QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CPO 2017 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 930 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 05:02 pm 4 Previous Year SSC CPO 2017 Polity Quiz in Hindi 1 / 80 1. निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका या परमादेश कोर्ट द्वारा किसी सरकारी अधिकारी को उसके अधिकारिक कार्य करने के लिए दी जाती है? (a) प्रतिषेध (b) परमादेश (c) अधिकार पृच्छा (d) बंदी प्रत्यक्षीकरण 2 / 80 2. भारतीय नागरिकता निम्नलिखित में से कितने तरीकों से प्राप्त की जाती है? (a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 6 3 / 80 3. भारतीय संविधान को 'कुआसी फेडेरल' किसने बताया था? (a) ग्रेंविले ऑस्टिन (b) आयोन जेनिंग्स (c) मॉरिस जोन्स (d) के. सी. वेयर 4 / 80 4. निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित क्षेत्रों में परिवर्तन करने के लिए संवैधानिक तौर पर सशक्त है? (a) उच्चतम न्यायालय (b) उच्च न्यायालय (c) भारत के प्रधानमंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति 5 / 80 5. पॉकेट वीटो में भारत के राष्ट्रपति किसी विधेयक को कितने समय के लिए अपने पास रख सकते हैं? (a) एक माह (b) छह माह (c) बारह माह (d) अनिश्चित काल के लिए 6 / 80 6. निम्नलिखित में से कौन-सा न्यायिक आदेश उच्चतम न्यायालय एक निम्नतर न्यायालय को जारी करता है? (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण (b) अधिकार पृच्छा (c) प्रतिषेध (d) इनमें से कोई नहीं 7 / 80 7. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए? (a) 20 वर्ष (b) 30 वर्ष (c) 22 वर्ष (d) 25 वर्ष 8 / 80 8. भारत में लोकसभा के लिए अधिकतम कितनी सीटें निर्धारित है? (a) 545 सीटें (b) 552 सीटें (c) 560 सीटें (d) 550 सीटें 9 / 80 9. भारत के राष्ट्रपति को किस प्रकार चुना जाता है? (a) जनता के द्वारा (b) एकल हस्तांतरणीय वोट द्वारा (c) द्वितीय निर्वाचन प्रणाली द्वारा (d) सभी विकल्प सही है 10 / 80 10. भारत में नए राज्य का गठन _____________ से होता है| (a) विशेष बहुमत (b) सरल बहुमत (c) बिना किसी बहुमत (d) इनमें से कोई नहीं 11 / 80 11. निम्नलिखित में से कौन भारत में वित्तीय आपात घोषित करता है? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के राष्ट्रपति (c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (d) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 12 / 80 12. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में परिभाषित है कि मूल अधिकार नस्ल, जन्म, पंथ, जाति या लिंग के आधार पर भेदभाव के बिना सभी पर लागू होंगे? (a) अनुच्छेद 15 (b) अनुच्छेद 21 (c) अनुच्छेद 25 (d) अनुच्छेद 30 13 / 80 13. भारत में किसी राज्य के मुख्यमंत्री को निम्नलिखित में से कौन नियुक्त करता है? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) राज्य के राज्यपाल (c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (d) भारत के महान्यायवादी 14 / 80 14. कौन सी सरकार महिलाओं तथा पुरुषों को समान अधिकार तथा अवसर देने में विश्वास रखती है? (a) धर्मनिरपेक्षतावादी (b) नारीवादी (c) जातिवादी (d) साम्प्रदायिक 15 / 80 15. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? (I) संघीय सरकार में, अधिकार विधानमंडल कार्यकारी तथा न्यायतंत्र में वितरित होती है| (II) राजनैतिक स्पर्धा के कारण लोकतंत्र में, सामाजिक विभाजन राजनीति में प्रतिबिंबित होता है| (III) सांप्रदायिक राजनीति, किसी एक धर्म को अन्यों से बेहतर मानने पर आधारित है| (a) I तथा II (b) I, II तथा III (c) I तथा III (d) II तथा III 16 / 80 16. निम्नलिखित में से कौन भारत में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करता है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) केंद्रीय मंत्रिपरिषद (d) भारतीय सर्वोच्च न्यायालय 17 / 80 17. मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितने समय का होता है? (a) 5 साल (b) 6 साल (c) 5 साल या 60 साल की उम्र (d) 6 साल या 65 साल की उम्र 18 / 80 18. भारत में कितने प्रकार के आपातकाल घोषित किए जा सकते हैं? (a) 5 (b) 6 (c) 2 (d) 3 19 / 80 19. निम्नलिखित में से किसे भारत सरकार का मुख्य कानूनी सलाहकार भी कहा जाता है? (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश (b) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (c) भारत के महान्यायवादी (d) भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 20 / 80 20. लोकसभा में राष्ट्रपति के द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं? (a) 2 सदस्य (b) 3 सदस्य (c) 11 सदस्य (d) 12 सदस्य 21 / 80 21. भारतीय संसद___________________है| (a) एक सदनीय (b) द्विसदनीय (c) त्रिसदनीय (d) इनमें से कोई नहीं 22 / 80 22. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 'प्राण तथा दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण' का वर्णन है? (a) अनुच्छेद 15 (b) अनुच्छेद 30 (c) अनुच्छेद 21 (d) अनुच्छेद 350 23 / 80 23. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस भाग में दिए गए हैं? (a) भाग I (b) भाग II (c) भाग III (d) भाग IV A 24 / 80 24. निम्नलिखित में से अनुच्छेद 21 में कौन सा अधिकार दिया गया है? (a) संपत्ति का अधिकार (b) समानता का अधिकार (c) भाषण का अधिकार (d) जीवित रहने का अधिकार 25 / 80 25. भारतीय संविधान में न्यायिक समीक्षा का प्रावधान किस देश से लिया गया है? (a) आयरलैंड (b) यू. एस.ए. (c) आस्ट्रेलिया (d) कनाडा 26 / 80 26. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त नहीं किया जाता है? (a) भारत के उपराष्ट्रपति (b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (c) भारत के महान्यायवादी (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 27 / 80 27. राष्ट्रपति का पद कितने समय के लिए रिक्त रह सकता है? (a) 6 माह (b) 3 माह (c) 9 माह (d) 12 माह 28 / 80 28. लोकसभा के अध्यक्ष का वोट______________कहलाता है| (a) निर्णायक मत (b) ध्वनिमत (c) प्रत्यक्ष मत (d) अप्रत्यक्ष मत 29 / 80 29. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति से संबंधित है? (a) अनुच्छेद 356 (b) अनुच्छेद 32 (c) अनुच्छेद 75 (d) अनुच्छेद 348 30 / 80 30. 42 वां संवैधानिक संशोधन को ____________ के नाम से भी जाना जाता है | (a) सूक्ष्म संविधान (b) लघु संविधान (c) मुख्य संविधान (d) इनमें से कोई नहीं 31 / 80 31. धन विधेयक सर्वप्रथम संसद के किस सदन में प्रस्तावित किया जाता है? (a) केवल लोकसभा में (b) केवल राज्यसभा में (c) लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों में (d) या तो लोकसभा में या राज्यसभा में 32 / 80 32. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| सिद्धांत अवधारणा 1. मार्क्सवादी सिद्धांत a.प्रतिफल 2. यथार्थवादी सिद्धांत b.शक्ति 3. खेल सिद्धांत c.वर्ग संघर्ष (a) 1-c, 2-b, 3-a (b) 1-b, 2-c, 3-a (c) 1-a, 2-b, 3-c (d) 1-c, 2-a, 3-b 33 / 80 33. राष्ट्रपति पद में रिक्ति की स्थिति में उपराष्ट्रपति अधिकतम कितनी अवधि के लिए राष्ट्रपति के तौर पर कार्य कर सकता है? (a) 6 महीने (b) 3 महीने (c) 1 वर्ष (d) 2 वर्ष 34 / 80 34. निम्नलिखित का मिलान कीजिए | स्तंभ-I स्तंभ-II 1.भारतीय नागरिकता को a. वंचित करने पर प्राप्त करने का तरीका 2.भारतीय नागरिकता को b. विधि के तहत समता अंत करने का तरीका तथा विधियों के समान संरक्षण 3.मूल अधिकार c. पंजीकरण से (a) 1-c, 2-a, 3-b (b) 1-b, 2-a, 3-c (c) 1-c, 2-b, 3-a (d) 1-b, 2-c, 3-a 35 / 80 35. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति के किस क्षमादान शक्ति के अंतर्गत, दंड की प्रकृति को नम्र कर दिया जाता है? (a) लघुकरण (b) परिहार (c) स्थगितकरण (d) प्रविलंबन 36 / 80 36. निम्नलिखित में से कौन भारत में नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) उपराष्ट्रपति (d) वित्त मंत्री 37 / 80 37. निम्नलिखित में से कौन किसी लोकतांत्रिक देश की सबसे महत्वपूर्ण राजनैतिक संस्था है? (a) राष्ट्रपति (b) संसद (c) प्रधानमंत्री (d) मंत्रिपरिषद 38 / 80 38. निम्नलिखित में से किसे विशेष बहुमत द्वारा संशोधित किया जा सकता है? (a) राज्य के नीति निर्देशक तत्व (b) संसद को चलाने के नियम (c) नए राज्य का गठन (d) संसद में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग 39 / 80 39. राज्य सभा के सदस्य कितने वर्षों के लिए निर्वाचित किए जाते हैं? (a) 2 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 6 वर्ष (d) 3 वर्ष 40 / 80 40. एक संस्थागत प्रणाली है जो दो प्रकार की राजनीतिक व्यवस्थाओं को समाहित करती - एक प्रांतीय स्तर पर तथा दूसरी केंद्रीय स्तर पर | (a) सामंतवाद (b) लोकतंत्र (c) संघवाद (d) कुलीनतंत्र 41 / 80 41. भारत के किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम में मतदान करने की आयु घटाकर 21 वर्ष से 18 वर्ष कर दी गई थी? (a) 42वां संशोधन अधिनियम (b) 61वां संशोधन अधिनियम (c) 74वां संशोधन अधिनियम (d) 83वां संशोधन अधिनियम 42 / 80 42. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के चुनाव में हिस्सा नहीं लेते हैं? (a) दोनों सदन के चुने हुए सदस्य (b) विधानसभा के चुने हुए सदस्य (c) दिल्ली तथा पुदुच्चेरी विधानसभा के चुने हुए सदस्य (d) विधानसभा के नामांकित किए गए सदस्य 43 / 80 43. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया है? (a) अनुच्छेद 1 (b) अनुच्छेद 2 (c) अनुच्छेद 3 (d) अनुच्छेद 4 44 / 80 44. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार किस भाग में दिए गए हैं? (a) भाग I (b) भाग II (c) भाग III (d) भाग IV 45 / 80 45. लोक संघ सेवा आयोग के अध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के राष्ट्रपति (c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (d) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 46 / 80 46. नगर निगम का अध्यक्ष कौन होता है (a) सरपंच (b) महापौर (c) प्रधानमंत्री (d) राज्यपाल 47 / 80 47. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद 'उपाधियां के अंत' से संबंधित है? (a) अनुच्छेद-51 (b) अनुच्छेद-50 (c) अनुच्छेद-18 (d) अनुच्छेद 32 48 / 80 48. किस प्रकार की सरकार में अंतिम निर्णय लेने की शक्ति लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के पास ही होनी चाहिए? (a) निरंकुश (b) लोकतांत्रिक (c) मार्शल लॉ (d) कुलीनतांत्रिक 49 / 80 49. वर्तमान में, भारतीय संविधान में कितनी भाषाओं को मान्यता प्राप्त है? (a) 14 (b) 15 (c) 16 (d) 22 50 / 80 50. भारत के प्रधानमंत्री को निम्नलिखित में से कौन नियुक्त करता है? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश (c) भारत के महान्यायवादी (d) राज्यपाल 51 / 80 51. संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन में न्यूनतम कितने सदस्य होने अनिवार्य है जिससे सदन की कार्यवाही चलती रहे? (a) कुल सदस्यों का पांचवा भाग (b) कुल सदस्यों का छठवां भाग (c) कुल सदस्यों का सातवां भाग (d) कुल सदस्यों का दसवां भाग 52 / 80 52. निम्नलिखित में से कौन विधायकीय सत्र को स्थगित करने की अधिसूचना जारी करता है? (a) सभापति (b) अध्यक्ष (c) राष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री 53 / 80 53. निम्नलिखित में से कितने तरीकों द्वारा भारत की नागरिकता गवाई जा सकती है? (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 54 / 80 54. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां है? (a) 18 (b) 20 (c) 12 (d) 14 55 / 80 55. लक्षद्वीप का उच्च न्यायालय भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) तमिलनाडु (b) केरल (c) आंध्र प्रदेश (d) कर्नाटक 56 / 80 56. भारतीय संविधान में आपात उपबंध ______________ से लिए गए हैं| (a) ब्रिटिश संविधान (b) भारत सरकार अधिनियम 1935 (c) आयरिश संविधान (d) जापानी संविधान 57 / 80 57. किस सांविधानिक संशोधन में भारतीय संविधान के प्रस्तावना में समाजवाद तथा धर्मनिरपेक्षता को जोड़ा गया था? (a) 40वां सांविधानिक संशोधन (b) 42वां सांविधानिक संशोधन (c) 44वां सांविधानिक संशोधन (d) 49वां सांविधानिक संशोधन 58 / 80 58. निम्नलिखित में से भारत में किसका संशोधन विशेष बहुमत के द्वारा ही किया जा सकता है? (a) नए राज्य का गठन (b) संसद के सदस्यों के वेतन तथा भत्ते (c) राष्ट्रपति के भत्ते (d) अनुच्छेद 368 के द्वारा संविधान का संसोधन 59 / 80 59. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदन विधायिका नहीं है? (a) मध्य प्रदेश (b) तेलंगाना (c) उत्तर प्रदेश (d) बिहार 60 / 80 60. भारत के उपराष्ट्रपति___________________ के पदेन अध्यक्ष भी हैं| (a) लोकसभा (b) राज्यसभा (c) सांसद (d) संघ लोक सेवा आयोग 61 / 80 61. निम्नलिखित में से संविधान मसौदे समिति के अध्यक्ष कौन थे? (a) लार्ड माउंटबेटन (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (c) डॉ. बी. आर. अंबेडकर (d) पंडित जवाहरलाल नेहरू 62 / 80 62. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में भारत को राज्यों का संघ बताया गया है? (a) अनुच्छेद 1 (b) अनुच्छेद 2 (c) अनुच्छेद 3 (d) अनुच्छेद 4 63 / 80 63. केंद्रीय मंत्रिपरिषद निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होते हैं? (a) राष्ट्रपति (b) लोकसभा (c) प्रधानमंत्री (d) लोकसभा के अध्यक्ष 64 / 80 64. निम्नलिखित में से कौन भारत में वित्तीय आपातकाल घोषित करता है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) केंद्रीय मंत्री परिषद् (d) भारत का उच्चतम न्यायालय 65 / 80 65. ________________ शासन व्यवस्था में सर्वोच्च सत्ता केंद्रीय प्राधिकार तथा उसकी विभिन्न आनुवंगिक इकाइयों के बीच बांट जाती है| (a) सामंतवाद (b) लोकतंत्र (c) संघवाद (d) कुलीनतंत्र 66 / 80 66. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार भारतीय संविधान से हटाया जा चुका है? (a) स्वतंत्रता का अधिकार (b) भाषण की स्वतंत्रता का अधिकार (c) संपत्ति का अधिकार (d) समानता का अधिकार 67 / 80 67. अंडमान और निकोबार दीप समूह का उच्च न्यायालय भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) तमिलनाडु (b) पश्चिम बंगाल (c) आंध्र प्रदेश (d) कर्नाटक 68 / 80 68. भारत के राष्ट्रपति द्वारा बुलाई गई संयुक्त बैठक की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है ? (a) राज्यसभा का सभापति (b) लोकसभा अध्यक्ष (c) भारत के राष्ट्रपति (d) भारत के प्रधानमंत्री 69 / 80 69. सेना द्वारा प्रशासन तथा न्यायपालिका को अपने नियंत्रण में लेने के बाद लागू कायदे कानून को ______________ कहते हैं| (a) तख्तापलट (b) हड़ताल (c) मार्शल लॉ (d) राजनैतिक बंदी 70 / 80 70. निम्नलिखित में से कौन एक राजनैतिक कार्यपालिका का हिस्सा नहीं है? (a) वित्त मंत्री (b) रक्षा मंत्री (c) विदेश मंत्री (d) रक्षा मंत्री का सचिव 71 / 80 71. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति की कौन सी क्षमादान शक्ति के अंतर्गत, दंड की प्रकृति को बिना बदले उसकी अवधि कम कर दी जाती है? (a) लघुकरण (b) परिहार (c) स्थगितकरण (d) प्रविलंबन 72 / 80 72. भारत में स्वतंत्रता के बाद कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल लागू हो चुकी है? (a) एक बार (b) दो बार (c) तीन बार (d) चार बार 73 / 80 73. भारतीय संविधान में कितनी प्रकार के रिट्स (समादेश) हैं? (a) 4 (b) 5 (c) 6 (d) 7 74 / 80 74. सार्वभौम तथा स्वतंत्र राज्यों के एक स्वेच्छिक संघ को क्या कहते हैं? (a) संघ (b) एकात्मक राज्य (c) परिसंघ (d) इनमें से कोई नहीं 75 / 80 75. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं? (a) 10 अनुसूचियां (b) 12 अनुसूचियां (c) 14 अनुसूचियां (d) 8 अनुसूचियां 76 / 80 76. भारत में राज्यसभा के लिए अधिकतम कितनी सीटें निर्धारित है? (a) 245 सीटें (b) 252 सीटें (c) 260 सीटें (d) 250 सीटें 77 / 80 77. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए? (a) 20 वर्ष (b) 30 वर्ष (c) 22 वर्ष (d) 25 वर्ष 78 / 80 78. निम्नलिखित में से कौन एक राजनैतिक कार्यपालिका का हिस्सा है? (a) जिला न्यायाधीश (b) रक्षा मंत्रालय का सचिव (c) वित्तमंत्री (d) पुलिस अधीक्षक 79 / 80 79. वित्तीय आपात कितने समय के लिए लागू की जा सकती है? (a) 6 महीने (b) 12 महीने (c) 24 महीने (d) कोई अधिकतम अवधि नहीं 80 / 80 80. प्रत्येक 6 महीने में संसद की स्वीकृति लेकर राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय के लिए बढ़ाया जा सकता है? (a) 6 महीने (b) 1 साल (c) 2 साल (d) 3 साल Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback