Previous Year SSC CGL 2017 Polity Quiz with Answer in Hindi

0
666
Share this Post On:

Last updated on December 29th, 2023 at 04:42 pm

4

Previous Year SSC CGL 2017 Polity Quiz in Hindi

1 / 85

1. भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली किस देश से ली गई है?

2 / 85

2. भारतीय संविधान के किस संशोधन के तहत उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से 62 वर्ष की गई थी?

3 / 85

3. महाराष्ट्र में कुल____________ संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं|

4 / 85

4. कोई व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के पद पर कितनी बार चुना जा सकता है?

5 / 85

5. मनरेगा योजना के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण समिति(Audit Committee) का चुनाव कौन करता है?

6 / 85

6. _____________ तब जारी किया जाता है जब न्यायालय को लगता है कि कोई सार्वजनिक पदाधिकारी अपने कानूनी दायित्वों का पालन नहीं कर रहा है और इससे किसी व्यक्ति का मौलिक अधिकार प्रभावित हो रहा है|

7 / 85

7. _____________ संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार दे सकती है|

8 / 85

8. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक कर्तव्य के अंतर्गत नहीं आता है?

9 / 85

9. किस अनुच्छेद के अंतर्गत, भारत के राष्ट्रपति द्वारा संवैधानिक आपातकाल लागू किया जाता है?

10 / 85

10. "भूमि तथा भवन पर लगने वाला कर" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ____________ सूची में सूचीबद्ध है|

11 / 85

11. "संयुक्त राष्ट्र संघ " भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ___________ सूची में सूचीबद्ध है|

12 / 85

12. भारत में राज्य का राज्यपाल बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?

13 / 85

13. निम्नलिखित में से किस देश के पास लिखित संविधान नहीं है?

14 / 85

14. ______________ संवैधानिक संशोधनों को पारित करती है|

15 / 85

15. 'अधिकार-पृच्छा' शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है?

16 / 85

16. "पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ________ सूची में सूचीबद्ध है|

17 / 85

17. निम्नलिखित में से कौन से भारत राज्य का कार्यपालक अध्यक्ष है?

18 / 85

18. पंजाब में कुल________________संसदीय सीटें(राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) है|

19 / 85

19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है?

20 / 85

20. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वाभाविक रूप से न्यायपूर्ण है?

21 / 85

21. निम्नलिखित में से किसने संप्रभुता के अद्वैत सिद्धांत दिए थे?

22 / 85

22. "नौसेना, सैन्य और वायु सेना का काम" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी _____________ सूची में सूचीबद्ध है|

23 / 85

23. "विकलांग और बेरोजगारों को राहत" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी _____________ सूची में सूचीबद्ध है|

24 / 85

24. भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार उल्लेखित हैं?

25 / 85

25. निम्नलिखित में से किसके पास भारतीय सुरक्षा बलों पर सर्वोच्च कमान प्राप्त है?

26 / 85

26. भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेखन है?

27 / 85

27. "विदेशी अधिकार क्षेत्र" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई _____________ सूची में सूचीबद्ध हैं|

28 / 85

28. भारत में राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?

29 / 85

29. जब कोई निचली अदालत अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण करके किसी मुकदमे की सुनवाई करती है तो ऊपर की अदालतें (उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय) उसे ऐसा करने से रोकने के लिए ____________जारी करती है|

30 / 85

30. किस पंचवर्षीय योजना के बाद 'अनवरत योजना (रोलिंग प्लान)' को लागू किया गया था?

31 / 85

31. भारतीय संविधान में 'न्यायिक पुनरावलोकन' का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है?

32 / 85

32. निम्नलिखित में से कौन-सी संघीय सरकार की एक विशेषता है?

33 / 85

33. भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए कौन शपथ दिलाता है?

34 / 85

34. "दिवालियापन और दिवाला" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ____________ सूची में सूचीबद्ध है|

35 / 85

35. किस अनुच्छेद के अंतर्गत, भारत के राष्ट्रपति द्वारा वित्तीय आपातकाल लागू किया जा सकता है?

36 / 85

36. इनमें से कौन से अधिकार क्षेत्र के तहत कोई भी व्यक्ति, जिसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है, समाधान के लिए सीधे सर्वोच्च न्यायालय जा सकता है?

37 / 85

37. निम्नलिखित में से कौन से अधिकार को मौलिक अधिकारों से हटाकर एक सामान्य कानूनी अधिकार बना दिया गया है?

38 / 85

38. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि यदि किसी नागरिक को लगता है कि राज्य द्वारा उसके किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है तो इस अधिकार का सहारा लेकर वह अदालत में जा जा सकता है?

39 / 85

39. "जंगल" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ____________ सूची में सूचीबद्ध है|

40 / 85

40. _____________के अनुसार भारत का राष्ट्रपति लोकहित या संविधान की व्याख्या से संबंधित किसी विषय को सर्वोच्च न्यायालय के पास परामर्श के लिए भेज सकता है|

41 / 85

41. ____________ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करती है तथा सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटा सकती है|

42 / 85

42. "जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ____________ सूची में सूचीबद्ध है|

43 / 85

43. निम्नलिखित में से कौन-सा "न्यायिक आदेश" उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति को किसी सार्वजनिक कार्यालय पर अधिकार करने से रोकने के लिए जारी किया जाता है?

44 / 85

44. ___________ संविधान में संशोधन करती है|

45 / 85

45. _______________का मतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय मामले और उसमें शामिल कानूनी मुद्दों पर पुनर्विचार करेगा|

46 / 85

46. "व्यापार संघ" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई___________________सूची में सूचीबद्ध है|

47 / 85

47. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत छुआछूत की समाप्ति शामिल है?

48 / 85

48. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इच्छा का धर्म अपनाने, उसका प्रचार-प्रसार करने का अधिकार है?

49 / 85

49. ______________का अर्थ है कि कुछ मुकदमों की सुनवाई सीधे सर्वोच्च न्यायालय कर सकता है| ऐसे मुकदमों में पहले निचली अदालतों में सुनवाई जरूरी नहीं|

50 / 85

50. भारत में तीसरी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?

51 / 85

51. ______________संघ सूची और समवर्ती सूची के विषयों पर कानून बनाती है|

52 / 85

52. "भारतीय रिजर्व बैंक" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी __________ सूची में सूचीबद्ध है|

53 / 85

53. उड़ीसा में कुल______________संसदीय सीटें(राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) है|

54 / 85

54. किस अनुच्छेद का उपयोग करके भारत के राष्ट्रपति वित्तीय आपातकाल को घोषित कर सकते हैं?

55 / 85

55. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य उल्लिखित हैं?

56 / 85

56. डॉ. बी. आर. अंबेडकर द्वारा किस अनुच्छेद को संविधान का 'हृदय व आत्मा' संदर्भित किया गया है?

57 / 85

57. "सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता अस्पताल और औषधालय" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ____________ सूची में सूचीबद्ध है|

58 / 85

58. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि मानव व्यापार, जबरिया श्रम और 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मजदूरी पर रखना अपराध है?

59 / 85

59. ऊपरी सदन(राज्य सभा) के कितने सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जा सकती है?

60 / 85

60. "बेटिंग और जुआ" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ___________ सूची में सूचीबद्ध है|

61 / 85

61. निम्नलिखित में से कौन से प्रावधान के लिए संसद में विशेष बहुमत की आवश्यकता पड़ती है?

62 / 85

62. पश्चिम बंगाल में कुल _____________ संसदीय सीटें(लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं|

63 / 85

63. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की नियुक्ति कितने वर्षों के लिए की जाती है?

64 / 85

64. भारतीय संविधान में कितने प्रकार के न्यायिक आदेश हैं?

65 / 85

65. ___________ का मतलब है कि भारत के राष्ट्रपति किसी भी सार्वजनिक हित संबंधी मामले को या जिसमें संविधान की व्याख्या शामिल हो उसे सलाह के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पास भेज सकते हैं|

66 / 85

66. "केंद्रीय अन्वेषण और आसूचना ब्यूरो" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई _____________ सूची में सूचीबद्ध है|

67 / 85

67. भारतीय संविधान का भाग IV निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

68 / 85

68. भारत का उप-राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

69 / 85

69. उत्तराखंड में कुल __________ संसदीय सीटें (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं|

70 / 85

70. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में आपातकाल का प्रावधान है?

71 / 85

71. त्रिपुरा में कुल__________ संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं|

72 / 85

72. दल-बदल कानून भारतीय संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?

73 / 85

73. भारतीय संविधान सभा वर्ष ______________ में स्थापित हुआ था|

74 / 85

74. भारतीय संसाधन के किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत दुकानों, नहाने, घाट, होटल आदि स्थानों पर समान प्रवेश का अधिकार शामिल है?

75 / 85

75. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि सभी लोगों को देश का कानून बराबर सुरक्षा प्रदान करेगा?

76 / 85

76. निम्नलिखित में से कौन हमारे देश के दोनों में से किसी भी सदन का सदस्य नहीं होता है?

77 / 85

77. निम्नलिखित में से किस/किन अनुच्छेद/अनुच्छेदों को आपातकाल के दौरान स्थगित नहीं किया जा सकता?

78 / 85

78. निम्नलिखित संशोधनों में से किसे भारत का 'लघु संविधान' भी कहा जाता है?

79 / 85

79. 'उत्प्रेषणादेश या उत्प्रेषण' से क्या अभिप्राय है?

80 / 85

80. भारत के आकस्मिकता निधि का संरक्षक कौन है?

81 / 85

81. भारत के राष्ट्रपति को उनके कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व महाभियोग करने के लिए किसकी अनुशंसा अनिवार्य है?

82 / 85

82. सिक्किम में कुल ______________ संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) है|

83 / 85

83. "कृषि आय पर लगने वाला कर" भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी ___________ सूची में सूचीबद्ध है|

84 / 85

84. ______________ के द्वारा न्यायालय किसी गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने का आदेश देता है|

85 / 85

85. भारतीय संसदीय प्रणाली में, 'खाते पर वोट' की वैद्यता कितने महीनों तक के लिए होती है (चुनाव के वर्ष को छोड़कर)?

Your score is

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here