QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-12 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 606 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-12 1 / 50 1. अगर पंचायत स्थगित है तो चुनाव होगा- (a) स्थगित समय से 6 माह के अन्दर (b) स्थगित समय से 12 माह के अन्दर (c) स्थगित समय से 2 माह के अन्दर (d) स्थगित समय से 1 माह के अन्दर 2 / 50 2. वर्तमान व्यवस्था विधान के तहत् लोकसभा के सदस्यों की संख्या कितनी है? (a) 543 (b) 545 (c) 544 (d) 542 3 / 50 3. किस वर्ष प्रथम राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना हुई? (a) 1956 (b) 1954 (c) 1953 (d) 1955 4 / 50 4. भारत के संविधान में निम्न में से किस अनुच्छेद में "शिक्षा के अधिकार" की व्याख्या की गई है? (a) अनुच्छेद-12 (b) अनुच्छेद-5 (c) अनुच्छेद-23 (d) अनुच्छेद-21A 5 / 50 5. 1953 में, पहला पिछड़ा वर्ग आयोग_________________की अध्यक्षता में नियुक्त किया गया था ? (a) काका कालेलकर (b) बी पी मंडल (c) वी पी सिंह (d) पी वी नरसिम्हा राव 6 / 50 6. भारत देश के प्रमुख _____________ है (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) संसद (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 7 / 50 7. 25 जुलाई, 2012 को श्री प्रणब मुखर्जी ने भारत के ____________ वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया था- (a) 11 (b) 12 (c) 13 (d) 14 8 / 50 8. Dhar आयोग और JVP समिति के गठन का उद्देश्य क्या था? (a) निर्वाचक बनाने के कार्यों के निपटाने के लिए। (b) देश को राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में विभाजित करने की व्यवहार्यता देखना। (c) भाषाई आधार पर आधारित राज्यों के पुनर्गठन की व्यवहार्यता देखना। (d) प्रशासनिक सुविधा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की व्यवहार्यता देखना। 9 / 50 9. किस वर्ष में पूना समझौता पर हस्ताक्षर किये गये थे? (a) 1924 (b) 1926 (c) 1930 (d) 1932 10 / 50 10. भारत का संविधान लोकसभा के आकार को सीमित (सीमांकन) करता है जिसके तहत _____________ निर्वाचित सदस्य तथा ____________ सदस्य-एंग्लो इण्डियन समुदाय का प्रतिनिधित्व करते है जिन्हे भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किया जाता है। (a) 550 और 2 (b) 543 और 2 (c) 541 और 3 (d) 547 और 3 11 / 50 11. 26 जनवरी 1950 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने स्टेडियम पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया था जिसे पूर्व में कहते थे? (a) छत्रसाल (b) इरविन (c) तालकटोरा (d) हरबक्श सिंह 12 / 50 12. भारत के राष्ट्रपति पद पर चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु कितनी है? (a) कोई आयु की सीमा बाध्यता नहीं है। (b) 25 वर्ष की आयु पूरी हो (c) 30 वर्ष की आयु पूरी हो (d) 35 वर्ष की आयु पूरी हो 13 / 50 13. शिक्षा का अधिकार किस वर्ष मौलिक अधिकार में शामिल किया गया? (a) अप्रैल 2010 (b) अप्रैल 2004 (c) अप्रैल 2008 (d) अप्रैल 2012 14 / 50 14. हमारे संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह कहता है कि सदन में वोटो की समतुल्यता की स्थिति में स्पीकर के पास अंतिम कास्टिंग मत होगा? (a) अनुच्छेद 101 (b) अनुच्छेद 99 (c) अनुच्छेद 97 (d) अनुच्छेद 100 15 / 50 15. संस्कृत शब्द "सत्यमेव जयते" लिया गया है? (a) मुण्डकोपनिषद् (b) जैन ग्रंथ (c) त्रिपिटक (d) बाइबिल 16 / 50 16. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के सम्बन्ध में होने वाले विवाद में अंतिम फैसला लेने का अधिकार किसका है? (a) लोक सभा (b) चुनाव आयोग (c) प्रधानमंत्री (d) सुप्रीम कोर्ट 17 / 50 17. भारत के किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनने हेतु न्यूनतम आयु क्या है? (a) 25 (b) 28 (c) 24 (d) 21 18 / 50 18. संविधान का भाग IVए, अनुच्छेद 51ए भारत के प्रत्येक नागरिक के मूलभूत कर्तव्यों को सूचीबद्ध करता है। 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के बाद कितने मूलभूत कर्तव्य सूचीबद्ध है? (a) 10 (b) 8 (c) 11 (d) 12 19 / 50 19. जैसा कि सुप्रीम कोर्ट (जजों की कुल संख्या) के संशोधन अधिनियम 2008 (11.2009) के सम्बन्ध में भारत के संविधान में परिकल्पना की गई थी, वहाँ भारत के एक निश्चित न्यायालय होंगे। जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे। और ________ अन्य न्यायाधीश की संख्या होगी। (a) 40 (b) 10 (c) 20 (d) 30 20 / 50 20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वित्तीय आपातकाल से संबंधित प्रावधान वर्णित हैं? (a) अनुच्छेद 148 (b) अनुच्छेद 143 (c) अनुच्छेद 360 (d) अनुच्छेद 72 21 / 50 21. भारत में एक राज्य पार्टी के रूप में एक राजनीतिक दल की मान्यता के लिए एक सीमा होती है, जो वैध मतों के कम से कम ___________ % राज्य में विधानसभा के पिछले आम चुनाव में प्राप्त हुआ है? (a) 4 (b) 5 (c) 3 (d) 6 22 / 50 22. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की उम्र क्या है? (a) 65 साल (b) 67 साल (c) 66 साल (d) 70 साल 23 / 50 23. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस संशोधन के अनुसार संशोधन किया गया था? (a) 35वां (b) 42वां (c) 51वां (d) 72वां 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य संविधान की छठी अनुसूची का पालन नहीं करता जो जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन एवं नियंत्रण से संबंधित है? (a) असम (b) नागालैंड (c) मेघालय (d) त्रिपुरा 25 / 50 25. संसद और राज्य विधान सभा की विधायी अतिरेक की जांच__________ के जरिए की जाती है। (a) आर्थिक समीक्षा (b) उच्चतम न्यायालय (c) न्यायिक समीक्षा (d) विधान परिषद 26 / 50 26. लोक सभा के संदर्भ में 'सदन के नेता' का अर्थ है ___________ (a) सत्तारूढ़ दल या गठबंधन का कोई भी नामित सदस्य। (b) प्रधानमंत्री या प्रधानमंत्री द्वारा नामित मंत्री। (c) विपक्ष का नेता। (d) भारत के राष्ट्रपति। 27 / 50 27. जनसंख्या के आधार पर देश का सबसे बड़ा केन्द्र शासित प्रदेश (Union Terriory-UT)_________है (दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) माना जाए न कि केन्द्र शासित प्रदेश (UT)। (a) दमन एवं दीव (b) पुडुचेरी (c) चंडीगढ़ (d) अंदमान एवं निकोबार द्वीप 28 / 50 28. स्वतंत्र भारत का प्रथम आम चुनाव कब सम्पन्न हुआ? (a) 1950 (b) 1951-52 (c) 1947-48 (d) 1953 29 / 50 29. लोक सभा में उन सदस्यों की कुल संख्या कितनी है जिन्हें राज्यों के विभिन्न चुनाव क्षेत्रों से सीधे जनता द्वारा चुना जाता है? (a) 550 (b) 518 (c) 530 (d) 525 30 / 50 30. भारत की संसद में, लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? (a) एम, ए, अय्यंगर (b) गणेश मावलंकर (c) सरदार हुकम सिंह (d) नीलम संजीव रेड्डी 31 / 50 31. भारतीय प्रजातांत्रिक प्रणाली के अंतर्गत निम्न में से कौन-सा कथन मताधिकार के संबंध में गलत है? (a) 18 वर्ष से ऊपर आयु का कोई भी नागरिक मत दे सकता है। (b) मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है। (c) केवल मतदाता सूची में अधिसूचित व्यक्ति मत देने का अधिकार रखते है। (d) मताधिकार के संबंध में कोई लिंग संबंधी भेदभाव नहीं बरता जाता 32 / 50 32. भारतीय राष्ट्रपति (फरवरी 2018 से) राम नाथ कोविंद किस राज्य से आते हैं- (a) पंजाब (b) उत्तर प्रदेश (c) गुजरात (d) राजस्थान 33 / 50 33. 2017 के चुनाव में उपराष्ट्रपति पद के लिए यूपीए उम्मीदवार कौन थे? (a) अरुण गांधी (b) गोपालकृष्ण गांधी (c) वरुण गांधी (d) सोनिया गांधी 34 / 50 34. किस वर्ष गोवा को महाराष्ट्र के साथ विलय करने का विकल्प दिया गया था? (a) 1963 (b) 1967 (c) 1959 (d) 1958 35 / 50 35. OBC के वर्ग में क्रीमी लेयर की पहचान करने के लिए नियुक्त समिति का नाम क्या था, जिसने 1993 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और उसे स्वीकार कर लिया गया था? (a) डॉ. के. एम. मुंशी समिति (b) जी.वी. मावलंकर समिति (c) राम नंदन समिति (d) स्वर्ण सिंह समिति 36 / 50 36. लोकसभा की बैठक के गठन के लिए आवश्यक कोरम सदन के कुल सदस्यों का _________ भाग होता है- (a) आधा (b) दो तिहाई (c) छठवाँ (d) दसवाँ 37 / 50 37. भारत के राज्य एवं संघ शासित प्रदेशों का संविधान के किस अनुसूची में उल्लेख है? (a) प्रथम अनुसूची (b) दूसरी अनुसूची (c) तीसरी अनुसूची (d) चौथीं अनुसूची 38 / 50 38. राष्ट्रपति की पॉकेट वीटो (Pocket Veto) शक्ति के संदर्भ में ऐसी टिप्पणी क्यों की जाती है कि "भारतीय राष्ट्रपति की जेब अमेरिकी राष्ट्रपति की तुलना में बड़ी है?" (a) भारतीय राष्ट्रपति की अनिश्चित अवधि के लिए बिल पर कोई कार्रवाई (या तो सकारात्मक या नकारात्मक) ना करने की शक्ति । (b) संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति को 10 दिनों के भीतर पुनर्विचार के लिए बिल वापस भेजना पड़ता है जबकि भारतीय राष्ट्रपति के पास 30 दिन होते हैं। (c) संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति को 10 दिनों के भीतर पुनर्विचार के लिए बिल वापस भेजना पड़ता है जबकि भारतीय राष्ट्रपति के पास 20 दिन होते हैं। (d) संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति 10 से अधिक दिनों के लिए बिल रखने के बाद उसे पुनर्विचार के लिए वापिस नहीं भेज सकते हैं जबकि भारतीय राष्ट्रपति के मामले में ऐसा नहीं है। 39 / 50 39. भारत का राष्ट्रीय प्रतीक किस सम्राट द्वारा निर्मित सिंह कैपिटल का एक प्रतिरूप है? (a) अशोक (b) अकबर (c) चन्द्रगुप्त (d) अजातशत्रु 40 / 50 40. भारतीय संविधान के अनुसार भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव- (a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा होता है (b) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा (c) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा (d) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 41 / 50 41. 26 जनवरी 2002 के एक कानून के तहत भारतीय राष्ट्रध्वज (तिरंगे) को फहराने के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? (a) झण्डे को जानबूझकर जमीन पर गिराने की अनुमति नही दी जाती है। (b) झण्डे (तिरंगे) का इस्तेमाल सांप्रदायिक लाभ के लिए नहीं किया जा सकता। (c) तिरंगे का प्रयोग तोरण, झालर या ध्वजपट्ट (झण्डे) की तरह नहीं किया जा सकता। (d) गैर सरकारी नागरिकों को अपने परिसर में ध्वज फहराने का कोई अधिकार नहीं है। 42 / 50 42. भारत का उच्चतम न्यायालय इस दिन अस्तित्व में आया था- (a) 26 जनवरी 1950 (b) 28 जनवरी 1950 (c) 15 अगस्त 1949 (d) 26 नवम्बर 1949 43 / 50 43. भारत में किसी राज्य के राज्यपाल के रूप में नियुक्त के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा _____________ वर्ष है- (a) 40 (c) 25 (b) 30 (d) 35 44 / 50 44. भारतीय संविधान के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का स्थानांतरण करने का अधिकार है- (a) भारत का मुख्य न्यायाधीश (b) भारत का प्रधानमंत्री (c) भारत का राष्ट्रपति (d) उच्चतम न्यायालय का कोई भी न्यायाधीश 45 / 50 45. चार मूलभूत अधिकारों में से, एक का चयन करे जो भारत के नागरिकों और विदेशियों के लिए उपलब्ध होता हो? (a) धर्म, कुल (race), लिंग, जाति (caste) या जन्म स्थान (अनुच्छेद15) के आधार पर भेदभाव का निषेध । (b) सार्वजनिक रोजगार के विषय में अवसर की समानता (अनुच्छेद 16)। (c) भाषा, लिपि और अल्पसंख्यकों की संस्कृति का संरक्षण (अनुच्छेद-29)। (d) धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 26) 46 / 50 46. किस अनुच्छेद के अनुसार वैध कारणों के आधार पर राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है? (a) 356 (b) 309 (c) 370 (d) 372 47 / 50 47. भारत के संसद में, लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? (a) एम. ए. अय्यंगर (b) गणेश मावलंकर (c) सरदार हुकम सिंह (d) नीलम संजीव रेड्डी 48 / 50 48. 'गैजेट आफ इंडिया' के अधिकारिक प्रकाशक तथा कस्टोडियन (प्रश्रयदाता) कौन हैं? (a) कंट्रोलर आफ पब्लिकेशन (b) मुख्य मुद्रण नियंत्रक (c) सचिव, गृह मंत्रालय (d) सचिव, प्रकाशन विभाग 49 / 50 49. लोकसभा में (भारत के संविधान के अनुसार) केन्द्र शासित प्रदेशों से अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं? (a) 20 (b) 19 (c) 22 (d) 21 50 / 50 50. भारतीय संविधान के अन्तर्गत, वैधानिक सत्ता का अधिकार किसे प्राप्त है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधान मंत्री (c) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद (d) संसद Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test