QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-27 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 928 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-27 1 / 44 1. भारत के राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसको सौंपते हैं? (a) उप-राष्ट्रपति को (b) संसद को (c) अध्यक्ष/सभापति को (d) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को 2 / 44 2. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान के आमुख (प्रस्तावना) में उद्घोषित नहीं है? (a) सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय (b) विचारों, अभिव्यक्ति, आस्था, विश्वास व पूजा की स्वतंत्रता (c) समाज में स्थान व अवसर की समानता (d) तीनों सूचियों को समावेशन : संघीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची 3 / 44 3. राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से शपथ कौन दिलाता है? (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश (b) प्रधानमंत्री (c) एटॉर्नी जनरल (d) महाधिवक्ता 4 / 44 4. राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसको देता है? (a) प्रधानमंत्री को (b) उप-राष्ट्रपति को (c) लोकसभा अध्यक्ष को (d) मुख्य न्यायाधीश को 5 / 44 5. दो रूपये के नोट निम्न में से किसके द्वारा जारी किए जाते हैं? (a) वित्त मंत्रालय (b) भारतीय स्टेट बैंक (c) भारतीय रिजर्व बैंक (d) राष्ट्रपति 6 / 44 6. भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता है? (a) भारत का मुख्य न्यायाधीश (b) प्रधानमंत्री (c) लोकसभा का अध्यक्ष (d) इनमें से कोई नहीं 7 / 44 7. आकस्मिकता निधि को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकता है? (a) व्यय नहीं कर सकता (b) संसदीय स्वीकृति के पूर्व (c) संसदीय स्वीकृति के बाद (d) राष्ट्रीय संकट के समय 8 / 44 8. निम्नलिखित में से कौन राज्य सूची में नहीं है? (a) कृषि (b) जेल (c) सिंचाई (d) सुरक्षा 9 / 44 9. पंचायत समिति का कार्य है- (a) ग्रामीण औद्योगीकरण करना (b) पंचायत स्तर पर प्रशासन संबंधी कार्य करना (c) पंचायत के वित्तीय मामलों को हल करना (d) समुदाय विकास प्रोजेक्ट योजनाओं का क्रियान्वयन 10 / 44 10. वित्त आयोग का गठन होता है, प्रत्येक (a) चौथे वर्ष (b) पाँचवें वर्ष (c) दसवें वर्ष (d) छठे वर्ष 11 / 44 11. लोकसभा के सदस्य के लिए योग्यता नहीं है- (a) भारत का नागरिक हो (b) उम्र 30 वर्ष से कम न हो (c) पागल या दिवालिया न हो (d) सरकारी लाभ के पद पर न हो 12 / 44 12. राज्य के राज्यपाल की सेवानिवृत्ति किस आयु में होती है? (a) 60 वर्ष (b) 62 वर्ष (c) 65 वर्ष (d) कोई आयु-सीमा नहीं है 13 / 44 13. निर्वाचन आयोग निम्नलिखित में से किसके अधीन कार्य करता है? (a) गृह मंत्रालय (b) विधि मंत्रालय (c) प्रधानमंत्री सचिवालय (d) इनमें से कोई नहीं 14 / 44 14. गर्वनर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है? (a) राष्ट्रपति के (b) विधानमंडल के (c) विधानसभा के (d) मुख्यमंत्री के 15 / 44 15. लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है? (a) लोकसभा का अध्यक्ष (b) राष्ट्रपति (c) राज्यसभा का सभापति (d) दोनों सदनों में वरिष्ठतम सदस्य 16 / 44 16. निम्नलिखित में से कौन-सा मूलभूत अधिकार नहीं है? (a) समानता का अधिकार (b) सम्पत्ति का अधिकार (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार (d) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार 17 / 44 17. वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है? (a) 540 (b) 548 (c) 550 (d) 545 18 / 44 18. भारत के राष्ट्रपति के बारे में कौन-सा कथन असत्य है? (a) न्यूनतम आयु 35 वर्ष (b) कार्यकाल 8 वर्ष (c) त्यागपत्र उपराष्ट्रपति को देता है (d) महाभियोग से हटाया जा सकता है 19 / 44 19. निम्न में से कौन-सा कर केंद्रीय सरकार एकत्रित करती है? (a) भू-राजस्व (b) मनोरंजन कर (c) बिक्री कर (d) सीमा कर 20 / 44 20. संविधान में वह कौन-सा अनुच्छेद है, जिसके द्वारा भारत का राष्ट्रपति राज्य का प्रशासन अपने हाथों में ले सकता है? (a) अनुच्छेद-326 (b) अनुच्छेद-352 (c) अनुच्छेद-356 (d) अनुच्छेद-355 21 / 44 21. मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व किस पर है? (a) राज्यपाल (b) मतदाता (c) राजनैतिक दल (d) निर्वाचन-आयोग 22 / 44 22. भारत के सैन्य दल का सर्वोच्च कमाण्डर कौन होता है? (a) रक्षामंत्री (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) रक्षा सेना का मुखिया (चीफ) 23 / 44 23. मौलिक अधिकारों पर नीति-निर्देशक सिद्धांतों को श्रेष्ठता किस संविधान संशोधन द्वारा दी गई? (a) 24वें (b) 39वें (c) 42वें (d) 40वें 24 / 44 24. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार संविधान के भाग-III के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त (गारंटीकृत) नहीं है- (a) शोषण के विरुद्ध अधिकार (b) समानता का अधिकार (c) स्वतंत्रता का अधिकार (d) सम्पत्ति का अधिकार 25 / 44 25. भारत किस संदर्भ में धर्मनिरपेक्ष देश है? (a) कोई भी धर्म देश-धर्म नहीं है (b) धर्म निजी मामला समझा जाता है (c) देश धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता (d) उपर्युक्त सभी 26 / 44 26. राज्यपाल, राज्य में किसका प्रतिनिधि होता है? (a) राष्ट्रपति का (b) गृहमंत्री का (c) मुख्यमंत्री का (d) प्रधानमंत्री का 27 / 44 27. 'दोहरी शासन नीति' को किसने समाप्त किया था? (a) लॉर्ड माउंटबेटन (b) लॉर्ड कर्जन (c) लॉर्ड कैनिंग (d) लॉर्ड रिपन 28 / 44 28. राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है- (a) अविश्वास प्रस्ताव लाकर (b) संविधान संशोधन से (c) कानूनी कार्यवाही से (d) महाभियोग द्वारा 29 / 44 29. किसी राज्य में विधानसभा में कम-से-कम कितने सदस्य हो सकते हैं? (a) 60 (b) 70 (c) 80 (d) 50 30 / 44 30. महान्यायवादी (Attorney General) की नियुक्ति निम्नलिखित में से कौन करता है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) मुख्य न्यायाधीश (d) उपराष्ट्रपति 31 / 44 31. भारत के मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु है- (a) 55 वर्ष (b) 58 वर्ष (c) 62 वर्ष (d) इनमें से कोई नहीं 32 / 44 32. किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने 'कम्युनल अवार्ड' दिया था? (a) रामसे मैकडोनाल्ड (b) स्टेनली बॉल्डविन (c) नेविले चैम्बरलिन (d) विंस्टन चर्चिल 33 / 44 33. ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीमे-धीमे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की है| द्वारा- (a) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773 (b) भारत सरकार कानून, 1858 (c) क्रिप्स सुझाव, 1942 (d) अगस्त 1917 की घोषणा 34 / 44 34. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था- (a) पंजाब से (b) मुंबई प्रेसिडेंसी से (c) पश्चिम बंगाल से (d) मध्य भारत से 35 / 44 35. धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित है? (a) अंतरात्मा की स्वतंत्रता का अधिकार (b) धर्म का प्रचार-आचरण (c) जबरन धार्मिक आदेशों के विरुद्ध स्वतंत्रता का अधिकार (d) उपर्युक्त सभी 36 / 44 36. प्राचीन भारत का महान विधि-निर्माता कौन था ? (a) पाणिनी (b) मनु (c) कौटिल्य (d) इनमें से कोई नहीं 37 / 44 37. किसी भी विधि के लिए सर्वोच्च न्यायालय का परामर्श माँगने का अधिकार किसका है? (a) राष्ट्रपति (b) उच्च न्यायालय (c) राज्यपाल (d) उपर्युक्त सभी 38 / 44 38. यदि राष्ट्रपति स्वेच्छा से अपना पद त्याग करना चाहे, तो वह अपना त्यागपत्र निम्नलिखित में से किसे प्रेषित कर सकता है? (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश को (b) प्रधानमंत्री को (c) भारत के उपराष्ट्रपति को (d) इनमें से कोई नहीं 39 / 44 39. किसके द्वारा भारत के संविधान को अंगीकार किया गया? (a) भारतीय संसद (b) भारतीय जनता (c) संविधान-सभा (d) इनमें से कोई नहीं 40 / 44 40. भारत के राष्ट्रपति के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? (a) वह लोकसभा को भंग कर सकता है (b) वह सेना के तीनों अंगों का सर्वोच्च सेनापति है (c) वह राज्यसभा को भंग कर सकता है (d) वह राज्यपाल की नियुक्ति करता है 41 / 44 41. भारत का राष्ट्रपति सदस्य है __________का| (a) लोकसभा (b) राज्यसभा (c) किसी विधान सभा (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 42 / 44 42. प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन था? (a) सी. राजगोपालाचारी (b) जनरल करिअप्पा (c) हीरालाल कानिया (d) एस. एन. राय 43 / 44 43. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति के अंतर्गत उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है? (a) जब राष्ट्रपति बीमारी या किसी अन्य कारण से अपनी जिम्मेदारी पूरा करने में असमर्थ हो (b) जब राष्ट्रपति का पद खाली हो जाए (c) जब बीमारी या किसी अन्य कारण से राष्ट्रपति अपनी जिम्मेदारी न संभाल सके व जब राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए (d) किसी भी परिस्थिति में नहीं 44 / 44 44. धन विधेयक के विषय में राज्यसभा विषयक कौन-सा कथन सत्य है? (a) धन विधेयक राज्यसभा की स्वीकृति के बिना भी पारित हो सकता है (b) राज्यसभा की स्वीकृति के बिना विधेयक पारित नहीं हो सकता है (c) धन विधेयक राज्य सभा में प्रस्तुत किया जा सकता है (d) धन विधेयक पर विषयक विवाद पर राज्यसभा का अध्यक्ष अच्छा निर्णय देता है Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin