QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-2 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 1299 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 33 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-2 1 / 50 1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सार्वजनिक नियोजन के मामलों में 'अवसरों की समानता' की गारंटी प्रदान की गई है? (a) अनुच्छेद 16 (b) अनुच्छेद 18 (c) अनुच्छेद 15 (d) अनुच्छेद 17 2 / 50 2. 1973 में केशवानंद भारती केस में इस सवाल को उठाया गया था कि प्रस्तावना को- (a) संशोधित किया जा सकता है। (b) पूरी तरह से बदला जा सकता है। (c) संशोधित नहीं किया जा सकता है। (d) धाराओं में विभाजित किया जा सकता है। 3 / 50 3. भारत के उच्चतम न्यायालय का आदर्श वाक्य क्या है? (a) सभी के लिए समान न्याय (b) सत्यमेव जयते (c) योगाक्षेमम् वहम्यहम् (d) यतो धर्मस्ततो जयः 4 / 50 4. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति देता है? (a) अनुच्छेद 356 (b) अनुच्छेद 144 (c) अनुच्छेद 368 (d) अनुच्छेद 198 5 / 50 5. भारतीय संविधान का 100वां संशोधन (2015) _____________ से संबंधित है। (a) आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अधिकतम 10% आरक्षण (b) भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा समझौते की बहाली (c) वस्तु और सेवा कर (GST) की शुरूआत (d) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) की स्थापना 6 / 50 6. इनमें से कौन दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री (Acting Prime Minister) बने? (a) चरण सिंह (b) गुलजारी लाल नंदा (c) इंदिरा गांधी (d) मोरारजी देसाई 7 / 50 7. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, भारत का उच्चतम न्यायालय मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी कर सकता है? (a) अनुच्छेद 32 (b) अनुच्छेद 30 (c) अनुच्छेद 139 (d) अनुच्छेद 44 8 / 50 8. राज्यसभा, लोकसभा द्वारा पारित वित्त विधेयक को कितने दिन तक विलंबित कर सकती है? (a) 13 (b) 12 (c) 14 (d) 15 9 / 50 9. क्लेमेंट एटली, जो बाद में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने ____________ के सदस्य के रूप में भारत आये थे। (a) कैबिनेट मिशन (b) साइमन कमीशन (c) वावेल योजना (d) क्रिप्स मिशन 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री का स्मारक है? (a) विजय घाट (b) राज घाट (c) किसान घाट (d) शांति वन 11 / 50 11. भारतीय संविधान में पंचवर्षीय योजना का प्रावधान किस देश से लिया गया है? (a) दक्षिण अफ्रीका (b) आयरलैंड (c) यूएसए (USA) (d) यूएसएसआर (USSR) 12 / 50 12. संसद के पास भारतीय संविधान की अनुसूची सात की सूची 2 में शामिल विषयों पर कानून बनाने की शक्ति नहीं है। निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा इस सामान्य नियम का एक अपवाद है। (a) यदि प्रधानमंत्री संसद को ऐसा करने के लिए कहते हैं। (b) यदि राज्य सभा इस आशय का प्रस्ताव पारित करती है। (c) यदि राज्य के राज्यपाल इसकी आवश्यकता को प्रमाणित करते हैं। (d) यदि न्यायपालिका संसद को ऐसा करने के लिए कहती है। 13 / 50 13. भारतीय संविधान के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति, जिसे गिरफ्तार करके हिरासत में लिया गया है, को गिरफ्तारी के स्थान से मजिस्ट्रेट की अदालत तक की यात्रा के लिए आवश्यक समय को छोड़कर, उक्त गिरफ्तारी के ______________ घंटों की अवधि के भीतर निकटतम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। (a) 24 (b) 12 (c) 10 (d) 36 14 / 50 14. 09 दिसंबर, 1946 को आयोजित संविधान सभा की प्रथम बैठक के अध्यक्ष कौन थे? (a) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा (b) जवाहर लाल नेहरू (c) मानवेंद्र नाथ रॉय (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 15 / 50 15. ___________ को पहली बार किसी भारतीय मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। (a) 15 अगस्त, 1950 (b) 15 अगस्त, 1947 (c) 15 अगस्त, 1974 (d) 15 अस्गत, 1977 16 / 50 16. भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना कब की गई थी? (a) 25 फरवरी, 1950 (b) 26 नवंबर, 1950 (c) 15 अगस्त, 1950 (d) 25 जनवरी, 1950 17 / 50 17. अनुच्छेद 243C किससे संबंधित है? (a) 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की प्रारंभिक देखभाल और शिक्षा का प्रावधान (b) संघ का नाम और क्षेत्र (c) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण (d) पंचायतों की संरचना 18 / 50 18. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी से संबंधित मामलों को नियंत्रित एवं विनियमित करने हेतु ब्रिटिश सरकार द्वारा पारित प्रथम अधिनियम कौन सा था? (a) भारत परिषद अधिनियम, 1909 (b) विनियमन अधिनियम, 1773 (c) भारत सरकार अधिनियम, 1858 (d) चार्टर अधिनियम, 1853 19 / 50 19. भारतीय संविधान के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुमेलित है? (a) भाग III-मूल अधिकार (b) भाग III - मौलिक कर्तव्य (c) भाग III - राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत (d) भाग III - नागरिकता 20 / 50 20. प्रथम लोकसभा चुनाव कब आयोजित किए गए थे? (a) 1948-49 (b) 1953-54 (c) 1951-52 (d) 1949-50 21 / 50 21. भारतीय संविधान के भाग IV का अनुच्छेद 43 B____________से संबंधित है। (a) ग्रामीण व्यापार केंद्रों (rural business hubs) (b) ग्राम पंचायतों (village panchayats) (c) वन विकास (forest development) (d) सहकारी समितियों (cooperative societies) 22 / 50 22. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा 'संपत्ति के अधिकार (Right to Property)' को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था? (a) 42वाँ (b) 46वाँ (c) 48वाँ (d) 44वाँ 23 / 50 23. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध 'सहगल-ढिल्लों-शाह नवाज' मुकदमों के बचाव पक्ष के वकीलों में से एक थे? (a) आगा खान (b) राजेन्द्र प्रसाद (c) जवाहर लाल नेहरू (d) पट्टाभि सीतारमैया 24 / 50 24. भारतीय संविधान में 'लोकायुक्त' का क्या अर्थ है? (a) लोक सेवकों या किसी भी राजनेता के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत की जांच करने के लिए केंद्रीय स्तर पर संचालित एक निकाय (b) लोक सेवकों या किसी भी राजनेता के खिलाफ किसी व्यक्ति की भष्टाचार संबंधी शिकायत की जांच करने के लिए राज्य स्तर पर संचालित एक निकाय (c) वित्तीय क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी के संबंध में की गई शिकायतों पर कार्यवाही करने के लिए बनाया गया निकाय (d) इसे 'लोकपाल' भी कहा जाता है। 25 / 50 25. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार किस संविधान से अंगीकार किए गए हैं? (a) संयुक्त राज्य (b) स्विट्जरलैंड (c) ब्रिटेन (d) सोवियत संघ 26 / 50 26. निम्न में से किस चुनाव में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटें आरक्षित होती है? (a) पंचायती राज (b) राज्यसभा (c) लोकसभा (d) विधानसभा 27 / 50 27. निम्न में से कौन सा कथन सही है? (a) राज्य की मंत्रिपरिषद, सामूहिक रूप से राज्य सभा के प्रति जवाबदेह होती है। (b) राज्य की मंत्रिपरिषद, सामूहिक रूप से राज्य की विधान परिषद के प्रति जवाबदेह होती है। (c) राज्य की मंत्रिपरिषद, सामूहिक रूप से राज्य की विधान सभा के प्रति जवाबदेह होती है। (d) राज्य की मंत्रिपरिषद, सामूहिक रूप से उप-राष्ट्रपति के प्रति जवाबदेह होती है। 28 / 50 28. भारतीय संविधान के अनुसार, यदि संसद के किसी भी सदन का कोई सदस्य, सदन की अनुमति के बिना, ________________ दिन की अवधि तक सभी बैठकों में अनुपस्थित रहता है, तो सदन उसकी सीट को रिक्त घोषित कर सकता है। (a) 60 (b) 15 (c) 45 (d) 30 29 / 50 29. निम्न में से किस चुनाव में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटें आरक्षित होती हैं? (a) पंचायती राज (b) विधान सभा (c) राज्यसभा (d) लोक सभा 30 / 50 30. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन से मौलिक अधिकार की गारंटी नहीं देता है? (a) स्वाधीनता का अधिकार (b) समानता का अधिकार (c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (d) व्यवसाय का अधिकार 31 / 50 31. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है? (a) भारत के राष्ट्रपति के द्वारा (b) लोकसभा के सभी सदस्यों के द्वारा (c) लोकसभा में बहुमत वाली पार्टी के सदस्यों के द्वारा (d) संसद के सभी सदस्यों के द्वारा 32 / 50 32. निम्नलिखित में से किस राज्य की, लोकसभा में एक से अधिक सीट है? (a) मिजोरम (b) सिक्किम (c) मेघालय (d) नागालैंड 33 / 50 33. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में लिखा है कि भारत, अर्थात इंडिया, राज्यों का संघ होगा? (a) अनुच्छेद 4 (b) अनुच्छेद 2 (c) अनुच्छेद 3 (d) अनुच्छेद 1 34 / 50 34. युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने को प्रोत्साहित करने के लिए, भारत सरकार द्वारा __________ को "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। (a) 26 जनवरी (b) 28 जनवरी (c) 27 जनवरी (d) 25 जनवरी 35 / 50 35. निम्नलिखित भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन से अनुच्छेद में राज्यों में विधान परिषदों के गठन के लिए प्रावधान किया गया है? (a) अनुच्छेद 151 (b) अनुच्छेद 169 (c) अनुच्छेद 216 (d) अनुच्छेद 195 36 / 50 36. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में कौन सा अनुच्छेद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में कुछ अधिकारों के संरक्षण की गारंटी देता है? (a) अनुच्छेद 14 (b) अनुच्छेद 21 (c) अनुच्छेद 19 (d) अनुच्छेद 22 37 / 50 37. उस रिट का नाम बताइए जिसके तहत अदालत किसी गिरफ्तारी का तरीका या आधार विधिक और संतोषजनक न होने पर गिरफ्तार व्यक्ति को उसके सामने पेश किए जाने या मुक्त किए जाने का आदेश देती है। (a) उत्प्रेषण (b) क्वो वारंटो (c) परमादेश (d) बंदी प्रत्यक्षीकरण 38 / 50 38. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 371-A ___________ राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता है। (a) नागालैंड (b) सिक्किम (c) असम (d) अरुणाचल प्रदेश 39 / 50 39. अक्टूबर, 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद हैं? (a) 495 (b) 395 (c) 398 (d) 448 40 / 50 40. भारतीय संविधान के अनुसार, निम्न में से कौन मंत्री परिषद का गठन नहीं करते हैं? (a) मंत्री जो मंत्रिमंडल के सदस्य हैं (b) राज्यमंत्री (c) स्थानीय सरकार के मंत्री (d) उप मंत्री 41 / 50 41. निम्न में से किस अधिनियम के अंतर्गत, बागान मजदूरों को बिना अनुमति के चाय बागानों को छोड़ने की अनुमति नहीं थी? (a) संपत्ति अंतरण अधिनियम, 1882 (b) भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 (c) अंतरदेशीय आव्रजन अधिनियम, 1859 (d) भारतीय दासता अधिनियम, 1843 42 / 50 42. निम्नलिखित में से कौन सा विषय समवर्ती सूची (concurrent list) के अंतर्गत आता है? (a) वन (b) पुलिस (c) व्यापार (d) रक्षा 43 / 50 43. भारत के संविधान के अनुच्छेद 344 (1) और 351 के अनुसार आठवीं अनुसूची के अंतर्गत ______________ भाषाओं को मान्यता दी गई है। (a) 23 (b) 22 (c) 20 (d) 26 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मंत्री नहीं है? (a) कानून और न्याय मंत्री (b) गृह मंत्री (c) विदेश मंत्री (d) रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री 45 / 50 45. एकात्मक राज्यों में, _______________ सरकार सभी सरकारी कार्य करती है। (a) अंतर्राष्ट्रीय (b) राज्य (c) केंद्र (d) स्थानीय 46 / 50 46. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 72 निम्नलिखित में से किस से संबंधित है? (a) प्रधानमंत्री की नियुक्ति (b) भारत के उच्चतम न्यायालय की संरचना और क्षेत्राधिकार (c) राष्ट्रपति की क्षमा करने की शक्ति (d) वाक्-स्वातंत्र्य का अधिकार 47 / 50 47. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा से संबंधित है? (a) अनुच्छेद 26 (b) अनुच्छेद 27 (c) अनुच्छेद 28 (d) अनुच्छेद 29 48 / 50 48. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत क्षमादान देने की शक्ति प्रदान की गई है? (a) राज्यपाल (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 49 / 50 49. ____________ भारत के प्रथम और एकमात्र कार्यकारी प्रधानमंत्री (acting PM) थे। (a) एच.डी. देवगौड़ा (b) आई.के. गुजराल (c) वी.पी. सिंह (d) गुलजारीलाल नंदा 50 / 50 50. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का भाग XX संविधान और उसकी प्रक्रियाओं में संशोधन करने के लिए संसद की शक्तियों को संबोधित करता है? (a) अनुच्छेद 393 (b) अनुच्छेद 368 (c) अनुच्छेद 395 (d) अनुच्छेद 367 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test