QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-13 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 340 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-13 1 / 50 1. लोकसभा सीटों की संख्या 1973 में 525 से बढ़ाकर ____________की गई थी | (a) 560 (b) 555 (c) 550 (d) 545 2 / 50 2. नागालैंड की राष्ट्रीय भाषा क्या है? (a) अंग्रेजी (b) डोगरी (c) बोडो (d) नागामीस 3 / 50 3. भारत के वह मुख्य न्यायाधीश जिन्हें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का गौरव हुआ है? (a) न्यायाधीश एम. हिदायतुल्लाह (b) न्यायाधीश भगवती (c) न्यायाधीश एच. जे. कानिया (d) न्यायाधीश मेहर चंद महाजन 4 / 50 4. भारतीय संविधान के अनुसार कितनी भाषाओं को कार्यालयी (Official) भाषा का दर्जा दिया गया है? (a) 15 (b) 18 (c) 22 (d) 25 5 / 50 5. _________ने भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में दो बार काम किया| (a) चरण सिंह (b) विश्वनाथ प्रसाद सिंह (c) इंद्र कुमार गुजराल (d) गुलजारीलाल नंदा 6 / 50 6. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी? (a) 1947 (b) 1950 (c) 1951 (d) 1952 7 / 50 7. भारत की अधिराज्य की अवधि क्या दर्शाती है? (a) विभाजन से पहले का दिन (b) स्वतंत्रता के पहले का दिन (c) गणतंत्र दिवस के बाद दिन (d) स्वतंत्रता दिवस से गणतंत्र दिवस तक 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन से विकल्प में, भारत के उपराष्ट्रपति बनने हेतु अर्हता नहीं है? (a) भारतीय नागरिक (b) 35 वर्ष की आयु से अधिक (c) लोकसभा की सदस्यता का धारक (d) राज्यसभा की सदस्यता का धारक 9 / 50 9. भारत सरकार अधिनियम 1919, के साथ क्या सच नहीं है? (a) अधिनियम की एक अलग प्रस्तावना थी (b) इस अधिनियम ने केंद्रीय विधानमंडल को द्विसदनीय बनाया है (c) अधिनियम ने भारत में लोक सेवा आयोग प्रदान किया है (d) अधिनियम ने 1919 से 1939 तक 20 वर्ष आवरित किये 10 / 50 10. निम्नलिखित में से किस प्रधानमंत्री को भारत रत्न पुरस्कार दिया गया है? (a) वी. पी. सिंह (b) मोरारजी देसाई (c) चरण सिंह (d) मनमोहन सिंह 11 / 50 11. संसद के वर्तमान सत्र के निष्कासन को ___________ कहते हैं। (a) संकल्प (Resolution) (b) कटौती प्रस्ताव (Cut Motion) (c) स्थगन (Adjournment) (d) सत्रावसान (Prorogation) 12 / 50 12. संविधान के 96वें संशोधन का उद्देश्यः (a) ओडिया के स्थान पर उडिया शब्द का प्रयोग (b) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग का गठन (c) लोकसभा एवं विधान सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के आरक्षित सीटों की संध्या में विस्तार (d) विरोधी दल बदल कानून के शक्तिकरण हेतु मंत्रिमंडल के आकार को विधायी सदस्यों के 15% तक सीमित करना 13 / 50 13. 92वें संशोधन अधिनियम के माध्यम से भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में निम्नलिखित भाषाओं में से किसे शामिल नहीं किया गया हैं? (a) मैथिली (b) बोडो (c) संथाली (d) कन्नड़ 14 / 50 14. "लोकतंत्र और विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं के पुनःस्थापना" के लिए राजीव गाँधी द्वारा 1986 में गठित समिति का नाम क्या था? (a) अशोक मेहता समिति (b) एल. एम. सिंधवी समिति (c) जी. वी. के राव समिति (d) बलवंत राय मेहता समिति 15 / 50 15. विश्व की प्रजातंत्रवादी देशों में, किस देश का संविधान सर्वाधिक लंबा और बहुत विस्तृत है? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) ब्रिटेन (c) दक्षिण अफ्रीका (d) भारत 16 / 50 16. भारत में आपातकाल की घोषणा कौन कर सकता है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) लोकसभा (d) मुख्य न्यायाधीश 17 / 50 17. ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किये गए "समन्वय" पोर्टल का उद्देश्य क्या है? (a) सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत नामांकन की सुविधा देना | (b) नया व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से वित्त सहायता को बढ़ावा देना (c) संसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति और कार्यान्वयन की निगरानी करना (d) प्रधानमंत्री जन-धन योजना की प्रगति और कार्यान्वयन की निगरानी करना 18 / 50 18. भारत देश के प्रमुख ____________ हैं| (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) संसद (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले एक मुख्यमंत्री नहीं थे? (a) मोरारजी देसाई (b) चरण सिंह (c) इंदिरा गाँधी (d) वी.पी. सिंह 20 / 50 20. राज्य विधान सभा के दो सत्रों के बीच अधिकतम कितने महीने का अंतराल हो सकता है? (a) 3 महीने (b) 6 महीने (c) 9 महीने (d) 12 महीने 21 / 50 21. भारत का राष्ट्रीय प्रतीक भारत सरकार द्वारा कब अपनाया गया था? (a) 15 अगस्त, 1947 (b) 14 अगस्त, 1947 (c) 26 जनवरी, 1950 (d) 20 अगस्त, 1950 22 / 50 22. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद समान नागरिक कोड से संबंधित है? (a) 41 (b) 42 (c) 43 (d) 44 23 / 50 23. राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य सच नहीं है? (a) राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री का पद केंद्र में राष्ट्रपति के पद के समरूप होता है। (b) राज्यपाल केवल उन व्यक्तियों को मंत्री नियुक्त करता है जिनके लिए मुख्यमंत्री सिफारिश करता है। (c) मुख्यमंत्री राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष होता है। (d) राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री को तब तक निष्कासित नहीं किया जा सकता जब तक उसके पास विधानसभा में बहुमत प्राप्त है। 24 / 50 24. संविधान के प्रारंभ होने के बाद से किस अधिनियम में नागरिकता पाने और गवाने संबंधी प्रावधान है? (a) नागरिकता अधिनियम, 1950 (b) नागरिकता अधिनियम, 1952 (c) नागरिकता अधिनियम, 1955 (d) नागरिकता अधिनियम, 1954 25 / 50 25. भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा एक मौलिक अधिकार नहीं है? (a) स्वतंत्रता का अधिकार (b) जीने का अधिकार (c) समानता का अधिकार (d) देश की रक्षा का अधिकार 26 / 50 26. लोकसभा में कौन से राज्य की सीटों की संख्या दूसरे स्थान पर है? (a) उत्तर प्रदेश (b) आंध्र प्रदेश (c) पश्चिम बंगाल (d) बिहार 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प भारतीय नागरिक का मूलभूत अधिकार नहीं है? (a) समानता का अधिकार (b) निजता का अधिकार (c) जीवन का अधिकार (d) शोषण के विरुद्ध अधिकार 28 / 50 28. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र क्या है? (a) 21 साल (b) 25 साल (c) 30 साल (d) 35 साल 29 / 50 29. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 29 निम्नलिखित में से कौन से अधिकार प्रदान करता है? (a) अपराध की दोषसिद्ध के संबंध में सुरक्षा (b) मानव जाति में अवैध क्रय-विक्रय निषेध (c) अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा (d) धार्मिक आधार पर कर निषेध 30 / 50 30. भारतीय निर्वाचन आयोग निम्नलिखित में से किसकी चुनाव प्रक्रिया के प्रशासन के लिए जिम्मेदार नहीं है? (a) लोकसभा (b) राज्य विधानसभाओं (c) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यालयों (d) पंचायत चुनाव 31 / 50 31. भारत में लेफ्टिनेंट गवर्नर _____________ (a) की नियुक्ति सेना द्वारा की जाती है | (b) केंद्र शासित प्रदेश के नाम मात्र के प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं | (c) भारत के लोगों द्वारा चुने जाते हैं | (d) मुख्यमंत्री की मंत्रियों की परिषद के प्रति जवाबदेह है | 32 / 50 32. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के कितने सदस्यों को नामित किया जाता है? (a) 12 (b) 10 (c) 8 (d) 6 33 / 50 33. संविधान के अनुसार, किस अनुच्छेद के तहत जीवन की सुरक्षा और वैयक्तिक स्वाधीनता प्रदान की गई है? (a) अनुच्छेद 20 (b) अनुच्छेद 21 (c) अनुच्छेद 22 (d) अनुच्छेद 23 34 / 50 34. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की उम्र क्या है? (a) 65 साल (b) 67 साल (c) 66 साल (d) 70 साल 35 / 50 35. किस देश के प्रधानमंत्री के निवास को 'Temple trees' कहा जाता है ? (a) नेपाल (b) म्यांमार (c) श्रीलंका (d) बांग्लादेश 36 / 50 36. भारत में सबसे पुराना उच्च न्यायालय कौन सा है? (a) मुंबई उच्च न्यायालय (b) मद्रास उच्च न्यायालय (c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय (d) कलकत्ता उच्च न्यायालय 37 / 50 37. कैबिनेट मिशन, जिसने 1946 में एक कैबिनेट मिशन योजना तैयार की थी, इसमें निम्नलिखित गणमान्य में से कौन शामिल थे? (a) मोहम्मद अली जिन्ना (b) सर पेथिक लॉरेस (c) क्लेमेट अटली (d) लार्ड माउंटबाटेन 38 / 50 38. संसद के दो सत्रों के बीच का अधिकतम अंतराल __________ का हो सकता है। (a) 3 महीने (b) 6 महीने (c) 9 महीने (d) 12 महीने 39 / 50 39. प्रांतीय स्वायत्तता ________________द्वारा प्रदान की गई थी| (a) भारत सरकार का अधिनियम 1935 (b) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट (c) भारत सरकार का अधिनियम 1919 (d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 40 / 50 40. भारत गणराज्य में वित्तीय आपात स्थिति ____________द्वारा घोषित की जा सकती है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) वित्त मंत्री (d) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर 41 / 50 41. भारत के राष्ट्रपति का नाम बताएं, जिन्होंने 1986 में भारतीय डाकघर (संशोधन) विधेयक के संबंध में पॉकेट वीटो का प्रयोग किया था? (a) राजेन्द्र प्रसाद (b) नीलम संजीव रेड्डी (c) शंकर दयाल शर्मा (d) ज्ञानी जैल सिंह 42 / 50 42. उच्च न्यायपालिका की पहली मुस्लिम महिला न्यायमूर्ति कौन थी? (a) न्यायमूर्ति एम फातिमा बीबी (b) न्यायमूर्ति वी खालिदा (c) न्यायमूर्ति बेनजीर इस्लाम (d) न्यायमूर्ति एम फारूक 43 / 50 43. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत तैयार वार्षिक वित्तीय विवरण को ________________ कहा जाता है| (a) सार्वजनिक खाता (b) समेकित खाता (c) बजट (d) राजस्व खाता 44 / 50 44. "द्विसदनीय विधानसभा" का मतलब क्या है ? (a) विधायकों को 4 अलग विधानसभाओं में बांटा जाता है (b) विधायकों को 1 विधानसभा के रूप में वर्गीकृत किया जाता है (c) विधायकों को 2 अलग विधानसभाओं में बांटा जाता है (d) विधायकों को 8 अलग विधानसभाओं में बांटा जाता है 45 / 50 45. श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा लगाए गए आपातकालीन दौरान अभिनीत ___________को महत्वपूर्ण और बड़ी संख्या वाले परिवर्तनों की वजह से मिनी संविधान के रूप में जाना जाता है। (a) 42वें संशोधन अधिनियम (b) 44वें संशोधन अधिनियम (c) 74वें संशोधन अधिनियम (d) 73वें संशोधन अधिनियम 46 / 50 46. भारतीय संविधान के किस अनुसूची में राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूची दी गई है? (a) पहली अनुसूची (b) दूसरी अनुसूची (c) चौथी अनुसूची (d) छठी अनुसूची 47 / 50 47. सिक्किम कब भारत का एक राज्य बना था? (a) 1975 (b) 1973 (c) 1972 (d) 1950 48 / 50 48. प्राचीन भारतीय कानूनी दस्तावेज 'मनुस्मृति' ___________ में लिखा गया था| (a) तमिल (b) हिंदी (c) संस्कृत (d) बंगाली 49 / 50 49. भारत द्वारा धर्मनिरपेक्षता स्वीकार किए जाने के कारण भारतीय नागरिक को निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार प्राप्त है? (a) अपनी इच्छानुसार धर्म के अनुसरण का अधिकार (b) स्वयं को अभिव्यक्त करने का अधिकार (c) इच्छानुसार कई भाषाएं बोलने का अधिकार (d) संसदीय चर्चाओं में भाग लेने का अधिकार 50 / 50 50. आम आदमी पार्टी का गठन किस वर्ष में किया गया था? (a) 2010 (b) 2011 (c) 2012 (d) 2013 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test