QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-25 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 497 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-25 1 / 50 1. गोवा राज्य का निर्माण किस संविधान संशोधन के द्वारा हुआ था ? (a) 52वाँ (b) 58वाँ (c) 56वाँ (d) 73वाँ 2 / 50 2. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है ? (a) लोकसभा तथा राज्यसभा के सदस्य (b) लोकसभा के सदस्य (c) लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य (d) लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य 3 / 50 3. भारत के वित्त आयोग का प्रधान कार्य है- (a) केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व वितरण (b) वार्षिक बजट तैयार करना (c) वित्तीय मामलों में राष्ट्रपति को सलाह देना (d) संघ के मंत्रालयों और राज्यों को निधि का विनिधान 4 / 50 4. राज्य का दर्जा सिक्किम को कब प्राप्त हुआ ? (a) 1973 ई. (b) 1971 ई. (c) 1975 ई. (d) 1966 ई. 5 / 50 5. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची का संबंध है- (a) राज्यसभा में सीटों के आवंटन के साथ (b) संघ, राज्य और समवर्ती सूची के साथ (c) भाषाओं के साथ (d) दल-बदल को अयोग्य घोषित करने के साथ 6 / 50 6. न्यायालय के 'प्रारंभिक क्षेत्राधिकार' से क्या तात्पर्य है- (a) मृत्युदंड देने का अधिकार (b) विदेशों में होने वाले सामानों की सुनवाई की योग्यता (c) पहली बार (सीधे) मामले की सुनवाई की योग्यता (d) सरकार को कानूनी मामलों पर सलाह देने की शक्तियाँ 7 / 50 7. जब भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पद रिक्त हैं तो उनका कार्य कौन निभाएगा? (a) प्रधानमंत्री (b) गृहमंत्री (c) लोकसभा के अध्यक्ष (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 8 / 50 8. आर्थिक सर्वे किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है ? (a) वित्त मंत्रालय (b) भारतीय रिजर्व बैंक (c) सी. एस. ओ. (d) भारतीय वाणिज्य मंत्रालय 9 / 50 9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क वैधिक सहायता का प्रावधान है? (a) अनुच्छेद-30 (b) अनुच्छेद-39A (c) अनुच्छेद-25 (d) अनुच्छेद-33B 10 / 50 10. मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है? (a) प्रधानमंत्री (b) संसद (c) राष्ट्रपति (d) सर्वोच्च न्यायालय 11 / 50 11. जब भारत की संविधान सभा 31 अक्टूबर, 1947 को पुनर्गठित हुई, तब घटी हुई सदस्य संख्या थी- (a) 311 (b) 321 (c) 299 (d) 289 12 / 50 12. नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक के कार्यों की निगरानी कौन करता है? (a) प्राक्कलन समिति (b) लोक-लेखा समिति (c) राष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री 13 / 50 13. वह निर्वाचक मंडल जो उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है, है- (a) राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल (b) लोकसभा (c) राज्यसभा (d) लोकसभा और राज्यसभा 14 / 50 14. संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ? (a) पं. जवाहरलाल नेहरू (b) सच्चिदानंद सिन्हा (c) बी. आर. अम्बेडकर (d) सी. राजगोपालाचारी 15 / 50 15. भारत के प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है ? (a) राष्ट्रपति (b) सांसद (c) भारत के नागरिक (d) संसद 16 / 50 16. किस सांविधानिक संशोधन ने मूलभूत अधिकारों के ऊपर निदेशक सिद्धांत को आधिपत्य दिया? (a) 42वाँ संशोधन (b) 16वाँ संशोधन (c) 44वाँ संशोधन (d) 25वाँ संशोधन 17 / 50 17. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक कार्यरत् रहता है ? (a) 56 वर्ष (b) 58 वर्ष (c) 60 वर्ष (d) इनमें से कोई नहीं 18 / 50 18. भारत की मुख्य भाषाओं को किस अनुसूची में शामिल किया गया है? (a) आठवीं अनुसूची (b) सप्तमी अनुसूची (c) चौथी अनुसूची (d) पंचमी अनुसूची 19 / 50 19. राज्यसभा- (a) भंग नहीं की जा सकती (b) सर्वोच्च न्यायालय की सलाह पर भंग की जा सकती है (c) मंत्रिपरिषद् की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा भंग की जा सकती है। (d) लोकसभा की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा भंग की जा सकती है 20 / 50 20. परमादेश, बन्दी-प्रत्यक्षीकरण (Mandamus, Habeas Corpus) याचिका जारी किसके द्वारा किए जाते हैं? (a) राष्ट्रपति द्वारा (b) भारत के महान्यायवादी द्वारा (c) उच्च न्यायालयों द्वारा (d) मंत्रिमंडल द्वारा 21 / 50 21. भारतीय संविधान के संबंध में निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (a) जंगल-समवर्ती सूची (b) स्टॉक एक्सचेंज-समवर्ती सूची (c) पोस्ट ऑसि सेविंग बैंक - संघीय सूची (d) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची 22 / 50 22. कौन-सा राज्य लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भेजता है ? (a) बिहार (b) महाराष्ट्र (c) तमिलनाडु (d) पश्चिम बंगाल 23 / 50 23. भारत के संविधान के अनुसार, जो सांविधानिक अधिकार हैं किंतु मूलभूत अधिकार नहीं है- (a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (b) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार (d) संपत्ति का अधिकार 24 / 50 24. उत्तर प्रदेश के बाद कौन-सा राज्य सबसे बड़ी संख्या में लोकसभा सांसदों को भेजता है? (a) आन्ध्र प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) बिहार (d) मध्य प्रदेश 25 / 50 25. भारत है एक- (a) राज्यों और केन्द्र शासित राज्यों का संघ (b) संघीय राज्यों का संघ (c) राज्यों का संघीय राज्य (d) राज्यों का संघ 26 / 50 26. भारतीय दंड संहिता की धारा 302 निम्न में से किससे संबंधित है? (a) हत्या से (b) आत्महत्या से (c) डकैती से (d) अपहरण से 27 / 50 27. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है? (a) अनुच्छेद-32 (b) अनुच्छेद-29 (c) अनुच्छेद-19 (d) अनुच्छेद-14 28 / 50 28. किस आधार पर सरकार का वर्गीकरण संसदीय तथा अध्यक्षीय रूप में किया जाता है? (a) विधायिका तथा कार्यपालिका के बीच संबंध के आधार पर (b) राजनेताओं व नौकरशाहों के बीच संबंध के आधार पर (c) लिखित एवं अलिखित संविधान के आधार पर (d) मुख्य व्यवस्थापक के प्रत्यक्ष या परोक्ष चुनाव के आधार पर 29 / 50 29. निम्नलिखित किस निकाय की अध्यक्षता गैर सदस्य करता है? (a) लोकसभा (b) राज्यसभा (c) विभिन्न राज्यों की विधान सभाएँ (d) विभिन्न राज्यों की विधान परिषद 30 / 50 30. निम्नलिखित में से कौन-सा संघीय प्रदेश नहीं है? (a) पांडिचेरी (b) मिजोरम (c) चंडीगढ़ (d) दमन-दीव 31 / 50 31. भारतीय संविधान किस तिथि को लागू किया गया था ? (a) 26 जनवरी, 1950 (b) 26 जनवरी, 1949 (c) 26 नवम्बर, 1949 (d) 31 दिसम्बर, 1949 32 / 50 32. निम्नलिखित में किसको डॉ. अंबेडकर ने 'संविधान का हृदय और आत्मा' कहा? (a) समानता का अधिकार (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार (c) सांविधानिक उपचार का अधिकार (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार 33 / 50 33. 'राष्ट्रीय एकता परिषद' की अध्यक्षता कौन करता है? (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) उपराष्ट्रपति (d) गृहमंत्री 34 / 50 34. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई? (a) 9 दिसम्बर, 1947 (b) 9 दिसम्बर, 1946 (c) 26 जनवरी, 1947 (d) 26 जनवरी, 1946 35 / 50 35. भारत के गवर्नर-जनरल को अध्यादेश जारी करने का अधिकार किस अधिनियम द्वारा प्रदान किया गया ? (a) भारतीय शासन अधिनियम, 1858 (b) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 (c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892 (d) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 36 / 50 36. निम्नलिखित में से संविधान का कौन-सा अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है? (a) राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व (b) मौलिक अधिकार (c) प्रस्तावना (d) उपर्युक्त सभी 37 / 50 37. राज्यसभा के सदस्य का कार्य काल कितने वर्षों का होता है? (a) 4 साल (b) 5 साल (c) 6 साल (d) 3 साल 38 / 50 38. जब संसद के दोनों सदनों में किसी साधारण विधेयक में मतभेद हो, तो इस गतिरोध को किसके द्वारा सुलझाया जाता है? (a) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक (b) उच्चतम न्यायालय की सांविधानिक न्यायपीठ (c) भारत के राष्ट्रपति (d) लोकसभा के अध्यक्ष 39 / 50 39. भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है? (a) प्रधानमंत्री कार्यालय (b) राष्ट्रीय विकास परिषद (c) योजना आयोग (d) केंद्र एवं राज्य सरकारें 40 / 50 40. 'शिक्षा' और 'वन' किस सूची के अंतर्गत आते हैं? (a) राज्य सूची (b) समवर्ती सूची (c) संघ सूची (d) समवर्ती संघ 41 / 50 41. भारत के संविधान का भाग IV ____________के बारे में बताता है| (a) मूलभूत अधिकार (b) नागरिकता (c) राज्यनीति का निदेशक सिद्धांत (d) मूलभूत कर्तव्य 42 / 50 42. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है? (a) एटॉर्नी जनरल (b) एडवोकेट जनरल (c) सॉलिसिटर जनरल (d) विधि विभाग का महासचिव 43 / 50 43. भारतीय संविधान की किस अनुसूची का सम्बन्ध भाषाओं के साथ है? (a) चौथी (b) छठीं (c) सातवीं (d) आठवीं 44 / 50 44. किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति की न्यूनतम आयु होती है- (a) 25 वर्ष (b) 30 वर्ष (c) 35 वर्ष (d) इनमें से कोई नहीं 45 / 50 45. संविधान के किन अनुच्छेदों में मौलिक अधिकारों का वर्णन है? (a) 1 से 11 (b) 12 से 35 (c) 36 से 51 (d) 52 से 61 46 / 50 46. संघीय मंत्रिपरिषद् अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होती है ? (a) राष्ट्रपति (b) लोकसभा (c) राज्य सभा (d) संसद 47 / 50 47. मौलिक कर्तव्यों की व्यवस्था की गयी है- (a) 44वें संवैधानिक संशोधन में (b) 42वें संवैधानिक संशोधन में (c) 52वें संवैधानिक संशोधन में (d) 61वें संवैधानिक संशोधन में 48 / 50 48. बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus) एक रिट न्यायालय के आदेश के रूप में है इनमें- (a) बन्दी को एक महीने के अन्दर न्यायालय में पेश करना होता है (b) बन्दी को 24 घण्टे के अन्दर सशरीर न्यायालय के सामने पेश करना होता है (c) बन्दी स्वतंत्रता से घूम सकता है (d) इनमें से कोई नहीं 49 / 50 49. लोकसभा का कार्यकाल- (a) आपातकाल की घोषणा के दौरान दो साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। (b) किसी भी परिस्थिति में बढ़ाया नहीं जा सकता है (c) एक बार में छ: महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है (d) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। 50 / 50 50. नागालैण्ड को कब राज्य बनाया गया ? (a) 1973 ई. में (b) 1983 ई. में (c) 1963 ई. में (d) 1961 ई. में Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test