QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-28 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 589 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 6 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 28 1 / 50 1. किसने कहा था "संसदीय लोकतंत्र का अर्थ है एक व्यक्ति और एक मत" ? (a) जवाहरलाल नेहरू (b) एम.के.गांधी (c) डॉ. बी. आर. अंबेडकर (d) सरदार पटेल 2 / 50 2. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है? (a) 16 (b) 10 (c) 12 (d) 14 3 / 50 3. राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? (a) मुख्यमंत्री (b) मंत्रिपरिषद (c) राज्यपाल (d) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश 4 / 50 4. किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेंशन प्रभारित की जाती है- (a) राज्य के लोक लेखा को (b) भारत की संचित निधि को (c) भारत के लोक लेखा को (d) राज्य की संचित निधि को 5 / 50 5. "मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है" यह कथन किसका है? (a) प्लेटो (b) अरस्तू (c) रूसो (d) लास्की 6 / 50 6. निम्न में से कौन-से विषय हमारे संविधान की समवर्ती सूची में शामिल नहीं हैं? (a) मजदूर संघ (b) शेयर बाजार तथा भावी (फ्यूचर्स) बाजार (c) जंगली जानवरों तथा पक्षियों का संरक्षण (d) जंगल 7 / 50 7. भारतीय संविधान के अंतर्गत 'अवशिष्ट अधिकारों' का अर्थ है- (a) अंतरराष्ट्रीय मामलों से संबंधित अधिकार। (b) आंतरिक आपातस्थिति से संबंधित अधिकार (c) अधिकार, जिनका प्रयोग केंद्रीय सरकार और राज्यों दोनों द्वारा किया जा सकता है। (d) अधिकार, जिनको केंद्रीय सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में स्पष्ट रूप से शामिल नहीं किया गया है। 8 / 50 8. भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है? (a) जापान (b) कनाडा (c) ऑस्ट्रेलिया (d) यू.एस.ए. 9 / 50 9. किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता? (a) लोक सभा (b) राज्य सभा (c) विधान सभा (d) विधान परिषद 10 / 50 10. भारत की अंतःकालीन संसद में कितने सदस्य थे? (a) 296 (b) 313 (c) 318 (d) 316 11 / 50 11. भारत के संविधान की कौन-सी अनुसूची, राज्य सभा में सीटों के बंटवारे का निर्धारण करती है? (a) तीसरी अनुसूची (b) चौथी अनुसूची (c) पांचवीं अनुसूची (d) छठी अनुसूची 12 / 50 12. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किए गए? (a) 1971 ई. में (b) 1972 ई. में (c) 1975 ई. में (d) 1976 ई. में 13 / 50 13. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है? (a) महान्यायवादी (b) महाधिवक्ता (c) सॉलिसिटर जनरल (d) विधि विभाग का महासचिव 14 / 50 14. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) लोक सभा (d) राज्य सभा 15 / 50 15. लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए निम्न में कौन से तत्व अवश्यक हैं? (a) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव (b) अवसर की समानता (c) अधिकारों का संरक्षण (d) उक्त सभी 16 / 50 16. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अक्षमता अथवा सिद्ध कदाचार के आधार पर उनके कार्यालय से किसके द्वारा हटाया जा सकता है? (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश (b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (c) संसद के दोनों सदनों की सिफारिशों पर राष्ट्रपति (d) विशेष बहुसंख्या सहित संसद के दोनों सदन 17 / 50 17. कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार देता है? (a) 115 (b) 183 (c) 221 (d) 249 18 / 50 18. भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न भाग है? (a) संसद (b) लोक सभा (c) राज्य सभा (d) मंत्रिपरिषद 19 / 50 19. भारतीय संघ में नए राज्य की स्वीकृति कौन देता है? (a) राष्ट्रपति (b) उच्चतम न्यायालय (c) प्रधानमंत्री (d) संसद 20 / 50 20. निम्न में कौन, पंचायती राज से संबंधित है? (a) शाह आयोग (b) नानावती आयोग (c) बलवंत राय मेहता समिति (d) लिब्राहन आयोग 21 / 50 21. राजस्थान पहला राज्य है जिसने- (a) स्थानीय स्वशासन प्रारंभ किया (b) मंडल प्रणाली प्रारंभ की (c) चेयरपर्सन के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन (d) चेयरपर्सन का अप्रत्यक्ष निर्वाचन 22 / 50 22. राज्य सभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य नामित किए जाते हैं? (a) 2 (b) 12 (c) 15 (d) 20 23 / 50 23. भारत के राष्ट्रपति को स्वेच्छानिर्णय अधिकार (विवेकाधिकार) के अंतर्गत क्या प्राप्त है? (a) वित्तीय आपातकाल घोषित करना (b) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना (c) प्रधानमंत्री की नियुक्ति (d) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति 24 / 50 24. निम्न में कौन-सा संशोधन अधिनियम 'मिनी संविधान' माना जाता है? (a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1956 (b) 24वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 (c) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 (d) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 25 / 50 25. चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थापित किया गया है? (a) अनुच्छेद 355 (b) अनुच्छेद 256 (c) अनुच्छेद 324 (d) अनुच्छेद 320 26 / 50 26. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में नियंत्रक महालेखा परीक्षक नामक पद का सुझाव दिया गया? (a) 1909 का अधिनियम (b) 1919 का अधिनियम (c) 1935 का अधिनियम (d) 1947 का अधिनियम 27 / 50 27. निम्न में कौन-सा विषय, केंद्रीय सूची में नहीं है? (a) जनगणना (b) बैंकिंग (c) मजदूर संगठन (d) विदेशी ऋण 28 / 50 28. मताधिकार से क्या अभिप्राय है? (a) ऐसे कानून अधिनियमित करना जिनसे कष्ट पहुंचे (b) वोट देने का अधिकार (c) अमीरों को वोट देने का अधिकार (d) केवल गरीबों को वोट देने का अधिकार 29 / 50 29. निम्न में कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लेखित नहीं है? (a) संस्कृत (b) सिंधी (c) अंग्रेजी (d) नेपाली 30 / 50 30. संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया था? (a) तीन बार (b) दो बार (c) एक बार (d) संशोधन नहीं किया गया 31 / 50 31. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राजकीय नीति के निदेशक सिद्धांत किसी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किए जा सकते? (a) अनुच्छेद 31 (b) अनुच्छेद 38 (c) अनुच्छेद 37 (d) अनुच्छेद 39 32 / 50 32. अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन की शक्ति किसे प्राप्त है? (a) उच्चतम न्यायालय (b) संसद (c) मंत्रिपरिषद (d) प्रधानमंत्री 33 / 50 33. लोकतंत्रीय विकेंद्रीकरण का आशय है- (a) संघीय सरकार (b) संसदीय सरकार (c) लोकतंत्रीय सरकार (d) स्थानीय सरकार 34 / 50 34. भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) वित्त मंत्री (d) लोक सभा 35 / 50 35. भारत में आधारिक लोकतंत्र निम्न में से कौन सुनिश्चित करता है? (a) पंचायती राज (b) अंतर-राज्य परिषद (c) राष्ट्रपति (d) सी.ए.जी. 36 / 50 36. संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है- (a) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा (b) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा (c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा (d) राज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा 37 / 50 37. उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश हैं? (a) 25 (b) 26 (c) 30 (d) 31 38 / 50 38. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों के गठन का निर्देश देता है? (a) अनुच्छेद 32 (b) अनुच्छेद 37 (c) अनुच्छेद 40 (d) अनुच्छेद 51 39 / 50 39. निम्न में से अध्यक्षात्मक (राष्ट्रपति वाली) सरकार किस प्रकार से बनती है? (a) कार्यकाल की निश्चित अवधि (b) कार्यपालिका तथा विधानमंडल के सदस्यों के बीच कोई दोहराव नहीं (c) राष्ट्रपति का लोकमत द्वारा चुनाव (d) उपर्युक्त सभी 40 / 50 40. भारत की संसद द्वारा दल-बदल विरोधी कानून किस वर्ष में पारित किया गया था? (a) 1984 (b) 1985 (c) 1986 (d) 1988 41 / 50 41. संविधान की किस धारा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, मूलभूत अधिकारों के हनन का मामला सीधे उच्चतम न्यायालय में उठा सकता है? (a) धारा 32 (b) धारा 28 (c) धारा 29 (d) धारा 31 42 / 50 42. संघ (संघीय) सूची में कितनी मदें हैं? (a) 52 (b) 66 (c) 97 (d) 99 43 / 50 43. राज्य के लिए एक निर्वाचन याचिका का निर्णय करने का अधिकार किसको है? (a) संसद (b) उच्चतम न्यायालय (c) उच्च न्यायालय (d) चुनाव आयोग 44 / 50 44. मत देने का अधिकार किस कोटि से संबंधित है? (a) मानवाधिकार (b) नागरिक अधिकार (c) प्राकृतिक अधिकार (d) राजनीतिक अधिकार 45 / 50 45. भारत के महान्यायवादी को कहां पर सुनवाई का अधिकार है? (a) उच्चतम न्यायालय (b) कोई भी उच्च न्यायालय (c) कोई भी सेशन न्यायालय (d) भारत का कोई भी विधि न्यायालय 46 / 50 46. भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहां से ग्रहण की गई है? (a) अमेरिकी संविधान (b) रूसी संविधान (c) ब्रिटिश संविधान (d) स्विस संविधान 47 / 50 47. राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह अधिकार प्राप्त है कि वह वित्तीय आपातकाल लागू कर दे? (a) अनुच्छेद 360 (b) अनुच्छेद 356 (c) अनुच्छेद 364 (d) अनुच्छेद 352 48 / 50 48. फ्रांस में "आतंक के शासन" के दौरान निम्न में से किसने महत्वपूर्ण भूमिका निमाई थी? (a) मॉन्टेस्क्यू (b) वोल्टेअर (c) मारट (d) रॉबेसपियर 49 / 50 49. "ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य" के बारे में किसने कहा था? (a) महात्मा गांधी (b) विनोबा भावे (c) जयप्रकाश नारायण (d) जवाहरलाल नेहरू 50 / 50 50. संविधान के अंतर्गत, भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं? (a) प्रस्तावना (b) भाग-III (c) भाग-IV (d) भाग-I Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback