QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CGL 2018 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 830 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 02:59 pm 4 Previous Year SSC CGL 2018 Polity Quiz in Hindi 1 / 32 1. संसद के सदनों को बुलाने की शक्ति किसके पास है? (a) राष्ट्रपति (b) अध्यक्ष (c) प्रधानमंत्री (d) उप राष्ट्रपति 2 / 32 2. भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति की मृत्यु की स्थिति में, भारत के राष्ट्रपति के रूप मे कौन कार्य करेगा? (a) संसद द्वारा चयनित उम्मीदवार (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) भारत के अटॉर्नी जनरल 3 / 32 3. मलीमथ समिति की रिपोर्ट निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (a) शेयर बाजार सुधार (b) न्यायिक विलंब (c) आपराधिक न्याय प्रणाली सुधार (d) कपड़ा क्षेत्र सुधार 4 / 32 4. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों (residual powers) का विचार ___________संविधान से लिया गया है| (a) दक्षिण अफ्रीका (b) अमेरीका (c) कनाडा (d) जापान 5 / 32 5. भारत के संविधान का अनुच्छेद ______________ चुनाव आयोग को संसद और राज्य विधानसभाओं के चुनावों का पर्यवेक्षण करने की शक्ति देता है। (a) 314 (b) 341 (c) 342 (d) 324 6 / 32 6. ___________ वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2002 से भारत में सभी बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था की गई थी। (a) 86 (b) 85 (c) 87 (d) 84 7 / 32 7. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, भारत में एक नए राज्य के गठन के लिए दिया गया है? (a) अनुच्छेद 9 (b) अनुच्छेद 3 (c) अनुच्छेद 2 (d) अनुच्छेद 1 8 / 32 8. संसद में, कोई विधेयक धन विधेयक है या नही इस पर अंतिम निर्णय कौन लेता है? (a) वित्त मंत्री (b) उपराष्ट्रपति (c) अध्यक्ष (d) प्रधानमंत्री 9 / 32 9. वर्ष 1975 से 1977 के बीच "आपातकाल" के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? (a) राजीव गांधी (b) मोरारजी देसाई (c) चरण सिंह (d) इंदिरा गाँधी 10 / 32 10. भारत की संसद में निम्नलिखित शामिल हैं- (a) राज्यसभा और लोकसभा (b) लोकसभा (c) राज्यसभा (d) राष्ट्रपति, राज्यसभा, लोकसभा 11 / 32 11. भारत के संविधान के कौन-से अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है, कि प्रत्येक भारतीय राज्य में एक राज्यपाल होगा? (a) अनुच्छेद 153 (b) अनुच्छेद 151 (c) अनुच्छेद 152 (d) अनुच्छेद 154 12 / 32 12. दसवीं अनुसूची के तहत लोकसभा के किसी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित मुद्दे पर निर्णय कौन लेता है? (a) प्रधानमंत्री (b) अध्यक्ष (c) राष्ट्रपति (d) उप राष्ट्रपति 13 / 32 13. संपूर्ण भारत के भू-भाग में मुक्त रूप से आवागमन करने का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक अधिकार है। (a) अनुच्छेद 19 (b) अनुच्छेद 24 (c) अनुच्छेद 21 (d) अनुच्छेद 14 14 / 32 14. 16 वीं लोकसभा का सबसे अधिक आयु के सदस्य ____________हैं। (a) फारूक अब्दुल्ला (b) मुरली मनोहर जोशी (c) लाल कृष्ण आडवाणी (d) राम जेठमलानी 15 / 32 15. उच्चतम न्यायालय के पहले न्यायधीश का नाम बताइए, जिनके खिलाफ स्वतंत्र भारत में संसद में महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया गया था। (a) जस्टिस महाजन (b) जस्टिस रामास्वामी (c) जस्टिस सुब्बा राव (d) जस्टिस वीरस्वामी 16 / 32 16. किसी भारतीय राज्य के सबसे लंबे समय तक सेवा में रहने वाले राज्यपाल कौन है/थे? (a) एनडी तिवारी (b) पद्मजा नायडू (c) सरोजिनी नायडू (d) लक्ष्मीकांत झा 17 / 32 17. भारतीय संसद के परिप्रेक्ष्य में शून्य-काल किसे कहते हैं? (a) संसदीय कार्यवाही के पूर्वार्ध का समय (b) प्रश्नकाल के तुरंत बाद का समय (c) प्रश्नकाल से पहले का समय (d) संसदीय कार्यवाही के उत्तरार्ध का समय 18 / 32 18. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सभी नागरिकों के लिए समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता को प्रोत्साहित करता है? (a) 32A (b) 48A (c) 39A (d) 43A 19 / 32 19. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता से संबंधित है? (a) अनुच्छेद 44 (b) अनुच्छेद 46 (c) अनुच्छेद 45 (d) अनुच्छेद 43 20 / 32 20. निम्नलिखित में से किसे 'कायद-ए-आजम' नाम दिया गया था? (a) महात्मा गांधी (b) जवाहर लाल नेहरू (c) सरदार वल्लभभाई पटेल (d) मुहम्मद अली जिन्ना 21 / 32 21. ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल कितना होता है? (a) 3 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 2 वर्ष (d) 4 वर्ष 22 / 32 22. एक वर्ष में लोकसभा के सामान्यतः कितने सत्र आयोजित किए जाते हैं? (a) 5 (b) 2 (c) 3 (d) 7 23 / 32 23. लोकसभा में नामित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी होती है? (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 24 / 32 24. यदि भारत के राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहते हैं तो वह अपना त्यागपत्र किसे देंगे। (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश (b) भारत के उप राष्ट्रपति (c) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (d) भारत के प्रधानमंत्री 25 / 32 25. निम्नलिखित में से 'पोपुलर चैम्बर' किसे कहा जाता है? (a) राज्यसभा (b) राज्य विधानसभा (c) ग्राम सभा (d) लोकसभा 26 / 32 26. भारत के संविधान के कौन-से अनुच्छेद में भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग के प्रावधानों के बारे में उल्लेख किया गया है? (a) अनुच्छेद 61 (b) अनुच्छेद 57 (c) अनुच्छेद 63 (d) अनुच्छेद 54 27 / 32 27. भारत के संविधान में किस वर्ष पहली बार संशोधन किया गया था? (a) 1960 (b) 1961 (c) 1954 (d) 1951 28 / 32 28. मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा _________ के अंतर्गत राज्य बन गए। (a) उत्तर पूर्वी क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971 (b) उत्तर पूर्वी भारतीय गणराज्य अधिनियम, 1972 (c) उत्तर पूर्वी क्षेत्र नया राज्य अधिनियम, 1972 (d) उत्तर पूर्वी प्रतिधारण (पुनर्निर्माण) अधिनियम, 1971 29 / 32 29. जिस स्थिति में सरकार का व्यय उसके राजस्व से अधिक हो जाता है; उसे क्या कहा जाता है? (a) दोषपूर्ण वित्तपोषण (b) बजट घाटा (c) दोषपूर्ण राजस्व (d) घाटा राजस्व 30 / 32 30. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो इंडियन समुदाय के सदस्यों को लोकसभा में नामित किया जा सकता है? (a) 330 (b) 342 (c) 326 (d) 331 31 / 32 31. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? (a) उपाध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) लोकसभा के उपाध्यक्ष (d) लोक सभा के अध्यक्ष 32 / 32 32. (लोकसभा में कार्य संचालन और आचरण की नियमावली का) नियम ____________ संसद भवन के समक्ष औपचारिक प्रस्ताव पेश किए जाने से संबंधित नहीं है, इसलिए इस नियम के तहत मामलों पर चर्चा के बाद मतदान नहीं हो सकता है। (a) 186 (b) 193 (c) 158 (d) 149 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback