QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-17 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 526 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-17 1 / 50 1. निम्नलिखित में से, भारतीय संविधान के ऊपर सबसे अधिक प्रभाव किसका पड़ा है ? (a) भारत-सरकार अधिनियम, 1935 (b) यू.एस.संविधान (c) ब्रिटिश संविधान (d) यू.एन.चार्टर 2 / 50 2. संविधान-ए-हिन्द में कितने किस्म की इमरजेन्सियों की शाखाएँ मौजूद हैं ? (a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार 3 / 50 3. निम्नलिखित में से, ब्रिटिश संविधान की किस विशेषता को भारतीय संविधान में शामिल किया गया है ? (a) संसदीय पद्धति की सरकार (b) विधि का शासन (c) विधि-निर्माण प्रक्रिया (d) उपरोक्त सभी 4 / 50 4. भारत में योजना अवकाश (Plan holiday) हुआ था- (a) 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद (b) 1966 के सुखाड़ के बाद (c) 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद (d) 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद 5 / 50 5. निम्नलिखित में से किसे 'भारतीय संविधान की आत्मा' की तरह उल्लेखित किया गया ? (a) मूल अधिकारों का अध्याय (b) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत का अध्याय (c) प्रस्तावना (d) न्यायिक पुनर्वीक्षा से संबंधित उपबंध 6 / 50 6. संविधान प्रारूप समिति में,अध्यक्ष को मिलाकर_________________ सदस्य शामिल थे ? (a) सात (b) पाँच (c) नौ (d) तीन 7 / 50 7. निम्न में से किस संविधान से भारतीय नियम-कानून की अवधारणा,संसदीय व्यवस्था तथा कानून निर्माण विधि की प्रेरणा मिली ? (a) संयुक्त राष्ट्र का संविधान (b) ब्रिटिश संविधान (c) कनाडा का संविधान (d) इनमें से कोई नहीं 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नीति का नीति-निर्देशक सिद्धान्त नहीं है ? (a) अन्तर्राष्ट्रीय शांति को प्रोत्साहन (b) 14 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना (c) गौवध निषेध (d) निजी सम्पत्ति की समाप्ति 9 / 50 9. संविधान में, ग्राम पंचायतों की स्थापना का वर्णन किसमें किया गया है ? (a) अनुच्छेद 40 (b) अनुच्छेद 48 (c) अनुच्छेद 51 (d) इनमें से कोई नहीं 10 / 50 10. संविधान में मूल कर्त्तव्य का प्रावधान किस संशोधन में वर्णन किया गया है ? (a) 44 वें (b) 42 वें (c) 52 वें (d) 51 वें 11 / 50 11. भारतीय संसद में शामिल है- (a) केवल लोकसभा (b) केवल राज्यसभा (c) लोकसभा और राज्यसभा (d) राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा 12 / 50 12. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति किसको चुना नहीं करते ? (a) चीफ जस्टिस और हाई कोर्ट के जज (b) राज्य गवर्नर (c) चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के जज (d) उप-राष्ट्रपति 13 / 50 13. भारत सरकार के अधिनियम 1919 की सबसे महन्त्वपूर्ण विशेषता किसकी शुरुआत थी ? (a) द्विशासन की (b) पृथक निर्वाचन क्षेत्र की (c) प्रांतीय स्वायत्ततता की (d) वयस्क मताधिकार की 14 / 50 14. 'संविधान प्रारूप समिति' के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ? (a) जवाहरलाल नेहरू (b) भीमराव अम्बेडकर (c) बी. एन.राव (d) महात्मा गाँधी 15 / 50 15. भारत के राष्ट्रपति की मर्जी तक निम्नलिखित में से कौन अपने पद पर रह सकता है ? (a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (b) मुख्य चुनाव आयुक्त (c) राज्यपाल (d) लोकसभा अध्यक्ष 16 / 50 16. नीचे दिये गये कथन में से कौन गलत है- (a) उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सचिव होता है (b) राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा,राज्यसभा तथा मनोनीत सदस्य भाग लेता है (c) राष्ट्रपति लोकसभा को प्रधानमंत्री के कहने पर भंग कर सकता है (d) मनी बिल केवल राज्यसभा में पेश किया जाता है 17 / 50 17. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद है? (a) केरल (b) छत्तीसगढ़ (c) महाराष्ट्र (d) असम 18 / 50 18. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष थे- (a) सच्चिदानन्द सिन्हा (b) डॉ. राजेंन्द्र प्रसाद (c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर (d) पंडित जवाहरलाल नेहरू 19 / 50 19. भारत को एक धर्म-निरपेक्ष राज्य के रूप में निम्न में से कौन-सा उल्लेख करता हैं ? (a) मौलिक अधिकार (b) नौवीं अनुसूची (c) नीति निर्देशक तत्व (d) संविधान की प्रस्तावना 20 / 50 20. भारतवर्ष ने एक बलशाली केंन्द्र के साथ संघीय पद्धति की धारणा कहाँ से ली ? (a) यू.एस.ए. (b) कनाडा (c) ऑस्ट्रेलिया (d) न्यूजीलैण्ड 21 / 50 21. दस रूपये के नोटों पर हस्ताक्षर होता है - (a) राष्ट्रपति का (b) वित्त मंत्री का (c) सचिव,वित्त मंत्रालय का (d) गवर्नर,भारतीय रिजर्व बैंक का 22 / 50 22. किसी कारणवश कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति की मृत्यु हो जाये, तो उपराष्ट्रपति अधिकतम कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है ? (a) 2 वर्ष तक (b) 1 वर्ष तक (c) 3 महीने तक (d) 6 महीने तक 23 / 50 23. इनमें से कौन जुलाई 1946 में गठित संविधान सभा के सदस्य नहीं थे ? (a) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद (b) के.एम.मुंशी (c) महात्मा गाँधी (d) अबुल कलाम आजाद 24 / 50 24. संसद के दो सत्रों के बीच की अवधि कितने माह से अधिक नहीं होनी चाहिए ? (a) 9 माह (b) 1 माह (c) 3 माह (d) 6 माह 25 / 50 25. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल है- (a) 6 वर्ष (b) 65 वर्ष की आयु तक (c) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो (d) 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो 26 / 50 26. राज्यसभा की कुल संख्या इससे अधिक नहीं होती - (a) 200 सदस्य (b) 250 सदस्य (c) 450 सदस्य (d) 525 सदस्य 27 / 50 27. कौन दो बार लगातार राष्ट्रपति बने थे ? (a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (b) डॉ. एस. राधाकृष्णन (c) डॉ.जाकिर हुसैन (d) 'a'और 'b'दोनों 28 / 50 28. निम्नलिखित में से, किसका सबसे अधिक प्रभाव भारतीय संविधान के आपातकालीन उपबंध के ऊपर है ? (a) भारत-सरकार के अधिनियम 1935 (b) जर्मनी के बेइमर संविधान (c) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान (d) कनाडा का संविधान 29 / 50 29. किस अधिनियम के अन्तर्गत कोलकाता,चेन्नई व मुम्बई के उच्च न्यायालय स्थापित किए गए थे ? (a) भारत सरकार अधिनियम,1909 (b) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम,1865 (c) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम,1861 (d) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम 1911 30 / 50 30. लोकसभा के लिए वर्तमान में निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या है? (a) 250 (b) 140 (c) 543 (d) 550 31 / 50 31. सदन में अध्यक्ष अपने मताधिकार का प्रयोग कब कर सकता है ? (a) जब वह चाहे (b) जब सदन की इच्छा हो (c) केवल समान मत होने की स्थिति में (d) अपने दल के निर्देश पर 32 / 50 32. संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को तैयार करने के लिए कितने समितियों का गठन किया गया था ? (a) 13 (b) 9 (c) 17 (d) 7 33 / 50 33. भारतीय संविधान अवशिष्ट शक्तियाँ किसे प्रदान करता हैं ? (a) केन्द्र सरकार को (b) राज्य सरकार को (c) केन्द्र व राज्य सरकार दोनों को (d) न केन्द्र सरकार को और न राज्य सरकार को 34 / 50 34. राजकोषीय नीति सम्बद्ध है- (a) निर्यात एवं आयात से (b) लोक राजस्व एवं व्यय से (c) मुद्रा के निर्गम से (d) जनसंख्या नियन्त्रण से 35 / 50 35. भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था? (a) मॉर्ले-मिंटो सुधार, 1908 (b) भारत सरकार अधिनियम, 1858 (c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 (d) मॉण्टेग्यू-चैम्सफोर्ड सुधार 36 / 50 36. छत्तीसगढ़ भारत का__________ राज्य बना था | (a) 28 वाँ (b) 26 वाँ (c) 25 वाँ (d) 27 वाँ 37 / 50 37. निम्नलिखित में से, किन्हें भारतीय राष्ट्रपति के पद्भार ग्रहण करने से पूर्व भारत-रत्न पुरस्कार मिल चुका था ? (a) डॉ. जाकिर हुसैन (b) डॉ. राजेंन्द्र प्रसाद (c) वी.वी.गिरि (d) डॉ. एस. राधाकृष्णन 38 / 50 38. भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास होता है? (a) भारत की संसद (b) भारत की राष्ट्रपति (c) केंद्रीय विधि मंत्रालय (d) भारत का मुख्य न्यायाधीश 39 / 50 39. विभिन्न धार्मिक सम्प्रदायों तथा अन्य दलों द्वारा प्रदर्शित की गई अलगाववादी प्रथा निम्नलिखित में से किसका विशिष्ट लक्षण था? (a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 (b) भारत सरकार अधिनियम, 1919 (c) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 40 / 50 40. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन बने थे? (a) अब्दुल कलाम आजाद (b) पंडित जवाहरलाल नेहरू (c) सरदार वल्लभभाई पटेल (d) चौधरी देवीलाल 41 / 50 41. भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय- (a) का निर्माण संविधान के द्वारा किया गया है (b) एक अतिरिक्त संवैधानिक उपज है (c) की निर्मिती संसदीय कानून बनाकर की गई है (d) यह उपरोक्त सभी का संयोजन है 42 / 50 42. भारत का नीति-निर्देशक सिद्धांत किस देश से लिया गया है ? (a) ब्रिटेन (b) जर्मनी (c) आयरलैंड (d) अफ्रीका 43 / 50 43. अस्पृश्यता का अंत संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है ? (a) 17 वें (b) 14 वें (c) 24 वें (d) 13 वें 44 / 50 44. निम्नलिखित में से ग्राम पंचायतों की आय का स्रोत कौन-सा है ? (a) आय कर (b) ब्रिक्री कर (c) व्यावसायिक कर (d) लेवी शुल्क 45 / 50 45. मन्त्रियों की काउन्सिल ग्रुप तौर पर______________ को जवाबदेय है| (a) लोकसभा (b) राज्यसभा (c) प्रधानमन्त्री (d) राष्ट्रपति 46 / 50 46. भारत के संविधान में 'मूलभूत कर्तव्यों' को कौन-सा संशोधन के द्वारा जोड़ा गया था ? (a) 40 वें संशोधन द्वारा (b) 42 वें संशोधन द्वारा (c) 43 वें संशोधन द्वारा (d) 44 वें संशोधन द्वारा 47 / 50 47. 'समान नागरिक संहिता'(Common Civil Code) किस राज्य में लागू है ? (a) जम्मू-कश्मीर (b) नागालैंड (c) गोवा (d) मिजोरम 48 / 50 48. अंडमान निकोबार द्वीप-समूह किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आते हैं ? (a) आन्ध्र प्रदेश (b) कोलकाता (c) चेन्नई (d) इनमें से कोई नहीं 49 / 50 49. चुनाव-क्षेत्र में प्रचार-अभियान बन्द हो जाता है- (a) मतदान के एक दिन पूर्व (b) मतदान प्रारंभ होने के 48 घंटे पूर्व (c) मतदान प्रारंभ होने के 36 घंटे पूर्व (d) मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व 50 / 50 50. भारत के राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं ,यदि- (a) युद्ध या युद्ध का भय हो (b) संविधान का संगठन समाप्त हो (c) वित्तीय अस्थिरता हो (d) उपरोक्त तीनों Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test