QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-30 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 715 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 7 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 30 1 / 50 1. किस देश में वित्त विधेयक, विधानमंडल के ऊपरी सदन में पेश किया जाता है? (a) ऑस्ट्रेलिया (b) फ्रांस (c) जापान (d) जर्मनी 2 / 50 2. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किस अभिव्यक्ति का प्रयोग नहीं किया गया है? (a) सर्वसत्ताधारी लोकतंत्रीय गणराज्य (b) समाजवादी (c) धर्मनिरपेक्ष (d) संघीय 3 / 50 3. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलहकार कौन था? (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) डॉ. बी. आर. अंबेडकर (c) सर. बी. एन. राव (d) श्री के. एम. मुंशी 4 / 50 4. राज्य विधान सभा में धन विधेयक किसकी पूर्व अनुमति से प्रस्तुत किया जा सकता है? (a) राज्य का राज्यपाल (b) राज्य का मुख्यमंत्री (c) विधान सभा का अध्यक्ष (d) राज्य का वित्त मंत्री 5 / 50 5. भारत का उपराष्ट्रपति होता है- (a) लोक सभा का अध्यक्ष (b) राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष (c) राष्ट्राध्यक्ष (d) शासनाध्यक्ष 6 / 50 6. निम्नलिखित में से किस राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज अपनाया था? (a) आंध्र प्रदेश (b) बिहार (c) गुजरात (d) राजस्थान 7 / 50 7. किस निदेशक सिद्धांत पर गांधीजी के नैतिक दर्शन का प्रत्यक्ष प्रभाव है? (a) समान काम के लिए समान वेतन (b) निःशुल्क कानूनी सहायता और सलाह की व्यवस्था (c) गोवध पर निषेध (d) ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों की रक्षा 8 / 50 8. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया? (a) 41वाँ संशोधन (b) 42वाँ संशोधन (c) 43वाँ संशोधन (d) 44वाँ संशोधन 9 / 50 9. भारत में राजनीतिक शक्ति का स्रोत है- (a) संविधान (b) संसद (c) संसद और राज्य विधान सभाएँ (d) हमलोग अर्थात जनता 10 / 50 10. उच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है यदि सत्र न्यायालय ने दंड दिया हो- (a) एक वर्ष या अधिक का (b) दो वर्ष या अधिक का (c) तीन वर्ष या अधिक का (d) सात वर्ष या अधिक का 11 / 50 11. दुनिया के निम्नलिखित में से किस देश से भारतीय संविधान में 'राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत' की संकल्पना को अंगीकार किया गया है? (a) आयरलैंड (b) अमेरिका (c) कनाडा (d) ऑस्ट्रेलिया 12 / 50 12. हमारे सांविधानिक इतिहास में 26 नवंबर, 1949 एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि- (a) भारत ने इस दिन पूर्ण स्वतंत्रता की शपथ ली थी (b) इस दिन संविधान अंगीकार किया गया था (c) इस दिन भारत गणतंत्र बना था (d) इस दिन संविधान में पहला संशोधन पारित किया गया था 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है? (a) समानता का अधिकार (b) स्वतंत्रता का अधिकार (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार (d) संपत्ति का अधिकार 14 / 50 14. भारत में राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद के मामले को निम्नलिखित में से किसके पास भेजा जाएगा? (a) निर्वाचन आयोग (b) संसद (c) भारत का उच्चतम न्यायालय (d) मंत्रिमंडल 15 / 50 15. भारत में किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है, जब- (a) राज्य का मंत्रिमंडल त्यागपत्र दे दे (b) राज्य के राज्यपाल की मृत्यु हो जाए (c) चुनावों की घोषणा करा दी जाए (d) राज्य का शासन संविधान के अनुसार न चलाया जा सके 16 / 50 16. संविधान के किस संशोधन ने मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है? (a) 42वें (b) 44वें (c) 52वें (d) 56वें 17 / 50 17. संघ की संसद में शामिल है- (a) भारत का राष्ट्रपति (b) राज्यसभा (c) लोकसभा (d) उपर्युक्त सभी 18 / 50 18. राज्यसभा के लिए नामित की गई प्रथम महिला फिल्म स्टार थी- (a) नर्गिस दत्त (b) शबाना आजमी (c) मधुबाला (d) मीना कुमारी 19 / 50 19. भारतीय संविधान के अनुसार, संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार बुलाना जरूरी है? (a) चार बार (b) तीन बार (c) दो बार (d) एक बार 20 / 50 20. वह प्रधानमंत्री कौन था जिसे संसद ने मतदान द्वारा अपदस्थ कर दिया था? (a) इंदिरा गांधी (b) मोरारजी देसाई (c) वी.पी. सिंह (d) चंद्रशेखर 21 / 50 21. एक संशोधन द्वारा समावेशित भारतीय संविधान का अनुच्छेद- 243 निम्नलिखित में से किस विषय से सम्बन्धित है? (a) मंडल आयोग की सिफारिशों के आधार पर आरक्षण का लाभ प्रदान करना (b) भूमि सुधार (c) राजभाषाओं की सूची में कोंकणी ,मणिपुरी तथा नेपाली को शामिल करना (d) पंचायती राज-व्यवस्था 22 / 50 22. कैबिनेट मिशन भारत में किस वर्ष आया था? (a) 1946 में (b) 1945 में (c) 1942 में (d) 1940 में 23 / 50 23. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों को पद से हटाया जा सकता है- (a) दो-तिहाई बहुमत से पारित प्रस्ताव के बाद संसद द्वारा (b) केंद्रीय मंत्रिपरिषद की सर्वसम्मत सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा (c) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जांच और रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा (d) केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा 24 / 50 24. गैर-धन विधेयक के संसद के हर सदन में कितने वचन (Reading) होते हैं? (a) दो (b) तीन (c) चार (d) एक 25 / 50 25. स्वतंत्र भारत की लोक सभा का पहला अध्यक्ष कौन था? (a) हुकम सिंह (b) बलिराम भगत (c) रवि राय (d) जी. वी. मावलंकर 26 / 50 26. लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है- (a) 530 (b) 545 (c) 540 (d) 550 27 / 50 27. राज्य सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु ____________ है। (a) 25 वर्ष (b) 21 वर्ष (c) 30 वर्ष (d) 35 वर्ष 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन दो बार भारत का राष्ट्रपति चुना गया था? (a) एस. राधाकृष्णन (b) के.आर. नारायणन (c) नीलम संजीव रेड्डी (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 29 / 50 29. भारत सरकार से राज्यों को अंतरित संसाधन 'सांविधिक' कहलाते हैं, यदि वे- (a) ऋण के रूप में हो (b) योजना आयोग की सिफारिश पर हों (c) वित्त आयोग की सिफारिश पर हों (d) अनुदान के रूप में हों 30 / 50 30. केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा निश्चित करने वाला प्राधिकरण कौन-सा है? (a) वित्त आयोग (b) योजना आयोग (c) निर्वाचन आयोग (d) वित्त मंत्री 31 / 50 31. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य शामिल किए गए हैं? (a) 9 (b) 10 (c) 11 (d) 12 32 / 50 32. भारत में संसद की वित्तीय समितियां निम्नलिखित में से कौन-सी हैं? (I) लोक लेखा समिति (II) प्राक्कलन समिति (III) लोक उपक्रम समिति (a) I तथा III (b) I तथा II (c) II तथा III (d) I, II तथा III 33 / 50 33. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद 'अस्पृश्यता' का उन्मूलन करता है? (a) 14 (b) 15 (c) 16 (d) 17 34 / 50 34. भारतीय संसद किसी राज्य के नाम या सीमा में परिवर्तन कर सकती है- (a) सामान्य बहुमत द्वारा (b) पूर्ण बहुमत द्वारा (c) मत देने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा (d) मत देने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत और सदस्यों की कुल संख्या के पूर्ण बहुमत द्वारा 35 / 50 35. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मूल संस्था 'लोक सेवा आयोग' कब स्थापित किया गया था? (a) 1 अक्टूबर, 1926 (b) 1 अप्रैल, 1937 (c) 15 अगस्त, 1947 (d) 26 जनवरी, 1950 36 / 50 36. राजनीतिक प्रभुसत्ता का समर्थन किया था- (a) प्लेटो ने (b) जॉन लॉक ने (c) रूसो ने (d) आस्टिन ने 37 / 50 37. विश्व में सबसे बड़ा संविधान किस देश का है? (a) भारत (b) अमेरिका (c) ब्रिटेन (d) फ्रांस 38 / 50 38. भारत का पहला भारतीय गवर्नर-जनरल कौन था? (a) बी. आर. अम्बेडकर (b) सी. राजगोपालाचारी (c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (d) डॉ. एस. राधाकृष्णन 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य ग्राम पंचायत का प्रशासनिक कार्य नहीं है? (a) सफाई तथा अपवहन-तंत्र उपलब्ध कराना (b) कब्रगाह तथा श्मशान उपलब्ध कराना (c) कॉलेज शिक्षा उपलब्ध कराना (d) सड़कों, तालाबों और कुओं का अनुरक्षण करना 40 / 50 40. यदि राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहे, तो वह अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करेगा? (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश को (b) लोक सभा के सचिव को (c) उपराष्ट्रपति को (d) प्रधानमंत्री को 41 / 50 41. एक बार पूरे कार्यकाल के लिए चुने जाने पर कोई न्यायाधीश अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कितनी अवधि तक काम करता है? (a) 5 वर्ष (b) 6 वर्ष (c) 9 वर्ष (d) 10 वर्ष 42 / 50 42. संविधान की प्रस्तावना में भारत को कहा गया है- (a) सर्वसत्ताधारी, लोकतंत्रिक, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य (b) समाजवादी, लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य (c) लोकतांत्रिक, सर्वसत्ताधारी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य (d) सर्वसत्ताधारी, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रिक गणराज्य 43 / 50 43. लोकसभा में कोई भी धन-विधेयक निम्न में से किसकी पूर्वानुमति लिए बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता? (a) उपराष्ट्रपति (b) राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) वित्तमंत्री 44 / 50 44. राज्य विधान सभा द्वारा पारित साधारण विधेयक विधान परिषद द्वारा अधिकतम कितनी अवधि तक विलम्बित किया जा सकता है? (a) 1 महीना (b) 6 महीने (c) 3 महीने (d) 4 महीने 45 / 50 45. भारतीय संसद में कोई विधेयक प्रवर समिति को भेजा जा सकता है- (a) प्रथम वाचन के बाद (b) दूसरे वाचन के बाद (c) दूसरे वाचन के दौरान सामान्य चर्चा के बाद (d) अध्यक्ष के विवेक से किसी भी अवस्था में 46 / 50 46. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? (a) महासभा (b) सुरक्षा परिषद (c) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (d) सुरक्षा परिषद की सिफारिशों पर महासभा 47 / 50 47. भारत के किसी राज्य में विधान परिषद को कौन बना सकता है या समाप्त कर सकता है? (a) राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति (b) संसद (c) राज्य विधान-सभा द्वारा इस आशय का संकल्प पारित किए जाने के बाद संसद (d) राज्य के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर राज्यपाल 48 / 50 48. हर पाँच वर्ष के बाद वित्त आयोग का गठन कौन करता है? (a) मंत्रिपरिषद (b) संसद (c) राष्ट्रपति (d) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 49 / 50 49. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन कब बुलाया जाता है? (a) केवल राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति में (b) जब एक सदन द्वारा पारित विधेयक दूसरे सदन द्वारा अस्वीकार कर दिया जाए (c) जब एक सदन द्वारा अनुमोदित कर दूसरे सदन द्वारा अस्वीकार कर दिया जाए (d) b और c दोनों 50 / 50 50. राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है? (a) 250 (b) 238 (c) 245 (d) 248 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback