QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-7 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 698 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-7 1 / 50 1. संविधान में अन्य देशों से उधार लेने की विशेषताओं की आलोचना करते हुए किसने कहा था, "संविधान के मौलिक विचारों के संदर्भ में किसी को भी कोई विशेष अधिकार नहीं है।" (a) जवाहर लाल नेहरू (b) सरदार वल्लभभाई पटेल (c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर (d) सी. राजगोपालाचारी 2 / 50 2. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से संबंधित प्रावधान किया गया है? (a) अनुच्छेद 108 (b) अनुच्छेद 129 (c) अनुच्छेद 164 (d) अनुच्छेद 118 3 / 50 3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में जीने के अधिकार (right to life) से संबंधित विवरण है? (a) अनुच्छेद 21 (b) अनुच्छेद 22 (c) अनुच्छेद 24 (d) अनुच्छेद 23 4 / 50 4. भारतीय संविधान के अनुसार, पंचायत सदस्य होने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु कितनी है? (a) 24 साल (b) 21 साल (c) 28 साल (d) 18 साल 5 / 50 5. राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) का अध्यक्ष कौन होता है? (a) भारत के उप-राष्ट्रपति (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) भारत के वित्त मंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति 6 / 50 6. दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की कौन सी धारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट को किसी स्थान पर चार से अधिक लोगों के एकत्र होने को निषिद्ध करने की शक्ति प्रदान करती है? (a) धारा 144 (b) धारा 231 (c) धारा 357 (d) धारा 111 7 / 50 7. ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किस वर्ष में स्थायी बदोबस्त को अमल में लाया गया था? (a) 1770 (b) 1793 (c) 1794 (d) 1792 8 / 50 8. रॉलेट एक्ट ______________ में पारित किया गया था। (a) 1920 (b) 1922 (c) 1919 (d) 1921 9 / 50 9. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम के तहत वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया है? (a) 105 (b) 122 (c) 101 (d) 103 10 / 50 10. किस समिति की रिपोर्ट में, भारत में 3-टियर पंचायती राज प्रणाली की अनुशंसा की गई थी? (a) शाह नवाज़ समिति (b) सच्चर समिति (c) अशोक मेहता समिति (d) बलवंत राय मेहता समिति 11 / 50 11. नीति (NITI) आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे? (a) अमिताभ कांत (b) अरुण जेटली (c) अरविंद पनगढ़िया (d) नरेंद्र मोदी 12 / 50 12. भारतीय संविधान के इनमें से किस अनुच्छेद में नए राज्यों के गठन, सीमाओं के फेरबदल इत्यादि से संबंधित वर्णन किया गया है? (a) अनुच्छेद 1 (b) अनुच्छेद 2 (c) अनुच्छेद 10 (d) अनुच्छेद 3 13 / 50 13. सरकार का वह अंग कौन सा है, जो मुख्य रुप से कार्यान्वयन और प्रशासन संबंधी कार्यों का निर्वहन करता है? (a) संसद (b) विधायिका (c) न्यायपालिका (d) कार्यपालिका 14 / 50 14. 16वीं लोकसभा के अध्यक्ष का नाम क्या था? (a) मीरा कुमार (b) सोमनाथ चटर्जी (c) मनोहर जोशी (d) सुमित्रा महाजन 15 / 50 15. सर्व शिक्षा अभियान भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसके तहत ____________ के आयु वर्ग के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान किए जाने को उनका मौलिक अधिकार घोषित किया गया है। (a) 8-14 वर्ष (b) 5-14 वर्ष (c) 6-14 वर्ष (d) 7-14 वर्ष 16 / 50 16. भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजनैतिक दल चुनाव पूर्व किस अवधि में अपना घोषणा पत्र जारी नहीं कर सकते हैं? (a) 60 h (b) 48h (c) 36h (c) 36h 17 / 50 17. भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है? (a) 4 जून (b) 3 मई (c) 10 अप्रैल (d) 24 अप्रैल 18 / 50 18. 27 अगस्त 1947 को संविधान सभा की बहस में किसने कहा, "मेरा मानना है कि अलग निर्वाचन क्षेत्र अल्पसंख्यकों के लिए आत्मघाती होंगे।" (a) सरदार वल्लभभाई पटेल (b) बी. पॉकेर बहादुर (c) आर.वी. धुलेकर (d) गोविंद बल्लभ पंत 19 / 50 19. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत प्रत्येक परिवार को न्यूनतम कितने दिन का रोजगार प्रदान करने का प्रावधान किया गया है? (a) 120 दिन (b) 100 दिन (c) 150 दिन (d) 125 दिन 20 / 50 20. संसदीय प्रणाली में, राष्ट्रपति द्वारा विधायी, न्यायिक एवं आपातकालीन शक्तियों का उपयोग वास्तव में किसकी सलाह पर किया जाता है? (a) संसद के सदस्यों (b) उप राष्ट्रपति (c) मुख्यमंत्री (d) मंत्रि परिषद 21 / 50 21. नवंबर 1944 में सांप्रदायिक समस्याओं पर गांधी-जिन्ना चर्चा विफल होने के बाद एक न्यायिक ढाँचे में सांप्रदायिक समस्या की जाँच करने के लिए गैर-पक्षीय सम्मेलन की स्थायी समिति द्वारा कौन सी समिति नियुक्त की गई थी? (a) सप्रू समिति (b) पटेल समिति (c) ज़ाकिर हुसैन समिति (d) बलवंतराय मेहता समिति 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प "राज्य-विधान सभा विधायकों की संख्या" के संयोजन के संदर्भ में गलत है? (a) राजस्थान-200 (b) दिल्ली-50 (c) महाराष्ट्र-288 (d) उत्तराखंड-70 23 / 50 23. भारत में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत और पारित किए गए सभी विधेयक _____________ के अनुमोदन के बाद ही लागू हो सकते हैं। (a) संसद (b) प्रधानमंत्री (c) सर्वोच्च न्यायालय (d) राष्ट्रपति 24 / 50 24. निम्न में से कौन सा भारतीय अधिनियम ब्रिटिश प्रधानमंत्री लॉर्ड नार्थ की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित था? (a) भारत सरकार अधिनियम, 1858 (Government of India act 1858) (b) चार्टर अधिनियम, 1793 (Charter's Act 1793) (c) विनियमन अधिनियम 1773 (Regulating Act 1773) (d) पिट्स इंडिया अधिनियम, 1784 (Pitts India Act 1784) 25 / 50 25. 'चुनाव के समय राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों द्वारा नियमों और दिशानिर्देशों के एक सेट का पालन किया जाता है, इसे _____________ कहा जाता है। (a) आचार संहिता (code of conduct) (b) धांधली (rigging) (c) पदधारी (incumbent) (d) निरपेक्षता (level playing field) 26 / 50 26. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है? (a) संसद के सदनों तथा राज्य विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा (b) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा (c) लोकसभा के सदस्यों द्वारा (d) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा 27 / 50 27. किस संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की श्रेणी से हटाकर अनुच्छेद 300A के तहत एक सामान्य विधिक अधिकार में परिवर्तित कर दिया गया? (a) 42वें संशोधन द्वारा (b) 44वें संशोधन द्वारा (c) 46वें संशोधन द्वारा (d) 40वें संशोधन द्वारा 28 / 50 28. रौलट एक्ट के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा एक उपाय अपनाया गया था? (a) खादी पहनने पर प्रतिबंध (b) विदेशी सामान खरीदने के लिए विवश किया जाना। (c) मुकदमे के बिना कारावास। (d) विदेश यात्रा पर प्रतिबंध। 29 / 50 29. भारतीय संविधान को कब अंगीकृत किया गया था? (a) 26 जनवरी 1950 को (b) 26 नवंबर 1949 को (c) 26 जनवरी 1947 को (d) 26 नवंबर 1948 को 30 / 50 30. भारतीय संविधान में शिक्षा को किस सूची में शामिल किया गया है? (a) सरकारी सूची (b) समवर्ती सूची (c) राज्य सूची (d) संघ सूची 31 / 50 31. वर्ष ____________ में छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड राज्यों का गठन हुआ था। (a) 2002 (b) 1999 (c) 2001 (d) 2000 32 / 50 32. भारत सरकार की किस योजना का उदेश्य सौ दिनों के श्रम-रोजगार की गारंटी देकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजीविका सुरक्षा को बढ़ाना है? (a) मनरेगा (MGNREGA) (b) पीएमजीएसवाई (PMGSY) (c) कुशल भारत योजना (d) पीएमजेडीवाई (PMJDY) 33 / 50 33. सरकार की वह प्रणाली, जिसमें शक्ति को एक केंद्रीय प्राधिकरण और देश की विभिन्न संवैधानिक इकाइयों के बीच विभाजित किया जाता है, क्या कहलाती है? (a) राजतंत्र (b) संघवाद (c) लोकतंत्र (d) अल्पतंत्र 34 / 50 34. भारतीय संविधान कब लागू हुआ था? (a) 1948 (b) 1947 (c) 1950 (d) 1949 35 / 50 35. विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान किस देश का है? (a) इंग्लैंड (b) फ्रांस (c) भारत (d) अमेरिका 36 / 50 36. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों और उनके अधिक्षेत्रों की सूची शामिल है? (a) 8वीं (b) 12वीं (c) पहली (d) 5वीं 37 / 50 37. भारतीय संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यों के अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा संबंधी दायित्व का उल्लेख किया गया है? (a) राज्य के नीति निदेशक तत्व (b) मौलिक अधिकार (c) मौलिक कर्तव्य (d) प्रस्तावना 38 / 50 38. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल की नियुक्ति से संबंधित है? (a) अनुच्छेद 143 (b) अनुच्छेद 148 (c) अनुच्छेद 149 (d) अनुच्छेद 155 39 / 50 39. अंतर-राज्य विवादों में समन्वय के लिए भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत एक अंतर-राज्य परिषद का गठन किया गया है? (a) अनुच्छेद 19 (b) अनुच्छेद 263 (c) अनुच्छेद 356 (d) अनुच्छेद 352 40 / 50 40. भारत के संविधान के इनमें से किन अंगों/प्रावधानों को संशोधित नहीं किया जा सकता है? (a) न्यायिक समीक्षा (b) राज्य के नीति निदेशक तत्व (c) मौलिक अधिकार (d) संविधान की प्रस्तावना 41 / 50 41. मनरेगा (MGNREGA) योजना के अंतर्गत निम्न में से किस अधिकार की गारंटी दी गई है? (a) स्वतंत्रता का अधिकार (b) संभाषण का अधिकार (c) काम का अधिकार (d) सूचना का अधिकार 42 / 50 42. इनमें से किस वर्ष में भारतीय संविधान के 86वें संशोधन के माध्यम से अनुच्छेद 21-A शामिल किया गया है, जिसके तहत 6 से 14 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के प्रावधान को मौलिक अधिकार माना गया है? (a) 2002 (b) 2008 (c) 2010 (d) 2004 43 / 50 43. इनमें से कौन दूसरी लोक सभा के अध्यक्ष (Speaker) थे? (a) बलिराम भगत (b) एम. अनंतशयनम् अय्यंगार (c) बलराम जाखड़ (d) के. एस. हेगड़े 44 / 50 44. किस निर्णय ने संविधान की मूल संरचना का सिद्धांत निर्धारित किया? (a) इंदिरा साहनी केस (b) शंकरी प्रसाद केस (c) गोलकनाथ केस (d) केशवानंद भारती मामला 45 / 50 45. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 में कितनी अनुसूचियाँ है? (a) चार (b) सात (c) पांच (d) छ: 46 / 50 46. संसद के दो क्रमिक सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल होता है? (a) 1 वर्ष (b) 8 माह (c) 3 माह (d) 6 माह 47 / 50 47. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद शोषण के खिलाफ अधिकार प्रदान करता है? (a) अनुच्छेद 21 (b) अनुच्छेद 14 (c) अनुच्छेद 23 (d) अनुच्छेद 19 48 / 50 48. भारतीय संसद का उच्च सदन कौन सा है? (a) लोक सभा (b) राज्य सभा (c) विधान सभा (d) राष्ट्रपति भवन 49 / 50 49. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना भारत के योजना आयोग के विकल्प के रूप में की गई है? (a) यूपीएससी (UPSC) (b) ज्ञान आयोग (Knowledge commission) (c) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (Commission for Agricultural Costs and Prices) (d) नीति आयोग (NITI Aayog) 50 / 50 50. भारत में इनमें से किसे पदच्युत करने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया लागू नहीं होती है? (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश (b) भारत के राष्ट्रपति (c) प्रधान मंत्री (d) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin