QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-4 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 1046 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-4 1 / 50 1. भारत सरकार अधिनियम 1935 किस पर आधारित था? (a) संविधान का मसौदा तैयार करने हेतु एक संविधान सभा के विचार की स्वीकृति (b) ब्रिटिश भारत के प्रांतों के अधिवेशन का सिद्धांत (c) भारत की स्वतंत्रता की स्वीकृति (d) एक संघीय एवं संसदीय प्रणाली का सिद्धांत 2 / 50 2. भारत सरकार के लेखे (accounts) तीन भागों में तैयार किए जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा इन तीनों में से एक नहीं है? (a) समेकित निधि (Consolidated Fund) (b) सहकारी निधि (Cooperative fund) (c) लोक लेखा (Public Account) (d) आकस्मिकता निधि (Contingency Fund) 3 / 50 3. भारत के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 में कितनी अनुसूचियां हैं? (a) IV (b) VII (c) V (d) VI 4 / 50 4. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प राज्य-विधान सभा विधायकों की संख्या के संयोजन के संदर्भ में गलत है? (a) दिल्ली -50 (b) उत्तराखंड-70 (c) राजस्थान-200 (d) महाराष्ट्र-288 5 / 50 5. अनुच्छेद 51A, जिसमें मौलिक कर्तव्यों का वर्णन है, को किस संविधान संशोधन के तहत संविधान में शामिल किया गया था? (a) 73वें संशोधन (b) 42वें संशोधन (c) 74वें संशोधन (d) 44वें संशोधन 6 / 50 6. इनमें से किसे भारत सरकार का पहला विधि अधिकारी माना जाता है? (a) अटर्नी जनरल (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश (c) उच्चतम अदालत के वरिष्ठतम अधिवक्ता (d) सॉलिसिटर जनरल 7 / 50 7. राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? (a) मुख्य चुनाव आयुक्त (b) मुख्यमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) राज्यपाल 8 / 50 8. भारत सरकार की किस योजना का उद्देश्य सौ दिनों के श्रम-रोजगार की गारंटी देकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजीविका सुरक्षा को बढ़ाना है? (a) पीएमजीएसवाई (PMGSY) (b) पीएमजेडीवाई (PMJDY) (c) कुशल भारत योजना (d) मनरेगा (MGNREGA) 9 / 50 9. भारतीय आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Indian Official Secrets Act) कब पारित किया गया था, जिसने प्रेस की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित कर दिया? (a) 1907 (b) 1904 (c) 1903 (d) 1905 10 / 50 10. भारत के संविधान के लागू होने के समय इसमें मूलतः कुल कितने अनुच्छेद थे? (a) 396 (b) 391 (c) 392 (d) 395 11 / 50 11. सर्व शिक्षा अभियान _____________ वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। (a) 6-14 (b) 7-15 (c) 6-15 (d) 8-15 12 / 50 12. भारत में प्रवाही योजनाएं (rolling plans) लागू किए जाने के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? (a) लाल बहादुर शास्त्री (b) इंदिरा गांधी (c) राजीव गांधी (d) मोरारजी देसाई 13 / 50 13. सर्व शिक्षा अभियान (SSA) का उद्देश्य _________________ वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए उपयोगी एवं प्रासंगिक प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना है। (a) 1-3 (b) 6-14 (c) 14-17 (d) 3-6 14 / 50 14. भारत के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 में कितनी अनुसूचियां हैं? (a) VII (b) VI (c) IV (d) V 15 / 50 15. किस देश में दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है? (a) रूस (b) चीन (c) यूएसए (USA) (d) भारत 16 / 50 16. 1909 में भारत सरकार के गठन के संबंध में ब्रिटिश सरकार ने इनमें से कौन सा प्रस्ताव दिया था? (a) क्रिप्स मिशन (b) रॉलेट एक्ट (c) मॉर्ले-मिंटो सुधार (d) वेवेल प्लान 17 / 50 17. इनमें से कौन सा अनुच्छेद भारतीय संसद को जातियों, उपजातियों एवं जनजातियों को अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल करने और उससे बाहर करने की शक्ति प्रदान करता है? (a) अनुच्छेद 43 (b) अनुच्छेद 341 (c) अनुच्छेद 200 (d) अनुच्छेद 241 18 / 50 18. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों और उनके अधिक्षेत्रों की सूची शामिल है? (a) पहली (b) 8वीं (c) 12वीं (d) 5वीं 19 / 50 19. हिंदुओं और मुसलमानों के बीच की खाई को और बढ़ाने हेतु, मतदाताओं को विभाजित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा विधेयक पेश किया गया था? (a) द्वैध शासन (Diarchy) (b) मार्ले - मिंटो सुधार (The Morely - Minto Reforms) (c) रॉलेट एक्ट (The Rowlatt Act) (d) इल्बर्ट बिल (The Ilbert Bill) 20 / 50 20. इनमें से किस राज्य को अनुच्छेद 371A के तहत विशेष दर्जा प्रदान किया गया है? (a) पुदुचेरी (b) नागालैंड (c) जम्मू और कश्मीर (d) गोवा 21 / 50 21. राज्य सभा सांसद के कार्यकाल की अवधि कितनी होती है? (a) पांच वर्ष (b) छः वर्ष (c) दो वर्ष (d) चार वर्ष 22 / 50 22. रॉलेट एक्ट, 1919 में निम्न में से किसे शामिल किया गया था? (a) भारतीय वस्तुओं पर प्रतिबंध (b) सुनवाई के बिना अनिश्चितकालीन हिरासत एवं प्रेस की सेंसरशिप (c) भारतीयों पर खुली गोलीबारी और लाठीचार्ज (d) भारी कर अधिरोपित करना 23 / 50 23. विदेशी धरती पर फहराया जाने वाला प्रथम भारतीय ध्वज भीकाजी कामा द्वारा 1907 में _________________ में फहराया गया था? (a) रूस (b) इंग्लैंड (c) फ्रांस (d) जर्मनी 24 / 50 24. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सार्वजनिक रोजगार में समान अवसर का अधिकार प्रदान करता है? (a) अनुच्छेद 13 (b) अनुच्छेद 15 (c) अनुच्छेद 14 (d) अनुच्छेद 16 25 / 50 25. भारत के महान्यायवादी (Attorney General of India) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है? (a) वह मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं होता है (b) उन्हें भारत की सभी अदालतों में सुनवाई का अधिकार (right of audience) होता है (c) उन्हें संसद में मतदान का अधिकार होता है (d) उन्हें संसद के सदन में बोलने का अधिकार होता है 26 / 50 26. निम्नलिखित में से किसका संबंध केंद्र-राज्य संबंधों से था? (a) ठक्कर आयोग (b) श्रीकृष्ण आयोग (c) सरकारिया आयोग (d) मलिमथ समिति 27 / 50 27. इनमें से भारत के किस वायसराय ने निर्वाचित स्थानीय सरकारी निकायों के सृजन की पहल की थी? (a) लॉर्ड रिपन (Lord Rippon) (b) लॉर्ड इरविन (Lord Irwin) (c) लॉर्ड रीडिंग (Lord Reading) (d) लॉर्ड वेवेल (Lord Wavell) 28 / 50 28. भारतीय संविधान में विधिपूर्ण शासन (Rule of Law) का विचार इनमें से किस संविधान से लिया गया है? (a) फ्रांसीसी (b) जर्मन (c) ब्रिटिश (d) कनाडाई 29 / 50 29. संघ के मंत्रिपरिषद में कितने मंत्री शामिल किए जा सकते हैं? (a) लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या का दस से पंद्रह प्रतिशत (b) लोक सभा के कुल सदस्यों का पंद्रह प्रतिशत (c) भारत के प्रधान मंत्री की इच्छानुसार (d) लोक सभा के कुल सदस्यों का पचास प्रतिशत 30 / 50 30. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) का सामान्य कार्यकाल कितने वर्ष का होता है? (a) चार (b) तीन (c) पांच (d) छ: 31 / 50 31. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी का आदि प्रावधान निर्दिष्ट किया गया है? (a) अनुच्छेद 41 (b) अनुच्छेद 43 (c) अनुच्छेद 42 (d) अनुच्छेद 40 32 / 50 32. निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में वर्णित किया गया है? (a) संविधान की प्रस्तावना (b) राज्य के नीति निदेशक तत्व (c) अनुच्छेद 44 (d) अनुच्छेद 475 33 / 50 33. भारत की पहली गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि कौन थे? (a) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति (b) पाकिस्तान के राष्ट्रपति (c) इंडोनेशिया के राष्ट्रपति (d) यूएसए के राष्ट्रपति 34 / 50 34. भारत द्वारा अंगीकृत संघीय सरकार की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता कौन सी है? (a) सभी सरकारों का क्षेत्राधिकार समान होता है। (b) राज्य और केंद्र के बीच का संबंध सहयोग पर आधारित होना चाहिए। (c) केंद्र वित्तीय रूप से राज्यों पर निर्भर होता है। (d) राज्य सरकार के पास, केंद्र सरकार से अधिक शक्ति होती है। 35 / 50 35. भारतीय संसद का उच्च सदन कौन सा है? (a) राष्ट्रपति भवन (b) राज्य सभा (c) लोक सभा (d) विधान सभा 36 / 50 36. भारत का दूसरा उच्च संवैधानिक पद कौन सा है? (a) उप-राष्ट्रपति (b) राज्यपाल (c) प्रधानमंत्री (d) राष्ट्रपति 37 / 50 37. स्वतंत्र भारत के प्रथम विदेश मंत्री कौन थे? (a) बलदेव सिंह (b) वी.वी.गिरि (c) जवाहर लाल नेहरू (d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 38 / 50 38. भारतीय संविधान का कौन सा अंग जर्मनी के संविधान से प्रेरित है? (a) संविधान का संशोधन (b) संघीय प्रणाली (c) आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों का निलंबन (d) एकल नागरिकता 39 / 50 39. भारतीय संविधान के किन दो अनुच्छेदों में न्यायिक समीक्षा की शक्ति को सर्वाधिक स्पष्ट रूप से व्यक्त किया गया है? (a) अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 226 (b) अनुच्छेद 17 और अनुच्छेद 143 (c) अनुच्छेद 44 और अनुच्छेद 152 (d) अनुच्छेद 21 और अनुच्छेद 446 40 / 50 40. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना भारत के योजना आयोग के विकल्प के रूप में की गई है? (a) नीति आयोग (NITI Aayog) (b) यूपीएससी (UPSC) (c) ज्ञान आयोग (Knowledge commission) (d) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (Commission for Agricultural Costs and Prices) 41 / 50 41. अंग्रेजों द्वारा अंतर्देशीय उत्प्रवास अधिनियम (Inland Emigration Act) कब लागू किया गया? (a) 1857 (b) 1859 (c) 1856 (d) 1861 42 / 50 42. भारत के संविधान के अनुसार संघ के रक्षा बलों का प्रमुख कौन होता है? (a) थल सेनाध्यक्ष (b) राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) रक्षा मंत्री 43 / 50 43. भारतीय संविधान को लिखने वाली संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे? (a) जयपाल सिंह (b) जी दुर्गाबाई देशमुख (c) एच सी मुखर्जी (d) राजेन्द्र प्रसाद 44 / 50 44. निम्न में से कौन सा महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रत्येक परिवार को एक वर्ष में न्यूनतम 100 दिनों के दैनिक रोजगार की गारंटी प्रदान करता है? (a) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) (b) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) (c) सर्व शिक्षा अभियान (SSA) (d) प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) 45 / 50 45. 17वीं लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष (Protem Speaker) कौन थे? (a) सुमित्रा महाजन (b) जेपी नड्डा (c) वीरेंद्र कुमार (d) ओम बिड़ला 46 / 50 46. भारत में संविधान दिवस (Constitution Day) कब मनाया जाता है? (a) 15 अगस्त (b) 24 जनवरी (c) 26 नवंबर (d) 26 जनवरी 47 / 50 47. इनमें से कौन ब्रिटिश पार्लियामेंट का प्रथम भारतीय सदस्य था? (a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (b) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (c) दादाभाई नौरोजी (d) लोकमान्य तिलक 48 / 50 48. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी? (a) प्रतिभा पाटिल (b) सुमित्रा महाजन (c) राजकुमारी अमृत कौर (d) सुचेता कृपलानी 49 / 50 49. राज्य सभा के पहले सभपति कौन थे? (a) गणेश वासुदेव (b) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (c) एस. वी. कृष्णमूर्ति राव (d) श्रीमती वायलेट अल्वा 50 / 50 50. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 76 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (a) राष्ट्रपति की नियुक्ति (b) अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति (c) उप-राष्ट्रपति की नियुक्ति (d) महालेखा परीक्षक की नियुक्ति Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin