Previous Year SSC CPO 2018 Polity Quiz with Answer in Hindi

0
648
Share this Post On:

Last updated on December 29th, 2023 at 04:03 pm

0

Previous Year SSC CPO 2018 Polity Quiz in Hindi

1 / 34

1. भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

2 / 34

2. भारत के संविधान के अनुसार, भारत में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ____________की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं|

3 / 34

3. गैर लाभकारी संस्था 'यूथ फॉर इक्वैलिटी' ____________ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, जिसके अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10% का कोटा दिया जाता है इसकी संवैधानिक मान्यता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उच्चतम न्यायालय में चली गई|

4 / 34

4. भारत के कौन से पूर्व प्रधानमंत्री को "आधुनिक भारत के चाणक्य" के रूप में जानते हैं?

5 / 34

5. नागालैंड भारतीय संविधान में _____________संशोधन द्वारा वर्ष 1963 में भारत संघ का हिस्सा बना था|

6 / 34

6. भारत के संविधान के अनुच्छेद ____________ में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाएगा|

7 / 34

7. स्वतंत्र भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?

8 / 34

8. भारतीय राष्ट्रीय गान के पूर्ण संस्करण के गायन की अनुमानित समयावधि क्या है?

9 / 34

9. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत भारत सरकार ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की स्थापना की?

10 / 34

10. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन सत्र ___________ को हुआ था|

11 / 34

11. ___________जनवरी 1950 से नवंबर 1951 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश थे|

12 / 34

12. भारत के 11वें राष्ट्रपति, _____________ को 'मिसाइल मैन' के रूप में भी जाना जाता था|

13 / 34

13. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की अध्यक्षता भारत के ____________ द्वारा की जाती है|

14 / 34

14. नीलम संजीव रेड्डी ने 1956 से 1959 तक ____________ के रूप में कार्य किया|

15 / 34

15. ____________भारतीय जनता पार्टी के पहले अध्यक्ष थे|

16 / 34

16. जवाहरलाल नेहरू मंत्रिमंडल की सलाह पर तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के एक आदेश से वर्ष ___________ में भारत के संविधान में अनुच्छेद 35ए को शामिल किया गया था|

17 / 34

17. एक भारतीय राज्य का राज्यपाल आमतौर पर __________ वर्ष की अवधि के लिए पद धारण करता है|

18 / 34

18. भारतीय संविधान का अनुच्छेद __________जम्मू एवं कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार और विशेषाधिकार प्रदान करता है|

19 / 34

19. भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन को 1963 में ___________ से सम्मानित किया गया था|

20 / 34

20. भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश __________थी|

21 / 34

21. बिहार के विभाजन से झारखंड राज्य का गठन वर्ष _________ में हुआ था|

22 / 34

22. स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज कौन फहराता है?

23 / 34

23. किस राज्य द्वारा सबसे पहले पंचायती राज व्यवस्था को अपनाया गया था?

24 / 34

24. राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद ___________ के अंतर्गत की जाती है|

25 / 34

25. भारत के संविधान के अनुच्छेद __________ के तहत, संसद के सदन की बैठक शुरू करने के लिए गणपूर्ति की संख्या सदन की कुल संख्या का दसवां हिस्सा होती है|

26 / 34

26. तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला के बीच __________ में हुए दिल्ली समझौता के आधार पर भारतीय संविधान में अनुच्छेद 35ए को शामिल किया गया था|

27 / 34

27. भारतीय संविधान के ___________ के अंतर्गत राष्ट्रपति का आदेश जारी किया गया था, जो जम्मू-कश्मीर के 'राज्य संबंधी विषयों' के लाभ के लिए राष्ट्रपति को संविधान में कुछ "अपवाद और संशोधन" करने की अनुमति देता है|

28 / 34

28. 1994 के बाद, सामान्यतः एक वर्ष में राज्यसभा के कितने सत्र आयोजित किए जाते हैं?

29 / 34

29. भारतीय आर्थिक सुधारों के जनक का नाम बताइए|

30 / 34

30. निम्नलिखित में से सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन-सा है?

31 / 34

31. दादरा और नगर हवेली एक केंद्र शासित प्रदेश है जो महाराष्ट्र और __________के बीच स्थित है|

32 / 34

32. स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे?

33 / 34

33. लोकसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?

34 / 34

34. भारतीय संविधान में 45वें संशोधन विधेयक, 1978 के बाद ___________ के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में समाप्त कर दिया गया था|

Your score is

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here