QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CHSL 2017 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 778 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 04:00 pm 2 Previous Year SSC CHSL 2017 Polity Quiz in Hindi Part-1 1 / 50 1. भारतीय संविधान में धन विधेयक की परिभाषा किस अनुच्छेद में दी गई है? (a) अनुच्छेद 56 (b) अनुच्छेद 110 (c) अनुच्छेद 252 (d) अनुच्छेद 256 2 / 50 2. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद आपातकाल से संबंधित है? I. अनुच्छेद 352 II. अनुच्छेद 356 III. अनुच्छेद 360 (a) केवल I (b) II तथा III दोनों (c) I तथा II दोनों (d) I, II तथा III सभी 3 / 50 3. भारत के महान्यायवादी भारत सरकार के ___________ हैं| (a) मुख्य खाता अधिकारी (b) मुख्य कानून अधिकारी (c) मुख्य ऑडिट अधिकारी (d) मुख्य चुनाव अधिकारी 4 / 50 4. भारत में, वित्तीय आपातकाल अधिकतम कितनी अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है? (a) 6 माह (b) 9 माह (c) 2 वर्ष (d) अनिश्चितकाल 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन भारत के संसद के दोनों सदनों में से किसी का भी सदस्य नहीं होता हैं? I. भारत के प्रधानमंत्री II. भारत के वित्तमंत्री III. भारत के राष्ट्रपति (a) केवल I (b) केवल II (c) केवल III (d) II तथा III दोनों 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन-सी अखिल-भारतीय सेवा/सेवाएँ है/हैं? I. भारतीय प्रशासनिक सेवा II. भारतीय पुलिस सेवा III. भारतीय वन सेवा (a) केवल I (b) केवल II (c) I तथा II दोनों (d) I, II तथा III सभी 7 / 50 7. ___________ संसद के सदस्यों के लिए औपचारिक रूप से निर्धारित उपकरण नहीं है| (a) शून्यकाल (b) ध्यान आर्कषण प्रस्ताव (c) आधे घंटे की चर्चा (d) अल्पकालिक चर्चा 8 / 50 8. भारत में, केंद्रीय मंत्रियों को गोपनीयता की शपथ किसके द्वारा दिलवाई जाती है? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक (c) भारत के राष्ट्रपति (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 9 / 50 9. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने नगरपालिका को संवैधानिक मान्यता दी? (a) 72वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम (b) 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम (c) 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम (d) 75वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 10 / 50 10. __________ के फैसले भारत के बाकी सभी न्यायालयों को मानने होते हैं| (a) भारत के उच्चतम न्यायालय (b) राज्यों के उच्च न्यायालय (c) जिला न्यायालय (d) कोई विकल्प सही नहीं है 11 / 50 11. राज्यसभा के सदस्य बनने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम योग्यता क्या है? I. वह भारतीय नागरिक होना चाहिए II. वह दिवालिया घोषित होना चाहिए III. वह कम से कम 30 वर्ष की आयु का होना चाहिए (a) I तथा II दोनों (b) केवल II (c) I तथा III दोनों (d) I, II तथा III सभी 12 / 50 12. 3 जनवरी 2018 को, लोकसभा ने प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल तथा अवशेष (संशोधन) विधेयक, 2017 को पारित किया| विधेयक __________ के लिए 'निषिद्ध क्षेत्रों' में निर्माण की अनुमति देना चाहता है| (a) निजी प्रयोजन (b) सार्वजनिक प्रयोजन (c) सार्वजनिक तथा निजी प्रयोजन (d) इनमें से कोई नहीं 13 / 50 13. भारत में, निम्नलिखित में से कौन 'सार्वजनिक पर्स के संरक्षक' भी कहलाता है? (a) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) विधि तथा न्याय मंत्रालय 14 / 50 14. 2 जनवरी 2018 को, संसद ने नाबार्ड (संशोधन) विधेयक, 2017 पारित कर दिया जिसके अनुसार केंद्र सरकार को अकेले नाबार्ड की कम से कम कितनी पूंजी रखनी चाहिए? (a) 48% (b) 70% (c) 51% (d) 60% 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की संघ सूची के अंतर्गत आता/आते हैं? I. रक्षा II. अंतर्राज्यीय व्यापार तथा वाणिज्य III. बैंकिंग (a) केवल I (b) केवल II (c) दोनों I तथा II (d) I, II तथा III सभी 16 / 50 16. 19 सितंबर 2017 को, कानून मंत्रालय ने भगोड़े आर्थिक अपराधी विधेयक, 2017 को मंजूरी दी| प्रस्तावित विधेयक उन मामलों में लागू होगा जहाँ अपराधों का मूल्य ___________ से अधिक है| (a) 100 करोड़ रु. (b) 50 करोड़ रु. (c) 25 करोड़ रु. (d) 200 करोड़ रु. 17 / 50 17. किस संविधानिक संशोधन अधिनियम में दल-बदल कानून पारित किया गया था? (a) 41 वाँ संविधानिक संशोधन अधिनियम (b) 46 वाँ संविधानिक संशोधन अधिनियम (c) 48 वाँ संविधानिक संशोधन अधिनियम (d) 52 वाँ संविधानिक संशोधन अधिनियम 18 / 50 18. लोकसभा में वोटिंग के दौरान पहले चरण में कौन मत नहीं डाल सकता? (a) अध्यक्ष (b) केंद्रीय मंत्री (c) लोकसभा के सदस्य (d) इनमें से कोई नहीं 19 / 50 19. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपनी ऑडिट का विवरण __________ को प्रस्तुत करते हैं| (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) भारत के वित्त मंत्री (d) भारत के गृहमंत्री 20 / 50 20. भारतीय संविधान के किस भाग में 'नगरपालिकाओं' के बारे में बताया गया है? (a) भाग VII (b) भाग VIII (c) भाग XI (d) भाग IX A 21 / 50 21. भारतीय संसद को कम से कम __________मिलना चाहिए| (a) वर्ष में एक बार (b) वर्ष में दो बार (c) वर्ष में तीन बार (d) वर्ष में चार बार 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन से/सा भारतीय संविधान का/के एकात्मक विशेषता है? I. राज्य तथा केंद्र के लिए एक संविधान II. एकल नागरिकता III. एकीकृत न्यायपालिका (a) केवल I (b) केवल II (c) I तथा II दोनों (d) I, II तथा III सभी 23 / 50 23. भारतीय संसद के सदनों का सत्रावसान किसके द्वारा किया जाता है? (a) लोकसभा के अध्यक्ष (b) राज्यसभा के अध्यक्ष (c) भारत के प्रधानमंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति 24 / 50 24. 10 अप्रैल 2017 को, लोकसभा ने संविधान (123-वें संशोधन) विधेयक, 2017 पारित किया| यह विधेयक _____________ को संवैधानिक स्थिति देना चाहता है| (a) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (b) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (c) राष्ट्रीय वित्त आयोग (d) राष्ट्रीय महिला आयोग 25 / 50 25. 3 जनवरी 2018 को, लोकसभा ने प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल तथा अवशेष (संशोधन) विधेयक, 2017 को पारित किया| विधेयक निषिद्ध क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों के आंकलन पर विचार करने के लिए किस संस्था/प्राधिकरण को शक्ति प्रदान करता है? (a) भारतीय स्मारक संस्था (b) राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (c) राष्ट्रीय स्मारक तथा प्राचीन स्थल संरक्षण प्राधिकरण (d) इनमें से कोई नहीं 26 / 50 26. जनवरी 2018 में, कंपनियां (संशोधन) अधिनियम, 2017 को अधिसूचित किया गया था | संशोधन अधिनियम के कुछ प्रावधानों का ____________के काम पर महत्वपूर्ण असर है| (a) दिवाला तथा दिवालियापन संहिता (आईबीसी), 2016 (b) नाबार्ड (संशोधन) विधेयक, 2017 (c) एएमएएसआर (संशोधन), विधेयक 2017 (d) कोई विकल्प सही नहीं है 27 / 50 27. 19 सितंबर 2017 को, कानून मंत्रालय ने भगोड़े आर्थिक अपराधी विधेयक, 2017 को मंजूरी दी| यह वित्त मंत्रालय के अंतर्गत प्रमुख तकनीकी गुप्तचर शाखा एफआईयू को भगोड़े आर्थिक अपराधी की घोषणा के लिए एक आवेदन पत्र दाखिल करने की अनुमति देगा | 'एफआईयू' में 'आई' का क्या अर्थ है? (a) इंटेलेक्चुअल (b) इंटेलीजेंस (c) इंस्ट्रक्शन (d) इंट्रोडक्शन 28 / 50 28. कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्रदान करता है? (a) अनुच्छेद 368 (b) अनुच्छेद 252 (c) अनुच्छेद 254 (d) अनुच्छेद 256 29 / 50 29. भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक ___________ द्वारा नियुक्त किए जाते हैं| (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश (c) भारत के राष्ट्रपति (d) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त 30 / 50 30. 10 अप्रैल 2017 को, लोकसभा ने मोटर वाहन (संशोधन )विधेयक, 2016 पारित किया| यह विधेयक __________ को संशोधित करना चाहता है| (a) मोटर वाहन अधिनियम, 1988 (b) मोटर वाहन अधिनियम, 1998 (c) मोटर वाहन अधिनियम, 2005 (d) मोटर वाहन अधिनियम, 2010 31 / 50 31. डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है? (a) अनुच्छेद 21 (b) अनुच्छेद 24 (c) अनुच्छेद 32 (d) अनुच्छेद 256 32 / 50 32. भारत में, युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के आधार पर किस प्रकार का आपातकाल विद्यमान किया जा सकता है? (a) राष्ट्रीय आपातकाल (b) राजकीय आपातकाल (c) वित्तीय आपातकाल (d) राजकीय तथा वित्तीय आपातकाल दोनों 33 / 50 33. राष्ट्रीय आपातकाल के राज्य के विषयों पर संसद द्वारा बनाए गए कानून आपातकाल की समाप्ति के पश्चात कितने समय बाद निष्क्रिय हो जाते हैं तथा प्रवृत्त में नहीं रहते? (a) तीन माह (b) छह माह (c) नौ माह (d) बारह माह 34 / 50 34. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 36 से अनुच्छेद 51 मुख्यतः राज्य के नीति निर्देशक तत्व से संबंधित हैं, जो कि भारतीय संविधान के ______________ में दिए हुए हैं| (a) भाग II (b) भाग III (c) भाग IV (d) भाग V 35 / 50 35. 20 जुलाई 2017 को, लोकसभा ने आईआईआईटी-पीपीपी विधेयक, 2017 पारित किया| यह विधेयक एक पीपीपी मॉडल पर स्थापित 15 आईआईआईटी को डिग्री देने की अनुमति देने की मांग करता है| 'पीपीपी' का क्या अर्थ है? (a) पब्लिक प्राइवेट प्लेसमेंट (b) पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (c) पब्लिक प्राइवेट पिकअप (d) पब्लिक प्राइवेट पॉलिसी 36 / 50 36. भारत में, किसे देश के कानून से ऊपर माना जाता है? (a) भारत के राष्ट्रपति को (b) भारत के प्रधानमंत्री को (c) भारत के किसी धनी व्यक्ति को (d) कोई विकल्प सही नहीं है 37 / 50 37. 74 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने नगरपालिका को _____________ में सम्मलित करके संवैधानिक मान्यता प्रदान की| (a) भाग IX क (b) भाग X (c) भाग XI (d) भाग XIV 38 / 50 38. भारतीय संविधान में दल-बदल कानून के प्रावधान __________ में वर्णित है| (a) आठवें अनुसूची (b) नौवें अनुसूची (c) दसवीं अनुसूची (d) ग्यारहवें अनुसूची 39 / 50 39. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त __________ के लिए कार्यालय संभालते हैं| (a) 60 वर्ष आयु अथवा 6 वर्षों के लिए, जो भी पहले हो (b) 65 वर्ष आयु अथवा 6 वर्षों के लिए, जो भी पहले हो (c) 70 वर्ष आयु अथवा 6 वर्षों के लिए, जो भी पहले हो (d) 55 वर्ष आयु अथवा 5 वर्षों के लिए, जो भी पहले हो 40 / 50 40. धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग अथवा जन्मस्थान के आधार पर विभेद के प्रतिषेध भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के किस वर्ग में आता है? (a) स्वतंत्रता का अधिकार (b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार (c) समानता का अधिकार (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार 41 / 50 41. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग केंद्र शासित प्रदेशों के बारे में बताता है? (a) भाग VI (b) भाग VII (c) भाग VIII (d) भाग IX 42 / 50 42. नगर प्रशासन का कौन-सा प्रकार छोटे शहरी क्षेत्रों का नियंत्रण करती है? (a) नगर पंचायत (b) नगरपालिका परिषद (c) नगर निगम (d) कोई विकल्प सही नहीं है 43 / 50 43. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में 'जीवन का अधिकार' के अलावा ____________भी सम्मिलित है| (a) स्वास्थ्य का अधिकार (b) भोजन का अधिकार (c) पानी का अधिकार (d) सभी विकल्प सही है 44 / 50 44. लोकसभा की सभी संसदीय समितियों के अध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) भारत के लोकसभा के अध्यक्ष (d) भारत के गृहमंत्री 45 / 50 45. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 360, किसे वित्तीय आपातकाल की घोषणा करने का अधिकार देता है? (a) भारत के वित्त मंत्री (b) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर (c) भारत के राष्ट्रपति (d) भारत के रक्षा मंत्री 46 / 50 46. नगरपालिका में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित होती है? (a) 1/5 (b) 1/7 (c) 1/3 (d) 1/4 47 / 50 47. 5 जनवरी 2018 को लोकसभा ने उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (वेतन तथा सेवा की शर्तें) संशोधन विधेयक, 2017 पारित किया| विधेयक भारत के मुख्य न्यायाधीश की पेंशन को प्रति वर्ष अधिकतम कितनी राशि तक संशोधित करने की अनुशंसा करती है? (a) 16,80,000 रु (b) 20,80,000 रु (c) 25,80,000 रु (d) 10,80,000 रु 48 / 50 48. भारत में, निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय संवैधानिक रूप में है? (a) नीति आयोग (b) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (c) केंद्रीय सतर्कता आयोग (d) वित्त आयोग 49 / 50 49. 28 जुलाई 2017 को, लोकसभा ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) विधेयक, 2017 पारित किया था | विधेयक में आईआईएम की वार्षिक रिपोर्ट को संसद में रखने तथा _________ द्वारा उनके खातों का लेखा-परीक्षा करने का प्रावधान है| (a) मुख्य आर्थिक सलाहकार (b) आर्थिक मामलों के सचिव (c) नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक (d) महान्यायवादी 50 / 50 50. निम्नलिखित में से सरकार का कौन-सा अंग कुछ ऐसे लोगों का समूह होता है जो कानूनों को लागू करने तथा शासन चलाने का कार्य देखते हैं? I. न्यायपालिका II. कार्यपालिका III. विधायिकीय (a) केवल I (b) केवल II (c) केवल III (d) कोई विकल्प सही नहीं है| Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback