QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CPO 2016 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 738 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 06:33 pm 5 Previous Year SSC CPO 2016 Polity Quiz in Hindi 1 / 42 1. भारत के सबसे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? (a) सुकुमार सेन (b) के. वी. के. सुन्दरम (c) नागेन्द्र सिंह (d) एम. एस. गिल 2 / 42 2. भारतीय संविधान में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे जैसे कुछ तर्क किसी अन्य संविधान से लिए गए हैं। जो संविधान है ? (a) संयुक्त राष्ट्र का संविधान (b) फ्रेंच संविधान (c) ब्रिटिश संविधान (d) आयरिश संविधान 3 / 42 3. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में निम्न में से कौन शामिल नहीं हो सकता है? (a) लोक सभा और राज्य सभा के मनोनीत सदस्य। (b) राज्य विधान परिषद के सदस्य। (c) केंद्र शासित प्रदेश के विधानमंडलों के सदस्य। (d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं। 4 / 42 4. भारत में सर्वोच्च कानूनी पद को कौन संभालता है? (a) महान्यायवादी (b) महालेखापाल (c) लेफ्टिनेंट जनरल (d) सॉलिसिटर जनरल 5 / 42 5. निम्न में से कौन-सा ऐसा इकलौता प्रधानमंत्री है जिनके हस्ताक्षर भारतीय मुद्रा पर देखे जा सकते हैं? (a) लाल बहादुर शास्त्री (b) वी.पी.सिंह (c) गुलजारीलाल नंदा (d) मनमोहन सिंह 6 / 42 6. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं? (a) 8 (b) 10 (c) 11 (d) 12 7 / 42 7. संसद की संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है? (a) भारत का राष्ट्रपति (b) लोकसभा का अध्यक्ष (c) भारत का उप-राष्ट्रपति (d) भारत का प्रधानमंत्री 8 / 42 8. अस्थायी लोकसभा अध्यक्ष द्वारा एक नियमति अध्यक्ष के चुने जाने तक कार्य करता है, इनका चुनाव आमतौर पर किस माध्यम द्वारा होता है- (a) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा चुनाव (b) लोकसभा के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा नामांकन (c) लोकसभा के महासचिव द्वारा प्रस्तावित एक वरिष्ठ लोकसभा सदस्य के अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन (d) संसदीय कार्य के मंत्री द्वारा प्रस्तावित एक वरिष्ठ लोकसभा सदस्य के अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन 9 / 42 9. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है? (a) वह भारत का एक सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश होना चाहिए (b) वह एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश होना चाहिए (c) वह उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त / सेवारत मुख्य न्यायाधीश होना चाहिए (d) उसने मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में अनुभव का प्रदर्शन करा हो 10 / 42 10. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करता है? (a) 21-A (b) 46 (c) 39 (d) 15 11 / 42 11. प्रस्तावना की कौन सी विशेषता में कहा गया है कि "किसी भी सह-नागरिक के साथ गौण व्यवहार नहीं करना चाहिए"? (a) न्याय (b) अधिकार (c) समानता (d) भाईचारा 12 / 42 12. निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइनर (अभिकल्पक) था? (a) कोंडापल्ली सीथारमैय्या (b) पिंगली वेंकैया (c) पिंगली परसु रमैय्या (d) चलापथी राव 13 / 42 13. भारत में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति के लिए कौन उत्तरदायी है? (a) राष्ट्रपति (b) लोकसभा (c) राज्य सभा (d) प्रधानमंत्री 14 / 42 14. भारतीय संविधान में संशोधन के उपरांत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक चिंताओं के लिए सुरक्षा और संरक्षा प्रदान करने के लिए किस निकाय को स्थापित किया गया? (a) भारतीय विधि आयोग (b) राष्ट्रीय अनुसूची जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग (c) भाषाई अल्पसंख्याओं हेतु विशेष अधिकारी (d) केद्रीय सतर्कता आयोग 15 / 42 15. निम्न में से किस देश से भारतीय संविधान ने "लिखित संविधान" के रुप को प्राप्त किया है? (a) यूएसएसआर (b) यूके (c) यूएस (d) जापान 16 / 42 16. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 60 संदर्भित करता है: (a) भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन (b) राष्ट्रपति की शपथ (c) राष्ट्रपति पर महाभियोग (d) भारत का उपराष्ट्रपति 17 / 42 17. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? (a) लार्ड माउंटबेटन (b) वी वी गिरि (c) सी. राजगोपालाचारी (d) लार्ड डलहौजी 18 / 42 18. भारत का प्रधानमंत्री: (a) लोक सभा द्वारा निर्वाचित किया जाता है (b) संसद द्वारा निर्वाचित किया जाता है (c) लोकसभा में बहुमत पार्टी द्वारा नामांकित तथा राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है (d) लोकसभा में बहुमत पार्टी द्वारा नामांकित 19 / 42 19. रंगभेद के बाद दक्षिण अफ्रीका का पहला राष्ट्रपति कौन था? (a) जूमा (b) नेल्सन मंडेला (c) कोफी अन्नान (d) बुकर टी. वाशिंगटन 20 / 42 20. राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल है: (a) पांच वर्ष (b) छह वर्ष (c) लोक सभा के सामान (d) दो वर्ष 21 / 42 21. कौन से संशोधन में भारतीय संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द जोड़े गए है? (a) चालीसवे (b) इकतालीस (c) बयालीसवाँ (d) तैंतालीसवाँ 22 / 42 22. भारतीय संविधान का पहला संशोधन किस वर्ष में हआ था? (a) 1951 (b) 1950 (c) 1948 (d) 1949 23 / 42 23. पंचायती राज की संरचना क्या है? (a) जिला पंचायत- ब्लॉक पंचायत - ग्राम पंचायत - ग्राम सभा (b) खाप पंचायत-जिला पंचायत-ब्लॉक पंचायत-ग्राम पंचायत- ग्राम सभा (c) खाप पंचायत - जिला पंचायत - ब्लॉक पंचायत - ग्राम पंचायत (d) नगर पंचायत - जिला पंचायत -ब्लॉक पंचायत- ग्राम पंचायत - ग्राम सभा 24 / 42 24. मॉर्ले-मिंटो सुधार किस वर्ष में पारित हुआ था? (a) 1917 (b) 1902 (c) 1909 (d) 1912 25 / 42 25. राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में, राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने की शक्ति किसके पास होती है? (a) भारत का महालेखा परीक्षक (b) लोक सभा का अध्यक्ष (c) भारत का मुख्य न्यायाधीश (d) किसी राज्य का वरिष्ठ राज्यपाल 26 / 42 26. भारत की संविधान सभा ने किस वर्ष में कामकाज प्रारंभ किया? (a) 1945 (b) 1946 (c) 1947 (d) 1948 27 / 42 27. भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची में विरोधी दलबदल अधिनियम से सम्बंधित प्रावधान शामिल है? (a) दूसरी अनुसूची (b) पांचवीं अनुसूची (c) आठवीं अनुसूची (d) दसवीं अनुसूची 28 / 42 28. निम्नलिखित में से कौन, भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचन मंडल का हिस्सा है, लेकिन राष्ट्रपति के महाभियोग का हिस्सा नहीं है? (a) लोकसभा (b) राज्यसभा (c) राज्य विधान परिषद (d) राज्य विधान सभा 29 / 42 29. निम्न में से कौन सा राजनेता सबसे पहले राज्य का मुख्यमंत्री और फिर भारत का प्रधानमंत्री बना? (a) मिस्टर मोरारजी देसाई (b) मिस्टर नरेन्द्र मोदी (c) मिस्टर एच डी देवा गौड़ा (d) मिस्टर चरण सिंह 30 / 42 30. स्वतन्त्र भारत का पहला "वित्त मंत्री" कौन था? (a) आर. के. शनमुखम चेट्टी (b) लियाकत अली खान (c) जॉन मथाई (d) सत्य नारायण सिन्हा 31 / 42 31. अनुच्छेद 239A और 240 में संशोधन के उपरांत किस राज्य का गठन किया गया था? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) उत्तराखंड (c) सिक्किम (d) छत्तीसगढ़ 32 / 42 32. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन नियुक्त करता है? (a) प्रधानमंत्री (b) राज्यपाल (c) चीफ जस्टिस (d) राष्ट्रपति 33 / 42 33. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324-329 निम्न में से किससे सम्बंधित है। (a) अधिकरणों (b) चुनाव (c) जाति-व्यवस्था (d) पंचायती-व्यवस्था 34 / 42 34. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति के महाभियोग के लिए प्रक्रिया को शामिल किया गया है? (a) अनुच्छेद 59 (b) अनुच्छेद 71 (c) अनुच्छेद 140 (d) अनुच्छेद 61 35 / 42 35. राज्य के आकस्मिक कोष का संचालन करता है: (a) राज्य का राज्पाल (b) राज्य का मुख्यमंत्री (c) राज्य का वितमंत्री (d) भारत का वितमंत्री 36 / 42 36. भारत में धन विधेयक को कौन निर्धारित करता है? (a) लोक सभा अध्यक्ष (b) वित्त मंत्री (c) भारत का राष्ट्रपति (d) वित्त आयोग का अध्यक्ष 37 / 42 37. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मुफ्त कानूनी सहायता और समान न्याय प्रदान करता है? (a) 30 (b) 25 (c) 39-A (d) 33-B 38 / 42 38. केंद्र सरकार में, मंत्रियों की परिषद सामूहिक रूप से जिम्मेदार होती है: (a) राष्ट्रपति के लिए (b) प्रधानमंत्री के लिए (c) लोक सभा के लिए (d) संसद के लिए 39 / 42 39. निम्न में से कौन से शब्द को 42वें संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में नहीं जोड़ा गया था? (a) समाजवादी (b) अखंडता (c) समानता (d) धर्मनिरपेक्ष 40 / 42 40. किस वर्ष में नागालैंड एक अलग राज्य बना था? (a) 1960 (b) 1961 (c) 1962 (d) 1963 41 / 42 41. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद, 26 नवम्बर 1949 को अस्तित्व में लाया गया था जिस दिन भारतीय संविधान को स्वीकार किया गया था? (a) अनुच्छेद 388 (b) अनुच्छेद 390 (c) अनुच्छेद 387 (d) अनुच्छेद 386 42 / 42 42. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल था: (a) 2007 - 2012 (b) 2002 - 2007 (c) 1997-2002 (d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं। Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback