QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-14 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 414 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-14 1 / 50 1. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A में निम्नलिखित में से किस अधिनियम का उल्लेख किया गया है? (a) शिक्षा का अधिकार (b) सूचना का अधिकार (c) लोक प्रतिनिधित्व (d) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार 2 / 50 2. भारत का 'संविधान दिवस'________________को मनाया जाता है| (a) 24 नवंबर (b) 25 नवंबर (c) 26 नवंबर (d) 27 नवंबर 3 / 50 3. भारत में राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) मुख्यमंत्री (d) केंद्रीय गृहमंत्री 4 / 50 4. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य का उल्लेख किया गया है? (a) 8 (b) 9 (c) 10 (d) 11 5 / 50 5. भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध का कोड नाम________________था| (a) ऑपरेशन ब्लू स्टार (b) ऑपरेशन विजय (c) ऑपरेशन विराट (d) ऑपरेशन कारगिल 6 / 50 6. संविधान के अनुसार, तिरंगे की लंबाई एवं चौड़ाई के बीच का अनुपात कितना होना चाहिए? (a) 3:2 (b) 3:1 (c) 2:1 (d) 4:3 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन कभी भी भारत का उपराष्ट्रपति नहीं रहा है। (a) मोहम्मद हामिद अंसारी (b) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (c) रामास्वामी वेंकटरमन (d) शंकर दयाल शर्मा 8 / 50 8. नई दिल्ली में स्थित भारतीय संसद भवन की रचना को __________ द्वारा तैयार किया गया था। (a) सर एडविन लुटियंस और सर हरबर्ट बेकर (b) ड्यूक ऑफ कनॉट (c) सर जॉन आर्चर और सर एडवर्ड बार्टले (d) सर क्लाड बाटले और सर जॉन बेग 9 / 50 9. लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है? (a) 18 (b) 21 (c) 16 (d) 25 10 / 50 10. एक रूपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? (a) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर (b) भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर (c) केंद्रीय वित्त मंत्री (d) केंद्रीय वित्त सचिव 11 / 50 11. भारतीय करेंसी नोटों के पिछले भाग पर कितनी भाषाएं मुद्रित होती है? (a) 12 (b) 14 (c) 15 (d) 13 12 / 50 12. भारत में कार्यकारी प्रमुख किसे माना जाता है ? (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) उच्चम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (d) राज्यपाल 13 / 50 13. भारत सरकार द्वारा रुपये चिन्ह 'रु' को किस वर्ष में अपनाया गया था? (a) 2009 (b) 2010 (c) 2011 (d) 2012 14 / 50 14. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव किनके द्वारा किया जाता है? (a) राज्यों की विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा (b) लोकसभा के सदस्यों द्वारा (c) भारत की जनता द्वारा (d) विधान परिषद के सदस्यों द्वारा 15 / 50 15. भारतीय संविधान में उल्लिखित आपातकालीन प्रावधान किस देश के संविधान से लिये गए हैं? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) (b) यूनाइटेड किंगडम (UK) (c) जर्मनी (d) कनाडा 16 / 50 16. भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन मेघदूत' का संचालन कहां पर किया था? (a) कारगिल (b) श्रीनगर (c) सियाचिन (d) अमृतसर 17 / 50 17. एक भारतीय राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री __________ थी| (a) नंदिनी सत्पथी (b) मायावती (c) सुषमा स्वराज (d) सुचेता कृपलानी 18 / 50 18. संविधान का कौन-सा संशोधन सरकार में निजी उच्च शिक्षा संस्थानों के रूप में अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 27% आरक्षण प्रदान करता है? (a) 91वाँ संशोधन (b) 92वाँ संशोधन (c) 93वाँ संशोधन (d) 94वाँ संशोधन 19 / 50 19. प्रस्तावना में निहित शब्द "गणराज्य" का ही अर्थ निम्न में से कौन इंगित नहीं करता है? (a) राज्य का मुखिया एक निश्चित अवधि के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुना जाता है (b) राजनीतिक संप्रभुता लोगों में निहित है ना कि एक ही व्यक्ति में (c) किसी भी विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग की अनुपस्थिति में भी सभी सरकारी कार्यालय बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक के लिए खुले हैं (d) जाति, रंग, धर्म, लिंग आदि के आधार पर किसी भी सामाजिक भेदभाव के बिना सभी नागरिकों के प्रति समान व्यवहार किया जाता है 20 / 50 20. भारतीय संविधान के अंतर्गत, वैधानिक सत्ता का अधिकार किसे प्राप्त है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) केंद्रीय मंत्रीपरिषद (d) संसद 21 / 50 21. भारतीय मुद्रा नोटों की छपाई के लिए उपयोग की जानेवाली सामग्री ___________है| (a) पौधों की लुगदी (Tree Pulp) (b) कपास एवं कपास के लत्ते (Cotton and Cotton rags) (c) पुनर्चक्रित कागज (Recycled paper) (d) पुनर्चक्रित कागज एवं सूत का मिश्रण (A Mix of recycled paper and yarn) 22 / 50 22. निम्नलिखित प्रधानमंत्रियों में से कौन भारत की आजादी के बाद पैदा हुआ था? (a) मनमोहन सिंह (b) आई. के. गुजराल (c) राजीव गांधी (d) नरेंद्र मोदी 23 / 50 23. भारत के प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किये जाने के लिए एक व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? (a) 25 वर्ष, यदि वह राज्यसभा का सदस्य है। (b) 25 वर्ष यदि वह लोकसभा का सदस्य है। (c) 30 वर्ष यदि वह राज्यसभा का सदस्य है। (d) 30 वर्ष यदि वह लोकसभा का सदस्य है। 24 / 50 24. भारत एक गणतंत्र है। गणतंत्र का मतलब क्या है? (a) शासक राजा या रानी होती है (b) शासक राजा या रानी का सीधा वंशज होता है (c) राज्य का प्रमुख उसके लोगों द्वारा परोक्ष रूप से चुना जाता है (d) वह दिन जब भारत स्वतंत्र हुआ 25 / 50 25. भारतीय गणराज्य में, एक केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक प्रमुख को क्या कहा जाता है? (a) उपराज्यपाल (b) राज्यपाल (c) राष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री 26 / 50 26. भारत के 15वे प्रधानमंत्री का नाम बताइए| (a) नरेंद्र मोदी (b) मनमोहन सिंह (c) नरसिम्हा राव (d) अटल बिहारी वाजपेयी 27 / 50 27. 1 और 2 रूपये के सिक्के ___________ से बनते हैं| (a) फेरिटिक स्टेनलेस स्टील (b) चाँदी और स्टील (c) ताँबा-निकेल मिश्रधातु (d) स्टील और पीतल 28 / 50 28. 'राज्य की नीतियों के निर्देशित सिद्धांतों" के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सच नहीं है? (a) नीतियां बनाने और कानून अभिनीत करते हुए राज्य को ध्यान में रखने वाले आदर्शों को दर्शाता है| (b) वे समुदाय के कल्याण को बढ़ावा देते हैं और इसलिए सामाजिक और समाजवादी हैं (c) ये उल्लंघन के लिए अदालतों द्वारा कानूनी तौर पर प्रवर्तनीय नहीं है (d) ये अपने आप प्रवर्तनीय होते हैं और इन्हें कार्यान्वयन करने के लिए किसी भी कानून की आवश्यकता नहीं होती है| 29 / 50 29. वह कौन सा सुरक्षा बल है जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत नहीं आता है? (a) सशत्र सीमा बल (b) सीमा सुरक्षा बल (c) रेलवे सुरक्षा बल (d) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल 30 / 50 30. भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं? (a) यूनाइटेड किगडम (UK) (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) (c) सोवियत संघ (USSR) (d) ऑस्ट्रेलिया 31 / 50 31. 2014 में, ______________ लोकसभा का चुनाव हुआ था। (a) 16वाँ (b) 19वाँ (c) 14वाँ (d) 23वाँ 32 / 50 32. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था? (a) 1969 (b) 1947 (c) 1949 (d) 1974 33 / 50 33. संविधान का 99वाँ संशोधन किसके बारे में है? (a) भारत में जीएसटी शुरू करना (b) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग की स्थापना करना (c) हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र का विकास के लिए कदम उठाने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल को सशक्त बनाना (d) बांग्लादेश और भारत के बीच भूमि सीमा पर समझौता 34 / 50 34. वर्तमान में प्रचलित भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसके द्वारा तैयार किया गया था? (a) डॉ. बी. आर. अंबेडकर (b) मैडम कामा (c) पिंगली वेंकय्या (d) सुचेता कृपलानी 35 / 50 35. किसी विशेष वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार का बजट घाटा किसे प्रदर्शित करता है? (a) राजस्व प्राप्तियों की कुल राशि। (b) पूंजीगत प्राप्तियों की कुल राशि। (c) वह धनराशि जो सरकार को उधार लेनी पड़ती है। (d) अनुमानित सरकारी व्यय की कुल राशि। 36 / 50 36. भारतीय संविधान में पहली बार संशोधन कब किया गया था ? (a) 1949 (b) 1951 (c) 1952 (d) 1953 37 / 50 37. संविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया था ? (a) 22 जुलाई 1947 (b) 22 अगस्त 1947 (c) 22 जनवरी 1948 (d) 22 अक्टूबर 1947 38 / 50 38. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Commissioner) को उनके पद से कौन हटा सकता है? (a) संसद के दोनों सदन (b) केंद्रीय मंत्रिपरिषद (c) भारत के राष्ट्रपति (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन से व्यक्ति ने स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में कार्य किया? (a) के. कामराज (b) राजगोपालाचारी (c) सरदार वल्लभभाई पटेल (d) मोरारजी देसाई 40 / 50 40. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डी.एम.के/DMK)की स्थापना किसने की? (a) एम. करुणानिधि (b) एम. जी. रामचंद्रन (c) सी.एन.अन्नादुरई (d) सी. राजगोपालाचारी 41 / 50 41. भारत में निम्नलिखित में से कौन से अधिकारी का चुनाव अनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर किया जाता है? (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) राज्यपाल (d) लोकसभा अध्यक्ष 42 / 50 42. प्रांतीय चुनाव ___________साल में ब्रिटिश भारत में आयोजित किए गये थे| (a) 1925-26 (b) 1930-31 (c) 1936-37 (d) 1939-40 43 / 50 43. रूपये के लिए चिन्ह 'रु' को डिजाइन करने के लिए आयोजित प्रतिस्पर्धा के विजेता कौन थे? (a) उदय कुमार (b) विजय कुमार (c) प्रेम कुमार (d) प्रणव कुमार 44 / 50 44. निम्नलिखित पूर्व प्रधानमंत्रियों में से किसका नाम भारतीय करेंसी नोटों पर देखा जा सकता है? (a) अटल बिहारी वाजपेयी (b) इंदिरा गांधी (c) डॉ. मनमोहन सिंह (d) नरसिम्हा राव 45 / 50 45. मूलभूत अधिकारों में से ज्यादातर हमारे संविधान के ____________से ___________अनुच्छेद में शामिल किये गए हैं| (a) 1 से 10 (b) 12 से 35 (c) 36 से 51 (d) 112 से 135 46 / 50 46. लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे? (a) जी. वी. मावलंकर (b) सुमित्रा महाजन (c) एस. राधाकृष्णन (d) राजेंद्र प्रसाद 47 / 50 47. भारत के राष्ट्रपति के पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है? (a) प्रधानमंत्री (b) लोकसभा के अध्यक्ष (c) मुख्य चुनाव आयुक्त (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 48 / 50 48. सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ? (a) 2004 (b) 2005 (c) 2006 (d) 2007 49 / 50 49. भारतीय मुद्रा के नोट कहाँ मुद्रित किये जाते हैं? (a) नई दिल्ली (b) बम्बई (c) नासिक (d) आगरा 50 / 50 50. भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य क्या है? (a) सत्यमेव जयते (b) वंदे मातरम (c) जय जवान जय किसान (d) जय हिंद Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin