QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CHSL 2017 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 713 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 04:22 pm 2 Previous Year SSC CHSL 2017 Polity Quiz in Hindi Part-2 1 / 50 1. भारत में, निम्नलिखित में से कौन मंत्रीपरिषद का नेता तथा संसद का नेता होता है? (a) भारत के गृह मंत्री (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) भारत के रक्षा मंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति 2 / 50 2. नगर प्रशासन का कौन-सा प्रकार बड़े शहरी क्षेत्रों का नियंत्रण करता है? (a) नगर पंचायत (b) नगरपालिका परिषद (c) नगर निगम (d) कोई विकल्प सही नहीं है 3 / 50 3. नगरपालिका के सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या होती है? (a) 15 वर्ष (b) 20 वर्ष (c) 21 वर्ष (d) 25 वर्ष 4 / 50 4. भारतीय संविधान का भाग XVII _____________से संबंधित है| (a) चुनाव (b) राजभाषा (c) पंचायत (d) मौलिक अधिकार 5 / 50 5. भारतीय संसदीय प्रणाली में, 'विधानसभा के सदस्य' (विधायक) __________ हैं| (a) जनता द्वारा चुने जाते (b) सांसद द्वारा चुने जाते (c) राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा नामांकित किये जाते (d) भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किए जाते 6 / 50 6. फासीवाद निम्नलिखित में से किस देश में उत्पन्न हुआ था? (a) इटली (b) जापान (c) फ्रांस (d) रूस 7 / 50 7. भारत के प्रधानमंत्री निम्नलिखित में से किन निकायों के वस्तुतः मुखिया होते हैं? I. नीति आयोग II. राष्ट्रीय एकता परिषद III. भारतीय वन्यजीव बोर्ड (a) केवल I (b) केवल II (c) I तथा II दोनों (d) I, II तथा III सभी 8 / 50 8. 12 अप्रैल 2017 को, संसद ने एचआईवी/एड्स (रोकथाम तथा नियंत्रण) विधेयक, 2017 पारित किया| यह विधेयक राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को आवश्यक समर्थन प्रदान करता है| इसका उद्देश्य वर्ष ____________ तक इस महामारी को समाप्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करना है| (a) 2025 (b) 2022 (c) 2030 (d) 2020 9 / 50 9. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के गृहमंत्री (c) भारत के राष्ट्रपति (d) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त 10 / 50 10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अगर किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्चतम न्यायालय जा सकता है? (a) अनुच्छेद 21 (b) अनुच्छेद 1 (c) अनुच्छेद 32 (d) अनुच्छेद 226 11 / 50 11. 2 जनवरी 2018 को, संसद ने नाबार्ड (संशोधन) विधेयक, 2017 पारित कर दिया जो ___________ में संशोधन करना चाहता है| (a) नाबार्ड अधिनियम, 1975 (b) नाबार्ड अधिनियम, 1961 (c) नाबार्ड अधिनियम, 1981 (d) नाबार्ड अधिनियम, 1991 12 / 50 12. नगरपालिका के सदस्य कितनी अवधि के लिए चुने जाते हैं? (a) 2 वर्ष (b) 3 वर्ष (c) 5 वर्ष (d) 6 वर्ष 13 / 50 13. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को कौन नियुक्त करता है? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) भारत के गृहमंत्री 14 / 50 14. ग्राम पंचायत निम्नलिखित में से किन से मिलकर बनती है? I. वार्ड पंच II. सरपंच III. जिला कलेक्टर (a) केवल I (b) केवल II (c) केवल I तथा II (d) I, II तथा III सभी 15 / 50 15. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के आधार पर आपातकाल घोषित किया जा सकता है? (a) अनुच्छेद 348 (b) अनुच्छेद 352 (c) अनुच्छेद 356 (d) अनुच्छेद 360 16 / 50 16. भारत के राष्ट्रपति को कार्यालय की शपथ कौन दिलवाता है? (a) प्रधानमंत्री (b) मुख्य न्यायाधीश (c) लोकसभा अध्यक्ष (d) राज्यसभा अध्यक्ष 17 / 50 17. निम्नलिखित में से कौन से भारतीय संविधान के मूल संरचना के तत्वों के अंतर्गत आते हैं? I. संविधान की सर्वोच्चता II. नि:शुल्क तथा निष्पक्ष चुनाव III. न्यायिक समीक्षा (a) केवल I (b) केवल II (c) I तथा II दोनों (d) I, II तथा III सभी 18 / 50 18. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 के अनुसार, मंत्रियों का संसद के प्रति सामूहिक तथा ____________ के प्रति विशेषकर उत्तरदायित्व होता है| (a) लोगों (b) लोकसभा (c) राज्यसभा (d) राष्ट्रपति 19 / 50 19. भारत में, संसदीय बैठक का पहला घंटा _____________ के लिए निर्धारित होता है| (a) प्रश्नकाल (b) आधे घंटे की चर्चा (c) शून्यकाल (d) कोई विकल्प सही नहीं है 20 / 50 20. नगर प्रशासन का कौन-सा प्रकार संक्रमणकालीन क्षेत्रों का नियंत्रण करता है? (a) नगर पंचायत (b) नगरपालिका परिषद (c) नगर निगम (d) कोई विकल्प सही नहीं है 21 / 50 21. पंचायत समितियों की सहायता से कौन सभी ग्राम पंचायतों में राशि के वितरण की व्यवस्था करता है? (a) जिला परिषद (b) सरपंच (c) ग्राम सभा (d) सचिव 22 / 50 22. भारतीय संविधान के अनुसार सरकार के तीन अंग होते हैं| निम्नलिखित में से कौन-सा/से उसका/ उसके अंग नहीं है/हैं? I. विधायिकी II. संचार माध्यम III. न्यायपालिका (a) केवल I (b) केवल II (c) केवल III (d) केवल I तथा III 23 / 50 23. 3 जनवरी 2018 को, लोकसभा ने प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल तथा अवशेष (संशोधन) विधेयक, 2017 को पारित किया जो ____________ संशोधित करता है| (a) प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल एवं अवशेष (एएमएएसआर) अधिनियम, 1958 (b) प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल एवं अवशेष (एएमएएसआर) अधिनियम, 1978 (c) प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल एवं अवशेष (एएमएएसआर) अधिनियम, 1988 (d) प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल एवं अवशेष (एएमएएसआर) अधिनियम, 1996 24 / 50 24. 10 अप्रैल 2017 को, लोकसभा ने मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2016 पास किया | नए प्रावधानों के अंतर्गत मृत्यु के लिए मुआवजा 25,000 रू से बढ़ाकर ___________ हो गया| (a) 2 लाख ₹ अथवा अधिक (b) 5 लाख ₹ अथवा अधिक (c) 10 लाख ₹ अथवा अधिक (d) 15 लाख ₹ अथवा अधिक 25 / 50 25. किस संवैधानिक संशोधन ने भारतीय संविधान में भाग-IX-क 'नगरपालिकाएँ' जोड़ा था? (a) 74वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम (b) 42वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम (c) 39वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम (d) 10वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम 26 / 50 26. भारत का संविधान बजट को _____________ के रूप में दर्शाता है| (a) वार्षिक वित्तीय विवरण (b) धन विधेयक (c) वित्त विधेयक (d) वार्षिक धन विवरण 27 / 50 27. भारत में कितने स्तरों की सरकार होती है? (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 28 / 50 28. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 से अनुच्छेद 35 मुख्यत: मौलिक अधिकारों से संबंधित है जो की भारतीय संविधान के ______________ में दिए हुए हैं| (a) भाग I (b) भाग II (c) भाग III (d) भाग IV 29 / 50 29. भारतीय संविधान के 22 भागों में से, जो संविधान के गठन के समय थे, उनमें से हटाया गया एकमात्र भाग, ________________ है| (a) भाग V (b) भाग VI (c) भाग VII (d) भाग VIII 30 / 50 30. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए? I. वह भारतीय नागरिक होना चाहिए II. वह कम से कम 25 वर्ष की आयु का होना चाहिए III. वह केन्द्रीय सरकार के अंतर्गत किसी लाभवित पद पर होना चाहिए? (a) I तथा II दोनों (b) I तथा III दोनों (c) II तथा III दोनों (d) I, II तथा III सभी 31 / 50 31. 10 अप्रैल 2017 को लोकसभा ने संविधान (123 वें संशोधन) विधेयक, 2017 पारित किया | यह विधेयक एक नए अनुच्छेद 342-ए को सम्मिलित करना चाहता है जो किसे उस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश की समाजिक तथा शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों की सूची को सूचित करने के लिए शक्ति देता है? (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) उपराष्ट्रपति (d) वित्त मंत्री 32 / 50 32. मौलिक अधिकारों के निलंबन का सिद्धांत भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिया गया है? (a) फ्रांस (b) जर्मनी (c) रूस (d) ऑस्ट्रेलिया 33 / 50 33. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में जम्मू और कश्मीर राज्य के संबंध में अस्थायी उपबंध दिए गए हैं? (a) अनुच्छेद 350 (b) अनुच्छेद 360 (c) अनुच्छेद 370 (d) अनुच्छेद 380 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अध्यादेश किसी निजी व्यक्ति के विरुद्ध जारी किया/किये जा सकता/ सकते हैं? I. उत्प्रेषण II. निषेध III. बंदी प्रत्यक्षीकरण (a) केवल III (b) I तथा III दोनों (c) II तथा III दोनों (d) कोई विकल्प सही नहीं हैं| 35 / 50 35. हिमाचल प्रदेश की संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या कितनी है? (a) 3 (b) 5 (c) 11 (d) 16 36 / 50 36. भारतीय संविधान के कौन से भाग में अनुच्छेद 368 दिया हुआ है जो कि संसद को संवैधानिक संशोधन करने की शक्ति देता है? (a) भाग XX (b) भाग VII (c) भाग XXII (d) भाग IX 37 / 50 37. भारतीय संसदीय प्रणाली, सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के लीडर जिसके पास सदन की कुल संख्या की ____________ सीटों से कम नहीं है, उसे सदन के विपक्षी दल का लीडर माना जाता है| (a) 1/10 वीं (b) 1/9 वीं (c) 1/8 वीं (d) 1/7 वीं 38 / 50 38. यदि किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है, तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत सीधा __________ के पास जा सकता है| (a) राज्य के मुख्यमंत्री (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) भारत के उच्चतम न्यायालय (d) राज्य के राज्यपाल 39 / 50 39. निम्नलिखित में किसका कार्यकाल राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर करता है? I. भारत के महान्यायवादी II. राज्यों के राज्यपाल III. भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक (a) केवल I (b) I तथा II दोनों (c) I तथा III दोनों (d) II तथा III दोनों 40 / 50 40. लोकसभा का मुख्य वक्ता कौन होता है? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के वित्त मंत्री (c) लोकसभा के अध्यक्ष (d) लोकसभा के नाम निर्देशित सदस्य 41 / 50 41. भारत में, राज्य स्तरीय मंत्रियों को कौन नियुक्त करता है? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) उस राज्य के राज्यपाल (c) उस राज्य के मुख्यमंत्री (d) भारत के प्रधानमंत्री 42 / 50 42. भारतीय संविधान का कौन सा भाग केंद्र-राज्य के वित्तीय संबंधों की चर्चा करता है? (a) भाग X (b) भाग VIII (c) भाग XII (d) भाग XX 43 / 50 43. भारतीय संसदीय प्रणाली में, ग्राम पंचायत कितने वर्षों के लिए चुनी जाती है? (a) 2 वर्ष (b) 3 वर्ष (c) 4 वर्ष (d) 5 वर्ष 44 / 50 44. किस न्यायालय के फैसले को देश के बाकी सभी न्यायालयों को बाध्यकारी होते हैं ? (a) उच्च न्यायालय (b) उच्चतम न्यायालय (c) तहसील न्यायालय (d) कोई विकल्प सही नहीं है 45 / 50 45. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान की समवर्ती सूची के अंतर्गत आता है? I. विवाह तथा तलाक II. बिजली III. श्रम कल्याण (a) केवल I (b) केवल II (c) I तथा II दोनों (d) I, II तथा III सभी 46 / 50 46. यदि किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के अंतर्गत ____________ के पास जा सकता है| (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश (c) भारत के राष्ट्रपति (d) राज्य के उच्च न्यायालय 47 / 50 47. 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा भारतीय संविधान में कौन सी अनुसूची शामिल की गई थी? (a) नौवीं अनुसूची (b) दसवीं अनुसूची (c) ग्यारहवीं अनुसूची (d) बारहवीं अनुसूची 48 / 50 48. राज्य भूमि सुधार संविधान के किस भाग के अंतर्गत है? (a) 7वीं अनुसूची (b) 8वीं अनुसूची (c) 9वीं अनुसूची (d) 10वीं अनुसूची 49 / 50 49. भारत में __________ एक संवैधानिक निकाय है| (a) केंद्रीय सूचना आयोग (b) लोकपाल तथा लोकायुक्त (c) राष्ट्रीय विकास परिषद (d) चुनाव आयोग 50 / 50 50. ग्राम पंचायत को अपनी भूमिका निभाने तथा उत्तरदायी होने के लिए __________ एक प्रमुख कारक है| (a) सचिव (b) ग्राम सभा (c) केवल सरपंच (d) खंड विकास अधिकारी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback