QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-24 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 643 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 24 1 / 50 1. राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा किया गया था? (a) 1948 ई. में (b) 1951 ई. में (c) 1956 ई. में (d) 1966 ई. में 2 / 50 2. निम्नलिखित में कौन-सा अखिल भारतीय सेवा नहीं है? (a) भारतीय प्रशासनिक सेवा (b) भारतीय पुलिस सेवा (c) भारतीय विदेश सेवा (d) भारतीय वन सेवा 3 / 50 3. राज्य सभा के सदस्यों का सेवा-काल कितना होता है? (a) तीन वर्ष (b) चार वर्ष (c) पांच वर्ष (d) छः वर्ष 4 / 50 4. लोक सभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में प्रमाणित कौन करता है? (a) लोकसभा का अध्यक्ष (b) राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) संसदीय प्रवर समिति 5 / 50 5. भारत का प्रधानमंत्री निम्नलिखित किस प्रक्रिया से बनाया जाता है? (a) निर्वाचन (b) नियुक्ति (c) मनोनयन (d) चयन 6 / 50 6. भारत में प्रधानमंत्री तब तक अपने पद पर रहता है, जब तक उसे प्राप्त है- (a) सशस्त्र बलों का समर्थन (b) राज्य सभा का विश्वास (c) लोक सभा का विश्वास (d) जनता का समर्थन 7 / 50 7. लोकसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करना होता है? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के राष्ट्रपति (c) लोकसभा के उपाध्यक्ष (d) संसदीय कार्य मंत्री 8 / 50 8. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था? (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) जवाहरलाल नेहरू (c) एम. ए. जिन्ना (d) लाल बहादुर शास्त्री 9 / 50 9. लोक सभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में प्रमाणित कौन करता है? (a) राष्ट्रपति (b) वित्त मंत्री (c) प्रधानमंत्री (d) अध्यक्ष 10 / 50 10. निम्नलिखित में से मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है? (a) विधायिका (b) कार्यपालिका (c) राजनीतिक दल (d) न्यायपालिका 11 / 50 11. संविधान बनाते समय निम्नलिखित में से कौन-सा आदर्श प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था? (a) स्वतंत्रता (b) समता (c) समाजवादी (d) न्याय 12 / 50 12. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए? (a) 25 वर्ष (b) 30 वर्ष (c) 35 वर्ष (d) 18 वर्ष 13 / 50 13. संसद के दोनों सदनों की 'संयुक्त बैठक' को भेजे गए विधेयक का पारित होना होता है- (a) उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से (b) कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से (c) उपस्थित सदस्यों के 2/3 बहुमत से (d) उपस्थित सदस्यों के 3/4 बहुमत से 14 / 50 14. संयुक्त राष्ट्र सभा के अनुसार बाल अधिकार के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार नहीं आता? (a) शुद्ध पेय जल (b) समुचित जीवन-स्तर (c) शिक्षा (d) विवाह 15 / 50 15. भारतीय संसद द्वारा विश्व संसदीय प्रणालियों में कौन-सी अभिनव चर्चा प्रक्रिया समाविष्ट की गई है? (a) प्रश्नकाल (b) शून्यकाल (c) संकल्प (d) राष्ट्रपति का भाषण 16 / 50 16. संसद के किसी सदन के दो सत्रों के बीच अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए? (a) 3 महीने (b) 6 महीने (c) 9 महीने (d) 12 महीने 17 / 50 17. 'बृहत्तर भारत' निम्नलिखित में से किसका द्योतक है? (a) राजनीतिक एकता (b) सांस्कृतिक एकता (c) धार्मिक एकता (d) सामाजिक एकता 18 / 50 18. सूची-I (सरकार के रूप) का सूची-II (सिद्धांत) के साथ मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कोडों से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II A. अध्यक्षात्मक प्रणाली 1. शक्ति का विभाजन B. संसदीय प्रणाली 2. शक्ति का संकेंद्रण C. संघीय प्रणाली 3. कार्यपालिका और विधानमंडल के बीच घनिष्ठ संबंध D. एकात्मक प्रणाली 4. शक्ति का पृथक्करण कूट: (a) A-3, B-4, C-1, D-2 (b) A-4, B-3, C-2, D-1 (c) A-4, B-3, C-1, D-2 (d) A-4, B-2, C-1, D-3 19 / 50 19. सांसद सदस्य संसद में अपनी सदस्यता गवां देगा यदि वह सत्रों से निरंतर अनुपस्थित रहे- (a) 45 दिन तक (b) 60 दिन तक (c) 90 दिन तक (d) 365 दिन तक 20 / 50 20. भारत के राष्ट्रपति का नाम बताएँ, जो निर्विरोध चुने गये थे- (a) डॉ. शंकर दयाल शर्मा (b) डॉ. नीलम संजीव रेड्डी (c) डॉ. फखरूद्दीन अली अहमद (d) डॉ. जाकिर हुसैन 21 / 50 21. राज्य नीति के निदेशक सिंद्धांतों को निम्नलिखित में से किसमें से अपनाया गया था? (a) ब्रिटिश संविधान (b) स्विस संविधान (c) यू. एस. संविधान (d) आइरिश संविधान 22 / 50 22. भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) भारत का मुख्य न्यायाधीश (d) महान्यायवादी 23 / 50 23. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण आधारित है- (a) विधि सम्मत शासन पर (b) विधि की सम्यक प्रक्रिया पर (c) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर (d) पूर्व निर्णयों तथा परिपाटियों पर 24 / 50 24. भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई है- (a) इंग्लैंड से (b) यू.एस.ए. से (c) कनाडा से (d) फ्रांस से 25 / 50 25. निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय संविधानेत्तर और असांविधिक है? (a) वित्त आयोग (b) योजना आयोग (c) संघ लोक सेवा आयोग (d) चुनाव आयोग 26 / 50 26. हमारे संविधान में 'आर्थिक आयोजन' शामिल है- (a) संघ सूची में (b) राज्य सूची में (c) समवर्ती सूची में (d) किसी विशिष्ट सूची में नहीं 27 / 50 27. संविधान का प्रारूपण पूरा हुआ था- (a) 26 जनवरी, 1950 को (b) 26 दिसंबर, 1949 को (c) 26 नवंबर, 1949 को (d) 30 नवंबर, 1949 को 28 / 50 28. कौन-सा आयोग सांविधानिक उपबन्धों द्वारा स्थापित नहीं है? (a) वित्त आयोग (b) योजना आयोग (c) संघ लोक सेवा आयोग (d) चुनाव आयोग 29 / 50 29. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है- (a) संसद के सदस्यों द्वारा अर्थात् (निर्वाचित + मनोनीत) (b) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा (c) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा (d) संसद और राज्य विधानमंडलों के सदस्यों द्वारा 30 / 50 30. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की थी? (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) सच्चिदानंद सिन्हा (c) बी. आर. अंबेडकर (d) एच. बी. कामथ 31 / 50 31. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहता है? (a) 3 महीने (b) 6 महीने (c) 9 महीने (d) अनिश्चितकाल के लिए 32 / 50 32. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की विधि अपनाई गई है- (a) यू.एस.ए. से (b) यू.के. से (c) यू.एस.एस.आर. से (d) फ्रांस से 33 / 50 33. लोकतंत्र के दो रूप कौन से हैं? (a) संसदीय और अध्यक्षात्मक (b) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष (c) राजतंत्रीय और गणतंत्रीय (d) संसदीय और राजा 34 / 50 34. संविधान में 'मौलिक कर्तव्य' किस संशोधन द्वारा जोड़े गए थे? (a) 40वां संशोधन (b) 42वां संशोधन (c) 44वां संशोधन (d) 45वां संशोधन 35 / 50 35. भारत को अधिकार क्षेत्र का दर्जा (डोमिनियन स्टेट्स) किस तारीख को मिला ? (a) 15 जनवरी, 1947 (b) 15 अगस्त, 1947 (c) 15 अगस्त, 1950 (d) 15 अक्टूबर, 1947 36 / 50 36. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबंधित चुनाव विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है। यह उसका है- (a) मौलिक अधिकार (b) पुनर्वादिक अधिकार (c) परामर्शी अधिकार (d) बहुमुखी अधिकार 37 / 50 37. निम्नलिखित में से वह मौलिक अधिकार कौन-सा है जिसे डॉ. अंबेडकर के अनुसार, 'संविधान का दिल' कहा जा सकता है? (a) सांविधानिक उपचारों का अधिकार (b) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (c) समानता का अधिकार (d) स्वतंत्रता का अधिकार 38 / 50 38. सरकारिया आयोग निम्नलिखित में से किस कार्य के लिए बनाया गया था? (a) प्रशासनिक सुधार (b) निर्वाचन संबंधी सुधार (c) वित्तीय सुधार (d) केंद्र-राज्य संबंध 39 / 50 39. भारतीय संसद का अर्थ है- (a) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा (b) लोक सभा और राज्य सभा (c) लोक सभा और विधान सभा (d) विधान सभा, विधान परिषद और लोक सभा 40 / 50 40. निम्नलिखित किस स्थिति में स्वेच्छाचारी शासन संभव है? (a) एकदलीय राज्य (b) द्विदल राज्य (c) बहुदल राज्य (d) दो और बहुदल राज्य 41 / 50 41. भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के चुनाव से सम्बन्धित विवादों का निर्णय करता है- (a) उच्च न्यायालय (b) चुनाव आयोग (c) उच्चतम न्यायालय (d) संसद 42 / 50 42. आदर्शवाद का जनक किसे माना जाता है? (a) प्लेटो (b) हीगल (c) बर्कले (d) ग्रीन 43 / 50 43. सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर भारतीय संविधान में 42वें संशोधन के तहत क्या जोड़ा गया था? (a) मूल अधिकार (b) मौलिक कर्तव्य (c) नीति निर्देशक तत्व (d) चुनाव की प्रक्रिया 44 / 50 44. कैबिनेट मिशन भारत आया था- (a) 1943 में (b) 1944 में (c) 1945 में (d) 1946 में 45 / 50 45. भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम से किए गए थे? (a) 38वाँ संशोधन अधिनियम, 1975 (b) 40वाँ संशोधन अधिनियम, 1976 (c) 42वाँ संशोधन अधिनियम, 1976 (d) 44वाँ संशोधन अधिनियम, 1979 46 / 50 46. भारत में अवशिष्ट शक्तियां निहित हैं- (a) केंद्रीय सरकार में (b) राज्य सरकार में (c) केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार दोनों में (d) स्थानीय शासन में 47 / 50 47. किस अधिनियम की महत्वपूर्ण विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी? (a) 1935 (b) 1919 (c) 1909 (d) 1858 48 / 50 48. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवानिवृत्त होते हैं? (a) 60 वर्ष (b) 62 वर्ष (c) 64 वर्ष (d) 65 वर्ष 49 / 50 49. सांसद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? (a) 18 वर्ष (b) 21 वर्ष (c) 25 वर्ष (d) 26 वर्ष 50 / 50 50. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन-सी भाषाएं बाद में जोड़ी गई थीं? (a) अंग्रेजी, सिंधी, मराठी, संस्कृत (b) संस्कृत, सिंधी, कोंकणी, मणिपुरी (c) सिंधी, कोंकणी, मणिपुरी, नेपाली (d) मराठी, उड़िया, कोंकणी, नेपाली Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback