QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-23 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 505 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 23 1 / 50 1. भारतीय संविधान के किस भाग में भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करने की बात कही गई है? (a) संविधान की प्रस्तावना (b) मौलिक अधिकार (संविधान का भाग III) (c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत (संविधान का भाग IV) (d) भारतीय संविधान की अनुसूची IV 2 / 50 2. किसने सांविधानिक उपचार के अधिकार को भारतीय संविधान का 'मर्म और आत्मा' माना था? (a) एम. के. गाँधी (b) जे. एल. नेहरू (c) बी. आर. अंबेडकर (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 3 / 50 3. निम्नलिखित में से किसके संबंध में राज्यसभा को लोकसभा के अपेक्षाकृत अधिक अधिकार प्राप्त है? (a) धन विधेयक (b) धनेतर विधेयक (c) नई अखिल भारतीय सेवाओं का गठन करना (d) संविधान का संशोधन 4 / 50 4. राज्यसभा को भंग करने में निम्नलिखित में से कौन सक्षम है? (a) अध्यक्ष, राज्यसभा (b) राष्ट्रपति (c) संसद का संयुक्त सत्र (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 5 / 50 5. लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु क्या है? (a) 18 वर्ष (b) 21 वर्ष (c) 25 वर्ष (d) 30 वर्ष 6 / 50 6. संसद के दो सत्रों के बीच निम्नलिखित में से अधिक-से-अधिक कितने समय का अंतराल दिया जा सकता है? (a) 4 मास (b) 6 मास (c) 8 मास (d) 9 मास 7 / 50 7. किस लोकसभा का कार्यकाल बढ़ाया गया था? (a) 5वीं लोकसभा (b) 10वीं लोकसभा (c) 7वीं लोकसभा (d) इनमें से कोई नहीं 8 / 50 8. निम्नलिखित में से संसद की वह स्थायी समिति कौन-सी है जिसमें राज्यसभा के सदस्य शामिल नहीं होते हैं? (a) लोक लेखा समिति (b) प्राक्कलन समिति (c) सार्वजनिक उपक्रम समिति (d) सरकारी बीमा समिति 9 / 50 9. निम्नलिखित में से वह प्राधिकारी कौन-सा है जो भारत की समेकित निधि से राज्यों के राजस्व सहायता-अनुदान पर लागू होने वाले सिद्धांतों की सिफारिश करता है? (a) लोक लेखा समिति (b) केंद्रीय वित्त मंत्रालय (c) वित्त आयोग (d) अंतर्राज्य परिषद 10 / 50 10. सर्वोच्च न्यायालय किस परिस्थिति में रिट जारी कर सकता है? (a) नागरिकता कानून के प्रवर्तन के लिए (b) मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए (c) उपरोक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 11 / 50 11. निम्नलिखित में से किस आम चुनाव में पहली बार यह अध्यादेश लागू किया गया था कि किसी उम्मीदवार को अपने नामांकन पत्रों के साथ एक शपथ-पत्र फाइल करना चाहिए जिसमें उसने अपनी पत्नी और आश्रितों का विवरण दिया हो? (a) दिसंबर, 2003 में मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा के चुनाव (b) नवंबर, 2003 में मिजोरम में हुए विधानसभा के चुनाव (c) 2003 में हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा के चुनाव (d) दिसंबर, 2003 में राजस्थान/दिल्ली में हुए विधानसभा के चुनाव 12 / 50 12. भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता किस आधार पर दी गई है? (a) धर्म (b) जाति (c) कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात (d) रंग 13 / 50 13. निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गणना भारत के संविधान में नहीं की गयी है लेकिन जिसे उच्चतम न्यायालय ने मौलिक अधिकार बताया है? (a) निजता-अधिकार (b) विधि के समक्ष समानता (c) अस्पृश्यता का उन्मूलन (d) एसोसिएशन या संघ (यूनियन) बनाने का अधिकार 14 / 50 14. भारत का नियंत्रक-महालेखा परीक्षक किसके लिए मुख्य लेखाकार तथा लेखापरीक्षक के रूप में काम करता है? (a) संघ सरकार के लिए (b) राज्य सरकारों के लिए (c) संघ तथा राज्य सरकारों के लिए (d) न संघ सरकार के लिए और न ही राज्य सरकारों के लिए 15 / 50 15. नागरिक समता का आशय है- (a) कानून के समक्ष समता (b) अवसर की समानता (c) धन का समान वितरण (d) राज्य के मामलों में भागीदारी का समान अधिकार 16 / 50 16. क्षेत्रीय परिषदों की अध्यक्षता कौन करता है? (a) गृहमंत्री (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) केन्द्रीय गृहमंत्री या राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत केन्द्रीय मंत्री 17 / 50 17. भारत का संविधान किस तिथि को स्वीकार किया गया था? (a) 26 जनवरी, 1950 को (b) 26 जनवरी, 1946 को (c) 26 नवंबर, 1949 को (d) 31 दिसंबर, 1949 को 18 / 50 18. राज्यसभा को भंग करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सक्षम है? (a) राष्ट्रपति (b) सभापति, राज्यसभा (c) लोकसभा (d) इनमें से कोई नहीं 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन-सा कर संविधान द्वारा केवल और पूर्णत: केंद्र सरकार को सौंपा गया है? (a) सम्पदा शुल्क (b) बिक्री कर (c) रेलवे के किराए तथा भाड़े पर कर (d) निगम कर 20 / 50 20. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त लोकसभा में किन दो राज्यों का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है? (a) बिहार और मध्य प्रदेश (b) बिहार और महाराष्ट्र (c) महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश (d) तमिलनाडु और राजस्थान 21 / 50 21. संसद में आधिकारिक विपक्षी समूह के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए उसके कितने सदस्य होने चाहिए? (a) कुल सदस्य संख्या का एक-तिहाई (b) कुल सदस्य संख्या का एक-चौथाई (c) कुल सदस्य संख्या का 1/6 भाग (d) कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग 22 / 50 22. किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानांतरित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है? (a) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति (b) भारत के राष्ट्रपति (c) भारत का विधि मंत्री (d) केन्द्रीय मंत्रिमंडल 23 / 50 23. "प्रेस की स्वतंत्रता' भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है? (a) अनुच्छेद 19 (b) अनुच्छेद 21 (c) अनुच्छेद 14 (d) अनुच्छेद 16 24 / 50 24. निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय का वह रिट/आदेश कौन-सा है जो किसी प्राधिकार को रद्द करने के लिए लिया जाता है? (a) परमादेश रिट (b) उत्प्रेषणा रिट (c) अधिकारपृच्छा रिट (d) प्रत्यक्षीकरण रिट 25 / 50 25. अध्यक्षात्मक सरकार के काम करने का सिद्धांत है- (a) केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का बटवारा (b) शक्तियों का विकेंद्रीकरण (c) शक्तियों का संतुलन (d) शक्तियों का पृथक्करण 26 / 50 26. केंद्रशासित प्रदेशों का प्रशासक कौन होता है? (a) उप-राज्यपाल (b) राज्यपाल (c) मुख्यमंत्री (d) इनमें से कोई नहीं 27 / 50 27. संसद के दो क्रमिक अधिवेशनों के बीच अधिकतम कितने समय के अंतराल की अनुमति है? (a) 4 माह (b) 6 माह (c) 8 माह (d) 9 माह 28 / 50 28. निम्नलिखित में से किस ई. सन में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सार्वभौमिक मानव अधिकार घोषणा को अंगीकार किया था? (a) 1945 (b) 1948 (c) 1952 (d) 1955 29 / 50 29. दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वस्तुविद कौन था? (a) सर एडवर्ड लुटियन्ज (b) हर्बर्ट बेकर (c) रॉबर्ट टोर टसेल (d) ऐन्टोनिन रेमंड 30 / 50 30. बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के अनुसार निम्नलिखित में से वह क्या है जो अधिकार नहीं है? (a) सामाजिक सुरक्षा (b) रोजगार (c) शोषण से संरक्षण (d) शिक्षा 31 / 50 31. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की अवधि कितनी है? (a) 6 वर्ष (b) 65 वर्ष की आयु तक (c) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो (d) 64 वर्ष की आयु तक 32 / 50 32. 'शिक्षा' का विषय- (a) संघीय सूची में है (b) राज्य सूची में है (c) समवर्ती सूची में है (d) अवशिष्ट विषयों में है 33 / 50 33. भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) कनाडा (c) आयरलैंड (d) यूनाइटेड किंगडम 34 / 50 34. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में बने अशोक चक्र में तीलियों की संख्या कितनी है? (a) 16 (b) 20 (c) 24 (d) 32 35 / 50 35. भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे? (a) सरदार वल्लभभाई पटेल (b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर (c) सर अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर (d) पंडित जवाहरलाल नेहरू 36 / 50 36. संविधान बनाते समय निम्नलिखित में से कौन-सा आदर्श प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था? (a) स्वतंत्रता (b) समता (c) समाजवादी (d) न्याय 37 / 50 37. भारत की संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था? (a) डॉ. बी.आर. अंबेडकर (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (c) डॉ. वी.एन. राव (d) पंडित जवाहरलाल नेहरू 38 / 50 38. बच्चे के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र संघ कन्वेंशन के अनुसार निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जो अधिकार नहीं माना जाता है? (a) पीने का सुरक्षित पानी (b) रहन-सहन का उचित स्तर (c) रोजगार (d) शोषण से रक्षण 39 / 50 39. भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता किस आधार पर दी गई है? (a) धर्म (b) जाति (c) कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात (d) रंग 40 / 50 40. किसने कहा था कि "मनुष्य एक सामाजिक प्राणी (पशु) है"? (a) प्लेटो (b) अरस्तू (c) रूसो (d) सुकरात 41 / 50 41. निम्नलिखित में से वह मौलिक अधिकार कौन-सा है जिसे डॉ. अंबेडकर के अनुसार, 'संविधान का दिल' कहा जा सकता है? (a) सांविधानिक उपचारों का अधिकार (b) धर्म का अधिकार (c) समता का अधिकार (d) स्वतंत्रता का अधिकार 42 / 50 42. भारत के एक उच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया था कि "बंद असांवैधानिक तथा दंडात्मक है" क्योंकि- (a) इससे लोगों के कुछ समूहों के मौलिक अधिकारों का हनन होता है (b) यह किसी मौलिक स्वतंत्रता का कार्य रूप नहीं है (c) इससे उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है (d) यह विरोध करने के अधिकार का भाग नहीं है 43 / 50 43. निम्नलिखित में से किस आम चुनाव में पहली बार यह अध्यादेश लागू किया गया था कि किसी उम्मीदवार को अपने नामांकन पत्रों के साथ एक शपथ-पत्र फाइल करना चाहिए जिसमें उसका आपराधिक पूर्ववृत्त, यदि है, दर्ज हो? (a) 2003 में हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा के चुनाव (b) सितंबर, 2003 में हुए लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव (c) नवम्बर, 2003 में मिजोरम में हुए विधानसभा के चुनाव (d) दिसंबर, 2003 में मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/राजस्थान/दिल्ली में हुए विधानसभा के चुनाव 44 / 50 44. उच्चतम न्यायालय के "न्यायिक पुनरीक्षण" कार्य का क्या अर्थ है? (a) स्वंय अपने निर्णय का पुनरीक्षण (b) देश में न्यायपालिका के कामकाज का पुनरीक्षण (c) कानूनों की सांविधानिक वैधता का परीक्षण (d) संविधान का आवधिक पुनरीक्षण 45 / 50 45. भारत के संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से वह शब्द कौन-सा है जिसका समावेशन संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम, 1976 के माध्यम से नहीं किया गया था? (a) समाजवादी (b) धर्मनिरपेक्ष (c) गरिमा (d) अखंडता 46 / 50 46. वह व्यक्ति कौन है जो संसद सदस्य नहीं होता है लेकिन जिसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है? (a) भारत का अटॉर्नी जनरल (b) भारत का सॉलिसिटर जनरल (c) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति (d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त 47 / 50 47. निम्नलिखित में से किसको संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्य बनाया गया था? (a) प्रत्येक महाद्वीप से एक प्रतिनिधि को (b) द्वितीय विश्वयुद्ध में मित्रराष्ट्र सेनाओं की पाँच बड़ी शक्तियों को (c) प्रारंभिक गठन के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा निर्वाचित पाँच सदस्यों को (d) संयुक्त राष्ट्र संघ के धनदाता सदस्यों द्वारा 48 / 50 48. निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गणना भारत के संविधान में नहीं की गई है लेकिन उच्चतम न्यायालय ने उसे मौलिक अधिकार बताया है? (a) जीवन का अधिकार (b) सार्वजनिक रोजगार के मामलों में अवसर की समानता (c) वैयक्तिक स्वतंत्रता का रक्षण (d) स्थायी आवास का अधिकार 49 / 50 49. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था? (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव (b) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946 (c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 (d) भारतीय डोमिनियन के प्रांतीय/राज्य विधानमंडलों के प्रस्ताव 50 / 50 50. हमारे संविधान में न्यायिक समीक्षा की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है? (a) इंग्लैंड (b) यू.एस.ए. (c) कनाडा (d) ऑस्ट्रेलिया Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback