QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-18 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 476 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-18 1 / 50 1. भारत के संविधान निर्माताओं ने निम्न में से कौन-सा लक्षण अमेरिका के संविधान से ग्रहण किया है? (a) न्यायिक समीक्षा (b) मौलिक अधिकार (c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाने की प्रक्रिया (d) उपरोक्त सभी 2 / 50 2. भारत के राष्ट्रपति द्वारा दो व्यक्तियों को किसका प्रतिनिधित्व करने हेतु लोकसभा का सदस्य बनने के लिए मनोनीत किया जाता है? (a) आंग्ल भारतीय (b) भारतीय ईसाई (c) बौद्ध (d) फारसी 3 / 50 3. भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है? (a) 25 वर्ष (b) 30 वर्ष (c) 35 वर्ष (d) 40 वर्ष 4 / 50 4. निम्नलिखित में से कौन भारत का कन्सेलिडेटेड फण्ड का नियंत्रक /पर्यवेक्षण करता है ? (a) भारतीय वित्त मंत्री (b) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (c) संसद (d) इनमें से कोई नहीं 5 / 50 5. कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं,इसका निर्णय कौन करता है ? (a) लोकसभा का अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) संसदीय समिति 6 / 50 6. लोकसभा का अध्यक्ष- (a) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है (b) प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत किया जाता है (c) उपराष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है (d) इनमें से कोई नहीं 7 / 50 7. भारत के राष्ट्रपति को पद से कौन हटा सकता है? (a) लोकसभा (b) संसद (c) प्रधानमंत्री (d) मुख्य न्यायाधीश 8 / 50 8. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने के लिए कौन सक्षम है ? (a) राष्ट्रपति (b) लोकसभा (c) सर्वोच्च न्यायालय (d) संसद 9 / 50 9. निम्नलिखित में से ग्राम पंचायत की आय का स्रोत कौन-सा नहीं है? (a) संपत्ति कर (b) भवन कर (c) भूमि कर (d) वाहन कर 10 / 50 10. प्रस्तावना का वह प्रावधान, जो सभी व्यस्क नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है, कहलाता है- (a) पंथ-निरपेक्षता (b) प्रजातंत्र (c) समाजवाद (d) गणतंत्र 11 / 50 11. निम्नलिखित में से किसको समाप्त किया जा सकता है, भंग नहीं किया जा सकता है? (a) राज्यसभा (b) नगर निकाय (c) राज्य विधान परिषद (d) इनमें से कोई नहीं 12 / 50 12. राज्य में आपातकाल के समय राज्य का शासन किसके हाथ में रहता है? (a) राष्ट्रपति (b) मुख्यमंत्री (c) प्रधानमंत्री (d) मुख्य न्यायधीश 13 / 50 13. शून्य काल क्या है ? (a) जब सदन में विपक्ष के प्रस्तावों पर विचार होता है (b) आराम का समय (c) जब सदन में अति महत्वपूर्ण मामलों पर विचार होता है (d) जब लोकसभा में भोजन किया जाता है 14 / 50 14. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के अंतर्गत मौलिक कर्त्तव्यों को शामिल किया गया है ? (a) 42वें (b) 43वें (c) 44वें (d) 39वें 15 / 50 15. संविधान के किस अनुच्छेद ने अस्पृश्यता को खत्म किया है ? (a) अनुच्छेद-14 (b) अनुच्छेद-16 (c) अनुच्छेद-15 (d) अनुच्छेद-17 16 / 50 16. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय सरकार का कर नहीं है ? (a) सीमा शुल्क (b) आयकर (c) भूमि राजस्व (d) उत्पादन शुल्क 17 / 50 17. भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम स्वीकृति देने वाला प्राधिकारी है- (a) केंद्रीय मंत्रिमंडल (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रीय विकास परिषद (d) मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति 18 / 50 18. किसने लाभ के पद की परिभाषा की है ? (a) संसद ने (b) सर्वोच्च न्यायालय ने (c) मंत्रिपरिषद् ने (d) संविधान ने 19 / 50 19. एक व्यक्ति ग्राम पंचायत की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ना चाहता है, उसकी उम्र कितनी होनी चाहिए? (a) 18 वर्ष या इससे ऊपर (b) 19 वर्ष या इससे ऊपर (c) 21 वर्ष या इससे ऊपर (d) कम से कम 25 वर्ष 20 / 50 20. भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? (a) अनंतशयनम आयंगर (b) जी.वी. मावलंकर (c) सरदार हुकुम सिंह (d) नीलम संजीव रेड्डी 21 / 50 21. भारतीय संविधान का मंसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे- (a) सी. राजगोपालाचारी (b) एन. गोपालस्वामी अयंगार (c) रफी अहमद किदवई (d) बी. आर. अंबेडकर 22 / 50 22. राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) लोकसभा का अध्यक्ष (d) राज्यसभा का अध्यक्ष 23 / 50 23. हमारे संविधान में मूल अधिकार किस संविधान से प्रेरित है? (a) अमेरिका (b) यू. के. (c) स्विट्जरलैंड (d) सोवियत संघ 24 / 50 24. यदि भारतीय राष्ट्रपति अपना पदत्याग करने का निर्णय लेते हैं, तो वे अपना त्याग-पत्र किसे संबोधित करके लिखेंगे ? (a) प्रधानमंत्री को (b) मुख्य न्यायाधीश को (c) लोकसभा अध्यक्ष को (d) उपराष्ट्रपति को 25 / 50 25. लोकसभा का कोरम कुल सदस्य संख्या का कितना होता है? (a) 1/5 (b) 1/6 (c) 1/10 (d) 1/3 26 / 50 26. लोकसभाध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के अनुपस्थित रहने पर,लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है ? (a) लोकसभा के वरिष्ठ सदस्य (b) लोकसभा सदस्य, जिसे राष्ट्रपति नियुक्त करता है (c) मंत्रि-परिषद द्वारा चुना गया सदस्य (d) राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य 27 / 50 27. राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र सीमा कितनी है? (a) 35 वर्ष (b) 30 वर्ष (c) 25 वर्ष (d) 40 वर्ष 28 / 50 28. लोक सभा का सत्र एक वर्ष में न्यूनतम कितनी बार बुलाया जाता है ? (a) दो बार (b) चार बार (c) छ: बार (d) तीन बार 29 / 50 29. बंदी प्रत्यक्षीकरण का अभिप्राय है- (a) किसी व्यक्ति को जिसे पुलिस या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया है, मुक्त करने के लिए किसी न्यायालय से आदेश देना (b) किसी उच्च न्यायालय का, पुनर्विलोकन( रिव्यू) हेतु निम्न न्यायालय में चल रही जाँच कार्रवाई के अभिलेख को मंगवाने का आदेश (c) उच्च न्यायालय का किसी कर्मचारी को पद पर उसके अधिकार को बताने का आदेश (d) किसी विशेष मामले में कार्रवाई को स्थगित करने के लिए उच्चतर न्यायालय से एक आदेश 30 / 50 30. भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है- (a) 6 वर्ष के लिए (b) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त (c) 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो, उस तक (d) 5 वर्ष के लिए या 60 वर्ष की आयु, इनमें से जो कोई भी पहले हो, उस तक 31 / 50 31. 1946 ई. में बनी अन्तरिम सरकार में डॉ. राजेंन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था ? (a) रक्षा (b) रेलवे (c) खाद्य एवं कृषि (d) वित्त 32 / 50 32. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के युक्तियुक्त प्रतिबंधों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है? (a) उच्चतम न्यायालय (b) संसद (c) राष्ट्रपति (d) इनमें से कोई नहीं 33 / 50 33. अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है? (a) राज्यसभा (b) लोकसभा (c) संसद (d) उच्चतम न्यायालय 34 / 50 34. दो रूपये और उससे ऊपर के मूल्य वर्ग की भारतीय करेंसी के नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? (a) सचिव-भारतीय रिजर्व बैंक (b) वित्त सचिव-वित्त मंत्रालय (c) गवर्नर-भारतीय रिजर्व बैंक (d) वित्तमंत्री-वित्त मंत्रालय 35 / 50 35. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है? (a) अनुच्छेद 40 (b) अनुच्छेद 32 (c) अनुच्छेद 48 (d) अनुच्छेद 78 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर है ? (a) सीमा शुल्क (b) बिक्री कर (c) उत्पाद शुल्क (d) आयकर 37 / 50 37. लोकसभा में सीटों की संख्या है- (a) 545 (b) 542 (c) 549 (d) 544 38 / 50 38. भारत के राष्ट्रध्वज के चक्र में कितने स्पोक हैं? (a) 20 (b) 24 (c) 32 (d) इनमें से कोई नहीं 39 / 50 39. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं ? (a) 10 (b) 11 (c) 15 (d) 12 40 / 50 40. संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में गैर-सदस्य के रूप में कौन भाग ले सकता है? (a) उपराष्ट्रपति (b) मुख्य न्यायाधीश (c) महान्यायवादी (d) इनमें से कोई नहीं 41 / 50 41. भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है? (a) लोकसभा (b) विधानसभा (c) राज्यसभा (d) इनमें से कोई नहीं 42 / 50 42. राज्यों के गवर्नर संविधान के अंतर्गत किसके प्रति अपने आचरण के लिए उत्तरदायी है? (a) राज्य का मुख्यमंत्री (b) संघ का प्रधानमंत्री (c) राज्य विधानसभा (d) राष्ट्रपति 43 / 50 43. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने हेतु उम्मीदवार द्वारा- (a) किसी सत्र न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो (b) किसी उच्च न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो (c) किसी उच्च न्यायालय में 10 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो (d) उच्चतम न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो 44 / 50 44. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को कौन नियुक्त करता है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) संसद (d) भारत का मुख्य न्यायाधीश 45 / 50 45. चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार रोक दिए जाते हैं- (a) चुनाव नतीजे के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले (b) वास्तविक मतदान के 48 घंटे पहले (c) वास्तविक मतदान के 24 घंटे पहले (d) वास्तविक मतदान के 36 घंटे पहले 46 / 50 46. निम्नलिखित लोक सभाओं में से किसने पाँच वर्षों से अधिक की अवधि तक कार्य किया? (a) चौथी (b) पाँचवीं (c) छठी (d) आठवीं 47 / 50 47. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ? (a) 12 दिसंबर ,1946 (b) 15 अगस्त, 1977 (c) 26 नवंबर, 1949 (d) 26 जनवरी, 1950 48 / 50 48. संसद में सामान्यतया आम बजट किस महीने प्रस्तुत किया जाता है? (a) जनवरी में (b) फरवरी में (c) मार्च में (d) वर्ष के अंतिम महीना में 49 / 50 49. बजट पहले किसके द्वारा पारित किया जाता है? (a) लोकसभा (b) राज्यसभा (c) उपर्युक्त में से किसी के भी द्वारा (d) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं 50 / 50 50. किस वर्ष में भारतीय राज्यों का भाषायी आधार पर पुनर्गठन किया गया? (a) 1947 ई. में (b) 1951 ई. में (c) 1956 ई. में (d) 1966 ई. में Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test