QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-9 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 755 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 7 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-9 1 / 50 1. राजनीतिक स्पेक्ट्रम के किस दल से क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी संबंधित है? (a) दक्षिणपंथी (b) मध्यमार्गी (c) वाम-पंथी (d) व्यक्तिवादी 2 / 50 2. एन.टी.रामा राव ने तेलुगू देशम पार्टी कब स्थापित की थी? (a) 29 मार्च 1962 (b) 29 मार्च 1982 (c) 29 मार्च 1985 (d) 29 मार्च 1975 3 / 50 3. भारतीय नागरिकता प्राप्त करने की शर्त निर्धारित करने के लिए सक्षम प्राधिकारी कौन है? (a) महान्यायवादी (b) राज्य की विधानसभाएं (c) राष्ट्रपति (d) संसद 4 / 50 4. निम्नलिखित में से किस देश में, संघीय (फेडरल) सरकार की प्रणाली लागू नहीं है? (a) यूएसए (b) ऑस्ट्रेलिया (c) भारत (d) चीन 5 / 50 5. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 A निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (a) धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने की स्वतंत्रता (b) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षण (c) अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा (d) शिक्षा का अधिकार 6 / 50 6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति पर महाभियोग लाने की प्रक्रिया प्रदान की गई है? (a) अनुच्छेद 59 (b) अनुच्छेद 61 (c) अनुच्छेद 42 (d) अनुच्छेद 48 7 / 50 7. राष्ट्रीय विकास परिषद् (NDC) की स्थापना कब की गयी? (a) 1954 (b) 1953 (c) 1952 (d) 1956 8 / 50 8. भारतीय संविधान के प्रारंभ के समय, इसे _____________ अध्यायों में विभाजित किया गया था। (a) 24 (b) 25 (c) 22 (d) 16 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन से भारतीय राज्य स्तरीय राजनीतिक दल का नेतृत्व एन. चंद्रबाबू नायडू करते हैं? (a) तेलुगू देशम पार्टी (b) आम आदमी पार्टी (c) ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (d) अहोम गण परिषद 10 / 50 10. ______________ भारत का पहला नागरिक होता है। (a) उपराष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) विधान सभा के सदस्य (विधायक) (d) राष्ट्रपति 11 / 50 11. राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की कुल संख्या कितनी होती है? (a) 16 (b) 12 (c) 18 (d) 14 12 / 50 12. राष्ट्रीय आपातकाल के बाद सत्ता में आने वाली राजनीतिक पार्टी __________ थी- (a) कांग्रेस (b) बहुजन समाज पार्टी (c) जनता पार्टी (d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 13 / 50 13. निम्नलिखित में से किस भारतीय राष्ट्रपति का कार्यकाल सबसे लंबा रहा? (a) डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद (b) डॉ० शंकर दयाल शर्मा (c) डॉ0 एस0 राधाकृष्णन (d) आर. वेंकटरमण 14 / 50 14. भारतीय संविधान के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? (a) यह कई संविधानों का मिश्रण है। (b) यह पूरी तरह से ब्रिटिश संविधान पर आधारित है। (c) यह केवल भारत सरकार अधिनियम, 1935 के आधार पर बनाया गया है। (d) यह पूरी तरह से कनाडा के संविधान पर आधारित है। 15 / 50 15. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी राज्य की संवैधानिक प्रणाली के विफल होने की दशा में उस राज्य का शासन संभाल सकता है? (a) अनुच्छेद 343 (b) अनुच्छेद 356 (c) अनुच्छेद 83 (d) अनुच्छेद 352 16 / 50 16. इनमें से किसने राजेंद्र प्रसाद के बाद भारत के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया? (a) एस. राधाकृष्णन (b) ज्ञानी जैल सिंह (c) वी. वी. गिरि (d) एन संजीव रेड्डी 17 / 50 17. निम्नलिखित में से किस पूर्व भारतीय राष्ट्रपति ने सबसे कम अवधि के लिए पदभार संभाला? (a) डॉ. जाकिर हुसैन (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (c) नीलम एस. रेड्डी (d) आर वेंकटरमण 18 / 50 18. निम्नलिखित में से भारत सरकार का कौन सा मंत्रालय राजकोषीय नीति तैयार करता है? (a) मानव संसाधन विकास (b) वित्त (c) रक्षा (d) गृह 19 / 50 19. राज्यसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे? (a) राजेन्द्र प्रसाद (b) जी. बी. मावलंकर (c) डॉ. एस. राधाकृष्णन (d) डॉ. जाकिर हुसैन 20 / 50 20. किस देश को मुख्य रूप से कम्युनिस्ट/माओवादी दलों द्वारा शासित किया गया था? (a) यू.एस.ए. (b) भारत (c) यू.के. (d) चीन 21 / 50 21. राष्ट्रपति शासन के अधीन किसी राज्य का बजट, ____________ के समक्ष पेश किया जाता है। (a) लोक सभा (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) राज्य सभा (d) भारत के राष्ट्रपति 22 / 50 22. 1983 में भारत में केन्द्र-राज्य संबंधों के निरीक्षण के लिए ___________ आयोग नियुक्त किया गया था। (a) पुंछी (b) श्री कृष्णा (c) सरकारिया (d) धार 23 / 50 23. निम्न में से कौन-सा भारतीय संसद का नियमित सत्र नहीं है? (a) ग्रीष्म सत्र (b) शीतकालीन सत्र (c) मानसून सत्र (d) बजट सत्र 24 / 50 24. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा भाग केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित है? (a) भाग VIII (b) भाग IV (c) भाग IX (d) भाग VI 25 / 50 25. संविधान के अनुच्छेद 78 में निम्नलिखित में से किसका वर्णन किया गया है? (a) संसद को सलाह संबंधी संदेश भेजने की राष्ट्रपति की शक्ति (b) राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों (c) राष्ट्रपति की मंत्रिपरिषद से जानकारी मांगने की शक्ति (d) प्रधान मंत्री को अवगत करवाने के कर्तव्य से संबंधित 26 / 50 26. भारतीय राजनीतिक गठबंधन, (NDA) का पूर्ण रूप क्या है? (a) राष्ट्रीय रक्षा गठबंधन (b) राष्ट्रीय जनसांख्यिकीय गठबंधन (c) राष्ट्रीय द्रविड गठबंधन (d) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 27 / 50 27. वर्ष __________ में भारत की राज्य सभा द्वारा क्षतिपूरक वनीकरण कोष विधेयक पारित किया गया था। (a) 2008 (b) 2010 (c) 2014 (d) 2016 28 / 50 28. संविधान सभा के पहले सत्र का आयोजन कब हुआ था? (a) 1948 (b) 1946 (c) 1949 (d) 1947 29 / 50 29. भारतीय दंड संहिता 1860 में ______________ के शासन में तैयार की गई थी। (a) लार्ड मैकाले (b) लॉर्ड क्लाइव (c) लार्ड कैनिंग (d) लॉर्ड कार्नवालिस 30 / 50 30. बुरुंश का फूल (Rhododendron) ______________ का राज्य फूल है। (a) त्रिपुरा (b) नागालैंड (c) तेलंगाना (d) सिक्किम 31 / 50 31. भारत के उपराष्ट्रपति का पद कितने समय के लिए होता है? (a) 6 वर्ष (b) 2 वर्ष (c) 3 वर्ष (d) 5 वर्ष 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के अध्यक्ष थे? (a) C. राजगोपालचारी (b) B.R. अम्बेडकर (c) जवाहरलाल नेहरू (d) राजेन्द्र प्रसाद 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन अनुच्छेद 'मानव के यातायात एवं बलात्श्रम के रोकथाम से संबंधित है ? (a) अनुच्छेद 27 (b) अनुच्छेद 30 (c) अनुच्छेद 29 (d) अनुच्छेद 23 34 / 50 34. संविधान की निम्न अनुच्छेद में से कौन सा हमें समानता का अधिकार देता है? (a) अनुच्छेद 368 (b) अनुच्छेद 14-18 (c) अनुच्छेद-32 (d) अनुच्छेद 23-24 35 / 50 35. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 17 किससे संबंधित है? (a) अस्पृश्यता का उन्मूलन (b) शिक्षा का अधिकार (c) कानून के समक्ष समानता (d) उपाधियों का उन्मूलन 36 / 50 36. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग के अंतर्गत अनुच्छेद 36 से 51 सूचीबद्ध किए गए? (a) सहकारी समिति (b) नगरपालिकाएं (c) मौलिक कर्तव्य (d) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत 37 / 50 37. जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण को भारत के संविधान के ____________ अनुच्छेद के अंतर्गत शामिल किया गया है। (a) 21 (b) 19 (c) 22 (d) 20 38 / 50 38. भारत की संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की? (a) डॉ. B.R. अम्बेडकर (b) P. उपेंद्र (c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (d) सच्चिदानंद सिन्हा 39 / 50 39. अनुच्छेद 336 में कुछ सेवाओं के लिए किस समुदाय को विशेष प्रावधान मिलता है? (a) मुस्लिम समुदाय (b) सिख समुदाय (c) हिन्दू समुदाय (d) एंग्लो-इंडियन समुदाय 40 / 50 40. भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि (a) इसमें निर्वाचित संसद का प्रावधान प्रदान किया गया है। (b) इसमें एक अधिकार विधेयक शामिल किया गया है। (c) इसमें वयस्क मताधिकार का प्रावधान प्रदान किया गया है। (d) इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है। 41 / 50 41. निम्नलिखित में से कौन सी स्थाई समिति संसद के प्रत्येक सदन में होती है? (a) याचिका समिति (b) विशेषाधिकार समिति (c) व्यापार परामर्शदात्री समिति (d) इनमें से सभी 42 / 50 42. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा, लोकसभा की सीटों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 की गई? (a) 21वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1967 (b) 25वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 (c) 24वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 (d) 31वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1973 43 / 50 43. ____________ झारखंड का राज्य फूल है। (a) रोहिरा (b) पलाश (c) ऑर्किड (d) कमल 44 / 50 44. बहुजन समाज पार्टी को ___________ के प्रतीक द्वारा पहचाना जाता है। (a) हाथ (b) हथौड़ा (c) हाथी (d) घड़ी 45 / 50 45. कमल, ______________ का राज्य फूल है। (a) ओडिशा (b) पंजाब (c) मणिपुर (d) कर्नाटक 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन भारत की रक्षा सेवाओं से संबंधित सभी मामलों के लिए संसद के प्रति सीधे जवाबदेह है? (a) रक्षामंत्री (b) राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (c) प्रधानमंत्री (d) राष्ट्रपति 47 / 50 47. निम्न में से कौन सा आंध्र प्रदेश का राज्य पशु है? (a) एक सिंग वाला गेंडा (b) कृष्ण मृग (c) बैल (d) मिथुन 48 / 50 48. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित है? (a) अनुच्छेद 66 (b) अनुच्छेद 62 (c) अनुच्छेद 64 (d) अनुच्छेद 68 49 / 50 49. ___________ को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अंगीकृत और अधिनियमित किया गया था। (a) 9 दिसंबर, 1946 (b) 26 जनवरी, 1946 (c) 26 जनवरी 1950 (d) 26 नवंबर 1949 50 / 50 50. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में कार्यपालिका को न्यायपालिका से अलग किया गया है? (a) मौलिक अधिकार (b) प्रस्तावना (c) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत (d) सातवीं अनुसूची Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test