QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-27 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 575 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 27 1 / 50 1. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है- (a) आलोचना के अधिकार पर (b) एकत्र होने के अधिकार पर (c) निजी स्वतंत्रता के अधिकार पर (d) संपत्ति के अधिकार पर 2 / 50 2. 'सार्वजनिक पद का अधिकार' है (a) नागरिक अधिकार (b) आर्थिक अधिकार (c) नैतिक अधिकार (d) राजनीतिक अधिकार 3 / 50 3. निम्न में से कौन-सा प्रशासन पर विधायी नियंत्रण के अंतर्गत नहीं आता? (a) शून्यकाल (b) स्थगन प्रस्ताव (c) बजट सत्र (d) किसी विधेयक निरूपण 4 / 50 4. निम्नलिखित में से किस ई. सन् में भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्य संविधान में शामिल किए गए थे? (a) 1952 (b) 1976 (c) 1979 (d) 1981 5 / 50 5. भारत में किस प्रकार की आपात-स्थिति अभी तक केवल एक बार लागू की गई है? (a) आंतरिक आपात-स्थिति (b) राज्य आपात-स्थिति (c) बाह्य आपात-स्थिति (d) वित्तीय आपात-स्थिति 6 / 50 6. स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं? (a) श्रीमती सरोजिनी नायडू (b) श्रीमती सुचेता कृपलानी (c) श्रीमती इंदिरा गांधी (d) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित 7 / 50 7. संविधान के निर्माताओं के मनोभाव और आदर्श प्रतिबिंबित होते हैं- (a) मूल अधिकारों में (b) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों में (c) उद्देशिका में (d) मूल कर्तव्यों में 8 / 50 8. न्यायपालिका द्वारा बनाए गए कानून को कहते हैं- (a) साधारण कानून (b) निर्णय विधि (c) विधि का नियम (d) प्रशासनिक कानून 9 / 50 9. मूल अधिकार भारतीय संविधान के किस भाग में स्थापित है? (a) IV (b) V (c) II (d) III 10 / 50 10. किस वर्ष में भारत के राष्ट्रपति ने आंतरिक अव्यवस्था के कारण आपात स्थिति लागू की थी? (a) 1962 (b) 1965 (c) 1971 (d) 1975 11 / 50 11. निम्न में से कौन-सा प्रस्ताव संघीय बजट से संबंधित है? (a) स्थगन (b) निंदा (c) कटौती (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 12 / 50 12. भारतीय संसद के कामकाज में 'शून्यकाल' का अर्थ है- (a) प्रश्नकाल से पहले का समय (b) सत्र का पहला घंटा (c) प्रश्नकाल और अगली कार्यसूची के बीच का समय (d) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाए 13 / 50 13. निम्न में से कौन-सा भारत के लिए चुनौती पैदा नहीं करता है? (a) संप्रदायवाद (b) प्रादेशिकता (c) समाजवाद (d) जातीयता 14 / 50 14. भारत के संविधान में 'संघीय' शब्द का प्रयोग कहाँ पर हुआ है? (a) प्रस्तावना (b) भाग III (c) अनुच्छेद 368 (d) संविधान में कहीं नहीं 15 / 50 15. कौन राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य करता है? (a) राज्यपाल (b) मुख्यमंत्री (c) विरोधी पक्ष का नेता (d) स्पीकर 16 / 50 16. संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता के प्रावधनों से संबंधित है? (a) II (b) III (c) IV (d) V 17 / 50 17. निम्नलिखित में से क्या स्वतंत्रता और स्वाधीनता में बाधक है? (a) केंद्रीकरण (b) विकेंद्रीकरण (c) निजीकरण (d) राष्ट्रीयकरण 18 / 50 18. निम्न में से कौन-सी समिति संसद की स्थायी समिति नहीं है? (a) लोक लेखा समिति (b) प्राक्कलन समिति (c) लोक उपक्रम समिति (d) वित्त मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति 19 / 50 19. संसद और संविधान साधन नहीं हैं- (a) विधिक न्याय के (b) राजनीतिक न्याय के (c) आर्थिक न्याय के (d) सामाजिक न्याय के 20 / 50 20. यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करे, तो उसे कहते हैं- (a) स्टैंडिंग समिति (b) तदर्थ समिति (c) संयुक्त समिति (d) स्थायी समिति 21 / 50 21. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? (a) 2 वर्ष (b) 4 वर्ष (c) 6 वर्ष (d) 5 वर्ष 22 / 50 22. भारत के पहले चुनाव आयुक्त थे- (a) एस. पी. सेन वर्मा (b) डॉ. नागेंद्र सिंह (c) के. वी. के. सुंदरम (d) डॉ. सुकुमार सेन 23 / 50 23. भारत के राष्ट्रपति द्वारा वित्त आयोग की नियुक्ति कितने वर्षों बाद की जाती है? (a) 4 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 6 वर्ष (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 24 / 50 24. एकल हस्तांतरणीय मतदान पद्धति में हर मतदाता व्यक्त कर सकता है - (a) केवल दो विकल्प (b) केवल एक विकल्प (c) भरे जाने वाले पदों से एक कम विकल्प (d) उतने विकल्प जितने चुनाव में प्रत्याशी हैं 25 / 50 25. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा पर किस अनुच्छेद में विचार किया गया है? (a) 14 (b) 19 (c) 29 (d) 32 26 / 50 26. संसदीय प्रकार की सरकार की एक प्रमुख विशेषता है- (a) कार्यपालिका का नियत कार्यकाल (b) कार्यपालिका लोगों के प्रति उत्तरदायी होती है (c) कार्यपालिका विधानमंडल से अलग होती है (d) संसद के प्रति मंत्रिपरिषद का सामूहिक उत्तरदायित्व 27 / 50 27. अभिव्यक्ति 'ग्राम सभा' सही रूप में निरूपित करती है (a) किसी गांव के बुजुर्ग नागरिकों को (b) किसी गांव की सारी आबादी को (c) पंचायत के लिए निर्वाचक मंडल को (d) पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को 28 / 50 28. राष्ट्रपति राज्य सभा के लिए उन व्यक्तियों में से जो कला, साहित्य, सामाजिक सेवा आदि के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त