QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-26 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 575 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 6 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 26 1 / 72 1. भारतीय संविधान में सिविल सेवाओं की कौन-सी तीन श्रेणियों का प्रावधान किया गया है? (a) प्रशासनिक, पुलिस और विदेश सेवाएं (b) प्रशासनिक, पुलिस और राजस्व सेवाएं (c) अखिल भारतीय, केंद्र एवं राज्य सेवाएं (d) प्रशासनिक, पुलिस और भारतीय वन सेवाएं 2 / 72 2. राज्य के विषय में फासीवाद क्या है? (a) राज्य राजा के नियंत्रण में रहता है। (b) राज्य एक प्रकार से कुछ लोगों के हाथ शोषण संबंधित औजार है। (c) राज्य व्यक्तिवाद के संबंधित धारणा को बढ़ाता है। (d) नेशन स्टेट एक प्रकार से अविवाद्य प्रभुत्य है। 3 / 72 3. स्वतंत्रता को किस प्रकार सीमित किया जा सकता है? (a) शासन द्वारा (b) विधि द्वारा (c) प्राधिकार द्वारा (d) समानता द्वारा 4 / 72 4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को डॉ. वी.आर. अंबेडकर ने “भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा' कहा? (a) अनुच्छेद 356 (b) अनुच्छेद 32 (c) अनुच्छेद 14 (d) अनुच्छेद 19 5 / 72 5. स्वातंत्र्यवाद किसका द्योतक है? (a) स्वतः उदारीकरण (b) प्रवृति तथा बर्ताव (c) सामाजिक, राजनैतिक तथा आर्थिक पहलुओं की स्वतंत्रता (d) धार्मिक रूढ़िवादिता 6 / 72 6. मताधिकार एक प्रकार से- (a) प्रतिनिधियों के चयन की एक प्रक्रिया है। (b) जो वोट देने वाले प्रतिनिधि के लिए क्षेत्र की इकाई की संरचना करता है। (c) सर्वव्यापक प्रौढ़ विशेषाधिकार (d) एक विधि है जिसमें वोटर अपना वोट देने के अधिकार का उपयोग करता है। 7 / 72 7. लोकप्रिय प्रभुसत्ता क्या है? (a) जनता का प्रभुत्व (b) जनता के प्रतिनिधि का प्रभुत्व (c) विधि शीर्ष का प्रभुत्व (d) राज्य के शीर्ष का प्रभुत्व 8 / 72 8. जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? (a) राज्यपाल (b) मुख्यमंत्री (c) विधि मंत्री (d) राष्ट्रपति 9 / 72 9. स्विस संघीय सभा के दो चैम्बरों को क्या कहते हैं? (a) सीनेट और प्रतिनिधि सभा (सीनेट एंड हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिब्ज) (b) हाउस ऑफ लॉर्ड्स (लॉर्ड सभा) और हाउस ऑफ कॉमन्स (c) राष्ट्रीय परिषद और राज्य सभा (नेशनल काउन्सिल एंड काउन्सिल ऑफ स्टेट्स) (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 10 / 72 10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है? (a) 33 ए (b) 329 (c) 343 सी (d) 343 के 11 / 72 11. निम्नलिखित में से क्या उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता है? (a) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण (b) केंद्र और राज्यों के बीच विवाद (c) राज्यों के बीच परस्पर विवाद (d) मूल अधिकारों का संरक्षण 12 / 72 12. किसी व्यक्ति के अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा निम्नलिखित में से क्या जारी किया जाता है? (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण (b) परमादेश (c) उत्प्रेषण लेख (d) क्वो वारंट 13 / 72 13. संविधानिक राजसी का अर्थ- (a) राजा द्वारा संविधान को परिभाषित करना (b) राजा द्वारा संविधान की रचना करना (c) जनता द्वारा राजा का चुना जाना (d) संविधान द्वारा प्राप्त शक्ति के अनुसार राजा के द्वारा शक्तियों का प्रयोग 14 / 72 14. विधानमंडल का प्रमुख कर्तव्य क्या है? (a) केंद्रीय प्रशासन (b) नियमों (कानूनों) को अधिनियमित करना (c) न्यायिक मामलों को कार्यान्वित करना (d) कानूनों को कार्यान्वित करना 15 / 72 15. सरकार की मंत्रिमंडल प्रणाली की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है- (a) व्यक्तिगत उत्तरदायित्व (b) सामूहिक उत्तरदायित्व (c) किसी का भी उत्तरदायित्व नहीं (d) गैर-उत्तरदायित्व 16 / 72 16. भारत का उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रपति को विधिक, सार्वजनिक या संवैधानिक महत्व के मामले में परामर्श देता है, वे सम्बन्धित हैं- (a) अनुच्छेद-148 (b) अनुच्छेद-129 (c) अनुच्छेद-147 (d) अनुच्छेद-143 17 / 72 17. विधायिका को किस प्रकार की सरकार में कार्यपालिका से अधिक प्राथमिकता मिलती है? (a) संसदीय सरकार (b) संघीय सरकार (c) राष्ट्रपति सरकार (d) अधिकारवादी सरकार 18 / 72 18. भारतीय संविधान का अभिरक्षक कौन है? (a) भारत का राष्ट्रपति (b) भारत का मुख्य न्यायाधीश (c) भारत का प्रधानमंत्री (d) राज्य सभा का अध्यक्ष 19 / 72 19. यह किसने कहा था कि "एडोल्फ हिटलर जर्मनी है और जर्मनी एडोल्फ हिटलर है। जो हिटलर के लिए वचनबद्ध है वह जर्मनी के लिए वचनबद्ध है? (a) आर. हेस (b) मुसोलिनी (c) हिटलर (d) कम्युनिस्ट इंटरनेशनल 20 / 72 20. निम्नलिखित में से क्या एक सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र पद्धति की विशेषता है? (a) यह पद्धति प्रतिनिधियों के लिए किफायती होती है। (b) इस पद्धति में गोलमाल करना संभव नहीं होता है। (c) इससे विधानमंडल में स्थिर बहुमत प्राप्त होता है। (d) उम्मीदवार को चुनाव संबंधी खर्च कम करना होता है। 21 / 72 21. 'मंत्रिमंडलीय तानाशाही' का विचार किसकी देन है? (a) म्यूर (b) लोवेल (c) मैरिअट (d) लॉस्की 22 / 72 22. भारत की संसद ने पर्यावरण (संरक्षण) बिल इस वर्ष पारित किया- (a) 1972 (b) 1984 (c) 1981 (d) 1986 23 / 72 23. राज्य का एक अनिवार्य तत्व निम्न में से कौन-सा है? (a) प्रभुसत्ता (b) शासन (सरकार) (c) राज्यक्षेत्र (d) ये सभी 24 / 72 24. निम्नलिखित किस देश में संघीय न्यायालय के न्यायाधीशों का चयन संघीय विधानमंडल के दोनों सदनों द्वारा किया जाता है? (a) स्विट्जरलैंड (b) जर्मनी (c) कनाडा (d) (a) और (b) दोनों 25 / 72 25. यूएसए का राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति किस प्रकार करता है? (a) सीनेट की सहमति से (b) अपने विवेकानुसार (c) हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स की सहमति से (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 26 / 72 26. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? (a) विधि (कानून) मंत्री (b) राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) मुख्य न्यायाधीश 27 / 72 27. एकाधिक मताधिकार तंत्र क्या है? (a) सभी नागरिक अलग-अलग तीन वोट देते हैं। (b) केवल उच्च अधिकारी ही एक से अधिक वोट देते हैं। (c) प्रत्याशी लोग एक से अधिक वोट देते हैं। (d) पत्रित वोटर एक वोट देता है तथा कुछ विशेष योग्यता वाले वोटर एक से अधिक वोट देते हैं। 28 / 72 28. भारत में किस राज्य में महिला मुख्यमंत्री कभी नहीं बनी? (a) तमिलनाडु (b) राजस्थान (c) उत्तर प्रदेश (d) महाराष्ट्र 29 / 72 29. पंचायत समिति किसके प्रति अपने कार्यों के लिए जवाबदेह होती है? (a) ग्राम पंचायतें और ग्राम सभाएं (b) जिला परिषदें (c) जनपद पंचायतें (d) अंचल पंचायतें 30 / 72 30. भारत के संविधान में शामित ‘राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों की अवधारणा' किसके संविधान से ली गई थी? (a) ऑस्ट्रेलिया (b) यू.एस.ए. (c) कनाडा (d) आयरलैंड 31 / 72 31. यदि राष्ट्रपति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहें तो वह किसे लिखकर ऐसा कर सकते हैं? (a) लोक सभा अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) उपराष्ट्रपति (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 32 / 72 32. भारतीय संविधान के अनुसार, निम्न में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है? (a) शिक्षा का अधिकार (b) सूचना का अधिकार (c) भाषण का अधिकार (d) जीवन का अधिकार 33 / 72 33. भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है? (a) सीनेट (b) राज्य सभा (c) हाउस ऑफ लॉर्ड (d) विधान सभा 34 / 72 34. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य की कार्य अवधि कितनी होती है? (a) 1 वर्ष (b) 2 वर्ष (c) 3 वर्ष (d) 6 माह 35 / 72 35. 'लोकतांत्रिक केंद्रीकरण' किसकी महत्वपूर्ण विशिष्टता है? (a) लोकतांत्रिक राज्य (b) सर्वसत्तात्मक राज्य (c) समाजवादी राज्य (d) साम्यवादी राज्य 36 / 72 36. आमतौर पर सिद्धांत और व्यवहार के बीच यहां पर बड़ा अंतर देखा जाता है- (a) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप (b) फासीवादी प्रकार की सरकार (c) सरकार का संसदीय स्वरूप (d) सरकार का समाजवादी प्रकार 37 / 72 37. निम्नलिखित में से कौन प्रतिनिधिक सरकार उपबंधित करता है? (a) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप (b) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र (c) प्रत्यक्ष लोकतंत्र (d) लोकतंत्र 38 / 72 38. "कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है जिन्हें वह बनाए रखता है" यह किसका कथन है? (a) मैकियावेली (b) लास्की (c) मैकाइवर (d) जे. एस.मिल 39 / 72 39. केंद्र और राज्य के बीच केंद्रीय संसाधनों के निर्णय पर परामर्श करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा किस निकाय का गठन किया जाता है? (a) वित्त आयोग (b) योजना आयोग (c) कराधान जांच आयोग (d) टैरिफ आयोग 40 / 72 40. राज्य विधान सभा तथा लोक सभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई है? (a) 33% (b) 36% (c) 25% (d) 30% 41 / 72 41. एक रिट किसके द्वारा जारी की जाती है? (a) कोई उच्च न्यायालय (b) कोई उप-न्यायालय (c) जिला न्यायालय (d) प्रशासनिक अधिकरण 42 / 72 42. 44वें संशोधन के अंतर्गत कौन-सा 'विधिक अधिकार' बन गया है? (a) शिक्षा का अधिकार (b) संपत्ति का अधिकार (c) न्यायिक उपचार का अधिकार (d) काम का अधिकार 43 / 72 43. राज्य सरकार के संबंध में स्थानीय सरकार किसका प्रयोग करती है? (a) प्रत्यायोजित प्राधिकार (b) उच्च प्राधिकार (c) स्वतंत्र प्राधिकार (d) समकक्ष प्राधिकार 44 / 72 44. किसने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहा है? (a) मोरले (b) हरकोर्ट (c) लॉस्की (d) लोवेल 45 / 72 45. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम से कम कितने वर्ष की उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के रूप में वकालत का अनुभव होना चाहिए? (a) 10 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 15 वर्ष (d) 20 वर्ष 46 / 72 46. फॉसिज्म का विश्वास इस सिद्धांत को लागू करने में है- (a) तानाशाही (b) उपयोगितावाद (c) प्रजातंत्र (d) सर्वसत्तावाद 47 / 72 47. 'भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है', यह निम्न में से किस वाक्यांश में व्यक्त है? (a) सामाजिक न्याय (b) व्यक्तियों की मर्यादा (c) स्थिति की समता (d) आस्था और पूजा की स्वतंत्रता 48 / 72 48. भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है? (a) राज्य सभा का सभापति (b) संसद का वरिष्ठतम सदस्य (c) लोक सभा का अध्यक्ष (d) भारत का राष्ट्रपति 49 / 72 49. निम्नलिखित में से कौन-सा अध्यक्षात्मक सरकार का एक गुण है? (a) यह लोगों की स्वतंत्रता को सुरक्षित करती है। (b) यह नीतियों के शीघ्र निष्पादन को सुनिश्चित करती है। (c) कार्यपालक की नियत कार्यावधि अत्यंत स्थिरता की भावना प्रदान करती है। (d) उपर्युक्त सभी 50 / 72 50. शक्तियों का विभाजन और स्वतंत्र न्यायपालिका किसकी दो महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं? (a) सरकार का लोकतांत्रिक स्वरूप (b) सरकार का संघीय स्वरूप (c) सरकार का समाजवादी स्वरूप (d) सरकार का एकात्मक स्वरूप 51 / 72 51. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है कि “इंडिया अर्थात भारत' _____________ है। (a) राज्यों का संघ (b) एकात्मक विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य (c) संघीय विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य (d) संघीय राज्य 52 / 72 52. किसने यह कहा है कि "कोई भी राजनीति धर्म से रहित नहीं है"? (a) नेहरू (b) गांधी (c) विनोबा भावे (d) जयप्रकाश नारायण 53 / 72 53. स्वातंत्र्यवाद किसका द्योतक है? (a) स्वतः उदारीकरण (b) प्रवृति तथा बर्ताव (c) सामाजिक, राजनैतिक तथा आर्थिक पहलुओं की स्वतंत्रता (d) धार्मिक रूढ़िवादिता 54 / 72 54. प्रशासन के अधिशासी नियंत्रण का सबसे ज्यादा प्रभावी उपाय क्या है? (a) वित्तीय प्रशासन (b) राजनीतिक निर्देशन (c) उच्च अधिकारियों की नियुक्ति और निष्कासन (d) अधीनस्थ विधि-निर्माण 55 / 72 55. किस देश में अध्यक्ष (स्पीकर), अपने चुनाव के बाद, अपनी पार्टी से सभी प्रकार के संबंध समाप्त कर लेता है? (a) फ्रांस (b) कनाडा (c) यू. एस. ए. (d) इंग्लैंड 56 / 72 56. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संपत्ति का अधिकार मूल अधिकार नहीं रहा? (a) 44वां (b) 42वां (c) 43वां (d) 45वां 57 / 72 57. पंचायती राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में लागू की गई थी? (a) आंध्र प्रदेश और राजस्थान (b) असम और बिहार (c) अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश (d) पंजाब और चंडीगढ़ 58 / 72 58. भारतीय दंड संहिता (आई.पी.सी.) की कौन-सी धारा समलैंगिक, लम्पट (गे) उभयलैंगिक और परालैंगिक (एल.जी.बी.टी.) समुदाय से संबंधित है? (a) 377 (b) 376 (c) 370 (d) इनमें से कोई नहीं 59 / 72 59. भारत का पहला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था? (a) टी. स्वामीनाथन (b) सुकुमार सेन (c) के. बी. के. सुंदरम (d) एस. पी. सेन वर्मा 60 / 72 60. संसद के विधेयकों के बारे में राष्ट्रपति किस प्रकार के निषेधाधिकार का प्रयोग कर सकते हैं? (a) निलंबन (b) जेबी (c) सीमित (d) उपर्युक्त सभी 61 / 72 61. 'विधि का शासन' की संकल्पना कहां की संवैधानिक प्रणाली की एक विशेष विशिष्टता है? (a) ब्रिटेन (b) यू.एस.ए. (c) फ्रांस (d) स्विट्जरलैंड 62 / 72 62. 'कानून के नियम' का अतिक्रमण अधिकतर कहाँ से होता है? (a) जाँच और संतुलन की कमी (b) अधिशासियों को अर्धन्यायिक अधिकार (c) सीमित मताधिकार (d) प्रत्यायोजित विधि-निर्माण 63 / 72 63. भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी? (a) वेवल प्लान (b) क्रिप्स मिशन (c) ऑगस्ट ऑफर (d) कैबिनेट मिशन 64 / 72 64. किसने मंत्रिमंडलीय पद्धति को "राज्य रूपी जहाज का स्टीयरिंग व्हील" कहा है? (a) लोवेल (b) म्यूर (c) मैरियट (d) बैगहॉट 65 / 72 65. राजनीति और नीतियों से व्युत्पन्न शब्द 'इंद्रधनुषी गठबंधन' शब्द किसने दिया? (a) प्रणब मुखर्जी (b) बराक ओबामा (c) मित्त रोमने (d) ए. बी. बाजपेयी 66 / 72 66. भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है? (a) लोक लेखा समिति (b) प्राक्कलन समिति (c) वित्त मंत्रालय (d) लोक उपक्रम समिति 67 / 72 67. 'राज्य' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? (a) अरस्तू (b) मैकियावेली (c) हॉब्स (d) प्लेटो 68 / 72 68. दिल्ली में कुल कितनी विधान सभा सीटें हैं? (a) 60 (b) 70 (c) 40 (d) 50 69 / 72 69. संसद के दोनों सदनों के बीच गतिरोध की स्थिति में संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है? (a) लोक सभा के वरिष्ठतम सदस्य (b) राष्ट्रपति (c) लोक सभा अध्यक्ष (d) उपराष्ट्रपति 70 / 72 70. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सशस्त्र बलों के सदस्यों के मौलिक अधिकारों को विशेष रूप से प्रतिबंधित किया जा सकता है? (a) अनुच्छेद 21 (b) अनुच्छेद 25 (c) अनुच्छेद 33 (d) अनुच्छेद 19 71 / 72 71. 'छाया मंत्रिमंडल' किसकी प्रशासनिक व्यवस्था की विशिष्टता है? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) फ्रांस (c) जापान (d) ब्रिटेन 72 / 72 72. भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है? (a) परिसंघ-कल्प (b) एकात्मक (c) राज्यों का संघ (d) परिसंघ Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback