QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CHSL 2016 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 802 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 05:57 pm 4 Previous Year SSC CHSL 2016 Polity Quiz in Hindi Part-3 1 / 42 1. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को ___________ में स्थापित किया गया था| (a) 1925 (b) 1955 (c) 1984 (d) 1999 2 / 42 2. पश्चिम बंगाल की संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या है| (a) 12 (b) 16 (c) 18 (d) 31 3 / 42 3. लोकसभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित है? (a) 39 (b) 85 (c) 109 (d) 131 4 / 42 4. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 222 "एक न्यायाधीश का एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानांतरण" किससे संबंधित है? (a) राज्यनीति के निर्देशित सिद्धांत (b) केंद्र सरकार (c) राज्य सरकार (d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार 5 / 42 5. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 32 "इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उपचार" किससे संबंधित है? (a) केंद्र सरकार (b) राज्य सरकार (c) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार (d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत 6 / 42 6. हरियाणा की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है? (a) 10 (b) 26 (c) 28 (d) 48 7 / 42 7. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 356 किसके बारे में है? (a) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत (b) राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना (c) शासकीय भाषा के रूप में हिंदी (d) कश्मीर को विशेष दर्जा 8 / 42 8. भारत का संविधान दिवस ___________ को आता है| (a) 26 जनवरी (b) 23 जून (c) 15 अगस्त (d) 26 नवंबर 9 / 42 9. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC or TMC)को वर्ष ____________ में स्थापित किया गया था| (a) 1925 (b) 1955 (c) 1984 (d) 1998 10 / 42 10. लोकसभा के पहले उप-वक्ता कौन थे? (a) जी. वी. मावलंकर (b) सर्वपल्ली राधाकृष्णन (c) एम अनंतसायनम अयंगर (d) डॉ. पी. वी. चेरियन 11 / 42 11. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन है? (a) राष्ट्रपति (b) आरबीआई गवर्नर (c) वित्त सचिव (d) प्रधानमंत्री 12 / 42 12. भारतीय राजनीतिक पार्टी "AITC" का पूरा नाम क्या है? (a) ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (b) ऑल इंडिया तेलुगू कांग्रेस (c) ऑल इंडिया तेलुगू कम्युनिस्ट (d) ऑल इंडिया तृणमूल कम्युनिस्ट 13 / 42 13. किस देश का संविधान विश्व के किसी भी सार्वभौम देश में सबसे बड़ा लिखित संविधान है? (a) रूस (b) यूनाइटेड किंगडम (c) यूएसए (d) भारत 14 / 42 14. राज्यसभा अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख किया जाता है? (a) प्रधानमंत्री (b) मुख्य न्यायाधीश (c) उपराष्ट्रपति (d) अटॉर्नी जनरल 15 / 42 15. किस देश का संविधान विश्व में सबसे लंबा है? (a) यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (b) चीन (c) भारत (d) ग्रेट ब्रिटेन 16 / 42 16. भारतीय संसद भवन का डिजाइन ___________ द्वारा तैयार किया गया था| (a) अलवर ऑल्टो (b) माइकल ग्रेव्स (c) एडविन ल्युटीन्स (d) रेंजो पियानो 17 / 42 17. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति में राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करते हैं? (a) उपराष्ट्रपति (b) लोकसभा अध्यक्ष (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) अटॉर्नी जनरल 18 / 42 18. राज्यसभा में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल सदस्यों की संख्या कितनी होती है? (a) 218 (b) 228 (c) 238 (d) 248 19 / 42 19. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 41 "कुछ मामलों में काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार" किससे संबंधित है? (a) केंद्र सरकार (b) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत (c) राज्य सरकार (d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार 20 / 42 20. सत्ता संरचना का ऐसा रूप जिसमें सत्ता प्रभावी ढंग से व्यक्तियों या परिवारों के एक गुट के कब्जे में होती है- (a) अत्याचारी शासन (b) फासिस्टवाद (c) कुलीनतंत्र (d) धनिकतंत्र 21 / 42 21. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 44 "नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता", ______________ से संबंधित हैं| (a) राज्यनीति के निर्देशित सिद्धांत (b) केंद्र सरकार (c) राज्य सरकार (d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार 22 / 42 22. भारतीय संसद में वित्तीय बजट कौन प्रस्तुत करता है? (a) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर (b) बजट मंत्री (c) वित्त मंत्री (d) वित्त सचिव 23 / 42 23. लोकसभा में विपक्ष के प्रथम नेता ___________ थे| (a) बी. आर. अंबेडकर (b) ए. के. गोपालन (c) एस. राधाकृष्णन (d) वल्लभभाई पटेल 24 / 42 24. भारत के संविधान का गठन _____________ द्वारा किया गया था| (a) योजना आयोग (b) विधानसभा (c) राष्ट्रपति (d) कार्यकारी समिति 25 / 42 25. महाराष्ट्र की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है? (a) 10 (b) 26 (c) 28 (d) 48 26 / 42 26. कौन वर्ष 1925 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की दूसरी महिला अध्यक्ष बनी, और जो इस अध्यक्ष पद पर आने वाली प्रथम भारतीय महिला थी? (a) विजयालक्ष्मी पंडित (b) सरोजनी नायडू (c) पद्मजा नायडू (d) फातिमा बीबी 27 / 42 27. भारत में "पूर्व की तरफ देखो नीति" निम्नलिखित में से किस प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई थी? (a) राजीव गाँधी (b) अटल बिहारी वाजपेई (c) पी. वी. नरसिहाराव (d) मनमोहन सिंह 28 / 42 28. लोकसभा की बहस किस भाषा में मुद्रित होती है? (a) हिंदी (b) अंग्रेजी (c) संस्कृत (d) दोनों हिंदी और अंग्रेजी 29 / 42 29. संविधान का निर्माण करने वाला प्रथम देश _________ है| (a) भारत (b) इंग्लैंड (c) यूएसए (d) श्रीलंका 30 / 42 30. कर्नाटक की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है? (a) 10 (b) 26 (c) 28 (d) 48 31 / 42 31. भारतीय जनता पार्टी किस राजनीतिक समूह का एक हिस्सा है? (a) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (b) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) (c) जनता परिवार (d) राष्ट्र परिवार 32 / 42 32. एक अंग्रेजी दार्शनिक और चिकित्सक जॉन लॉक के अनुसार, कौन-सा एक प्राकृतिक अधिकार नहीं है? (a) स्वतंत्रता (b) समानता (c) संपत्ति (d) मत देने का अधिकार 33 / 42 33. प्रथम भारतीय मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? (a) मोरारजी देसाई (b) सुकुमार सेन (c) सरदार पटेल (d) वि एस रामादेवी 34 / 42 34. उत्तर प्रदेश की संसदीय सीटों की संख्या (राज्यसभा) है- (a) 12 (b) 16 (c) 18 (d) 31 35 / 42 35. कर्नाटक की संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या ________है| (a) 12 (b) 16 (c) 18 (d) 31 36 / 42 36. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना _____________ में की गई थी| (a) 1925 (b) 1955 (c) 1984 (d) 2001 37 / 42 37. गुजरात की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है? (a) 10 (b) 26 (c) 28 (d) 48 38 / 42 38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किस राजनीतिक समूह का एक हिस्सा है? (a) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) (b) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (c) जनता परिवार (d) राष्ट्र परिवार 39 / 42 39. छठवीं लोकसभा के अध्यक्ष का नाम, जो बाद में भारत के राष्ट्रपति बने, _______________ था| (a) वी. पी सिंह (b) नीलम संजीव रेड्डी (c) वीएस रामादेवी (d) सुकुमार सेन 40 / 42 40. चंडीगढ़ की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है? (a) 1 (b) 6 (c) 11 (d) 15 41 / 42 41. विधानसभा द्वारा राष्ट्रगान को ____________ को अपनाया गया था | (a) 24 मई 1949 (b) 24 नवंबर 1949 (c) 24 जनवरी 1950 (d) 24 जून 1950 42 / 42 42. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है? (a) 11 (b) 9 (c) 7 (d) 5 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback