QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-24 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 441 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-24 1 / 50 1. दो या अधिक राज्यों या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना की जा सकती है- (a) राष्ट्रपति द्वारा (b) संसद द्वारा कानून बनाकर (c) राज्य के राज्यपाल द्वारा (d) भारत के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा 2 / 50 2. भारत में किस चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति का प्रयोग होता है ? (a) राज्यसभा के चुनाव में (b) राज्य विधान परिषद् के सदस्यों के चुनाव (c) उपराष्ट्रपति के चुनाव में (d) राष्ट्रपति के चुनाव में 3 / 50 3. भारत संप्रभुता सम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य कब बना? (a) 15 अगस्त, 1947 (b) 26 जनवरी, 1949 (c) 26 जनवरी, 1950 (d) 26 जनवरी, 1952 4 / 50 4. उच्चतम न्यायालय का न्यायिक पुनर्विलोकन का तात्पर्य है- (a) उच्चतम न्यायालय को संसद विधान मंडलों द्वारा पारित किसी अधिनियम की वैधानिकता का पुनर्विलोकन (b) उच्च न्यायालय के आदेशों को बदलना (c) मंत्रिमंडल के कार्य वैधानिकता की जाँच करना (d) इनमें से कोई नहीं 5 / 50 5. भारत में कार्यकारिणी निम्नलिखित में से प्रत्यक्ष रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है? (a) राष्ट्रपति (b) न्यायपालिका (c) जनता (d) विधानमंडल 6 / 50 6. किस विधेयक पर राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है? (a) धन विधेयक (b) वित्तीय विधेयक (c) उपर्युक्त दोनों में (d) इनमें से कोई नहीं 7 / 50 7. सची-1 (भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत) तथा सूची-II का मिलान कीजिए- (A) फ्रांस (i) आपात उपबन्ध (B) कनाडा (ii) संघीय व्यवस्था (C) जर्मनी (iii) समवर्ती सूची (D) आस्ट्रेलिया (iv) गणतंत्रात्मक शासन (a) A-iv, B-ii, C-i, D-iii (b) A-ii, B-iii, C-iv, D-i (c) A-iii, B-ii. C-i, D-iv (d) A-iii, B-i, C-iv, D-ii 8 / 50 8. मौलिक अधिकार को प्रवृत्त कराने के लिए निम्नलिखित रिटों में से कौन-सी रिट जारी की जा सकती है ? (a) बन्दी प्रत्यक्षीकरण (b) परमादेश (c) निषेध (प्रोहिबिशन) (d) उत्प्रेषण-लेख 9 / 50 9. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफा किसे सौंपते हैं? (a) राष्ट्रपति (b) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष (c) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (d) प्रधानमंत्री 10 / 50 10. सातवीं अनुसूची में किस विषय का वर्णन है ? (a) लोकसभा के अध्यक्ष के भत्ते और पेंशन (b) भाषाओं का उल्लेख (c) संघ सूची, राज्य सूची एवं समवर्ती सूची का वर्णन (d) पंचायती राज का उल्लेख 11 / 50 11. किस अधिनियम द्वारा भारत में साम्प्रदायिक निर्वाचक मण्डल लागू किया गया ? (a) 1909 ई. (b) 1919 ई. (c) 1935 ई. (d) इनमें से कोई नहीं 12 / 50 12. योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष में हुई? (a) 1948 में (b) 1950 में (c) 1951 में (d) 1952 में 13 / 50 13. लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है ? (a) राष्ट्रपति जब बुलाए (b) लोकसभा और राज्यसभा में मतभेद होने पर (c) संसद सत्र शुरू होने पर (d) इनमें से कोई नहीं 14 / 50 14. किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान संशोधन किया जा सकता है? (a) 368 (b) 370 (c) 312 (d) 390 15 / 50 15. निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग लगा सकता है ? (a) संसद (b) उच्चतम न्यायालय (c) प्रधानमंत्री (d) मंत्रिमण्डल 16 / 50 16. संघ-सूची में कितने विषय हैं ? (a) 97 (b) 66 (c) 47 (d) 99 17 / 50 17. भारतीय प्रशासन पर किस तत्व का प्रभाव है ? (a) संघवाद (b) संसदीय लोकतंत्र (c) नियोजन (d) उपर्यक्त सभी 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन फाइनेंस कमीशन (वित्त आयोग) की नियुक्ति करता है ? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) मंत्रिमण्डल (d) संसद 19 / 50 19. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिज़ाइन किसने तैयार किया था? (a) एनी बेसेंट (b) सरोजनी नायडू (c) विजयालक्ष्मी पंडित (d) मैडम भीकाजी कामा 20 / 50 20. निगम कर निम्नलिखित में से किसके द्वारा लगाया जाता है? (a) राज्य सरकार (b) केंद्र सरकार (c) स्थानीय सरकार (d) केंद्र व राज्य सरकार 21 / 50 21. जुलाई 1946 में बनी संविधान सभा (कांस्टीट्यूएंट असेम्बली) के सदस्यों में से निम्नलिखित में से कौन नहीं था ? (a) सरदार बल्लभभाई पटेल (b) के. एम. मुंशी (c) जे. बी. कृपलानी (d) महात्मा गाँधी 22 / 50 22. निम्नलिखित में से राज्यसभा के लिए नामित/निर्वाचित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी? (a) नरगिस दत्त (b) वैजयन्तीमाला (c) हेमा मालिनी (d) जयललिता 23 / 50 23. निम्नलिखित में से कौन भारत की संविधान-निर्मात्री सभा में संवैधानिक सलाहकार थे? (a) एम. सी. शीतलवाड़ (b) के. एम. मुंशी (c) जवाहरलाल नेहरू (d) बी. एन. राव 24 / 50 24. लॉटरी जीतने पर जो कर लगाया जाता है, वह कौन-सा कर है? (a) व्यावसायिक कर (b) आयकर (c) सेवाकर (d) सीमाकर 25 / 50 25. उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या का निर्धारण कौन करता है ? (a) राष्ट्रपति (b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (c) राज्यपाल (d) इनमें से कोई नहीं 26 / 50 26. भारत के राष्ट्रपति को कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व उनके पद से कौन हटा सकता है ? (a) प्रधानमंत्री (b) उप-राष्ट्रपति (c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (d) संसद द्वारा महाभियोग लगाकर 27 / 50 27. भारत में ऋण नियंत्रक के रूप में कौन काम करता है? (a) केंद्रीय सरकार (b) भारतीय रिजर्व बैंक (c) भारतीय स्टेट बैंक (d) योजना आयोग 28 / 50 28. भारत के राष्ट्र ध्वज के चक्र में कितनी तिलियाँ होती है? (a) 22 (b) 23 (c) 25 (d) 24 29 / 50 29. भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे? (a) विंस्टन चर्चिल (b) लॉर्ड माउण्ट बेटेन (c) लॉर्ड क्लीमेंट एटली (d) हेरॉल्ड मैकमिलन 30 / 50 30. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वप्रथम स्त्री को मताधिकार प्रदान हुआ ? (a) आइसलैण्ड (b) U.S.A (c) न्यूजीलैण्ड (d) इनमें से कोई नहीं 31 / 50 31. राज्यपाल का अध्यादेश जारी होने पर किसकी संस्तुति आवश्यक है? (a) विधान मंडल (b) विधान सभा (c) विधान परिषद (d) राज्य परिषद 32 / 50 32. भारत के संविधान को बनाने वाली संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे? (a) जवाहरलाल नेहरू (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (c) डॉ. बी. आर. अंबेडकर (d) के. एम. मुंशी 33 / 50 33. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) मुख्य न्यायाधीश (d) अटॉर्नी जनरल 34 / 50 34. ब्रिटिश संसद का प्रथम भारतीय सदस्य कौन था? (a) मोतीलाल नेहरू (b) दादाभाई नौरोजी (c) विजयालक्ष्मी पंडित (d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी 35 / 50 35. संविधान सभा द्वारा संविधान के मसौदा पर निर्णय हुआ- (a) बहुमत से (b) सर्वसम्मति से (c) एकता एवं अखण्डता से (d) सहमति और समायोजना से 36 / 50 36. विभिन्न राज्यों में राज्यसभा की कुल सीटों का ब्योरा भारतीय संविधान के किस अनुसूची में उल्लिखित है? (a) प्रथम (b) द्वितीय (c) चतुर्थ (d) नवम 37 / 50 37. कौन-सा संघ राज्य है जहाँ निर्वाचित विधानसभा और मंत्रिपरिषद् है ? (a) अंडमान व निकोबार (b) लक्षद्वीप (c) दमन व दीव (d) पांडिचेरी 38 / 50 38. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है? (a) अनुच्छेद 20 (b) अनुच्छेद 22 (c) अनुच्छेद 25 (d) इनमें से कोई नहीं 39 / 50 39. सूचना का अधिकार अधिनियम कब से लागू हुआ ? (a) 10-10-2005 से (b) 12-10-2005 से (c) 14-10-2005 से (d) 15-10-2005 से 40 / 50 40. संसद में नामित सदस्यों की कुल संख्या कितनी होती है ? (a) 14 (b) 12 (c) 20 (d) 15 41 / 50 41. व्यावसायिक कर कौन लगाता है? (a) राज्य सरकार (b) केंद्र सरकार (c) नगर निगम (d) वित्त विभाग 42 / 50 42. पंचायती राज की त्रिस्तरीय समिति का गठन किसके द्वारा किया गया था ? (a) बलवंत राय समिति (b) अशोक मेहता समिति (c) विश्वेश्वरैय्या (d) सिंधवी समिति 43 / 50 43. भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु-सीमा क्या है? (a) 35 वर्ष (b) 25 वर्ष (c) 30 वर्ष (d) 40 वर्ष 44 / 50 44. केन्द्र सरकार राज्य सरकार से किस कर का बँटवारा नहीं करती है ? (a) सेवा कर (b) आय कर (c) सम्पदा कर (d) इनमें से कोई नहीं 45 / 50 45. संसद के दोनों सदनों के साथ-साथ बैठने पर निम्न होता है- (a) भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव (b) संविधान के संशोधन बिल को स्वीकार करना (c) एक बिल जिस पर दोनों सदन राजी नहीं हो उस पर विचार करना और पास होना (d) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव 46 / 50 46. संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा एकात्मक लक्षण है? (a) राष्ट्रपति किसी भी राज्य का शासन अपने अधिकार में ले सकता है यदि संविधानात्मक मशीनरी ठप्प पड़ गई हो (b) एकल संगठित न्यायपालिका (c) राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा (d) उपर्युक्त सभी 47 / 50 47. प्रथम आम चुनाव कब हुए? (a) 1951 ई. में (b) 1950 ई. में (c) 1948 ई. में (d) 1929 ई. में 48 / 50 48. कौन-सा कर केन्द्र सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है? (a) आयकर (b) कार्पोरेशन कर (c) भू-राजस्व (d) सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) 49 / 50 49. भारत 'संप्रभुता सम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य' (Sovereign Democratic Republic) किस वर्ष बना है? (a) 1947 ई. में (b) 1951 ई. में (c) 1935 ई. में (d) 1950 ई. में 50 / 50 50. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में हुआ? (a) 1912 ई. में (b) 1915 ई. में (c) 1918 ई. में (d) 1920 ई. में Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin