QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CGL 2016 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 635 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 06:07 pm 6 Previous Year SSC CGL 2016 Polity Quiz in Hindi 1 / 79 1. एकात्मक सरकार में समस्त ताकत किसके हाथ में होती है? (a) स्थानीय सरकार (b) केंद्रीय सरकार (c) प्रांतीय सरकार (d) पंचायत 2 / 79 2. भारत में किस प्रकार का लोकतंत्र है? (a) प्रत्यक्ष (b) राष्ट्रपति का (c) प्रतिनिधियों का (d) तानाशाही 3 / 79 3. सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवादों का फैसला कौन करता है? (a) सर्वोच्च न्यायालय (b) चुनाव आयोग (c) चुनाव आयोग से परामर्श लेकर प्रधानमंत्री (d) चुनाव आयोग से परामर्श ले कर राष्ट्रपति 4 / 79 4. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? (a) 20 वर्ष (b) 25 वर्ष (c) 30 वर्ष (d) 35 वर्ष 5 / 79 5. कल्याणकारी राज्य संबंधी विचार किसमें दिए गए हैं? (a) मूल अधिकार (b) राज्य नीति संबंधी निर्देशक सिद्धांत (c) संविधान की उद्देशिका (d) भाग VII 6 / 79 6. निम्नलिखित में से किस एक्ट ने मुसलमानों के लिए अलग मतदाताओं (समुदायिक प्रतिरूप) की पेशकश की? (a) 1892 (b) एक्ट ऑफ 1909 (c) 1919 का संशोधन (d) 1935 का भारत सरकार एक्ट 7 / 79 7. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद की कार्य प्रणाली के तहत भारतीय संविधान में संशोधन किया जा सकता है? (a) अनुच्छेद 368 (b) अनुच्छेद 345 (c) अनुच्छेद 351 (d) अनुच्छेद 333 8 / 79 8. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है? (a) मुख्यमंत्री (b) राज्यपाल (c) मुख्य न्यायाधीश (d) उपराष्ट्रपति 9 / 79 9. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद विधि के समक्ष समता के अधिकार से संबंधित हैं? (a) अनुच्छेद-13 (b) अनुच्छेद-14 (c) अनुच्छेद-15 (d) अनुच्छेद-17 10 / 79 10. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद का सदस्य नहीं है? (a) प्रधानमंत्री (b) नीति आयोग का सदस्य (c) राज्यों के मुख्यमंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति 11 / 79 11. भारतीय नागरिकता किसके द्वारा दी जाती है? (a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा (b) प्रधानमंत्री द्वारा (c) गृह मंत्रालय द्वारा (d) विदेश मंत्रालय द्वारा 12 / 79 12. यदि किसी राज्य के विधानमंडल में बजट गिर जाता है, तो (a) केवल वित्त मंत्री को त्यागपत्र देना पड़ता है (b) संबंधित वित्त मंत्री को निलंबित कर दिया जाता है (c) मुख्यमंत्री सहित, मंत्री परिषद को त्यागपत्र देना पड़ता है (d) दोबारा चुनाव के आदेश दिए जाते हैं 13 / 79 13. नीति आयोग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 की शुरुआत से 5 वर्ष की योजनाओं को निम्नलिखित में से किससे बदलने की योजना बनाई है? (a) 5 साल विजन डॉक्यूमेंट (b) 10 साल विजन डॉक्यूमेंट (c) 15 साल विजन डॉक्यूमेंट (d) 20 साल विजन डॉक्यूमेंट 14 / 79 14. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान किसकी गारंटी नहीं देता? (a) समता का हक (b) धार्मिक आजादी (c) संवैधानिक उपचारों का हक (d) सभी को शिक्षा का हक 15 / 79 15. राज्यपाल के विवेकाधिकार कहां पर सीमित है? (a) मुख्यमंत्री की नियुक्ति (b) मंत्रालय की बर्खास्तगी (c) विधानसभा को भंग करना (d) विधेयकों को स्वीकृति देना 16 / 79 16. भारत के उच्चतम न्यायालय की केंद्र और राज्यों के बीच विवादों के निर्णयन की शक्ति किसके अधीन आती है? (a) सलाहकार क्षेत्राधिकारिता (b) मूल क्षेत्राधिकारिता (c) अपीली क्षेत्राधिकारिता (d) न्यायशास्त्र 17 / 79 17. राष्ट्रपति संघ सरकार का कोई भी कार्य निम्नलिखित में से किस प्रकार से, राज्य सरकार को सौंप सकते हैं? (a) अपने विवेक से (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से (c) राज्य सरकार से परामर्श करके (d) राज्य के राज्यपाल से परामर्श करके 18 / 79 18. कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम संसद सदस्यों और विधान सभा सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित है ? (a) 42वां संशोधन अधिनियम (b) 52वां संशोधन अधिनियम (c) 62वां संशोधन अधिनियम (d) 32वां संशोधन अधिनियम 19 / 79 19. संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है? (a) भारत का राष्ट्रपति (b) भारत का प्रधानमंत्री (c) लोकसभा का अध्यक्ष (d) राज्यसभा का अध्यक्ष 20 / 79 20. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन है? (a) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) डी.आर.डी.ओ. का अध्यक्ष (d) भारत के गृहमंत्री 21 / 79 21. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम निर्धन स्त्रियों की उधार आवश्यकताओं की पूर्ति करता है? (a) महिला समृद्धि योजना (b) राष्ट्रीय महिला कोष (c) इंदिरा महिला योजना (d) महिला समाख्या कार्यक्रम 22 / 79 22. 42 वें संविधान संशोधन, 1976 द्वारा प्रस्तावना में कौन सा शब्द जोड़ा गया? (a) लोकतांत्रिक (b) समता (c) धर्मनिरपेक्ष (d) समानता 23 / 79 23. विधान परिषद की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है? (a) 21 वर्ष (b) 25 वर्ष (c) 30 वर्ष (d) 35 वर्ष 24 / 79 24. राज्यपाल का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है? (a) 4 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 6 वर्ष (d) 3 वर्ष 25 / 79 25. लोकसभा स्थगित करने का अधिकार किसे है? (a) अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) संसदीय कार्य मंत्री (d) राष्ट्रपति 26 / 79 26. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक लेखा-जोखा संबंधी रिपोर्ट किसको प्रस्तुत करते हैं? (a) वित्त मंत्री (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 27 / 79 27. भारत के वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है? (a) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक (b) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (c) भारत के राष्ट्रपति (d) केंद्रीय वित्त मंत्रालय 28 / 79 28. यह निर्णय लेने का अधिकार किसको है कि 'बिल' मुद्रा बिल है अथवा नहीं? (a) लोकसभा अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) वित्त मंत्री 29 / 79 29. भारतीय संविधान के अधीन विधान की अवशिष्ट शक्तियां किसमें निहित होती है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) संसद (d) राज्य 30 / 79 30. निम्नलिखित में से किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा, और मिजोरम के चार पूर्वोत्तर राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन का विशेष प्रावधान है? (a) प्रथम अनुसूची (b) दूसरी अनुसूची (c) तीसरी अनुसूची (d) छठवीं अनुसूची 31 / 79 31. राष्ट्रपति किसके परामर्श से संसद के सभी सत्र आयोजित और स्थगित करते हैं? (a) अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) प्रधानमंत्री और लोकसभा में विरोधी पक्ष के नेता (d) मंत्री परिषद 32 / 79 32. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना भारतीय संविधान के अनुच्छेद के अधीन निश्चित उपबंध के अनुसार की गई थी? (a) संघ लोक सेवा आयोग (b) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (c) चुनाव आयोग (d) केंद्रीय सतर्कता आयोग 33 / 79 33. जब राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के पद पर कोई भी कार्यरत ना हो तब उनके रिक्त स्थान पर "राष्ट्रपति" के रूप में कौन कार्यरत होगा? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत का मुख्य न्यायाधीश (c) लोकसभा अध्यक्ष (d) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 34 / 79 34. राज्यसभा की कुल संख्या कितनी है? (a) 250 (b) 260 (c) 270 (d) 280 35 / 79 35. स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्वता के विचार, जिनसे भारत का राष्ट्रीय आंदोलन प्रभावित हुआ था, कहां से लिए गए थे ? (a) अमेरिकी क्रांति (b) रूसी क्रांति (c) चीनी क्रांति (d) फ्रांस की क्रांति 36 / 79 36. राष्ट्रपति के चुनाव के संबंध में उठने वाले सभी संदेह व विवादों की जांच पड़ताल व निर्णय किसके द्वारा किए जाते हैं? (a) चुनाव आयोग (b) सर्वोच्च न्यायालय (c) संसद (d) प्रधानमंत्री 37 / 79 37. भारतीय दंड संहिता के अनुच्छेद 124 A के अन्तगर्त क्या आता है? (a) महिलाओं के खिलाफ अत्याचार (b) राजद्रोह (c) दहेज की मांग से संबंधित अपराध (d) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के प्रति अत्याचार 38 / 79 38. 12वी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या है? (a) 2007-12 (b) 2012-17 (c) 2015-20 (d) 2005-10 39 / 79 39. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं? (a) उद्योग मंत्री (b) प्रधान मंत्री (c) वित्त मंत्री (d) वाणिज्य मंत्री 40 / 79 40. भारत के उच्चतम न्यायालय के लिए निम्नलिखित में से क्या सही है? (a) संघीय न्यायालय (b) अपील न्यायालय (c) संविधान का रक्षक (d) सारे विकल्प सही हैं 41 / 79 41. भारत की राष्ट्रीय आय का आकलन कौन करता है? (a) वित्त आयोग (b) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (c) राष्ट्रीय विकास परिषद (d) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन 42 / 79 42. निम्नलिखित में से कौन-सी समिति को प्राक्कलन समिति की 'जुड़वा बहन' कहा जाता है? (a) लोक लेखा समिति (b) सार्वजनिक उपक्रम समिति (c) विभागीय स्थाई समिति (d) विशेषाधिकार समिति 43 / 79 43. 14 वें वित्त आयोग ने कर वसूली से होने वाली निवल आय में राज्यों का हिस्सा 32% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने की सिफारिश की है ? (a) 35% (b) 40% (c) 42% (d) 45% 44 / 79 44. देश का प्रथम विधि अधिकारी कौन है? (a) भारत का मुख्य न्यायाधीश (b) महान्यायवादी(Attorney General) (c) विधि मंत्री (d) महा न्यायिकि कर्ता(Solicitor General) 45 / 79 45. नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक प्राथमिक रूप से संसद की निम्नलिखित में से किस समिति से जुड़ा हुआ है? (a) प्राक्कलन समिति (b) सार्वजनिक उपक्रम समिति (c) लोक लेखा समिति (d) सभी विकल्प सही है 46 / 79 46. लोकसभा के अध्यक्ष को उसके पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित प्रस्ताव के द्वारा (d) लोकसभा द्वारा पारित प्रस्ताव द्वारा 47 / 79 47. कौन से संविधान से राज्य नीति विषयक निर्देशक तत्व अपनाए गए हैं? (a) अमेरिकी संविधान (b) ब्रिटिश संविधान (c) आइरिस संविधान (d) फ्रांसीसी संविधान 48 / 79 48. भारत के उप-राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है? (a) 4 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 2 वर्ष (d) 6 वर्ष 49 / 79 49. संविधान में संशोधन की कार्यवाही आरंभ की जा सकती है_____________| (a) यदि भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावना की जाए (b) यदि राज्यसभा में विधेयक को पेश किया जाए (c) राज्यों के राज्यपालों द्वारा (d) यदि संसद के किसी भी सदन में विधेयक पेश किया जाए 50 / 79 50. भारत में संविधान की उद्देशिका में 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द कौन से संविधान संसोधन द्वारा जोड़ा गया? (a) 41वां संविधान संशोधन (b) 42वां संविधान संशोधन (c) 43वां संविधान संशोधन (d) 44वां संविधान संशोधन 51 / 79 51. जब किसी संसद सदस्य को यह लगे कि किसी मंत्री ने मामले के तथ्यों को छुपाकर सदन का विशेषाधिकार भंग किया है, तो उसके द्वारा उठाया गया प्रस्ताव क्या कहलाता है? (a) अविश्वास प्रस्ताव (b) निंदा प्रस्ताव (c) विशेषाधिकार प्रस्ताव (d) कटौती प्रस्ताव 52 / 79 52. भारतीय संविधान के अनुसार आपात स्थिति घोषित करने का अधिकार किसको है? (a) प्रधानमंत्री को (b) राष्ट्रपति को (c) मुख्य न्यायमूर्ति (d) संसद को 53 / 79 53. राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किस कोष से किसी अप्रत्याशित खर्च के लिए धन दे सकते हैं? (a) भारत की समेकित निधि (b) केंद्र सरकार का अनुदान (c) संघ सरकार की सहायता निधि (d) आकस्मिक निधि 54 / 79 54. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा कर राज्य सरकार द्वारा वसूला जाता है? (a) शराब पर आबकारी शुल्क (b) पूंजीगत अभिलाभ कर (c) सीमा शुल्क (d) निगम कर 55 / 79 55. भारत में किस संसदीय समिति की सामान्यत: अध्यक्षता विपक्ष के प्रमुख सदस्य द्वारा की जाती है? (a) सरकारी आश्वासन संबंधी समिति (b) प्राक्कलन समिति (c) विशेषाधिकार समिति (d) लोक लेखा समिति 56 / 79 56. संविधान में निम्नलिखित में से किसके बारे में उपबंध नहीं है? (a) निर्वाचन आयोग (b) वित्त आयोग (c) लोक सेवा आयोग (d) योजना आयोग 57 / 79 57. अधीनस्थ न्यायालयों का पर्यवेक्षण कौन करता है? (a) उच्चतम न्यायालय (b) जिला न्यायालय (c) उच्च न्यायालय (d) संसद 58 / 79 58. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किसके तहत आता है? (a) कानूनी अधिकार (b) मौलिक अधिकार (c) मानव अधिकार (d) प्राकृतिक अधिकार 59 / 79 59. भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक निम्नलिखित में से किसकी प्राप्तियों और व्यय की लेखापरीक्षा नहीं करते? (a) केंद्र सरकार (b) स्थानीय निकाय (c) राज्य सरकार (d) सरकारी कंपनियां 60 / 79 60. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ 'स्टैंड अप इंडिया' स्कीम का संबंध किससे है? (a) अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों व स्त्रियों में उधमिता के प्रोत्साहन से (b) दिव्यांगों के अधिकारों के प्रोत्साहन से (c) स्त्रियों के लिए अनिवार्य शिक्षा के प्रोत्साहन से (d) पश्चिमी देशों को भारतीय निर्यात के प्रोत्साहन से 61 / 79 61. लोकसभा की बैठक आयोजित करने के लिए न्यूनतम कितनी संख्या में सदस्य उपस्थित होने चाहिए? (a) कुल सदस्यता का एक चौथाई (b) कुल सदस्यता का दसवां भाग (c) लोकसभा की 50% संख्या (d) न्यूनतम सौ सदस्य 62 / 79 62. अखिल भारतीय सेवा के सदस्य किसकी सेवा करते हैं? (a) केवल केंद्र सरकार (b) केवल राज्य सरकार (c) केवल संघ राज्य क्षेत्र (d) संघ और राज्य सरकार दोनों 63 / 79 63. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम प्रारंभिक शिक्षा के मूल अधिकार के रुप में होने से संबंधित है? (a) 84वां संविधान संशोधन अधिनियम (b) 85वां संविधान संशोधन अधिनियम (c) 86वां संविधान संशोधन अधिनियम (d) 87वां संविधान संशोधन अधिनियम 64 / 79 64. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के 10 अस्थायी सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है? (a) 5 वर्ष (b) 4 वर्ष (c) 3 वर्ष (d) 2 वर्ष 65 / 79 65. अखिल भारतीय सेवाओं के लिए नियुक्तियां कौन करता है? (a) संघ लोक सेवा आयोग (b) राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) संसद 66 / 79 66. संसदीय स्वरूप की सरकार में_____________| (a) विधानमंडल न्यायपालिका के प्रति उत्तरदाई होता है | (b) कार्यपालिका विधानमंडल के प्रति उत्तरदाई होती है | (c) विधानमंडल कार्यपालिका के प्रति उत्तरदाई होती है | (d) न्यायपालिका विधानमंडल के प्रति उत्तरदाई होती है | 67 / 79 67. यदि किसी जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची से निकालना हो तो ऐसा करने की शक्ति किसे प्राप्त है? (a) राष्ट्रपति (b) संसद (c) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (d) संघ के मंत्रीपरिषद 68 / 79 68. लोकसभा सचिवालय सीधे किसके नियंत्रण में आता है? (a) गृह मंत्रालय (b) संसदीय कार्य मंत्रालय (c) लोकसभा अध्यक्ष (d) राष्ट्रपति 69 / 79 69. भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के मुख्य न्यायधीश (c) संसद (d) लोकसभा 70 / 79 70. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है? (a) विधान सभा के चुने हुए सदस्यों द्वारा (b) विधान परिषद के चुने हुए सदस्यों द्वारा (c) जनता द्वारा (d) लोकसभा द्वारा 71 / 79 71. भारत के राष्ट्रपति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (a) प्रत्येक आम चुनावों के पश्चात वह संसद के प्रथम सत्र को संबोधित करते हैं | (b) प्रत्येक वर्ष के आरंभ में संसद के प्रथम सत्र को संबोधित करते हैं | (c) संसद के प्रत्येक क्षेत्र को संबोधित करते हैं | (d) संसद को कभी संबोधित नहीं करते | 72 / 79 72. भारत में राजकोषीय नीति कौन तय करता है? (a) भारतीय रिजर्व बैंक (b) योजना आयोग (c) वित्त मंत्रालय (d) सेबी 73 / 79 73. निम्नलिखित में से करों का कौन सा समुच्चय केंद्रीय सरकार से सम्बद्ध है? (a) आबकारी कर, बिक्री कर व सीमा शुल्क (b) आयकर, सीमा शुल्क व गृहकर (c) आबकारी कर, सीमा शुल्क व आयकर (d) सीमा शुल्क, मनोरंजन कर व आयकर 74 / 79 74. निजता का अधिकार किसके अधीन आता है? (a) अनुच्छेद-19 (b) अनुच्छेद-20 (c) अनुच्छेद-21 (d) अनुच्छेद-18 75 / 79 75. भारत के संविधान की व्याख्या करने का अंतिम प्राधिकार किस संस्था को है? (a) संसद (b) भारत का उच्चतम न्यायालय (c) राष्ट्रपति (d) भारत के अटॉर्नी जनरल 76 / 79 76. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करते हैं? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) लोकसभा के उपाध्यक्ष (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 77 / 79 77. राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद के सदस्य को कैसे बर्खास्त कर सकते हैं? (a) लोकसभा अध्यक्ष की सहमति से (b) आपात स्थितियों में (c) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर (d) अपनी स्वयं की ओर से 78 / 79 78. भारतीय संसद की सबसे बड़ी कमेटी कौन-सी है? (a) लोकलेखा समिती (b) प्राक्कलन समिति (c) सार्वजनिक उपक्रम समिति (d) संयुक्त संसदीय समिति 79 / 79 79. प्रश्नकाल के बाद, लोकसभा के किसी सदस्य द्वारा जनता के महत्व के किसी निश्चित विषय पर विचार-विमर्श हेतु कार्यकारी का ध्यान आकर्षण करने के लिए रखा गया प्रस्ताव क्या कहलाता है? (a) विशेषाधिकार प्रस्ताव (b) ध्यान आकर्षण प्रस्ताव (c) स्थगन प्रस्ताव (d) अविश्वास प्रस्ताव Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback