QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-22 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 498 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-22 1 / 50 1. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के जजों की सेवा-निवृत्ति की उम्र क्या है? (a) 58 वर्ष (b) 60 वर्ष (c) 62 वर्ष (d) 65 वर्ष 2 / 50 2. देश के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? (a) अनंतशयनम आयंगर (b) जी. वी. मावलंकर (c) सरदार हुमुम सिंह (d) नीलम संजीव रेड्डी 3 / 50 3. (A)उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में संसद वृद्धि नहीं कर सकती है (B) उच्चतम न्यायालय अपने कर्मचरियों की नियुक्ति स्वंय करता है तथा उनके वेतन एवं भत्ते भारत की संचित निधि पर भारित होते है (a) A सही है (b) B सही है, जबकि (a) गलत है (c) A और B दोनों गलत हैं (d) A और B दोनों सही हैं 4 / 50 4. संसद की निम्नलिखित स्थायी समिति में किसमें राज्यसभा का सदस्य नहीं हैं ? (a) लोक लेखा समिति (b) प्राक्कलन समिति (c) सार्वजनिक उपक्रम समिति (d) उपरोक्त सभी समितियाँ 5 / 50 5. निम्नलिखित में से किसे संविधान का भाग नहीं माना जाता है? (a) प्रस्तावना (b) मूलभूत अधिकार (c) राज्य के नीति-निर्देशक तत्व (d) मूलभूत कर्त्तव्य 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार संविधान के भाग-III के अंतर्गत मान्यता प्राप्त नहीं है? (a) शोषण के विरुद्ध अधिकार (b) समानता का अधिकार (c) स्वतंत्रता का अधिकार (d) संपत्ति का अधिकार 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही तरीके से भारतीय संविधान की चौथी अनुसूची का वर्णन करता है? (a) इसमें संघ और राज्यों के बीच अधिकारों के वितरण को सूचीबद्ध किया गया है (b) संविधान में सूचीबद्ध भाषाओं को इसमें समाविष्ट किया गया है (c) जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन संबंधी व्यवस्थाओं की समाविष्टी इसमें की गई है (d) राज्यों की परिषद में सीटों का बंटवारा इसके द्वारा होता है 8 / 50 8. संविधान में वह कौन-सा अनुच्छेद है, जिनके द्वारा भारत का राष्ट्रपति राज्य का प्रशासन अपने हाथों में ले सकता है? (a) अनुच्छेद-326 (b) अनुच्छेद-352 (c) अनुच्छेद-356 (d) अनुच्छेद-355 9 / 50 9. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाने का अधिकार किसे प्राप्त है? (a) लोकसभा अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) इनमें से सभी 10 / 50 10. भारत की नागरिकता के लिए आवेदन करने से पहले व्यक्ति को आवश्यक रूप से न्यूनतम कितनी कालावधि तक यहाँ निवास करना पड़ता है ? (a) 3 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 7 वर्ष (d) 10 वर्ष 11 / 50 11. एक रुपया के नोट पर हस्ताक्षर होता है- (a) वित्त मंत्री का (b) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का (c) केन्द्रीय वित्त सचिव का (d) राष्ट्रपति का 12 / 50 12. भारतीय शासन व्यवस्था में एक प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय घटक को समाविष्ट करने का प्रथम प्रयास किसके द्वारा किया गया ? (a) भारतीय परिषद् एक्ट 1861 (b) भारतीय परिषद् एक्ट 1892 (c) भारतीय परिषद् एक्ट 1909 (d) भारतीय परिषद् एक्ट 1919 13 / 50 13. वित्त आयोग का गठन होता है, प्रत्येक- (a) चौथे वर्ष (b) पाँचवें वर्ष (c) दसवें वर्ष (d) छठे वर्ष 14 / 50 14. विधान परिषद की उम्मीदवारी के लिए न्यूनतम आयु आवश्यक है- (a) 20 वर्ष (b) 25 वर्ष (c) 18 वर्ष (d) 30 वर्ष 15 / 50 15. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है ? (a) लोकसभा (b) राज्यसभा (c) विधानसभा (d) राष्ट्रपति 16 / 50 16. 1948 ई० में सरकार द्वारा भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के मामले में परीक्षण हेतु नियुक्त प्रथम आयोग के प्रमुख कौन थे? (a) न्यायाधीश वांचू (b) एम. सी. महाजन (c) एस. के. धार (d) इनमें से कोई नहीं 17 / 50 17. कैबिनेट मिशन प्लान के अधीन बनी संविधान सभा में कितने सदस्य थे? (a) 389 सदस्य (b) 411 सदस्य (c) 298 सदस्य (d) 487 सदस्य 18 / 50 18. भारत का संविधान- (a) एकल नागरिकता प्रदान करता है (b) दोहरी नागरिकता प्रदान करता है (c) नागरिकता से सम्बन्धित कोई प्रावधान नहीं है (d) बहुल नागरिकता प्रदान करता है 19 / 50 19. लोकसभा में किसी राजनीतिक पार्टी को विरोधी पार्टी की स्थिति प्राप्त करने के लिए न्यूनतम कितनी सीटें प्राप्त करनी होती हैं ? (a) 10% (b) 15% (c) 20% (d) इनमें से कोई नहीं 20 / 50 20. किसकी अनुशंसा पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्यों को जोड़ा गया ? (a) संथानम रिपोर्ट पर (b) स्वर्ण सिंह रिपोर्ट पर (c) अशोक मेहता रिपोर्ट पर (d) इनमें से कोई नहीं 21 / 50 21. आपातकाल लागू करने का अंतिम अधिकार किनके पास सुरक्षित रहता है? (a) संसद (b) राष्ट्रपति (c) मंत्रिमंडल (d) प्रधानमंत्री 22 / 50 22. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? (a) लोकसभा अध्यक्ष (b) राज्यसभा का सभापति (c) भारत का उपराष्ट्रपति (d) भारत का राष्ट्रपति 23 / 50 23. कौन-सा अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को प्राप्त है ? (a) राजनीतिक पुनरीक्षण (b) न्यायिक पुनरीक्षण (c) कानूनी पुनरीक्षण (d) उपर्युक्त सभी 24 / 50 24. कार्यपालिका न्यायपालिका के पृथक्करण संविधान के किस भाग में वर्णित है ? (a) प्रस्तावना (b) मौलिक अधिकार (c) नीति-निदेशक तत्व (d) सातवीं सूची 25 / 50 25. लोकसभा का प्रथम आम चुनाव किस वर्ष हुआ था? (a) 1955 में (b) 1950 में (c) 1952 में (d) 1954 में 26 / 50 26. राज्य सभा सदस्य की न्यूनतम आयु होती है- (a) 30 वर्ष (b) 40 वर्ष (c) 35 वर्ष (d) 50 वर्ष 27 / 50 27. निम्न में से कौन-सा विकल्प 'हंग पार्लियामेंट' को परिभाषित करता है? (a) एक ऐसा संसद जिसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिले (b) प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया हो लेकिन संसद भंग न हुआ हो (c) संसद अपनी कार्रवाही शुरू करने के लिए आवश्यक कोरम नहीं पूरा कर पा रहा है (d) इनमें से कोई नहीं 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशिष्टता संविधान निर्माताओं के द्वारा संयुक्त राज्य के संविधान से ली गई है ? (a) न्यायिक पुनर्वीक्षा (b) मूलभूत अधिकार (c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की बर्खास्तगी (d) उपरोक्त सभी 29 / 50 29. भारत प्रभुत्व सम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य कब बना? (a) 15 अगस्त, 1950 को (b) 26 जनवरी, 1947 को (c) 15 अगस्त, 1947 को (d) 26 जनवरी, 1950 को 30 / 50 30. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है? (a) स्वतंत्रता का अधिकार (b) समानता का अधिकार (c) संपत्ति का अधिकार (d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार 31 / 50 31. 20 फरवरी, 1947 को _____________तक भारत छोड़ने की ब्रिटिश सरकार के निर्णय को प्रधानमंत्री एटली ने घोषित किया- (a) अगस्त, 1947 (b) जनवरी, 1948 (c) जून, 1948 (d) अगस्त, 1948 32 / 50 32. किसी राज्य के विधान परिषद सदस्यों की संख्या अधिक नहीं होनी चाहिए उसके विधानसभा सदस्यों की संख्या के- (a) आधे से (b) एक-तिहाई से (c) एक-चौथाई से (d) पाँचवें भाग से 33 / 50 33. डॉ. एस. राधाकृष्णन ____________थे | (a) भारत के प्रथम राष्ट्रपति (b) प्रथम शिक्षा मंत्री (c) भारतीय संसद के प्रथम अध्यक्ष (d) भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति 34 / 50 34. बच्चों की शिक्षा से सम्बन्धित मोन्टेसरी प्रणाली का जन्म किस देश में हुआ था? (a) इटली (b) फ्रांस (c) ब्रिटेन (d) जर्मनी 35 / 50 35. किस भारतीय भाषा को 'इटालियन ऑफ द ईस्ट' कहते हैं ? (a) उर्दू (b) तमिल (c) तेलुगु (d) उड़िया 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन-सा दल भारतीय संविधान सभा से संबद्ध नहीं था ? (a) अनुसूचित जाति संघ (b) हिंदू महासभा (c) कम्युनिस्ट पार्टी (d) उपरोक्त सभी 37 / 50 37. आपात उपबंध संविधान के किस भाग में वर्णित है? (a) भाग-15 (b) भाग-17 (c) भाग-18 (d) भाग-20 38 / 50 38. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ? (a) 11 (b) 12 (c) 13 (d) इनमें से कोई नहीं 39 / 50 39. निम्नलिखित में कौन-सा भारतीय नागरिकों का मूल अधिकार नहीं है? (a) कार्य का अधिकार (b) छुआछूत की रोकथाम (c) भाषण की स्वतन्त्रता (d) धर्म की स्वतन्त्रता 40 / 50 40. किस आधार पर भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है? (a) जन्म के (b) पंजीकरण के (c) वंश-परंपरा के (d) उपरोक्त सभी 41 / 50 41. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है? (a) संसद (b) प्रधानमंत्री (c) लोकसभा (d) राज्यसभा 42 / 50 42. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है? (a) वित्त मंत्रालय (b) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (c) योजना आयोग (d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान 43 / 50 43. केन्द्रशासित प्रदेशों का शासन कौन चलाता है ? (a) मंत्रिपरिषद् (b) राज्यपाल (c) भूतपूर्व राष्ट्रपति (d) राष्ट्रपति 44 / 50 44. नए राज्यों के निर्माण अथवा विद्यमान राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने का अधिकार होता है- (a) राष्ट्रपति को (b) संसद को (c) निर्वाचन आयोग को (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 45 / 50 45. मूल संविधान में मूलभूत अधिकारों को सात भागों में वर्गीकृत किया गया था। परन्तु अब केवल- (a) तीन वर्ग हैं (b) चार वर्ग हैं (c) पाँच वर्ग हैं (d) छः वर्ग हैं 46 / 50 46. किस राष्ट्रपति का निधन उनके कार्यकाल में ही हो गया? (a) सर्वपल्ली राधाकृष्णन (b) फखरुद्दीन अली अहमद (c) राजेंद्र प्रसाद (d) जाकिर हुसैन 47 / 50 47. भारत में राजनीतिक दलों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- (1) राजनीतिक दलों के निबंधन की व्यवस्था, जन-अधिनियम, 1951 में दी गई है। (2) राजनीतिक दलों का निबंधन, चुनाव आयोग द्वारा किया जाता है। (3) चार या चार से अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल ही राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दल माने जाते हैं। (4) 1999 के सार्वजनिक चुनाव के समय में, चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त छह राष्ट्रीय एवं 28 राज्य स्तर के दल थे। इनमें से कौन-से कथन सही है? (a) 1, 2 और 4 (b) 1 और 3 (c) 2 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4 48 / 50 48. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है? (a) अनुच्छेद-17 (b) अनुच्छेद-19 (c) अनुच्छेद-15 (d) अनुच्छेद-16 49 / 50 49. भारत के संविधान के किस भाग में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा शामिल है? (a) संविधान की प्रस्तावना में (b) मूलभूत अधिकारों में (c) राज्य के नीति निदेशक तत्वों में (d) संविधान की चौथी तत्वों में 50 / 50 50. किसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य जज किस उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं? (a) 60 वर्ष (b) 62 वर्ष (c) 65 वर्ष (d) 70 वर्ष Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin