QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-11 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 745 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-11 1 / 50 1. निम्न में से कौन भारत की पहली महिला राष्ट्रपति हैं? (a) प्रेरणा पाटिल (b) स्मिता पाटिल (c) इंदिरा गाँधी (d) प्रतिभा पाटिल 2 / 50 2. भारत के लिए सबसे पहले संविधान सभा का विचार किसने दिया - (a) सी.जी. राय (b) एम.एन. राय (c) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर (d) जवाहर लाल नेहरू 3 / 50 3. संविधान सभा ने किस दिन भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया था? (a) 26 जनवरी 1947 (b) 26 नवंबर 1950 (c) 15 अगस्त 1947 (d) 22 जुलाई 1947 4 / 50 4. भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे? (a) वी.वी. गिरी (b) डॉ. जाकिर हुसैन (c) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (d) डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद 5 / 50 5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371A में निम्नलिखित में से किस राज्य के लिए विशेष प्रावधानों का उल्लेख किया गया है? (a) जम्मू-कश्मीर (b) नागालैण्ड (c) सिक्किम (d) हिमाचल प्रदेश 6 / 50 6. 'गोपनीयता का अधिकार' भारत के संविधान के निम्नलिखित खंडों में से किस का एक अभिन्न हिस्सा है? (a) मौलिक कर्तव्यों (b) निर्देशक सिद्धांत (c) नागरिकता (d) मौलिक अधिकार 7 / 50 7. भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस भाग के तहत गोपनीयता के अधिकार का उल्लेख किया गया है? (a) भाग III (b) भाग I (c) भाग II (d) भाग IV 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन सा दिवालिया व शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) अध्यादेश, 2018 की विशेषताओं में से एक है? (a) लेनदारों को मुफ्त ऋण (b) ब्याज सब्सिडी का भुगतान (c) ब्याज की पूरी छूट (d) वित्तीय लेनदारों के रूप में अपनी स्थिति को पहचानकर घर खरीदारों को राहत 9 / 50 9. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवाद' शब्द निम्नलिखित में से किससे अपनी प्रेरणा प्राप्त करता है? (a) फ्रेंच क्रांति (b) जर्मन क्रांति (c) अमरीकी क्रांति (d) रशियन क्रांति 10 / 50 10. भारतीय संविधान का भाग-3 किस विषय से संबंधित है? (a) नागरिकता (b) संघ और उसके प्रांत (c) मौलिक अधिकार (d) प्रस्तावना 11 / 50 11. भारत के संविधान में 'भाईचारे' की भावना किस देश से प्रेरित है? (a) इटली (b) आयरलैंड (c) फ्रांस (d) अमेरिका 12 / 50 12. एक भौगोलिक और राजनीतिक इकाई के रूप में तेलंगाना 2 जून, 2014 को ____________ और भारत संघ के सबसे छोटे राज्य के रूप में बनाया गया था। (a) 28वें (b) 30वें (c) 27वें (d) 29वें 13 / 50 13. पहला 'लोकपाल विधेयक' भारत की संसद में _________ में पेश किया गया था। (a) 1967 (b) 1966 (c) 1968 (d) 1969 14 / 50 14. भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले रामनाथ कोविंद कौन सा पदभार संभालते थे? (a) उप राष्ट्रपति (b) बिहार के राज्यपाल (c) लोकसभा अध्यक्ष (d) बिहार के मुख्यमंत्री 15 / 50 15. भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता है? (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश (b) भारत के उपराष्ट्रपति (c) भारत के अटॉनी जनरल (d) भारत के प्रधान मंत्री 16 / 50 16. निम्नलिखित में से कौन पदेन राज्यसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य करता है? (a) उपराष्ट्रपति (b) प्रधान मंत्री (c) राष्ट्रपति (d) गवर्नर 17 / 50 17. भारत में उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित किसी भी विवाद पर निर्णय ___________ लेता है। (a) उच्चतम न्यायालय (b) राष्ट्रपति (c) चुनाव आयुक्त (d) उच्च न्यायालय 18 / 50 18. सन् ____________ में उड़ीसा भारत संघ में एक स्वतंत्र राज्य के रूप में शामिल हुआ था और अब भी है। (a) 1947 (b) 1950 (c) 1948 (d) 1949 19 / 50 19. 21 जनवरी, 1972 को _____________ का गठन किया गया था। (a) तेलंगाना (b) उड़ीसा (c) मेघालय (d) गोवा 20 / 50 20. किस सांविधिक कानून के माध्यम से भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र राष्ट्रों में विभाजित किये गये थे? (a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 (b) पाकिस्तान स्वतंत्रता अधिनियम 1947 (c) भारतीय विभाजन अधिनियम 1947 (d) पाकिस्तान विभाजन अधिनियम 1947 21 / 50 21. भारतीय संविधान का भाग-II निम्नलिखित में से किसके बारे में उल्लेख करता है? (a) नागरिकता (b) मौलिक अधिकार (c) प्रस्तावना (d) संघ और इसके क्षेत्र 22 / 50 22. भारतीय संविधान के ___________ अनुसार, कोई भी व्यक्ति उपराष्ट्रपति के रूप में चुनाव के लिए पात्र नहीं होगा जब तक वह भारत का नागरिक न हो, पैंतीस वर्ष की आयु पूरी न कर चूका हो और राज्य परिषद के सदस्य के रूप में चुने जाने के लिए योग्यता न रखता हो। (a) अनुच्छेद 65 (b) अनुच्छेद 63 (c) अनुच्छेद 66 (d) अनुच्छेद 64 23 / 50 23. कौन से भारतीय मुख्यमंत्री के पिता 'महाराजा' थे? (a) चंद्रबाबू नायडू (b) देवंद्र फडनवीस (c) के. चंद्रशेखर राव (d) अमरिंदर सिंह 24 / 50 24. भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे? (a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (b) वल्लभ भाई पटेल (c) जवाहर लाल नेहरू (d) डॉ. बी. आर अम्बेडकर 25 / 50 25. भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची निम्नलिखित में से किसके बारे में है? (a) दल बदल विरोधी (b) निजता का अधिकार (c) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार (d) शिक्षा का अधिकार 26 / 50 26. डॉ बी.आर. अम्बेडकर द्वारा भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की अनोखी विशेषता भी कहा जाता है? (a) संशोधन प्रक्रियाए (b) मौलिक कर्तव्यों (c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत (d) मौलिक अधिकार 27 / 50 27. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेख है कि मुख्यमंत्री राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाएगा? (a) अनुच्छेद 130 (b) अनुच्छेद 122 (c) अनुच्छेद 164 (d) अनुच्छेद 162 28 / 50 28. भारत के संविधान में कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है? (a) 15 (b) 10 (c) 3 (d) 11 29 / 50 29. _____________ 1949 में भारत का हिस्सा बना था: (a) सिक्किम (b) मेघालय (c) मणिपुर (d) त्रिपुरा 30 / 50 30. भारत में किस वर्ष शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) लागू किया गया था? (a) 2012 (b) 2009 (c) 2015 (d) 2000 31 / 50 31. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार है- (a) अनुच्छेद 18 (1) (b) अनुच्छेद 19 (1) (c) अनुच्छेद 20 (1) (d) अनुच्छेद 21 (1) 32 / 50 32. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख है? (a) राज्य नीति निर्देशक सिद्धांत (b) मौलिक कर्तव्य (c) प्रस्तावना (d) मौलिक अधिकार 33 / 50 33. भारतीय संविधान की मौलिक अधिकार की संकल्पना किस देश से प्रेरित है? (a) अमेरिका (b) आयरलैंड (c) फ्रांस (d) इटली 34 / 50 34. भारत के संविधान के _____________ में समान नागरिक संहिता के प्रावधानों का उल्लेख किया गया है- (a) भाग VI (b) भाग IV (c) भाग X (d) भाग III 35 / 50 35. भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2017 किस मंत्रालय द्वारा पेश किया गया? (a) श्रम मंत्रालय (b) वाणिज्य मंत्रालय (c) कानून मंत्रालय (d) वित्त मंत्रालय 36 / 50 36. निर्वाचन मंडल जो भारत के राष्ट्रपति का चुनाव करता है, का गठन कौन करता है? (a) राज्यपाल (b) संसद के प्रमुख (c) पूर्व राष्ट्रपति (d) संसद और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य 37 / 50 37. भारत में संविधान दिवस कब मनाया जाता है? (a) 21 अगस्त (b) 26 जनवरी (c) 26 नवम्बर (d) 15 दिसम्बर 38 / 50 38. संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान के किस हिस्से में परिलक्षित होती है? (a) मौलिक कर्तव्य (b) नागरिकता (c) प्रस्तावना (d) मौलिक अधिकार 39 / 50 39. संविधान सभा के ____________ 1946 के अंतर्गत भारतीय संविधान का निर्माण हुआ। (a) कैबिनेट मिशन प्लान (b) कैबिनेट मिनिस्ट्री प्लान (c) कैबिनेट मिशनरी प्लान (d) कैबिनेट मिनिस्टर्स प्लान 40 / 50 40. कौन-सी राजनीतिक पार्टी तेलगू अभिनेता चिरंजीवीं द्वारा शुरु की गयी, जो बाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विलय कर दी गयी? (a) आन्ध्र प्राइड पार्टी (Andhra Pride Party) (b) तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desam Party) (c) प्रजा राज्यम पाटी (Praja Rajyam Party) (d) नव निर्माण पार्टी (Nava Nirman Party) 41 / 50 41. अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपतियों के सबसे प्रसिद्ध भाषणों में से एक 'दी गेटिसबर्ग एड्रेस' है। उस अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम बताएं जिन्होंने यह महत्वपूर्ण भाषण दिया था? (a) अब्राहम लिंकन (b) जॉन एफ. कैनेडी (c) थियोडोर रूसवेल्ट (d) जॉर्ज वाशिंगटन 42 / 50 42. भारतीय संविधान का चौथा अध्याय किससे संबंधित है? (a) मानवाधिकार (b) संघीय न्यायपालिका (c) संसद (d) राज्य के नीति निदेशक तत्व 43 / 50 43. भारत के संविधान की संसदीय सरकार की अवधारणा किस देश से गृहित की गई थी? (a) अमेरिका (b) इंग्लैंड (c) चीन (d) आयरलैंड 44 / 50 44. भारत के संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों में निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार शामिल नहीं है? (a) निजता का अधिकार (b) समानता का अधिकार (c) संपत्ति का अधिकार (d) भाषण का अधिकार 45 / 50 45. भारत में किस वर्ष खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम पारित किया गया था? (a) 2006 (b) 2003 (c) 2009 (d) 2000 46 / 50 46. भारत का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है? (a) राज्यपाल (b) संसद के प्रमुख (c) प्रधान मंत्री (d) राष्ट्रपति 47 / 50 47. भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों को पारित करने का विचार किस देश के संविधान से प्रेरित था? (a) कनाडा (b) ऑस्ट्रेलिया (c) इंग्लैण्ड (d) अमेरिका 48 / 50 48. भारतीय संघ की आधिकारिक भाषाओं का उल्लेख भारत के संविधान की किस अनुसूची में किया गया है? (a) पहली (b) 8वीं (c) 12वीं (d) चौथी 49 / 50 49. भारत के संविधान में स्वाधीनता और बंधुता को शुरू करने का विचार किस देश से प्रेरित था? (a) फ्रांस (b) रूस (c) अमेरिका (d) जर्मनी 50 / 50 50. भारतीय संविधान के निर्माण के दौरान, निम्नलिखित में से किसने 'उद्देश्यों के कथन' (Objective Resolution) को प्रस्तुत किया? (a) मोती लाल नेहरू (b) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर (c) जवाहर लाल नेहरू (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin