QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-8 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 502 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-8 1 / 50 1. भारत में आपातकाल की घोषणा करने का अधिकार किसके पास है? (a) प्रधानमंत्री (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश (c) राष्ट्रपति (d) उप राष्ट्रपति 2 / 50 2. भारत की संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी? (a) 9 दिसंबर, 1946 (b) 8 मार्च, 1945 (c) 26 जनवरी, 1948 (d) 7 दिसंबर, 1947 3 / 50 3. भारतीय संविधान में शामिल 22 अनुसूचित भाषाओं के अलावा, किन दो अन्य भाषाओं को साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता दी गई है? (a) प्राकृत और राजस्थानी (b) हरियाणवी और पंजाबी (c) अंग्रेजी और पाली (d) राजस्थानी और अंग्रेजी 4 / 50 4. वर्तमान में राज्यसभा की अधिकतम सदस्य संख्या ___________ है। (a) 238 (b) 250 (c) 233 (d) 245 5 / 50 5. नीति (NITI) आयोग का गठन ___________ को किया गया था। (a) 1 सितंबर, 2015 (b) 1 अप्रैल, 2016 (c) 1 अप्रैल, 2014 (d) 1 जनवरी, 2015 6 / 50 6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायतों और स्थानीय निकाय शासन से संबंधित प्रावधान शामिल हैं? (a) अनुच्छेद 51 A (b) अनुच्छेद 21 (c) अनुच्छेद 270 (d) अनुच्छेद 243 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारतीय संविधान की 6वीं अनुसूची द्वारा शासित नहीं है? (a) त्रिपुरा (b) असम (c) मिजोरम (d) अरूणाचल प्रदेश 8 / 50 8. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्त कौन करता है? (a) लोकसभा अध्यक्ष (b) उपराष्ट्रपति (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) राष्ट्रपति 9 / 50 9. संघ और केंद्र सरकार के खातों के संबंध में संवैधानिक शक्तियों और कर्तव्यों का प्रयोग निम्नलिखित में से किस के द्वारा किया जाता है? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के उप-राष्ट्रपति (c) भारत के राष्ट्रपति (d) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक 10 / 50 10. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र क्या दर्शाता है? (a) समृद्धिय का चक्र (b) अधिकार का चक्र (c) शांति का चक्र (d) धर्म के नियत का चक्र 11 / 50 11. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है? (a) पांच वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो| (b) छः वर्ष की अवधि या 70 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो। (c) छः वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो। (d) चार वर्ष की अवधि या 60 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो। 12 / 50 12. _________ किसी भी विधेयक को धन विधेयक घोषित करने का निर्णय लेते हैं। (a) भारत के राष्ट्रपति (b) राज्यसभा के सभापति (c) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर (d) लोकसभा अध्यक्ष 13 / 50 13. योजना आयोग की स्थापना कब की गई थी? (a) 1975 (b) 1965 (c) 1950 (d) 1947 14 / 50 14. राज्य सभा सदस्यों का चुनाव _________ की अवधि के लिए किया जाता है। (a) 5 वर्ष (b) 6 वर्ष (c) 4 वर्ष (d) 3 वर्ष 15 / 50 15. भारतीय संसद द्वारा RTI अधिनियम कब पारित किया गया था और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी कब प्राप्त हुई थी? (a) नवंबर 2005, दिसंबर 2005 (b) सितंबर 2005, अक्टूबर 2005 (c) मई 2005, जून 2005 (d) अगस्त 2005, सितंबर 2005 16 / 50 16. भारतीय संविधान में "फर्स्ट पास्ट द पोस्ट" (सर्वाधिक मतप्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान किस देश के संविधान से अंगीकृत किया गया था? (a) आयरलैंड (b) फ्रांस (c) ब्रिटेन (d) संयुक्त राज्य अमेरिका 17 / 50 17. स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? (a) डॉ. बी आर अम्बेडकर (b) पंडित जवाहरलाल नेहरू (c) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 18 / 50 18. भारतीय संविधान के निम्न में से किस संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) का दर्जा दिया गया था? (a) 74वें संशोधन अधिनियम (b) 69वें संशोधन अधिनियम (c) 63वें संशोधन अधिनियम (d) 76वें संशोधन अधिनियम 19 / 50 19. 31 दिसंबर 1947 को भारत की संविधान सभा में निम्नलिखित में से कौन से प्रांत का प्रतिनिधित्व अधिकतम था? (a) मद्रास (b) बंबई (c) पश्चिम बंगाल (d) संयुक्त प्रांत 20 / 50 20. राज्यसभा की सदस्यता पाने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए? (a) 25 वर्ष (b) 35 वर्ष (c) 18 वर्ष (d) 30 वर्ष 21 / 50 21. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में समानता की अवधारणा को परिभाषित किया गया है? (a) अनुच्छेद 30 (b) अनुच्छेद 14 (c) अनुच्छेद 21 (d) अनुच्छेद 19 22 / 50 22. जीने का अधिकार (Right to life) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रदान किया गया है? (a) अनुच्छेद 15 (b) अनुच्छेद 16 (c) अनुच्छेद 21 (d) अनुच्छेद 14 23 / 50 23. 1947 से पहले भारत में 26 जनवरी को क्या कहा जाता था? (a) शहीद दिवस (b) स्वतंत्रता दिवस (c) गणतंत्र दिवस (d) संविधान दिवस 24 / 50 24. भारतीय संविधान में शामिल स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का सिद्धांत किस देश के संविधान से लिया गया है? (a) आयरलैंड के संविधान से (b) संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से (c) ब्रिटेन के संविधान से (d) फ्रांस के संविधान से 25 / 50 25. 2019 के लोकसभा चुनावों में विजयी होने वाले सबसे कम उम्र के प्रत्याशी का नाम बताइए। (a) नुसरत जहां (b) तेजस्वी सूर्या (c) चंद्रानी मुर्मू (d) दुष्यंत चौटाला 26 / 50 26. भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, 2020 तक, भारत में मतदान करने हेतु न्यूनतम आयु कितनी है? (a) 16 वर्ष (b) 21 वर्ष (c) 25 वर्ष (d) 18 वर्ष 27 / 50 27. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की उम्र कितनी है? (a) 62 (b) 67 (c) 65 (d) 70 28 / 50 28. 1942 में किस प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार क्रिप्स मिशन (Cripps Mission) भारत आया था? (a) रैमसे मैकडोनाल्ड (Ramsay MacDonald) (b) विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) (c) स्टैनली बाल्डविन (Stanley Baldwin) (d) क्लीमेंट एटली (Clement Attlee) 29 / 50 29. किस विधि अधिकारी के पास संसद के दोनों सदनों में बोलने का अधिकार है? (a) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) (b) कानूनी सलाहकार (c) सॉलिसिटर जनरल (d) महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) 30 / 50 30. भारतीय संविधान में शामिल 'नीति निदेशक तत्वों' की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई है? (a) कनाडा (b) यूएसए (c) आयरलैंड (d) ग्रेट ब्रिटेन 31 / 50 31. भारत के किस केंद्रशासित प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था नहीं है? (a) दिल्ली (b) दादरा और नगर हवेली (c) चंडीगढ़ (d) दमन और दीव 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन सरकारी विधेयक को प्रस्तावित कर सकता है? (a) लोकसभा में मंत्री (b) संसद का सदस्य जो मंत्री नहीं है (c) लोकसभा में ट्रेजरी बेंच के सदस्य (d) संसद के किसी भी सदन में मंत्री 33 / 50 33. भारतीय संसद के पहले स्पीकर कौन थे? (a) जीवी मावलंकर (b) राजेन्द्र प्रसाद (c) केएम मुंशी (d) बीआर अंबेडकर 34 / 50 34. भारत के राष्ट्रपति बनने से पहले इनमें से किसे भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? (a) राजेन्द्र प्रसाद (b) एस राधाकृष्णन (c) वीवी गिरि (d) प्रणब मुखर्जी 35 / 50 35. कौन से पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के समय उप प्रधानमंत्री थे? (a) I.K गुजराल (b) चरण सिंह (c) V.P.सिंह (d) अटल बिहारी वाजपेयी 36 / 50 36. व्यापार एवं आर्थिक संबंध समिति (TERC) का प्रमुख कौन होता है? (a) वित्त मंत्री (b) नीति (NITI) आयोग के उपाध्यक्ष (c) आरबीआई गवर्नर (d) प्रधानमंत्री 37 / 50 37. जब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थी तो उस दौरान भारत में आंतरिक आपातकाल की घोषणा कब की गई? (a) 1978 (b) 1975 (c) 1973 (d) 1984 38 / 50 38. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उपाधियों के अंत (abolition of titles) को सुनिश्चित करता है? (a) अनुच्छेद 25 (b) अनुच्छेद 23 (c) अनुच्छेद 22 (d) अनुच्छेद 18 39 / 50 39. भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन हैं? (a) सुचेता कृपलानी (b) नंदिनी सत्पथी (c) जानकी रामचंद्रन (d) जे. जयललिता 40 / 50 40. इनमें से कौन सा भारतीय संविधान के अनुसार मौलिक अधिकार नहीं है? (a) संवैधानिक उपचार का अधिकार (b) समान न्याय एवं नि:शुल्क विधिक सहायता का अधिकार (c) संभाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार (d) समानता का अधिकार 41 / 50 41. सरकारिया आयोग की स्थापना 1983 में किस प्रयोजन हेतु की गई थी? (a) मौजूदा कई करों को एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर से बदलने संबंधी व्यवहार्यता की जांच करने के लिए (b) अदालतों में मुकदमों के बैकलॉग को दूर करने के उपायों की अनुशंसा करने के लिए (c) राज्य और केंद्र सरकारों के बीच संबंध और शक्ति के संतुलन की जांच करने और परिवर्तनों का सुझाव देने के लिए (d) सिविल सेवाओं और पदों में आरक्षण के संबंध में अनुशंसाएं करने के लिए 42 / 50 42. भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश कौन थे? (a) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई (b) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा (c) न्यायमूर्ति चेलमेश्वर (d) न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ 43 / 50 43. किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने क्रिप्स मिशन (Cripp Mission) को भारत भेजा था? (a) मार्गरेट थैचर (Margaret Thatcher) (b) विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) (c) बेंजामिन डिसरायली (Benjamin Disraeli) (d) रॉबर्ट वालपोल (Robert Walpole) 44 / 50 44. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रारंभिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पौषणिक सहायता कार्यक्रम (National Programme of Nutritional Support to Primary Education, NP-NSPE) की शुरुआत की? (a) 1990 (b) 1995 (c) 2003 (d) 1985 45 / 50 45. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रगान पहली बार किस वर्ष गाया गया था? (a) 1911 (b) 1909 (c) 1910 (d) 1912 46 / 50 46. किस प्रधानमंत्री की मृत्यु के बाद गुलजारीलाल नंदा ने दूसरी बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला? (a) लाल बहादुर शास्त्री (b) जवाहरलाल नेहरू (c) इंदिरा गांधी (d) चरण सिंह 47 / 50 47. निम्नलिखित में से किस संशोधन ने पंचायतों को वित्तीय अधिकार प्रदान किए गए और स्थानीय सरकार को मजबूत बनाने में मदद की? (a) 63वें संशोधन (b) 64वें संशोधन (c) 73वें संशोधन (d) 74वें संशोधन 48 / 50 48. इनमें से कौन से भारतीय प्रधान मंत्री ने संसद का सामना नहीं किया? (a) चंद्रशेखर (b) मोरारजी देसाई (c) वी. पी. सिंह (d) चरण सिंह 49 / 50 49. देश के निम्नलिखित में से किस उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार सबसे बड़ा है? (a) गुवाहटी उच्च न्यायालय (b) बम्बई उच्च न्यायालय (c) कलकत्ता उच्च न्यायालय (d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय 50 / 50 50. निम्नलिखित में से किसने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सबसे लंबी अवधि तक सेवा प्रदान की? (a) मोरारजी देसाई (b) डॉ. मनमोहन सिंह (c) इंदिरा गांधी (d) जवाहरलाल नेहरू Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test