हैं, निम्नलिखित में से कितने व्यक्तियों का नामांकन कर सकता है? (a) 4 (b) 8 (c) 12 (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार अभी भारतीय संविधान द्वारा एक मौलिक अधिकार के रूप में नहीं दिया गया है? (a) समता का अधिकार (b) स्वतंत्रता का अधिकार (c) संपत्ति का अधिकार (d) शोषण के विरुद्ध अधिकार 30 / 50 30. मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से उत्तरदायी है- (a) राष्ट्रपति के प्रति (b) प्रधानमंत्री के प्रति (c) लोक सभा के प्रति (d) राज्य सभा के प्रति 31 / 50 31. यदि आंग्ल-भारतीय समुदाय को लोक सभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हो, तो समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता है- (a) प्रधानमंत्री द्वारा (b) राष्ट्रपति द्वारा (c) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा (d) संसद के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा 32 / 50 32. भारतीय संविधान में किस प्रकार के रिटों की विशिष्ट व्यवस्था नहीं की गई है? (a) परमादेश (b) प्रतिषेध (c) व्यादेश (d) उत्प्रेषण लेख 33 / 50 33. संविधान-सभा में यह किसने कहा था कि "सरकारी नीति के निदेशक सिद्धांत किसी बैंक में देय उस चेक की तरह हैं, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है? (a) के.टी. शाह (b) के. एम. मुंशी (c) बी.आर. अंबेडकर (d) ऑस्टिन 34 / 50 34. निम्न में से कौन-सा संसद से संबंधित नहीं है? (a) आमुख (b) स्थगन (c) भंग करना (d) बर्खास्त करना 35 / 50 35. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्ते निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन-सा है? (a) चुनाव आयोग (b) राष्ट्रपति (c) संसद (d) संसद और विधान सभाएं 36 / 50 36. मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है? (a) भारत का राष्ट्रपति (b) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (c) राज्यपाल (d) दल का अध्यक्ष 37 / 50 37. संविधान की व्याख्या कौन करता है? (a) विधानमंडल (b) कार्यपालिका (c) न्यायपालिका (d) राष्ट्रपति 38 / 50 38. निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है? (a) राज्य सभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 30 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए (b) लोक सभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए (c) राज्य विधान सभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए (d) ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदान के लिए पात्र व्यक्ति की आयु 18 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए 39 / 50 39. निम्नलिखित में से किस स्थिति में 'बंदी प्रत्यक्षीकरण' रिट जारी की जाती है? (a) संपत्ति की हानि (b) अतिरिक्त कर की वापसी (c) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी (d) भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन 40 / 50 40. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है? (a) भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करना (b) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव करना (c) राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करना (d) राजनीतिक दलों का चुनाव चिह्न नियत करना 41 / 50 41. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिए गए थे? (a) ब्रिटेन (b) आयरलैंड (c) यू.एस.ए. (d) कनाडा 42 / 50 42. मूल अधिकारों से संबंधित मामला निम्नलिखित में से कौन-सा है? (a) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967) (b) पश्चिम बंगाल बनाम भारत संघ (1963) (c) शर्मा बनाम कृष्ण (1959) (d) बंबई राज्य बनाम बलसारा (1951) 43 / 50 43. 'हाउस ऑफ द पीपुल' को 'लोक सभा' का नाम किस वर्ष दिया गया था? (a) 1954 (b) 1964 (c) 1974 (d) 1984 44 / 50 44. निम्न में से कौन-सा मूल अधिकार केवल भारत के नागरिकों के लिए है? (a) जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार (b) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (c) समानता का अधिकार (d) अभिव्यक्ति का अधिकार 45 / 50 45. भारत के प्रधानमंत्रियों का निम्नलिखित में से कौन-सा कालानुक्रम सही है? I. इंदिरा गांधी II. जवाहरलाल नेहरू III. मोरारजी देसाई IV. चरण सिंह (a) I, II, III, IV (b) II, III, I, IV (c) II, I, III, IV (d) III, II, IV, I 46 / 50 46. राज्य नीति के निम्न निदेशक सिद्धांतों में से कौन-सा गांधीवादी दर्शन पर आधारित था? (a) ग्राम पंचायतों का आयोजन (b) बराबर काम के लिए बराबर मजदूरी (c) मजदूरों का संरक्षण (d) उपर्युक्त सभी 47 / 50 47. भारतीय संविधान नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय किसके माध्यम से सुनिश्चित करता है? (a) मौलिक अधिकारों के (b) मौलिक कर्तव्यों के (c) प्रस्तावना के (d) राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांतों के 48 / 50 48. भारतीय संघवाद निकट है- (a) नाइजीरिया के (b) ऑस्ट्रेलिया के (c) कनाडा के (d) यू.एस.ए. के 49 / 50 49. राज्य सभा के सदस्य का निर्वाचन कितनी अवधि के लिए होता है? (a) दो वर्ष (b) चार वर्ष (c) पांच वर्ष (d) छः वर्ष 50 / 50 50. भारतीय संविधान के अनुसार संपत्ति का अधिकार है - (a) मौलिक अधिकार (b) प्राकृतिक अधिकार (c) विधिक अधिकार (d) नैतिक अधिकार Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback