QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CPO 2020 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 1292 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 09:32 am 1 Previous Year SSC CPO 2020 Polity Quiz in Hindi 1 / 26 1. भारत के संविधान के अनुच्छेद __________ के तहत, राज्य राष्ट्रीय महत्त्व और ऐतिहासिक हितों से संबंधित हर स्मारक, स्थान और वस्तु का संरक्षण करने के लिए बाध्यकारी है। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) 49 (b) 48 (c) 47 (d) 46 2 / 26 2. निम्न में से किस अवधि के दौरान, मोरारजी देसाई भारत के उप-प्रधानमंत्री रहे थे? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) 1970-1971 (b) 1967-1969 (c) 1964-1966 (d) 1966-1967 3 / 26 3. भारत सरकार ने वर्ष ______________ में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में पूर्व पद के रूप में 'MG' जोड़ा था। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) 2012 (b) 2008 (c) 2007 (d) 2009 4 / 26 4. भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम निम्न में से किस वर्ष अधिनियमित किया गया था? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) 2013 (b) 2011 (c) 2012 (d) 2009 5 / 26 5. हैदराबाद रियासत को _____________ में भारतीय संघ में मिलाया गया था। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) 1952 (b) 1950 (c) 1963 (d) 1948 6 / 26 6. आर.बी.आई (RBI) अधिनियम का कौन-सा अनुभाग, केंद्र सरकार को आर.बी.आई (RBI) के बोर्ड का अधिग्रहण करने और बैंक के गवर्नर से परामर्श करने के बाद आर.बी.आई (RBI) को 'जनहित में आवश्यक' माना जाने वाला निर्देश जारी करने का अधिकार देता है? [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) अनुभाग 5 (b) अनुभाग 3 (c) अनुभाग 7 (d) अनुभाग 1 7 / 26 7. 1946 में, निम्न में से किसे भारतीय संविधान सभा का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) एस. सुब्रमण्यम अय्यर (b) शचींद्रनाथ सान्याल (c) सरोजिनी नायडू (d) सच्चिदानंद सिन्हा 8 / 26 8. भारतीय संविधान के भाग IV में ___________ से संबंधित प्रावधान वर्णित हैं। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) नागरिकता (b) चुनाव (c) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत (d) मौलिक अधिकार 9 / 26 9. निम्न में से कौन-सा राज्य वर्ष 2000 में बनाया गया था? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) सिक्किम (b) उत्तराखंड (d) ओडिशा (d) गोवा 10 / 26 10. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर __________ निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा, 2019 का चुनाव लड़ा। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) नई दिल्ली (b) पश्चिमी दिल्ली (c) पूर्वी दिल्ली (d) दक्षिण दिल्ली 11 / 26 11. ____________ 1975 की रात में, इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद से आपातकाल लगाने की सिफारिश की। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) 1 जुलाई (b) 1 जून (c) 22 मई (d) 25 जून 12 / 26 12. लोकसभा के 552 सदस्यों में से _____________ सदस्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] (a) 530 (b) 540 (c) 550 (d) 520 13 / 26 13. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता को समाप्त करता है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) 18 (b) 20 (c) 17 (d) 19 14 / 26 14. निम्न में से कौन-सा विषय भारतीय संविधान की ग्यारवीं सूची में शामिल किया गया है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था (b) प्रमुख वन उत्पाद (c) बड़े पैमाने पर उद्योग (d) स्वास्थ्य और स्वच्छता 15 / 26 15. भारत के निम्न राष्ट्रपतियों में से कौन केंद्रीय श्रम मंत्री भी रहे हैं? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) जाकिर हुसैन (b) एन. संजीव रेड्डी (c) वी.वी. गिरि (d) रामनाथ कोविंद 16 / 26 16. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) _____________ मंत्रालय के अंतर्गत एक सांविधिक प्राधिकरण है। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी (b) संचार (c) सूचना एवं प्रसारण (d) इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी 17 / 26 17. लाल बहादुर शास्त्री ___________ से ___________ तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहे। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-1] (a) 1964; 1966 (b) 1977; 1979 (c) 1980; 1984 (d) 1966; 1977 18 / 26 18. जब राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, उस समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) ज्ञानी जैल सिंह (b) आर. वेंकटरमन (c) शंकर दयाल शर्मा (d) एन. संजीव रेड्डी 19 / 26 19. भारत के संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद कारखानों आदि में बच्चों द्वारा काम करवाने पर प्रतिबंध लगाता है? [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) 24 (b) 17 (c) 21 (d) 31 20 / 26 20. वस्तु एवं सेवा कर (GST) जिसने भारत में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न अप्रत्यक्ष करों जैसे कि VAT, उत्पाद शुल्क और सेवा कर का स्थान ले लिया है, कब लागू किया गया था? [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) 15 सितंबर 2017 (b) 2 अक्टूबर 2017 (c) 15 अगस्त 2017 (d) 1 जुलाई 2017 21 / 26 21. लाल बहादुर शास्त्री का जन्म ___________ को हुआ था। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) 2 अक्टूबर 1869 (b) 22 अक्टूबर 1904 (c) 12 अक्टूबर 1904 (d) 12 अक्टूबर 1869 22 / 26 22. सिक्का अधिनियम, 2011 भारत में ₹ _________ तक के मूल्यवर्ग के लिए सिक्के जारी करने की अनुमति देता है। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) 1,000 (b) 100 (c) 500 (d) 5,000 23 / 26 23. कर सुधार सरकार की कराधान और सार्वजनिक व्यय की नीतियों में सुधार से संबंधित है, जिन्हें सम्मिलित रूप से ___________ के रूप में जाना जाता है। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] (a) राजकोषीय सुधार (b) वित्तीय सुधार (c) वित्तीय नीति (d) राजकोषीय नीति 24 / 26 24. निम्न में से कौन-से राज्य 1987 में भारतीय संघ के 23वें, 24वें और 25वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आए? [SSC CPO (25-11-2020) Shift-1] (a) महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान (b) मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा (c) उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़ (d) मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय 25 / 26 25. भारत के संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद, 6-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा से संबंध रखता है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) 101 (b) 21A (c) 31A (d) 74 26 / 26 26. 30 जून 2020 तक, भारतीय संविधान की प्रस्तावना में _________ संशोधन किया गया है/ किए गए हैं। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) पाँच बार (b) दो बार (c) तीन बार (d) एक बार Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin