QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-15 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 508 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-15 1 / 50 1. लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई- (a) भारतीय संविधान के 61वें संशोधन अधिनियम द्वारा 1989 में (b) भारतीय संविधान के 65वें संशोधन अधिनियम द्वारा 1990 में (c) भारतीय संविधान के 66वें संशोधन अधिनियम द्वारा 1990 में (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 50 2. धर्म, नस्ल, जाति, लिंग अथवा जन्म-स्थान के आधार पर भेद-भाव को _________ में निषेध बताया गया है। (a) अनुच्छेद-14 (b) अनुच्छेद-15 (c) अनुच्छेद-16 (d) अनुच्छेद-17 3 / 50 3. कौन-सा कर केन्द्रीय सरकार द्वारा वसूला जाता है और वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर केन्द्र और राज्यों में बाँटा जाता है? (a) सम्पदा शुल्क (b) सम्पत्ति शुल्क (c) सीमा शुल्क (d) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क 4 / 50 4. निम्नलिखित में से, किस विशेषता और उसके स्रोत का गलत मिलान किया गया है ? (a) न्यायिक पुनरीक्षण - ब्रिटिश प्रणाली (b) समवर्ती सूची - ऑस्ट्रेलियाई संविधान (c) निदेशात्मक सिद्धान्त - आयरिश संविधान (d) मौलिक अधिकार - यू. एस. का संविधान 5 / 50 5. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितने दिनों तक प्रभावशाली रहता है? (a) एक साल (b) दो महीने (c) राष्ट्रपति के इसे रद्द करने तक (d) छ: महीने 6 / 50 6. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु है - (a) 62 वर्ष (b) 65 वर्ष (c) 58 वर्ष (d) 60 वर्ष 7 / 50 7. संविधान के किस अनुच्छेद में, "संवैधानिक उपचार के अधिकार" का वर्णन किया गया है? (a) अनुच्छेद 30 (b) अनुच्छेद 32 (c) अनुच्छेद 35 (d) इनमें से कोई नहीं 8 / 50 8. केन्द्र सरकार के व्यय को नियंत्रित करने की शक्ति किस में निहित है? (a) संसद में (b) राष्ट्रपति में (c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (d) केन्द्रीय वित्त मंत्री 9 / 50 9. लोक सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या है: (a) 552 (b) 544 (c) 642 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 10 / 50 10. संविधान का कौन सा भाग इसके निर्माताओं की भावनाओं और आदर्शों को दर्शाता है? (a) प्रस्तावना (b) मूल अधिकार (c) नीति निर्देशक तत्व (d) आपातकालीन उपबंध 11 / 50 11. सरकार के संसदीय स्वरूप में ____________ को वास्तविक शक्तियाँ प्राप्त होती हैं । (a) राष्ट्रपति (b) संसद (c) न्यायपालिका (d) प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद् 12 / 50 12. भारत के "प्रथम कानून अधिकारी" के रूप में किन्हें जाना जाता है? (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश को (b) भारत के कानून मंत्री को (c) भारत के महान्यायवादी को (d) इनमें से किसी को भी नहीं 13 / 50 13. सांसद स्थानीय विकास योजना के तहत, प्रत्येक सांसद को उनके अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए निर्धारित वार्षिक राशि है : (a) ₹5 करोड़ (b) ₹10 करोड़ (c) ₹2 करोड़ (d) ₹1 करोड़ 14 / 50 14. भारत के संविधान की प्रस्तावना (प्रियाम्बल) में प्रयुक्त शब्द 'गणतन्त्र' सूचित करता है। (a) कि देश का प्रधान वंशागत है (b) कि देश का प्रधान संवैधानिक शासक है (c) कि देश का प्रधान, निर्वाचित प्रतिनिधि है (d) ऊपर का कोई नहीं 15 / 50 15. भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया था? (a) 1951 (b) 1953 (c) 1955 (d) 1957 16 / 50 16. भारत का संविधान ____________ को लागू हुआ? (a) 26.01.1950 (b) 15.08.1947 (c) 22.08.1947 (d) 01.01.1950 17 / 50 17. राज्यसभा का सभापति- (a) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा चुना जाता है (b) लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से चुना जाता है (c) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है (d) इनमें से कोई नहीं 18 / 50 18. भारतीय संविधान में गाँधीजी के सिद्धान्तों को सम्मिलित किया गया है- (a) प्रस्तावना में (b) मौलिक कर्त्तव्यों में (c) मौलिक अधिकारों में (d) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों में 19 / 50 19. यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के कार्यालय रिक्त है तो कौन भारत के राष्ट्रपति के तौर पर काम करेगा? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के लोकसभा अध्यक्ष (c) सत्तारूढ़ पार्टी का सबसे वरिष्ठ सदस्य (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 20 / 50 20. भारत में, कारखाने में रोजगार प्राप्त करने की अनुमत आयु क्या है? (a) 14 वर्ष (b) 16 वर्ष (c) 18 वर्ष (d) 21 वर्ष 21 / 50 21. मूल संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ थी? (a) 395 (b) 12 (c) 9 (d) 10 22 / 50 22. संविधान की ड्राफ्टिग कमिटी के समक्ष प्रस्तावना (Preamble) का प्रस्ताव किसने रखा ? (a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने (b) बी. एन. राव ने (c) महात्मा गाँधी ने (d) जवाहरलाल नेहरू ने 23 / 50 23. संसद ने 'भारत-रत्न' आदि सम्मान प्रदान करने की प्रथा समाप्त करने के लिए कब अधिनियम पारित किया और उसे पुनः कब: चालू किया ? (a) अक्टूबर 1960, 1965 (b) जनवरी 1972, 1977 (c) जुलाई 1977, 1980 (d) इनमें से कोई नहीं 24 / 50 24. निगम के मेयर- (a) का चुनाव जनता के द्वारा किया जाता है (b) का चुनाव निगम के सदस्यों के द्वारा किया जाता है (c) की नियुक्ति मुख्यमंत्री के द्वारा की जाती है (d) की नियुक्ति सरकार के द्वारा की जाती है 25 / 50 25. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाया जा सकता है- (a) राष्ट्रपति द्वारा (b) प्रधानमंत्री द्वारा (c) पार्लियामेन्ट द्वारा (d) सैन्य प्रमुख द्वारा 26 / 50 26. राज्यसभा को ___________ नाम से भी जाना जाता है। (a) विधान परिषद (b) वरिष्ठ सदन (c) उच्च सदन (d) निम्न सदन 27 / 50 27. इनमें से कौन भारत की नागरिकता प्राप्त करने की एक शर्त नहीं है? (a) जन्म (b) वंश (c) सम्पत्ति अधिग्रहण (d) देशीकरण 28 / 50 28. हमारे संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को समाविष्ट किया गया है? (a) अनुच्छेद 21A (b) अनुच्छेद 51A (c) अनुच्छेद 370A (d) अनुच्छेद 19A 29 / 50 29. एक व्यक्ति, जो संसद के दोनों सदनों का सदस्य नहीं है, उसे मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया जा सकता है, किंतु उसे दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य, ____________ में होना होगा। (a) 3 महीना (b) 6 महीना (c) एक वर्ष (d) दो वर्ष 30 / 50 30. मध्य प्रदेश की एक आदिवासी महिला सर्वोच्च न्यायालय को यह टेलीग्राफ करती है कि पुलिस ने उसे गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखा हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय निम्न में से कौन-सा रिट जारी करेगा, ताकि महिला का कल्याण हो सके ? (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण (b) उत्प्रेषण लेख (c) परमादेश (d) अधिकार पृच्छा 31 / 50 31. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रत्येक राज्य अपनी मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है ? (a) अनुच्छेद-349 (b) अनुच्छेद-350 (c) अनुच्छेद-350A (d) अनुच्छेद-351 32 / 50 32. रेडक्लिफ आयोग नियुक्त किया गया था- (a) भारत में अल्पसंख्यकों की समस्याओं के समाधान के लिए (b) स्वाधीनता विधेयक को लागू करने के लिए (c) भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित करने के लिए (d) पूर्वी बंगाल में दंगों की जांच करने के लिए 33 / 50 33. निम्नलिखित में से, कौन-सा भारत सरकार के वित्त नीति का विषय-वस्तु नहीं है ? (a) पूर्ण नियोजन (b) मूल्य स्थिरता (c) अन्तर्राजकीय व्यापार नियमन (d) धन एवं आय का न्यायसंगत वितरण 34 / 50 34. IPC का विस्तार है। (a) इन्टरनेशनल पीस कोड (b) इण्डियन पीस कोड (c) इण्डियन पैनल कोड (d) इन्फॉर्मेशन पनिसमेंट कोड 35 / 50 35. राज्यसभा की मीटिंग का संचालन कौन करता है? (a) उप-राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) अध्यक्ष (d) राष्ट्रपति 36 / 50 36. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे? (a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर (b) सी राजगोपालाचारी (c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (d) जवाहरलाल नेहरू 37 / 50 37. प्रधानमंत्री ____________ के पदेन अध्यक्ष है? (a) सीएलआरआई (CLRI) (b) सीएसआईआर (CSIR) (c) इसरो (ISRO) (d) डीआरडीओ (DRDO) 38 / 50 38. विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श लेने का अधिकार किसका है? (a) राष्ट्रपति को (b) प्रधानमंत्री को (c) उच्च न्यायालय को (d) उपरोक्त सभी को 39 / 50 39. बंगाल के किस राष्ट्रवादी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल हुआ? (a) एस. एन. बनर्जी (b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी (c) फिरोजशाह मेहता (d) विधानचंद्र राय 40 / 50 40. भारत की संचित निधि से धनराशि व्यय की जा सकती है- (a) राष्ट्रपति की अनुमति/सहमति से। (b) संसद की मंजूरी से। (c) CAG की मंजूरी से। (d) उपरोक्त अधिकारियों की मंजूरी से। 41 / 50 41. भारत की समेकित निधि (consolidated Fund of India) वह निधि है जिसमें- (a) आयकर को छोड़कर संघ तथा राज्य सरकारों द्वारा संग्रहीत सभी कर जमा किए जाते हैं। (b) भारत सरकार द्वारा या उसकी ओर से प्राप्त सभी धन जमा किए जाते हैं। (c) संघ और राज्य सरकारें इसमें समान रूप से अंशदान करते हैं। (d) संघ और राज्य सरकारों की बचत जमा की जाती है। 42 / 50 42. सच्चर समिति का संबंध किससे है? (a) भारतीय मुसलमान समुदाय के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति से (b) भारत के अनुसूचित जातियों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति से (c) भारत के अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति से (d) उपरोक्त में से किसी से भी नहीं 43 / 50 43. लोकसभा का Secretary General जा लोकसभा सचिवालय का प्रमुख होता है, किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) स्पीकर (लोकसभाध्यक्ष) (d) स्पीकर से विचार-विमर्श के बाद संसदीय मामलों के मंत्री 44 / 50 44. भारत में पंचवर्षीय योजना के क्रियान्वयन के लिए कौन उत्तरदायी है ? (a) प्रधानमंत्री कार्यालय (b) राष्ट्रीय विकास परिषद् (c) योजना आयोग (d) केन्द्र और राज्य सरकार 45 / 50 45. भारत में उपराष्ट्रपति का कार्यकाल है- (a) 5 वर्ष (b) 6 वर्ष (b) 7 वर्ष (d) 4 वर्ष 46 / 50 46. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा राष्ट्रपति को मंत्रिपरिषद् की सलाह मानने के लिए बाध्य कर दिया गया है? (a) 38वें संशोधन (b) 42वें संशोधन (c) 44वें संशोधन (d) 52वें संशोधन 47 / 50 47. उड़ीसा के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? (a) एच. के. मेहताब (b) नवकृष्ण चौधरी (c) विजयानंद पटनायक (d) बीरने मित्रा 48 / 50 48. भारत के वे राष्ट्रपति जो निर्विरोध चुने गये- (a) नीलम संजीव रेड्डी (b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद (c) डॉ. शंकर दयाल शर्मा (d) ए. पी. जे. अबुल कलाम 49 / 50 49. ____________ में "कल्याणकारी राज्य" की संकल्पना का वर्णन किया गया है। (a) प्रस्तावना (b) मौलिक अधिकार (c) निदेशात्मक सिद्धान्त (d) मौलिक कर्त्तव्य 50 / 50 50. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर, 2000 को भारत के किस राज्य के रूप में किया गया? (a) 25वें (b) 26वें (c) 27वें (d) 28वें Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin