QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-25 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 639 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 6 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 25 1 / 50 1. राज्य विधान सभा के सदस्यों की अधिकतम निर्धारित संख्या क्या है? (a) 350 (b) 600 (c) 500 (d) 750 2 / 50 2. निम्न में से किसका मिलान सही नहीं है? (a) हिंदू विवाह अधिनियम : 1955 (b) गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम : 1971 (c) महिलाओं पर घरेलू हिंसा अधिनियम : 1990 (d) महिलाओ पर क्रूरता : 1995 3 / 50 3. राज्य में जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति किनके द्वारा की जाती है? (a) राज्य का महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) (b) राज्य का मंत्रिपरिषद (c) राज्यपाल (d) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 4 / 50 4. भारत अन्य देशों के साथ "दोहरा कर परिहार समझौते" (डीटीएए) किसको बढ़ाने के लिए कर रहा है? (a) विदेशी संस्थागत निवेश (b) द्विपक्षीय व्यापार (c) बाह्य वाणिज्यिक ऋण (d) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश 5 / 50 5. अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग किस वर्ष में बनाया गया था? (a) 1980 (b) 1989 (c) 1990 (d) 1992 6 / 50 6. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय नीति किस वर्ष में अपनाई गई थी? (a) 1991 (b) 1995 (c) 2001 (d) 2005 7 / 50 7. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को वकील के रूप में काम करने की अनुमति नहीं होती- (a) उच्चतम न्यायालय में (b) भारत के किसी भी न्यायालय में (c) उच्च न्यायालयों में (d) उस उच्च न्यायालय में जिससे वह सेवानिवृत्त हुआ है 8 / 50 8. सांप्रदायिक निर्वाचन वर्ग भारत में पहली बार किस वर्ष में आरंभ किया गया था? (a) 1919 ई. (b) 1935 ई. (c) 1906 ई. (d) 1909 ई. 9 / 50 9. मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं- (a) राज्यपाल द्वारा (b) राष्ट्रपति द्वारा (c) विधि मंत्री द्वारा (d) प्रधानमंत्री द्वारा 10 / 50 10. संविधान के किस संशोधन अधिनियम से मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई थी? (a) 42वाँ (b) 44वाँ (c) 52वाँ (d) 61वाँ 11 / 50 11. किस देश का संविधान ऐसा है जो संसदीय तथा राष्ट्रपति प्रणाली की सरकारों का मिश्रण है? (a) यू. एस. ए. (b) जर्मनी (c) फ्रांस (d) ग्रेट ब्रिटेन 12 / 50 12. राष्ट्रीय आपात घोषणा का दुरुपयोग रोकने हेतु संविधान संशोधन अधिनियम है- (a) 42वाँ संशोधन अधिनियम (b) 43वाँ संशोधन अधिनियम (c) 44वाँ संशोधन अधिनियम (d) 45वाँ संशोधन अधिनियम 13 / 50 13. संसदीय शब्दावली में 'समापन' से क्या आशय है? (a) संसद के सत्र का अंत (b) किसी प्रस्ताव की चर्चा पर रोक (c) दैनन्दिन कार्यवाही का अंत (d) उक्त में कोई नहीं 14 / 50 14. "प्रयोग और उपयोग" का कानून (नियम) इनके द्वारा प्रतिपादित किया गया था? (a) लेडर बर्ग (b) लामार्क (c) डार्विन (d) हूगो डी ब्राइस 15 / 50 15. "धर्मनिरपेक्ष" शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का एक भाग है- (a) 44 वें संशोधन के बाद (b) 73वें संशोधन के बाद (c) कार्यान्वयन की तिथि से (d) 42वें संशोधन के बाद 16 / 50 16. लोकसभा का पहला अध्यक्ष था- (a) जी. वी. मावलंकर (b) एस. राधाकृष्णन (c) एम. अनंतशयनम आयंगर (d) सरदार हुकुम सिंह 17 / 50 17. किसी कल्याण राज्य का सर्वाधिक महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है- (a) निजी संपत्ति को परिरक्षित रखना (b) जनता के धर्म का संवर्धन (c) शोषण पर नियंत्रण (d) मूल अधिकारों के अतिक्रमण को रोकना 18 / 50 18. नई अखिल भारतीय सेवा बनाने के लिए प्रस्ताव पर तभी विचार किया जा सकता है- (a) यदि राज्य विधान मंडलों का बहुमत इसकी मांग करें (b) यदि लोकसभा दो-तिहाई बहुमत से एक संकल्प पारित करें (c) यदि राज्यसभा दो-तिहाई बहुमत से एक संकल्प पारित करें (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन-सा विषम, केंद्रीय सूची में नहीं है? (a) जनगणना (b) बैंकिंग (c) मजदूर संगठन (d) विदेशी ऋण 20 / 50 20. समाजवाद निम्न में से क्या प्राप्त करने में सफल रहता है? (a) लोगों के जीवन का उच्च स्तर (b) समाज में आय का समान वितरण (c) समाज में उच्च वैयक्तिक कल्याण (d) समाज में अधिकतम सामाजिक कल्याण 21 / 50 21. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की पीठ स्थित है (a) भोपाल में (b) जबलपुर में (c) ग्वालियर में (d) इंदौर में 22 / 50 22. पद्म, रत्न और अन्य उच्चतम सम्मानार्थ पुरस्कारों की पुरस्कार समितियों की जूरी का प्रधान (अध्यक्ष) कौन होगा? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के उप-राष्ट्रपति (c) गृहमंत्री (d) भारत के प्रधानमंत्री 23 / 50 23. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रपति ने लगातार दो बार राष्ट्रपति पद संभाला था? (a) डॉ. एस. राधाकृष्णन (b) डॉ. जाकिर हुसैन (c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (d) a तथा b दोनों 24 / 50 24. वर्ष 1937 में किन दो राज्यों में गैर कांग्रेस मंत्रिमंडल थे? (a) बंगाल और पंजाब (b) पंजाब और उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत (c) मद्रास और मध्य प्रांत (d) बिहार और उत्तर प्रदेश 25 / 50 25. भारत में सांप्रदायिकता के विकास का मुख्य कारण है- (a) अल्पसंख्यक समूहों का शैक्षिक और आर्थिक पिछडापन (b) राजनीतिक जागरूकता (c) सामाजिक असमानताएं (d) सांप्रदायिक संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाना 26 / 50 26. इसके आधार पर किसी सरकार को संघीय या एकात्मक शासन के रूप में वर्गीकृत किया जाता है- (a) केंद्र और राज्यों के बीच संबंध (b) कार्यपालिका और विधानमंडल के बीच संबंध (c) सरकार के तीन अंगों के बीच संबंध (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 27 / 50 27. संसदीय निर्वाचन मंडलों के लिए मतदान पर व्यय की अधिकतम सीमा फरवरी, 2011 में बढ़ाकर कर दी गई है- (a) 30 लाख (b) 35 लाख (c) 40 लाख (d) 50 लाख 28 / 50 28. भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन है? (a) विधि (कानून) सचिव (b) संघीय विधि मंत्री (c) भारत का महान्यायवादी (d) भारत का मुख्य न्यायाधीश 29 / 50 29. किसने कहा था, "अच्छा नागरिक अच्छा राज्य बनाता है और बुरा नागरिक बुरा राज्य बनाता है" ? (a) प्लेटो (b) रूसो (c) अरस्तू (d) लास्की 30 / 50 30. विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन पर व्यय की अधिकतम सीमा फरवरी, 2011 में बढ़ाकर कर दी गई है- (a) 16 लाख (b) 18 लाख (c) 20 लाख (d) 25 लाख 31 / 50 31. किसने दो पूर्ण-अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था? (a) एस. राधाकृष्णन (b) वी.वी. गिरि (c) बी.डी. जत्ती (d) एम. हिदायतुल्ला 32 / 50 32. सरकार की निम्न प्रणालियों में से किसमें द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण है? (a) संसदीय प्रणाली (b) राष्ट्रपति प्रणाली (c) संघीय प्रणाली (d) एकात्मक प्रणाली 33 / 50 33. कौन-सा राष्ट्रपति पहले आया और कौन-सा बाद में इस कालानुक्रम के अनुसार निम्नलिखित राष्ट्रपतियों के नाम क्रमानुसार लिखिए- (1) फखरुद्दीन अली अहमद (2) जाकिर हुसैन (3) जस्टिस हिदायतुल्लाह (4) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (a) 3, 2, 1, 4 (b) 2, 3, 1, 4 (c) 2, 1, 3, 4 (d) 2, 3, 4, 1 34 / 50 34. राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवादों का निर्णय कौन करता है? (a) उच्चतम न्यायालय (b) चुनाव आयोग (c) संसद (d) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों 35 / 50 35. यदि आंग्ल-भारतीय समुदाय को लोकसभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हो, तो समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता है- (a) प्रधानमंत्री द्वारा (b) राष्ट्रपति द्वारा (c) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा (d) संसद के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा 36 / 50 36. "आँख के लिए आँख और दाँत के लिए दाँत" किसका मार्गदर्शक सिद्धांत है? (a) न्याय का सुधारात्मक सिद्धांत (b) न्याय का गुणवाचक सिद्धांत (c) न्याय का प्रतिकार सिद्धांत (d) न्याय का निवारक सिद्धांत 37 / 50 37. संघ सरकार द्वारा अर्जित कौन-से राजस्व को राज्य सरकारों में वितरित नहीं किया जाता है? (a) उत्पाद शुल्क (b) आयकर (c) सीमा शुल्क (d) इनमें से कोई नहीं 38 / 50 38. भारत में पनडुब्बी में जलयात्रा करने वाले पहले राष्ट्रपति थे? (a) के. आर. नारायणन (b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (c) वी. वी. गिरी (d) एन संजीव रेड्डी 39 / 50 39. किसने कहा था कि राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत ऐसी ही है जैसे "बैंक पर बैंक की सुविधा से भुगतान किया जाने वाला चेक?" (a) एन. जी. रंगा (b) पंडित नेहरू (c) के. टी. शाह (d) बी. आर. अंबेडकर 40 / 50 40. निम्नलिखित में से कौन-सा संसदीय सरकार का एक अनिवार्य घटक है? (a) एक दु:संशोध्य संविधान (b) राजनीतिक दल (पार्टियाँ) (c) एक स्वतंत्र न्यायपालिका (d) एक लिखित संविधान 41 / 50 41. मत पत्रों को सबसे पहले प्रयोग किया गया था- (a) प्राचीन यूनान में (b) इंग्लैंड में (c) ऑस्ट्रेलिया में (d) यू.एस.ए. में 42 / 50 42. यह विनिर्दिष्ट करने का अधिकार किसके पास है कि किन जातियों को अनुसूचित जातियाँ माना जाएगा? (a) राज्यपाल (b) अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आयुक्त (c) प्रधानमंत्री (d) राष्ट्रपति 43 / 50 43. भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मत देने की न्यूनतम आयु क्या है? (a) 18 वर्ष (b) 21 वर्ष (c) 16 वर्ष (d) 20 वर्ष 44 / 50 44. कौन-सा स्थानीय सरकार का मामला नहीं है? (a) सार्वजनिक स्वास्थ्य (b) स्वच्छता (c) कानून और व्यवस्था (d) लोकोपयोगी सेवाएं 45 / 50 45. निम्न में से एक मुख्यमंत्री को उच्चतम असैनिक पुरस्कार "भारत रत्न" मिला था- (a) बिहार के लालू प्रसाद यादव (b) तमिलनाडु के स्वर्गीय एम. जी. रामचंद्रन (c) पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु (d) आंध्र प्रदेश के स्वर्गीय एन. टी. रामाराव 46 / 50 46. निम्न में कौन-सा जोड़ा अनुकूल नहीं है? (a) अनुच्छेद 14 – विधि के अनुसार समानता (b) अनुच्छेद 16 - समान अवसर (c) अनुच्छेद 17 - उपाधियों का समापन (d) अनुच्छेद 18 – सैनिक उपाधियों की अनुमति 47 / 50 47. सियाचीन जाने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री था- (a) राजीव गाँधी (b) इंद्र कुमार गुजराल (c) मनमोहन सिंह (d) इनमें से कोई नहीं 48 / 50 48. निम्न में कौन-सी मदें “समवर्ती सूची' के अंतर्गत आती हैं? (a) अंतर्राज्यीय नदियां (b) मजदूर संघ (c) नागरिकता (d) स्थानीय शासन 49 / 50 49. केरल उच्च न्यायालय की पीठ स्थित है- (a) एर्नाकुलम में (b) कोट्टायम में (c) तिरुवनंतपुरम में (d) कोल्लम में 50 / 50 50. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन प्राधिकृत है? (a) भारतीय रिजर्व बैंक (b) वित्त मंत्रालय (c) भारतीय स्टेट बैंक (d) इंडियन ओवरसीज बैंक Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback