QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-21 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 369 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-21 1 / 50 1. संविधान की चौथी अनुसूची में निम्न में से किसका वर्णन है ? (a) राज्यों एवं संघशासित क्षेत्रों का उल्लेख है (b) असम,मेघालय,त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के जनजातीय प्रशासन के सम्बन्ध में (c) अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजाति के प्रशासन के सम्बन्ध में (d) राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा में प्रतिनिधित्व 2 / 50 2. संविधान की प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे? (a) राजेंद्र प्रसाद (b) तेज बहादुर सप्रू (c) सी. राजगोपालाचारी (d) बी. आर. अंबेडकर 3 / 50 3. भारत की संसदीय प्रणाली कहाँ से ली गई है ? (a) अमेरिका (b) ब्रिटेन (c) फ्रांस (d) रूस 4 / 50 4. आंतरिक अशान्ति के कारण किस वर्ष राष्ट्रीय आपात लागू किया गया था ? (a) 1962 ई. में (b) 1965 ई. में (c) 1975 ई. में (d) 1978 ई. में 5 / 50 5. इनमें से कौन-सी शक्ति राष्ट्रपति को है, लेकिन किसी राज्य के राज्यपाल को नहीं- (i) मृत्यु सजा की माफी (ii) राजनयिक शक्ति (iii) राज्य विधान-मंडल द्वारा पारित विधेयक पर निषेधाधिकार का प्रयोग (iv) आपातकाल की घोषणा (a) (i),(iv) (b) (i),(ii),(iv) (c) (ii),(iii) (d) (i),(ii),(iii) 6 / 50 6. निम्न में से कौन-सा बिल संसद के दोनों सदनों में विशेष बहुमत से पास होना अनिवार्य है ? (a) सामान्य बिल (b) मनी बिल (c) फाइनान्स बिल (d) संविधान संशोधन संबंधी बिल 7 / 50 7. निम्न में से कौन- सा कार्य राज्यसभा के सदस्य ही कर सकते हैं ? (a) उपराष्ट्रपति का चयन (b) धन विधेयक पर रोक (c) राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्त्व का घोषित करना (d) संघ सूची के किसी विषय को समवर्ती एवं राज्य सूची में एक साथ स्थानांतरित करना 8 / 50 8. संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ हैं ? (a) 22 (b) 14 (c) 16 (d) 17 9 / 50 9. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नहीं नियुक्त करता है ? (a) प्रधानमंत्री (b) उपराष्ट्रपति (c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (d) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 10 / 50 10. संसदीय प्रणाली में कार्यपालिका का वास्तविक प्रधान कौन होता है ? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) मंत्री परिषद् (d) उपराष्ट्रपति 11 / 50 11. सरकारी बजटों में "जीरो बेस बजट' पहले............. में प्रस्तुत किया गया | (a) यू.एस.ए . (b) यू.के. (c) फ्रांस (d) स्वीडन 12 / 50 12. भारत के झंडे का आकार आयताकार है तथा इसकी लंबाई और चौड़ाई के बीच अनुपात है- (a) 2 : 1 (b) 3 : 2 (c) 4 : 3 (d) 5 : 3 13 / 50 13. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे? (a) डॉ. जाकिर हुसैन (b) डॉ. एस. राधाकृष्णन (c) डॉ. वी. वी. गिरी (d) जी. एस. पाठक 14 / 50 14. संसद की बैठक में निम्न में से कौन भाग ले सकता है ? (a) महान्यायवादी (b) चुनाव आयुक्त (c) महाधिवक्ता (d) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 15 / 50 15. भारत में सबसे पहले पंचायती राज व्यवस्था कब लागू हुआ ? (a) 1956 ई. में (b) 1959 ई. में (c) 1961 ई. में (d) 1963 ई. में 16 / 50 16. भारत संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बना- (a) 15 अगस्त, 1947 ई. को (b) 30 जनवरी, 1948 ई. को (c) 26 जनवरी, 1950 ई. को (d) 26 नवंबर, 1929 ई. को 17 / 50 17. राष्ट्रीय विकास परिषद् का सदस्य कौन होता है ? (a) सभी कैबिनेट मंत्री (b) सभी मंत्री (c) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री (d) इनमें से कोई नहीं 18 / 50 18. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ? (a) उपराष्ट्रपति को (b) प्रधानमंत्री को (c) लोकसभाध्यक्ष को (d) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को 19 / 50 19. किसने कहा था- 'राष्ट्र का नीति- निर्देशक तत्व ऐसा चेक है जिसे सुविधापूर्वक भुनाया जा सकता है'? (a) के.एम. मुंशी (b) बी.आर .अंबेडकर (c) के.टी. शाह (d) राजेन्द्र प्रसाद 20 / 50 20. तेलुगू _______________ राज्य की राजभाषा है| (a) तमिलनाडु (b) आंध्र प्रदेश (c) केरल (d) कर्नाटक 21 / 50 21. 'भग्नाशा का सिद्धांत' किस धारा का एक भाग है ? (a) धारा 30 में भारतीय संविदा अधिनियम (b) धारा 36 में भारतीय संविदा अधिनियम (c) धारा 42 में भारतीय संविदा अधिनियम (d) धारा 56 में भारतीय संविदा अधिनियम 22 / 50 22. कौन-से संविधान विधेयक के द्वारा गोवा राज्य बना ? (a) 52 वाँ (b) 54 वाँ (c) 56 वाँ (d) 58 वाँ 23 / 50 23. मूल कर्तव्यों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में हैं ? (a) अनु.- 51 (b) अनु.- 51A (c) अनु.- 51 B (d) अनु.- 248 24 / 50 24. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की? (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) पंडित जवाहरलाल नेहरू (c) सरदार वल्लभभाई पटेल (d) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी 25 / 50 25. प्रधानमंत्री कैसे बनाया जाता है ? (a) निर्वाचन के द्वारा (b) मनोनयन के द्वारा (c) नियुक्ति के द्वारा (d) भर्ती के द्वारा 26 / 50 26. किस संविधान संशोधन के तहत मतदान की उम्र सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया ? (a) 48 वाँ संविधान संशोधन (b) 52वाँ संविधान संशोधन (c) 64वाँ संविधान संशोधन (d) 61वाँ संविधान संशोधन 27 / 50 27. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन प्रथम बार में कितने दिनों के लिए लगाया जाता है ? (a) एक माह (b) दो माह (c) छ: माह (d) एक वर्ष 28 / 50 28. मौलिक अधिकारों का हनन होने पर निम्न में से कहाँ अपील की जा सकती है? (a) उच्च न्यायालय में (b) सर्वोच्च न्यायालय में (c) उच्च या सर्वोच्च न्यायालय में (d) इनमें से कोई नहीं 29 / 50 29. उपराष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए संकल्प किसके द्वारा पेश किया जाता है ? (a) राज्यसभा (b) लोकसभा (c) राष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री 30 / 50 30. संविधान के अनु.- 330 में किसका वर्णन है ? (a) लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान (b) राज्यसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान (c) राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान (d) विधान परिषद् में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान 31 / 50 31. गवर्नर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है ? (a) राष्ट्रपति द्वारा (b) विधान परिषद् के मंत्रियों द्वारा (c) विधान मंडल द्वारा (d) उपर्युक्त सभी 32 / 50 32. संविधान के 42वे संशोधन में निम्न में से क्या जोड़ा गया ? (a) संप्रभुता (b) नागरिकता (c) कर्तव्यपरायणता (d) धर्मनिरपेक्षता 33 / 50 33. संविधान के उद्देशिका में क्या वर्णित हैं ? (a) समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य (b) समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य (c) प्रभुत्वसंपन्न धर्मनिरपेक्ष गणराज्य (d) इनमें से कोई नहीं 34 / 50 34. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ? (a) भारत का राष्ट्रपति (b) भारत का उपराष्ट्रपति (c) संसदीय मामलों का मंत्री (d) विपक्ष का नेता 35 / 50 35. केंद्रशासित प्रदेश का दैनिक प्रशासन देखते हैं- (a) केंद्रीय गृह मंत्री (b) लेफ्टिनेंट गवर्नर (c) राष्ट्रपति (d) गृह राज्य मंत्री 36 / 50 36. उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु जारी समादेश को क्या कहते हैं ? (a) परमादेश (b) अधिकार पृच्छा (c) उत्प्रेषण लेख (d) बन्दी उपस्थापक 37 / 50 37. उच्चतम न्यायालय अपने दिए गए फैसले पर पुनर्विलोकन किस अनुच्छेद के अधीन करता है ? (a) अनुच्छेद 130 (b) अनुच्छेद 132 (c) अनुच्छेद 137 (d) अनुच्छेद 139 38 / 50 38. हमारा राष्ट्रीय गीत लिया गया है- (a) बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखे गए लेख 'भारत विधाता' से (b) रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा संपादित पत्रिका 'तत्व-बोधिनी' से (c) बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास 'दुर्गेश नंदिनी' से (d) बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास 'आनंदमठ' से 39 / 50 39. संविधान के अनु.-14 में कानून की समानता का अधिकार किस देश से लिया गया है ? (a) यू.एस.ए. (b) ब्रिटेन (c) रूस (d) ऑस्ट्रेलिया 40 / 50 40. त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है? (a) ग्राम सभा (b) ग्राम पंचायत (c) जिला परिषद (d) पंचायत समिति 41 / 50 41. मूल अधिकार की कितनी श्रेणियाँ हैं ? (a) चार (b) छह (c) सात (d) आठ 42 / 50 42. राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में किसकी सलाह लेता है ? (a) प्रधानमंत्री की (b) मुख्य न्यायाधीश की (c) मुख्यमंत्री की (d) अध्यक्ष की 43 / 50 43. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया? (a) 48वाँ (b) 44वाँ (c) 43वाँ (d) 42वाँ 44 / 50 44. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? (a) सी. राजगोपालाचारी (b) लॉर्ड माउंटबेटन (c) लॉर्ड विलियम बेंटिक (d) डॉ राजेंद्र प्रसाद 45 / 50 45. संसदीय-तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है? (a) राज्य का मुखिया (b) मंत्रिपरिषद (c) विधान परिषद (d) न्यायपालिका 46 / 50 46. भारतीय दंड संहिता की धारा 302 निम्न से संबंधित है - (a) हत्या से (b) आत्म-हत्या से (c) डकैती से (d) अपराहन से 47 / 50 47. योजना आयोग का पद-चिन्ह सभापति कौन होता है ? (a) प्रधानमंत्री (b) वित्तमंत्री (c) भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर (d) राष्ट्रपति 48 / 50 48. संविधान के निर्माण में निम्न में से कौन- सा दल शामिल नहीं था ? (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (b) मुस्लिम लीग (c) साम्यवादी दल (d) हिंदू महासभा 49 / 50 49. संविधान में आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को शामिल किया गया है? (a) 18 (b) 22 (c) 16 (d) 20 50 / 50 50. अवित्तीय विधेयक को राष्ट्रपति कितनी बार लौटा सकता है ? (a) एक बार (b) दो बार (c) तीन बार (d) एक बार भी नहीं Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test