QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CPO 2018 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 642 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 04:03 pm 3 Previous Year SSC CPO 2018 Polity Quiz in Hindi 1 / 34 1. किस राज्य द्वारा सबसे पहले पंचायती राज व्यवस्था को अपनाया गया था? (a) पश्चिम बंगाल (b) आंध्रप्रदेश (c) तमिलनाडु (d) राजस्थान 2 / 34 2. स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज कौन फहराता है? (a) मुख्य न्यायाधीश (b) राज्यपाल (c) प्रधानमंत्री (d) राष्ट्रपति 3 / 34 3. भारतीय आर्थिक सुधारों के जनक का नाम बताइए| (a) पी.वी. नरसिम्हा राव (b) नरेंद्र मोदी (c) मनमोहन सिंह (d) यशवंत सिन्हा 4 / 34 4. ___________जनवरी 1950 से नवंबर 1951 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश थे| (a) बिजन कुमार मुखर्जी (b) भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा (c) मेहर चंद महाजन (d) हरिलाल जेकिसुनदास कनिया 5 / 34 5. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की अध्यक्षता भारत के ____________ द्वारा की जाती है| (a) संसद (b) मुख्य न्यायाधीश (c) प्रधानमंत्री (d) राष्ट्रपति 6 / 34 6. राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद ___________ के अंतर्गत की जाती है| (a) 224(1) (b) 124(2) (c) 21 (d) 217 7 / 34 7. भारतीय संविधान के ___________ के अंतर्गत राष्ट्रपति का आदेश जारी किया गया था, जो जम्मू-कश्मीर के 'राज्य संबंधी विषयों' के लाभ के लिए राष्ट्रपति को संविधान में कुछ "अपवाद और संशोधन" करने की अनुमति देता है| (a) अनुच्छेद 370 (1) (d) (b) अनुच्छेद 304 (1) (d) (c) अनुच्छेद 314 (1) (d) (d) अनुच्छेद 340 (1) (d) 8 / 34 8. स्वतंत्र भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया था? (a) हरिलाल कानिया (b) बिजन मुखर्जी (c) वाई वी चंद्रचूड़ (d) ए. आर. सरकार 9 / 34 9. भारत के संविधान के अनुच्छेद __________ के तहत, संसद के सदन की बैठक शुरू करने के लिए गणपूर्ति की संख्या सदन की कुल संख्या का दसवां हिस्सा होती है| (a) 101 (b) 100 (c) 102 (d) 103 10 / 34 10. गैर लाभकारी संस्था 'यूथ फॉर इक्वैलिटी' ____________ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, जिसके अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10% का कोटा दिया जाता है इसकी संवैधानिक मान्यता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उच्चतम न्यायालय में चली गई| (a) 100वाँ (b) 99वाँ (c) 103वाँ (d) 143वाँ 11 / 34 11. भारत के कौन से पूर्व प्रधानमंत्री को "आधुनिक भारत के चाणक्य" के रूप में जानते हैं? (a) बी. पी. सिंह (b) चरण सिंह (c) आई. के. गुजराल (d) पी. वी. नरसिम्हा राव 12 / 34 12. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत भारत सरकार ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की स्थापना की? (a) दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधीनियम, 2003 (b) दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधीनियम, 2001 (c) दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधीनियम, 1997 (d) दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधीनियम, 2005 13 / 34 13. भारत के 11वें राष्ट्रपति, _____________ को 'मिसाइल मैन' के रूप में भी जाना जाता था| (a) जाकिर हुसैन (b) के. आर. नारायणन (c) फखरुद्दीन अली अहमद (d) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 14 / 34 14. बिहार के विभाजन से झारखंड राज्य का गठन वर्ष _________ में हुआ था| (a) 2002 (b) 2001 (c) 2003 (d) 2000 15 / 34 15. नीलम संजीव रेड्डी ने 1956 से 1959 तक ____________ के रूप में कार्य किया| (a) मुख्यमंत्री (b) उप मुख्यमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) राज्य सभा सदस्य 16 / 34 16. ____________भारतीय जनता पार्टी के पहले अध्यक्ष थे| (a) कुशाभाऊ ठाकरे (b) लालकृष्ण आडवाणी (c) अटल बिहारी वाजपेयी (d) मुरली मनोहर जोशी 17 / 34 17. 1994 के बाद, सामान्यतः एक वर्ष में राज्यसभा के कितने सत्र आयोजित किए जाते हैं? (a) 6 (b) 2 (c) 3 (d) 4 18 / 34 18. स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे? (a) किशन कांत (b) सर्वपल्ली राधाकृष्णन (c) के. आर. नारायणन (d) गोपाल पाठक 19 / 34 19. भारत के संविधान के अनुसार, भारत में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ____________की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं| (a) 65 (b) 50 (c) 60 (d) 75 20 / 34 20. एक भारतीय राज्य का राज्यपाल आमतौर पर __________ वर्ष की अवधि के लिए पद धारण करता है| (a) 4 (b) 7 (c) 5 (d) 3 21 / 34 21. नागालैंड भारतीय संविधान में _____________संशोधन द्वारा वर्ष 1963 में भारत संघ का हिस्सा बना था| (a) 14 वें (b) 16 वें (c) 17 वें (d) 13 वें 22 / 34 22. भारतीय राष्ट्रीय गान के पूर्ण संस्करण के गायन की अनुमानित समयावधि क्या है? (a) 52 सेकंड (b) 62 सेकंड (c) 68 सेकंड (d) 48 सेकंड 23 / 34 23. भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश __________थी| (a) रूमा पाल (b) फातिमा बीबी (c) लीला सेठ (d) इंदु मल्होत्रा 24 / 34 24. भारत के संविधान के अनुच्छेद ____________ में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाएगा| (a) 21 (b) 217 (c) 201 (d) 72 25 / 34 25. लोकसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष का नाम क्या है? (a) मीरा कुमार (b) सुमित्रा महाजन (c) स्मृति ईरानी (d) निर्मला सीतारमण 26 / 34 26. भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन को 1963 में ___________ से सम्मानित किया गया था| (a) भारत रत्न (b) पद्म विभूषण (c) पद्म श्री (d) पद्म भूषण 27 / 34 27. भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? (a) 30 (b) 21 (c) 35 (d) 25 28 / 34 28. तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला के बीच __________ में हुए दिल्ली समझौता के आधार पर भारतीय संविधान में अनुच्छेद 35ए को शामिल किया गया था| (a) 1952 (b) 1956 (c) 1955 (d) 1960 29 / 34 29. भारतीय संविधान का अनुच्छेद __________जम्मू एवं कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार और विशेषाधिकार प्रदान करता है| (a) 31ए (b) 35ए (c) 32ए (d) 34ए 30 / 34 30. जवाहरलाल नेहरू मंत्रिमंडल की सलाह पर तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के एक आदेश से वर्ष ___________ में भारत के संविधान में अनुच्छेद 35ए को शामिल किया गया था| (a) 1956 (b) 1959 (c) 1950 (d) 1954 31 / 34 31. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन सत्र ___________ को हुआ था| (a) 29 जनवरी, 1950 (b) 28 जनवरी, 1950 (c) 31 जनवरी, 1950 (d) 26 जनवरी, 1950 32 / 34 32. दादरा और नगर हवेली एक केंद्र शासित प्रदेश है जो महाराष्ट्र और __________के बीच स्थित है| (a) उत्तराखंड (b) पश्चिम बंगाल (c) गुजरात (d) आंध्र प्रदेश 33 / 34 33. भारतीय संविधान में 45वें संशोधन विधेयक, 1978 के बाद ___________ के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में समाप्त कर दिया गया था| (a) शिक्षा (b) संपत्ति (c) शोषण के विरुद्ध (d) समानता 34 / 34 34. निम्नलिखित में से सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन-सा है? (a) दमन और दीव (b) लक्षद्वीप (c) दादरा और नगर हवेली (d) पुदुचेरी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback