QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-10 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 652 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-10 1 / 50 1. अखिल भारतीय सेवाओं के निर्माण के लिए कौन उत्तरदायी होता है? (a) राज्यसभा (b) संसद (c) लोकसभा स्पीकर (d) लोकसभा 2 / 50 2. वर्ष 1982 में इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीनें ____________ विधान सभा चुनावों में पहली बार प्रयोग में लाई गई थी- (a) बिहार (b) केरल (c) दिल्ली (d) पंजाब 3 / 50 3. भारत में पंचायत राज की स्थापना के लिए निम्नलिखित में से कौन सा संवैधानिक संशोधन अधिनियम प्रदान किया गया है? (a) 74वाँ (b) 92वाँ (c) 53वाँ (d) 73वाँ 4 / 50 4. भारतीय संविधान के अनुसार, संविधान संशोधन विधेयक संसद के किस सदन में पारित होता है? (a) उच्च सदन (b) दोनों, ऊपरी और निचले सदन एक साथ (c) दोनों, ऊपरी और निचले सदन अलग से (d) निचला सदन 5 / 50 5. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची अनुसूचित भाषाओं के बारे में है? (a) VII (b) V (c) VIII (d) I 6 / 50 6. चुनावी प्रक्रिया में नागरिकों की बढ़ती भागीदारी के लिए भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पूरे देश में __________ को 8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया। (a) 26 जनवरी (b) 28 जनवरी (c) 25 जनवरी (d) 24 जनवरी 7 / 50 7. लोकसभा सदस्यों के कार्यकाल की अवधि कितनी है? (a) 4 वर्ष (b) 3 वर्ष (c) 6 वर्ष (d) 5 वर्ष 8 / 50 8. भारत के अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) की नियुक्ति कौन करता है? (a) प्रधानमंत्री (b) उपराष्ट्रपति (c) मुख्यमंत्री (d) राष्ट्रपति 9 / 50 9. राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम स्वीकार्य संख्या है: (a) 260 (b) 225 (c) 300 (d) 250 10 / 50 10. लोकसभा के सदस्य के रूप में योग्य होने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु क्या है? (a) 25 वर्ष (b) 45 वर्ष (c) 35 वर्ष (d) 21 वर्ष 11 / 50 11. भारत में राष्ट्रीय आपातकाल किसके शासनकाल में लगाया गया था? (a) आई.के. गुजराल (b) पी.वी. नरसिम्हा राव (c) ए.बी. वाजपेयी (d) इंदिरा गाँधी 12 / 50 12. ___________ का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जो संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों से मिलकर बनता है। (a) उपराष्ट्रपति (b) राज्यपाल (c) राष्ट्रपति (d) मुख्य न्यायाधीश 13 / 50 13. भारतीय उच्च न्यायालय ने जनवरी 2017 में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया, जिसके अनुसार राजनैतिक दल और राजनीतिज्ञ निम्न में से क्या नहीं कर सकते? (a) अशांति या दंगों की स्थिति में पुलिस को बुलाना (b) जाति, समुदाय, धर्म या भाषा के आधार पर वोट मांगना (c) ट्रैफिक को बाधिक कर वोट प्राप्त करना (d) मतदाता चिह्नों का प्रदर्शन 14 / 50 14. ___________ भारत में पंचायती राज संस्थान स्थापित करने वाला पहला राज्य है? (a) बिहार (b) राजस्थान (c) पश्चिम बंगाल (d) असम 15 / 50 15. शिवसेना किस राज्य की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी है? (a) गुजरात (b) महाराष्ट्र (c) आंध्र प्रदेश (d) राजस्थान 16 / 50 16. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में योग्य होने के लिए, एक व्यक्ति को उच्च न्यायालय में _________ वर्षों की न्यूनतम अवधि तक कार्य का अनुभव होना चाहिए। (a) 5 (b) 15 (c) 10 (d) 12 17 / 50 17. भारत का पहला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था? (a) कल्याण सुन्दरम (b) सुकुमार सेन (c) टी.एन.सेषन (d) आर के त्रिवेदी 18 / 50 18. नीति (NITI) आयोग का मुख्यालय किस शहर में स्थित है? (a) जयपुर (b) चेन्नई (c) बेंगलूरु (d) नई दिल्ली 19 / 50 19. नीति आयोग किसके स्थान पर भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था- (a) वित्त आयोग (b) विधि आयोग (c) यूपीएससी (d) योजना आयोग 20 / 50 20. 'नीति' आयोग के पदेन अध्यक्ष के रूप में कौन कार्य करता है? (a) भारत के उप-राष्ट्रपति (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) भारत के गृहमंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति 21 / 50 21. केरल की राज्य भाषा ___________ है- (a) कोर्गी (b) मलयालम (c) मराठी (d) तमिल 22 / 50 22. भारत के निम्नलिखित में से कौन से पूर्व या वर्तमान मुख्यमंत्री पहले मंदिर के एक पुजारी थे? (a) योगी आदित्यनाथ (b) विजय रूपानी (c) मनोहर पर्रिकर (d) मायावती 23 / 50 23. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में से किस पार्टी का चुनाव चिन्ह घड़ी है? (a) अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (c) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (d) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 24 / 50 24. राज्य के गवर्नर की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? (a) उपराष्ट्रपति (b) राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) मुख्यमंत्री 25 / 50 25. _____________ विधान सभा ने पंचायती राज (संशोधन) बिल 2018 पारित किया, ताकि तीन-सतहों की पंचायती राज्य प्रणाली की अंचल समिति को रद्द कर राज्य में दो-सतह की प्रणाली की स्थापना की जा सके। (a) मध्यप्रदेश (b) अरुणाचल प्रदेश (c) आँध्रप्रदेश (d) हिमाचल प्रदेश 26 / 50 26. अगस्त 2018 की जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल पार्टी किस राज्य की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) जम्मू-कश्मीर (c) बिहार (d) पंजाब 27 / 50 27. आपातकालीन या आपदाओं के मामले में भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी निधि का उपयोग किया जा सकता है? (a) आकस्मिक निधि (b) संचित निधि (c) सार्वजनिक निधि (d) आम निधि 28 / 50 28. 1976 में 42वें संशोधन द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कौन से दो शब्द जोड़े गए थे? (a) लोकतांत्रिक, गणतंत्र (b) धर्मनिरपेक्ष, बंधुता (c) न्याय, स्वतंत्रता (d) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष 29 / 50 29. ___________ ने सिफारिश की कि, निर्णय लेने की शक्ति को विकेन्द्रीकृत किया जाना चाहिए और निर्वाचित स्थानीय निकायों की स्थापना की जानी चाहिए- (a) पारिकर समिति (b) युवा सेना समिति (c) एबीवीपी समिति (d) बलवंत राय मेहता समिति 30 / 50 30. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है? (a) लोक सभा (b) उच्चतम न्यायालय (c) संसद (d) राज्य सभा 31 / 50 31. भारत के संविधान में 'सेक्युलर शब्द को किस संशोधन अधिनियम के माध्यम से जोड़ा गया था? (a) 52वाँ (b) 32वाँ (c) 44वाँ (d) 42वाँ 32 / 50 32. सूचना का अधिकार किस वर्ष लागू हुआ था? (a) 2000 (b) 2004 (c) 2002 (d) 2005 33 / 50 33. आजादी के बाद भारत में पहले आम चुनाव कब हुए थे? (a) 1932 (b) 1942 (c) 1952 (d) 1962 34 / 50 34. "राष्ट्रीय जल संरचना विधेयक 2016" के प्रस्तावित मसौदे में निम्न में से क्या शामिल नहीं है? (a) आचमन युक्त धारा (b) अविरल धारा (c) निर्मल धारा (d) स्वच्छ किनारा 35 / 50 35. भारतीय संविधान के भाग-V में अनुच्छेद __________ सर्वोच्च न्यायालय के गठन, स्वतंत्रता, शक्तियों, अधिकार क्षेत्र और प्रक्रियाओं का वर्णन करते हैं। (a) 124 से 147 (b) 126 से 147 (c) 122 से 147 (d) 128 से 147 36 / 50 36. भारतीय संविधान के अनुसार अटॉर्नी जनरल का कार्य-काल कितने वर्षों का होता है? (a) 5 वर्ष (b) अनिश्चित (c) नियत (d) 3 वर्ष 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का पहला नगरपालिका निगम था? (a) अमृतसर नगर निगम (b) दिल्ली नगर निगम (c) कलकत्ता नगर निगम (d) मद्रास नगर निगम 38 / 50 38. भारतीय संसद का उच्च सदन किसे कहा जाता है? (a) प्रधानमंत्री कार्यालय (b) लोकसभा (c) राज्यसभा (d) उच्चतम न्यायालय 39 / 50 39. किस वर्ष भारतीय संविधान में प्रथम संशोधन किया गया था? (a) 1951 (b) 1960 (c) 1947 (d) 1950 40 / 50 40. राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है? (a) 4 वर्ष (b) 6 वर्ष (c) 7 वर्ष (d) 2 वर्ष 41 / 50 41. 2017 के अंत तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत के संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता प्राप्त है? (a) 14 (b) 18 (c) 16 (d) 22 42 / 50 42. निम्नलिखित में से क्या, VIII वीं अनुसूची में उल्लेखित सरकारी भाषाओं में से एक नहीं है? (a) बोडो (b) डोगरी (c) नेपाली (d) गढ़वाली (पहाड़ी) 43 / 50 43. भारत के पहले उप प्रधानमंत्री कौन थे? (a) मोरारजी देसाई (b) सरदार वल्लभभाई पटेल (c) चरण सिंह (d) जगजीवन राम 44 / 50 44. अपनी सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भारत का प्रधानमंत्री मतदान में भाग नहीं ले सकता, यदि वह - (a) राज्यसभा सदस्य है (b) लोकसभा की विरोधी पार्टियों द्वारा निषिद्ध किया गया है (c) बहुमत में है (d) लोकसभा सदस्य है 45 / 50 45. किस केन्द्रीय मंत्रालय के तहत नवोदय विद्यालय समिति और केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्वायत्त निकाय हैं? (a) गृह मंत्रालय (b) रक्षा मंत्रालय (c) वित्त मंत्रालय (d) मानव संसाधान विकास मंत्रालय 46 / 50 46. लोक सभा की अधिकतम संख्या क्या है? (a) 552 (b) 548 (c) 550 (d) 545 47 / 50 47. भारत के पहले उप प्रधानमंत्री कौन थे और वह किस राजनीतिक दल के थे? (a) सरदार वल्लभभाई पटेल, आईएनसी (b) ओमारी देसाई, आईएनसी (c) चरण सिंह, जनता पार्टी (d) यशवंतराव चव्हाण आईएनसी 48 / 50 48. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके द्वारा नियुक्त किया जाता हैं? (a) प्रधानमंत्री (b) उपराष्ट्रपति (c) राष्ट्रपति (d) मुख्यमंत्री 49 / 50 49. भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है? (a) 35 वर्ष (b) 25 वर्ष (c) 30 वर्ष (d) 45 वर्ष 50 / 50 50. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतीक चिह्न निम्न में से क्या है? (a) हथौड़ा, हंसिया और तारा (b) हाथ (c) मक्के और हंसिया (d) हाथी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test