QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CHSL 2016 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 694 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 05:28 pm 6 Previous Year SSC CHSL 2016 Polity Quiz in Hindi Part-2 1 / 50 1. मौलिक कर्तव्यों को ______________ संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में शामिल किया गया है| (a) 44 वें (b) 42 वें (c) 26 वें (d) 25 वें 2 / 50 2. भारत के राष्ट्रपति कितने राज्यसभा सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं? (a) 6 (b) 10 (c) 12 (d) 15 3 / 50 3. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 39A "समान न्याय और निशुल्क कानूनी सहायता" किससे संबंधित है? (a) राज्य सरकार (b) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत (c) केंद्र सरकार (d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार 4 / 50 4. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ है? (a) 6 (b) 12 (c) 18 (d) 24 5 / 50 5. भारतीय संविधान को __________ को अस्तित्व में आया| (a) 15 अगस्त 1947 (b) 26 जनवरी 1950 (c) 26 नवंबर 1948 (d) 6 नवंबर 1948 6 / 50 6. राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल __________ वर्षों का होता है| (a) 8 (b) 6 (c) 4 (d) 2 7 / 50 7. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 31B "कुछ अधिनियमों और विनियमों का मान्यकरण" किससे संबंधित है? (a) राज्य सरकार (b) केंद्र सरकार (c) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत (d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार 8 / 50 8. _____________ मौलिक अधिकार भारतीय संविधान में उल्लेखित है| (a) 5 (b) 6 (c) 7 (d) 8 9 / 50 9. राज्यपाल अपने कार्यालय की शपथ किसके द्वारा लेते हैं? (a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश (c) भारत के राष्ट्रपति (d) भारत के उपराष्ट्रपति 10 / 50 10. किसी राज्यसभा सदस्य के लिए भारत का प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम उम्र क्या है (a) 18 (b) 25 (c) 30 (d) 35 11 / 50 11. भारत का मूल संविधान कहाँ प्रकाशित किया गया था? (a) दिल्ली (b) श्रीनगर (c) अजमेर (d) देहरादून 12 / 50 12. राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन कौन करता है? (a) विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य (b) जनता (c) विधानसभा के निर्वाचित सदस्य (d) लोकसभा 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन योजना आयोग का अध्यक्ष भी होता है? (a) सुरक्षा मंत्री (b) अटॉर्नी जनरल (c) प्रधानमंत्री (d) वित्त मंत्री 14 / 50 14. राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन __________ वर्षों की कालावधि के लिए होता है| (a) 15 (b) 12 (c) 9 (d) 6 15 / 50 15. लोकसभा भारत की सदन का ______________ गृह है| (a) निचला (b) उपरी (c) बांया (d) दाहिना 16 / 50 16. निम्नलिखित में से किसने मौलिक कर्तव्यों को अपनाया है? (a) फ्रांसीसी संविधान (b) भारतीय संविधान (c) स्पेनिश संविधान (d) यूएसएसआर संविधान 17 / 50 17. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 48A "पर्यावरण का संरक्षण और सुधार एवं वन और वन्य जीवन की सुरक्षा" किससे संबंधित है? (a) राज्य सरकार (b) केंद्र सरकार (c) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार (d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत 18 / 50 18. हर दो साल में राज्यसभा के कितने सदस्य निर्वाचित किये जाते हैं? (a) सभी (b) एक चौथाई (c) आधे (d) एक तिहाई 19 / 50 19. राष्ट्रपति का समयकाल पूर्ण होने से पूर्व उन्हें हटाने की प्रक्रिया का प्रारंभ कौन कर सकता है? (a) लोकसभा (b) सर्वोच्च न्यायालय (c) सामान्य नागरिक (d) संसद सदस्य 20 / 50 20. आपातकाल के दौरान निम्नलिखित बुनियादी अधिकारों में से किस एक को छोड़कर बाकी सभी रद्द कर दिये जाते हैं ? (a) संगठन की स्वतंत्रता (b) बोलने की स्वतंत्रता (c) व्यक्तिगत स्वतंत्रता (d) बिना शस्त्र के संगठित होने की स्वतंत्रता 21 / 50 21. यदि राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया जाता है, तो उसे प्रत्येक__________ बाद संसद का अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक होता है | (a) 6 माह (b) 1 वर्ष (c) 2 वर्ष (d) 3 वर्ष 22 / 50 22. निम्नलिखित में से एक विकल्प को छोड़कर बाकी सभी लोक अदालत के लक्ष्य हैं| वह विकल्प क्या है? (a) कमजोर वर्ग के लिए न्याय सुनिश्चित करना (b) मामलों को बड़ी मात्रा में निपटाना (c) आम आदमी के हाथों में शासन करने का अधिकार सौंपना (d) लागत और देरी को न्यूनतम करना 23 / 50 23. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 343 किसके बारे में है? (a) लोकसभा के लिए सीटों की संख्या (b) राज्यसभा के लिए सीटों की संख्या (c) कार्यालयीन भाषा के रूप में हिंदी (d) कश्मीर को विशेष दर्जा 24 / 50 24. समान नागरिक संहिता का भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख किया गया है? (a) 44 (b) 4 (c) 14 (d) 34 25 / 50 25. कौन से बिल को राज्यसभा में पारित नहीं किया जा सकता? (a) संविधान संशोधन बिल (b) साधारण बिल (c) बुनियादी बिल (d) पूँजी बिल 26 / 50 26. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 "बोलने, आदि की स्वतंत्रता से संबंधित कुछ अधिकारों का संरक्षण" किससे संबंधित है? (a) केंद्र सरकार (b) राज्य सरकार (c) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत (d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार 27 / 50 27. भारत में वोट देने की न्यूनतम पात्रता उम्र क्या है? (a) 24 वर्ष (b) 22 वर्ष (c) 20 वर्ष (d) 18 वर्ष 28 / 50 28. राज्यसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी होती है? (a) 150 (b) 200 (c) 250 (d) 300 29 / 50 29. भारत के प्रधानमंत्री के सेवानिवृत्त होने की उम्र क्या है? (a) 60 वर्ष (b) 70 वर्ष (c) 80 वर्ष (d) कोई सीमा नहीं 30 / 50 30. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की स्थापना कब हुई थी? (a) 1951 (b) 1998 (c) 2004 (d) 1980 31 / 50 31. कौन-सा मौलिक अधिकार 44 वें संशोधन द्वारा समाप्त कर दिया गया है? (a) स्वायत्ताता का अधिकार (b) संपत्ति का अधिकार (c) समानता का अधिकार (d) धर्म का अधिकार 32 / 50 32. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी को _____________ में स्थापित किया गया था| (a) 1835 (b) 1885 (c) 1925 (d) 1964 33 / 50 33. भारतीय संविधान में कितने भाग हैं? (a) 22 (b) 32 (c) 42 (d) 52 34 / 50 34. संसद प्रत्येक वर्ष ___________ सत्र आयोजित करती है| (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 35 / 50 35. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 "जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षण" किससे संबंधित है? (a) केंद्र सरकार (b) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार (c) राज्य सरकार (d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत 36 / 50 36. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ किस वर्ष हुआ था? (a) 1921 (b) 1931 (c) 1941 (d) 1951 37 / 50 37. किसी भी दोषी व्यक्ति को क्षमा, अनुदान या उसकी सजा का निलंबन या परिहार करने की शक्ति ___________ को प्राप्त है| (a) राष्ट्रपति (b) उपराष्ट्रपति (c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश (d) सुरक्षा मंत्री 38 / 50 38. कौन-सा अनुच्छेद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने हेतु निर्दिष्ट करता है? (a) अनुच्छेद 356 (b) अनुच्छेद 343 (c) अनुच्छेद 51A (d) अनुच्छेद 80 39 / 50 39. लोकतंत्र का तात्पर्य है कि सार्वभौम सत्ता _____________ के हाथ में होती है| (a) शासक (b) लोग (c) विजेता पक्ष (d) मंत्रियों 40 / 50 40. भारतीय संविधान में MLA का पूरा रूप क्या है? (a) मेंबर ऑफ लेजिस्लेटिव असेंबली (b) मास्टर ऑफ लेजिस्लेटिव असेंबली (c) मेम्बर ऑफ लेफ्ट असेंबली (d) मास्टर ऑफ लेफ्ट असेंबली 41 / 50 41. किस अनुच्छेद के तहत भारत में वर्ष 1975 में आपातकाल घोषित किया गया था? (a) अनुच्छेद-1 (b) अनुच्छेद-152 (c) अनुच्छेद-286 (d) अनुच्छेद-352 42 / 50 42. मसौदा आयोग ने भारतीय संविधान को किस भाषा में लिखा था? (a) अंग्रेजी और हिंदी (b) सिर्फ अंग्रेजी (c) अंग्रेजी और उर्दू (d) अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू 43 / 50 43. भारतीय संसद के भवन को ______________ कहा जाता है| (a) संसद भवन (b) लोकसभा भवन (c) राज्यसभा भवन (d) सरकार भवन 44 / 50 44. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में स्थित चक्र किस बात का प्रतिनिधित्व करता है? (a) गति (b) सत्य (c) विकास (d) भविष्य 45 / 50 45. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 228 "कुछ मामलों का उच्च न्यायालय में स्थानांतरण" किससे संबंधित है? (a) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत (b) राज्य सरकार (c) केंद्र सरकार (d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार 46 / 50 46. भारतीय संविधान ने भारत को निम्नलिखित में से ___________ को छोड़कर बाकी सभी होना घोषित किया है| (a) साम्यवादी (b) प्रजातांत्रिक गणराज्य (c) समाजवादी (d) धर्मनिरपेक्ष 47 / 50 47. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 211 "विधानमंडल में चर्चा पर प्रतिबंध" किससे संबंधित हैं? (a) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत (b) केंद्र सरकार (c) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार (d) राज्य सरकार 48 / 50 48. राज्यसभा का सदस्य होने के लिए किसी भी व्यक्ति की उम्र कम से कम _________ वर्ष होनी चाहिए| (a) 18 (b) 30 (c) 36 (d) 24 49 / 50 49. द्विसदनीय विधायिका का अर्थ है (a) प्राथमिक और द्वितियक कानून (b) निचली और उपरी सदन (c) लोक अदालत और कोर्ट (d) निर्वाचित साथ ही साथ चयनित सदस्य 50 / 50 50. सभा के विचार-विमर्श के लिए मार्गदर्शन करने के लिए उद्देश्य संकल्प आंदोलन का प्रारंभ ______________ द्वारा किया गया था | (a) जवाहरलाल नेहरू (b) किरण देसाई (c) के. नटवर सिंह (d) के. एम. मुंशी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback