QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-1 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 3171 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 95 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-1 1 / 50 1. भारत के संविधान के किस भाग में भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकार मौजूद हैं? (a) भाग 4 (b) भाग 2 (c) भाग 1 (d) भाग 3 2 / 50 2. केंद्र की मंत्रिपरिषद में कितने मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है? (a) लोक सभा के कुल सदस्यों के पंद्रह प्रतिशत (b) लोक सभा के कुल सदस्यों के पचास प्रतिशत (c) लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या के दस से पंद्रह प्रतिशत (d) भारत के प्रधानमंत्री की इच्छानुसार 3 / 50 3. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 35A किस वर्ष जोड़ा गया था? (a) 1949 (b) 1954 (c) 1956 (d) 1950 4 / 50 4. भारत के योजना आयोग की स्थापना ____________ में हुई थी। (a) 1948 (b) 1951 (c) 1950 (d) 1949 5 / 50 5. वर्तमान परिसर से पहले, भारत का उच्चतम न्यायालय कहां से संचालित किया जाता था? (a) संसद भवन से (b) लाल किले से (c) दिल्ली के उच्च न्यायालय से (d) राष्ट्रपति आवास से 6 / 50 6. दिसंबर, 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया हैं? (a) 9 (b) 11 (c) 7 (d) 8 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन सा 2014 में भारत का 29वां राज्य बना था? (a) तेलंगाना (b) सिक्किम (c) झारखंड (d) उत्तराखंड 8 / 50 8. निम्न में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था? (a) लॉर्ड पैटिक लॉरेंस (Lord Pethick-Lawrence) (b) सर जॉन साइमन (Sir John Simon) (c) सर स्टेफर्ड क्रिप्स (Sir Stafford Cripps) (d) एवी अलेक्जेंडर (AV Alexander) 9 / 50 9. ब्रिटिश संसद के किस अधिनियम के अंतर्गत प्रांतो में जिम्मेदार सरकार का प्रावधान किया गया था? (a) 1935 का अधिनियम (b) 1909 का अधिनियम (c) 1919 का अधिनियम (d) 1892 का अधिनियम 10 / 50 10. विशेष परिस्थितियों में लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है? (a) अनुच्छेद 108 (b) अनुच्छेद 75 (c) अनुच्छेद 100 (d) अनुच्छेद 156 11 / 50 11. लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या कितनी होती है? (a) 543 (b) 542 (c) 524 (d) 520 12 / 50 12. राज्य सूची में स्थानीय महत्व के विषय शामिल होते हैं। इनमें से कौन सा राज्य सूची के अंतर्गत आता है? (a) सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता (b) कृषि आय के अतिरिक्त अन्य आय पर कर (c) बैंकिग और बीमा (d) निगम कर 13 / 50 13. भारत में सांप्रदायिक चुनावी प्रणाली (Communal Electorate system) सबसे पहले ________________ द्वारा शुरू की गई थी। (a) क्रिप्स मिशन, 1942 (b) वेवल प्लान, 1945 (c) रौलट एक्ट, 1919 (d) मॉर्ले-मिंटो रिफॉर्म, 1909 14 / 50 14. भारत सरकार द्वारा अधिगृहित निम्न में से कौन सी नीति 'राज्य के नीति निदेशक तत्व' द्वारा निर्देशित नहीं है? (a) ग्राम पंचायतों का संवर्धन (b) भवन निर्माण संबंधी उपनियमों की तैयारी (c) समान नागरिक संहिता (d) मादक पेय के सेवन का प्रतिषेध 15 / 50 15. पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय इनमें से किसकी आयु सर्वाधिक थी? (a) मोरारजी देसाई (b) अटल बिहारी वाजपेयी (c) वीपी सिंह (d) चौधरी चरण सिंह 16 / 50 16. इनमें से किसे 1 जुलाई 2017 को भारतीय संविधान के 101वें संशोधन के रूप में पेश किया गया था? (a) उड़ीसा का नाम बदलकर ओडिशा करना (b) वस्तु एवं सेवा कर (c) सहकारी समितियों को संवैधानिक स्थिति प्रदान किया जाना (d) भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा समझौता 17 / 50 17. निम्नलिखित में से कौन भारत में केन्द्र-राज्य संबंधों से संबंधित नहीं है? (a) राजामन्नार समिति (b) सरकारिया आयोग (c) पंछी आयोग (d) कोठारी आयोग 18 / 50 18. राज्य सभा में कितने सदस्य होते हैं ? (a) 250 (b) 225 (c) 230 (d) 240 19 / 50 19. नवंबर 2020 के अनुसार, भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या कितनी है? (a) 15 (b) 21 (c) 25 (d) 29 20 / 50 20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार प्राकृतिक पर्यावरण की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है? (a) अनुच्छेद 55 (b) अनुच्छेद 51A (c) अनुच्छेद 48A (d) अनुच्छेद 52 21 / 50 21. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रपति के आदेश द्वारा एक अंतर्राज्यीय परिषद का गठन किया जा सकता है? (a) अनुच्छेद 263 (b) अनुच्छेद 261 (c) अनुच्छेद 264 (d) अनुच्छेद 262 22 / 50 22. ओम बिड़ला से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कौन थे? (a) सुमित्रा महाजन (b) सोमनाथ चटर्जी (c) मनोहर जोशी (d) मीरा कुमार 23 / 50 23. भारतीय संविधान के निम्न में से कौन से अनुच्छेट में मनी बिल (Money bill) को परिभाषित किया गया है? (a) अनुच्छेद 110 (b) अनुच्छेद 109 (c) अनुच्छेद 115 (d) अनुच्छेद 113 24 / 50 24. धन विधेयक______________ प्रस्तावित किया जा सकता है। (a) केवल लोकसभा में (b) केवल राज्य सभा में (c) संसद के किसी भी सदन द्वारा (d) न तो लोकसभा द्वारा और न ही राज्यसभा द्वारा 25 / 50 25. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? (a) राज्यसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य (b) लोकसभा का अध्यक्ष (c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामित एक सदस्य (d) भारत के राष्ट्रपति 26 / 50 26. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करने हेतु कम से कम तीन अलग अलग राज्यों में से लोक सभा की सीटों का कितने प्रतिशत जीतना अनिवार्य है? (a) 10 प्रतिशत (b) 2 प्रतिशत (c) 6 प्रतिशत (d) 5 प्रतिशत 27 / 50 27. जब कैबिनेट मिशन भारत आया था, तो इंग्लैंड में कौन सा राजनीतिक दल सत्ता में था? (a) कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) (b) डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) (c) लिबरल पार्टी (Liberal Party) (d) लेबर पार्टी (Labour Party) 28 / 50 28. निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा है? (a) दादरा और नगर हवेली (b) दिल्ली (c) चंडीगढ़ (d) अंडमान और निकोबार 29 / 50 29. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने भारत में कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया और इसे चाय के अलावा सभी ब्रिटिश अधीनस्थ कारोबारों के लिए खोल दिया? (a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 (b) 1813 का चार्टर अधिनियम (c) विनियामक अधिनियम, 1773 (d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 30 / 50 30. भारतीय संविधान में केंद्र एवं राज्य दोनों में संसदीय लोकतंत्र के रूप में शासन की _____________ संरचना का प्रावधान किया गया है। (a) एकल प्रणाली (singular system) (b) संघीय (federal) (c) अर्ध-संघीय (quasi-federal) (d) द्वैध प्रणाली (dual system) 31 / 50 31. किस भारतीय प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध तेलुगू उपन्यास को 'सहस्त्र फण (Sahasra Phan) के नाम से हिंदी में अनुवादित किया था? (a) पी.वी. नरसिम्हा राव (b) मनमोहन सिंह (c) वी.पी. सिंह (d) आई. के. गुजराल 32 / 50 32. भारतीय संविधान का इनमें से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के कार्यकाल से संबंधित है? (a) अनुच्छेद 54 (b) अनुच्छेद 55 (c) अनुच्छेद 53 (d) अनुच्छेद 56 33 / 50 33. भारत के उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी? (a) इंदिरा बनर्जी (b) एम फातिमा बीवी (c) आर भानुमती (d) सुजाता वी मनोहर 34 / 50 34. अक्टूबर 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कितने भारतीय राज्यों में द्विसदनीय विधानमंडल हैं? (a) आठ (b) छः (c) पांच (d) नौ 35 / 50 35. भारत में केंद्रीय मंत्री पद की शपथ से संबधित प्रावधान____________ में किए गए हैं। (a) दूसरी अनुसूची (b) पांचवीं अनुसूची (c) तीसरी अनुसूची (d) पहली अनुसूची 36 / 50 36. किस कैबिनेट मिशन ने भारतीय संविधान के निर्माण हेतु एक संविधान सभा का प्रस्ताव रखा था? (a) कैबिनेट मिशन योजना 1949 (b) कैबिनेट मिशन योजना 1936 (c) कैबिनेट मिशन योजना 1946 (d) कैबिनेट मिशन योजना 1945 37 / 50 37. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 280 इनमें से किससे संबंधित है? (a) निजता (b) वित्त आयोग (c) शिक्षा (d) समानता 38 / 50 38. लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है? (a) 543 (b) 547 (c) 552 (d) 549 39 / 50 39. निम्नलिखित में कौन भारत के सबसे युवा राष्ट्रपति थे? (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) डॉ. एस. राधाकृष्णन (c) डॉ. जाकिर हुसैन (d) श्री नीलम संजीव रेड्डी 40 / 50 40. निम्नलिखित में से कौन से राज्य में विधान परिषद (Legislative Council) नहीं है? (a) कर्नाटक (b) तेलंगाना (c) महाराष्ट्र (d) केरल 41 / 50 41. संविधान के इनमें से किस अनुच्छेद में केंद्रीय बजट' को वार्षिक 'वित्तीय विवरण' के रूप में संदर्भित किया गया है? (a) अनुच्छेद 102 (b) अनुच्छेद 113 (c) अनुच्छेद 112 (d) अनुच्छेद 101 42 / 50 42. इनमें से कौन भारतीय संसद का हिस्सा नहीं है? (a) राष्ट्रपति (b) लोक सभा (c) विधान परिषद (d) राज्य परिषद 43 / 50 43. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा), भीकाजी कामा द्वारा ______________ में _______________ में फहराया गया था। (a) लंदन, 1911 (b) पोलैंड, 1908 (c) रूस, 1910 (d) जर्मनी, 1907 44 / 50 44. 'भारतीय संविधान के जनक' के रूप में किसे जाना जाता है? (a) डॉ. भीम राव अम्बेडकर (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (c) डॉ. के.एम.मुंशी (d) श्री सच्चिदानंद सिन्हा 45 / 50 45. वर्तमान में, किस राज्य में लोकसभा सीटों की संख्या अधिकतम है? (a) उत्तर प्रदेश (b) राजस्थान (c) गुजरात (d) महाराष्ट्र 46 / 50 46. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों के अंतर्गत समानता के अधिकार का उल्लेख किया गया है? (a) अनुच्छेद 14-18 (b) अनुच्छेद 23-24 (c) अनुच्छेद 25-28 (d) अनुच्छेद 19-22 47 / 50 47. नीति (NITI) आयोग का अध्यक्ष कौन होता है? (a) प्रधानमंत्री (b) उप राष्ट्रपति (c) वित्त मंत्री (d) राष्ट्रपति 48 / 50 48. कैबिनेट मिशन वर्ष _______________ में भारत आया था। (a) 1946 (b) 1941 (c) 1940 (d) 1943 49 / 50 49. भारत का संविधान किस वर्ष से लागू हुआ था? (a) 1948 (b) 1947 (c) 1949 (d) 1950 50 / 50 50. संविधान सभा ने स्वतंत्र भारत के लिए संविधान का मसौदा तैयार किया। इसका गठन किसके अंतर्गत किया गया था? (a) भारत सरकार अधिनियम, 1909 (b) भारत सरकार अधिनियम, 1919 (c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 (d) कैबिनेट मिशन योजना, 1946 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test