Previous Year SSC CGL 2018 Polity Quiz with Answer in Hindi

0
830
Share this Post On:

Last updated on December 29th, 2023 at 02:59 pm

4

Previous Year SSC CGL 2018 Polity Quiz in Hindi

1 / 32

1. संसद के सदनों को बुलाने की शक्ति किसके पास है?

2 / 32

2. भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति की मृत्यु की स्थिति में, भारत के राष्ट्रपति के रूप मे कौन कार्य करेगा?

3 / 32

3. मलीमथ समिति की रिपोर्ट निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

4 / 32

4. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों (residual powers) का विचार ___________संविधान से लिया गया है|

5 / 32

5. भारत के संविधान का अनुच्छेद ______________ चुनाव आयोग को संसद और राज्य विधानसभाओं के चुनावों का पर्यवेक्षण करने की शक्ति देता है।

6 / 32

6. ___________ वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2002 से भारत में सभी बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था की गई थी।

7 / 32

7. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, भारत में एक नए राज्य के गठन के लिए दिया गया है?

8 / 32

8. संसद में, कोई विधेयक धन विधेयक है या नही इस पर अंतिम निर्णय कौन लेता है?

9 / 32

9. वर्ष 1975 से 1977 के बीच "आपातकाल" के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

10 / 32

10. भारत की संसद में निम्नलिखित शामिल हैं-

11 / 32

11. भारत के संविधान के कौन-से अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है, कि प्रत्येक भारतीय राज्य में एक राज्यपाल होगा?

12 / 32

12. दसवीं अनुसूची के तहत लोकसभा के किसी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित मुद्दे पर निर्णय कौन लेता है?

13 / 32

13. संपूर्ण भारत के भू-भाग में मुक्त रूप से आवागमन करने का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक अधिकार है।

14 / 32

14. 16 वीं लोकसभा का सबसे अधिक आयु के सदस्य ____________हैं।

15 / 32

15. उच्चतम न्यायालय के पहले न्यायधीश का नाम बताइए, जिनके खिलाफ स्वतंत्र भारत में संसद में महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया गया था।

16 / 32

16. किसी भारतीय राज्य के सबसे लंबे समय तक सेवा में रहने वाले राज्यपाल कौन है/थे?

17 / 32

17. भारतीय संसद के परिप्रेक्ष्य में शून्य-काल किसे कहते हैं?

18 / 32

18. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सभी नागरिकों के लिए समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता को प्रोत्साहित करता है?

19 / 32

19. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता से संबंधित है?

20 / 32

20. निम्नलिखित में से किसे 'कायद-ए-आजम' नाम दिया गया था?

21 / 32

21. ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल कितना होता है?

22 / 32

22. एक वर्ष में लोकसभा के सामान्यतः कितने सत्र आयोजित किए जाते हैं?

23 / 32

23. लोकसभा में नामित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी होती है?

24 / 32

24. यदि भारत के राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहते हैं तो वह अपना त्यागपत्र किसे देंगे।

25 / 32

25. निम्नलिखित में से 'पोपुलर चैम्बर' किसे कहा जाता है?

26 / 32

26. भारत के संविधान के कौन-से अनुच्छेद में भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग के प्रावधानों के बारे में उल्लेख किया गया है?

27 / 32

27. भारत के संविधान में किस वर्ष पहली बार संशोधन किया गया था?

28 / 32

28. मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा _________ के अंतर्गत राज्य बन गए।

29 / 32

29. जिस स्थिति में सरकार का व्यय उसके राजस्व से अधिक हो जाता है; उसे क्या कहा जाता है?

30 / 32

30. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो इंडियन समुदाय के सदस्यों को लोकसभा में नामित किया जा सकता है?

31 / 32

31. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

32 / 32

32. (लोकसभा में कार्य संचालन और आचरण की नियमावली का) नियम ____________ संसद भवन के समक्ष औपचारिक प्रस्ताव पेश किए जाने से संबंधित नहीं है, इसलिए इस नियम के तहत मामलों पर चर्चा के बाद मतदान नहीं हो सकता है।

Your score is

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here