QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-22 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 621 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 22 1 / 50 1. राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा किए जाने के बाद किस अवधि तक, उसका अनुमोदन संसद के प्रत्येक सदन द्वारा हो जाना चाहिए? (a) 1 माह के भीतर (b) 2 महीनों के भीतर (c) 4 महीनों के भीतर (d) 6 महीनों के भीतर 2 / 50 2. भारतवर्ष के लिए एक संघीय संबंध ढांचे को सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया? (a) 1909 का अधिनियम (b) 1919 का अधिनियम (c) 1935 का अधिनियम (d) 1947 का अधिनियम 3 / 50 3. राज्य की विधान परिषद के कितने सदस्य विधान सभा द्वारा चुने जाते हैं? (a) 1/6 सदस्य (b) 1/3 सदस्य (c) 1/12 सदस्य (d) 5/6 सदस्य 4 / 50 4. फासिज्म का प्रमुख पक्षधर कौन था? (a) मुसोलिनी (b) एडोल्फ हिटलर (c) सेंट साइमन (d) रॉबर्ट ओवेन 5 / 50 5. निम्नलिखित में से किस आयु तक संविधान में नि:शुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने पर विचार किया गया है? (a) 10 वर्ष (b) 14 वर्ष (c) 18 वर्ष (d) 21 वर्ष 6 / 50 6. भारत के संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति के कार्यकाल में रिक्ति को ________ अवधि के भीतर भरा जाएगा| (a) 1 माह (b) 6 माह (c) 3 माह (d) 1 वर्ष 7 / 50 7. भारत की शासन-व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था? (a) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम (b) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम (c) 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम (d) 1919 का भारत सरकार अधिनियम 8 / 50 8. भारतीय गणतंत्र की यथार्थ संवैधानिक स्थिति, 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू होने के समय क्या थी? (a) एक प्रजातांत्रिक गणतंत्र (b) एक प्रभुतासंपन्न प्रजातांत्रिक गणतंत्र (c) एक प्रभुतासंपन्न धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गणतंत्र (d) एक प्रभुतासंपन्न धर्मनिरपेक्ष समाजवादी प्रजातांत्रिक गणतंत्र 9 / 50 9. सबसे पहले विभागीय जीवन-बीमा किसके लिए प्रारंभ किया गया? (a) फौज (b) केंद्र सरकार के नागरिक कर्मचारी (c) डाक-विभाग के कर्मचारी (d) भारतीय जीवन-बीमा निगम 10 / 50 10. 1977 में पंचायती राज की समीक्षा के लिए गठित समिति की अध्यक्षता किसने की थी? (a) बलवंत राय मेहता (b) अशोक मेहता (c) के.एन. काटजू (d) जगजीवन राम 11 / 50 11. विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है? (a) प्रधानमंत्री को (b) राष्ट्रपति को (c) उच्च न्यायालय को (d) उपरोक्त सभी को 12 / 50 12. अंत्योदय कार्यक्रम किससे संबद्ध है? (a) बंधुआ मजदूरों का उद्धार (b) भारत में सांस्कृतिक क्रांति लाना (c) कपड़ा उद्योग के मजदूरों की मांगे (d) गरीबों में भी निम्नतम गरीबों का उत्थान 13 / 50 13. संसद और विधानसभाओं की विधायी ज्यादतियों (अतिरेक) की जाँच कैसे की जाती है? (a) राष्ट्रपति राज्यपाल के अंत:क्षेप द्वारा (b) अविश्वास प्रस्ताव द्वारा (c) न्यायिक समीक्षा द्वारा (d) आम चुनाव द्वारा 14 / 50 14. संसद के दोनों सदनों में किसी धनेतर (नॉनमनी) विधेयक संबंधी असहमति होने पर- (a) विधेयक रद्द हो जायेगा (b) राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से उस बिल को कानून बनाया जा सकता है (c) राष्ट्रपति बिल पर विचार करने हेतु दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुला सकते हैं (d) राष्ट्रपति दोनों सदनों से पुनर्विचार के लिए कह सकते हैं 15 / 50 15. उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस समादेश (रिट) को जारी करके, किसी प्राधिकारी द्वारा न किया जा रहा कोई कार्य कराने के लिए उसे बाध्य किया जा सकता है? (a) सर्टिओरैरी की रिट (उत्प्रेषण लेख) (b) हैबियसकोर्पस की रिट (बंदी प्रत्यक्षीकरण) (c) मैण्डेमस की रिट (परमादेश) (d) कुओ वारंटो की रिट (अधिकार-पृच्छा) 16 / 50 16. भारत में किस राज्य में सामान्य: नागरिक संहिता है? (a) मेघालय (b) केरल (c) हरियाणा (d) गोवा 17 / 50 17. युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है- (a) राष्ट्रपति (b) संसद (c) मंत्रिपरिषद (d) प्रधानमंत्री 18 / 50 18. फेबियनवाद का घनिष्ठ संबंध किससे है? (a) फासिस्टवाद (b) वैज्ञानिक समाजवाद (c) प्रजातांत्रिक समाजवाद (d) उदारतावाद 19 / 50 19. वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए होता है? (a) 2 वर्ष (b) प्रति वर्ष (c) 5 वर्ष (d) राष्ट्रपति की इच्छानुसार जब और जैसे 20 / 50 20. संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है? (a) अनुक्रियाशील सरकार (b) उत्तरदायी सरकार (c) संघीय सरकार (d) राष्ट्रपतीय सरकार 21 / 50 21. भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है? (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) नौकरशाही (d) मंत्रिपरिषद् 22 / 50 22. लोकसभा द्वारा पारित धन-विधेयक, राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाता है, यदि राज्यसभा उस पर किस समय-सीमा में कार्य संपादन न कर सके? (a) 10 दिन (b) 14 दिन (c) 20 दिन (d) 30 दिन 23 / 50 23. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल कितना हो सकता है? (a) तीन मास (b) चार मास (c) छह मास (d) नौ मास 24 / 50 24. राष्ट्रीय राजमार्ग प्रणाली की जिम्मेदारी है- (a) राज्य सरकार पर (b) केंद्र सरकार पर (c) (a) तथा (b) दोनों की (d) उपर्युक्त में से किसी की नहीं 25 / 50 25. भारत को एक 'गणराज्य' मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योंकि- (a) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है (b) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्रता मिली थी (c) उसका अपना लिखित संविधान है (d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है 26 / 50 26. विवाह, तलाक, विरासत आदि जैसे नागरिक मामलों में संविधान द्वारा विधिक नियम बनाने के लिए अलग से किसको प्राधिकार दिया गया है? (a) केंद्र को, संविधान की संघीय-सूची द्वारा (b) राज्यों को, संविधान की राज्य-सूची द्वारा (c) केंद्र एवं राज्यों दोनों को समवर्ती सूची द्वारा (d) धार्मिक प्राधिकारियों को जो वैयक्तिक मामलों से वास्ता रखते हों 27 / 50 27. भारतीय संविधान के निम्नलिखित भागों में से किस एक में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका का पार्थक्य का प्रावधान है? (a) प्रस्तावना (b) मूल अधिकार (c) राज्य की नीति संबंधी निर्देशक सिद्धांत (d) सातवीं तालिका 28 / 50 28. भारतीय संविधान की रचना में निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक गंभीर प्रभाव छोड़ा है? (a) ब्रिटिश संविधान (b) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान (c) आयरलैंड का संविधान (d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 29 / 50 29. संसद के दो सत्रों के बीच समयान्तराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए? (a) 3 महीनों से (b) 6 महीनों से (c) 9 महीनों से (d) 12 महीनों से 30 / 50 30. भारतीय संविधान ने भारत को किस प्रकार वर्णित किया है? (a) राज्यों एवं संघ-क्षेत्रों का महासंघ (b) एक राज्यों का संघ (c) भारतवर्ष (d) एक महासंघीय राष्ट्र 31 / 50 31. एक उच्च न्यायालय से दूसरे में किसी न्यायाधीश के स्थानांतरण के लिए कौन प्राधिकृत है? (a) राष्ट्रपति (b) भारत के प्रमुख न्यायाधीश (c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का एक अधिशासी मंडल (d) विधि मंत्री 32 / 50 32. निम्नलिखित में से तीन जोड़े गलत है | सही जोड़ा ढूंढिए | (a) लिखित संविधान - इंग्लैंड (b) एकात्मक राज्य - यू.एस.ए. (c) संयुक्त राष्ट्र महासभा - निषेधाधिकार (d) सार्क - द्विपक्षीय मुद्दे नहीं 33 / 50 33. राज्यसभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु ____________ है| (a) 25 वर्ष (b) 21 वर्ष (c) 30 वर्ष (d) 35 वर्ष 34 / 50 34. डाक मतदान को अन्यथा ____________ कहा जाता है| (a) बहु मतदान (b) परोक्षी मतदान (c) भाररित मतदान (d) गुप्त मतदान 35 / 50 35. सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में एक लक्षण समान है, वह क्या है? (a) वे परामर्शदात्री संस्थाएँ हैं (b) वे संविधानेतर संस्थाएँ हैं (c) वे विधान मंडलों द्वारा नियंत्रित हैं (d) वे संवैधानिक संस्थाएँ हैं 36 / 50 36. संविधान की आठवीं तालिका में सूचीबद्ध निम्नोक्त में से कौन-सी एक किसी राज्य की राजभाषा है? (a) कश्मीरी (b) उर्दू (c) सिंधी (d) नेपाली 37 / 50 37. सरकार की स्थिरता ___________ में आश्वस्त होती है| (a) संसदीय शासन (b) राष्ट्रपति शासन (c) बहुव्यक्ति कार्यपालिका प्रणाली (d) प्रत्यक्ष लोकतंत्र 38 / 50 38. भारत में बेरोजगारी संबंधी आँकड़े कौन जारी करता है? (a) संसद (b) योजना आयोग (नीति आयोग) (c) वित्त मंत्री (d) गृह मंत्री 39 / 50 39. भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के अंतर्गत इनमें से क्या सम्मिलित नहीं है? (a) भाषण की स्वतंत्रता का अधिकार (b) विधि के समक्ष समता का अधिकार (c) सांविधानिक उपचार का अधिकार (d) बराबर काम के लिए बराबर वेतन का अधिकार 40 / 50 40. निम्नलिखित जोड़ों में से किसने देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की? (a) सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू (b) सरदार पटेल और बी.पी. मेनन (c) सरदार पटेल और महात्मा गांधी (d) सरदार पटेल और के.एम. मुंशी 41 / 50 41. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से, किसी न्यायालय द्वारा, क्या जारी किया जा सकता है? (a) डिक्री (b) अध्यादेश (c) समादेश (रिट) (d) अधिसूचना 42 / 50 42. निम्नलिखित में से संविधान का वह उपबंध कौन-सा है, जिसके आधार पर सरकार नियोक्ताओं को प्रसूति राहत उपलब्ध कराने के लिए बाध्य कर सकती है? (a) अनुच्छेद-41 (b) अनुच्छेद-42 (c) अनुच्छेद-43 (d) अनुच्छेद-44 43 / 50 43. निम्नोक्त में से किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती? (a) राज्यों के राज्यपाल (b) उच्च न्यायालयों के मुख्य एवं अन्य न्यायाधीश (c) उप-राष्ट्रपति (d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य एवं अन्य न्यायाधीश 44 / 50 44. राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है? (a) 14 वर्ष (b) 15 वर्ष (c) 16 वर्ष (d) 18 वर्ष 45 / 50 45. "रायसीना पहाड़ी" कहाँ स्थित है? (a) जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है (b) श्रीनगर का पर्वतीय स्थल जिसे 'शंकराचार्य पहाड़ी' भी कहते हैं (c) वह स्थान जहाँ जम्मू-कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया है (d) कन्याकुमारी की वह चट्टान जहाँ पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की गई है 46 / 50 46. किस आयोग की अनुशंसा के आधार पर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम द्वारा पंजाब और हरियाणा के राज्य गठित किए गए? (a) धर आयोग (b) दास आयोग (c) शाह आयोग (d) महाजन आयोग 47 / 50 47. संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव की नियुक्ति ____________ द्वारा ही की जाती है| (a) सुरक्षा परिषद की सिफारिशों पर महासभा (b) सुरक्षा परिषद (c) न्यासधारिता परिषद (d) विश्व बैंक 48 / 50 48. मजदूर संघ संगठनों के माध्यम से चलाए गए शासन को ____________ कहा जाता है| (a) श्रेणी समाजवाद (b) फेवियन समाजवाद (c) सिंडीकेटवाद (d) उदारतावाद 49 / 50 49. संसद की निम्नोक्त स्थायी समितियों में से किसमें राज्य सभा का कोई संसद नहीं होता? (a) लोक लेखा समिति (b) आकलन समिति/प्राक्कलन समिति (c) लोक उपक्रम समिति (d) सरकारी आश्वासन समिति 50 / 50 50. निम्न श्रेणियों में से किसके विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रारंभ किए जा सकते हैं? (a) सामान्य विधेयक (b) निजी सदस्य का विधेयक (c) वित्त विधेयक (d) संविधान संशोधन विधेयक Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback