QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-8 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 377 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-8 1 / 50 1. त्वरण का SI मात्रक ______________ है| (a) मीटर प्रति वर्ग सेकंड (b) मीटर प्रति सेकंड (c) सेकंड प्रति मीटर (d) सकेंड प्रति वर्ग मीटर 2 / 50 2. नीले तथा हरे रंग के मिश्रण से कौन सा रंग प्राप्त होता है? (a) सियान (b) भूरा (c) काला (d) बैगनी 3 / 50 3. यदि किसी सरल रेखा के अनुदिश गति करने वाली वस्तु की चाल परिवर्तित होती रहती है तो उस वस्तु की चाल को ________________ कहा जाता है| (a) एकसमान (b) आवर्ती (c) वृत्ताकार (d) असमान 4 / 50 4. किस तापमान (डिग्री सेल्सियस में) पर सेल्सियस तथा फारेनहाइट स्केल पर अंकीय मान समान हो जाते हैं ? (a) -40 (b) 40 (c) 273 (d) -273 5 / 50 5. यदि ग्रह की कक्षा दीर्घवृत्त है तो वह बिंदु जिस पर सूर्य होता है क्या कहलाता है? (a) केंद्र (b) परिधि (c) अभिकेंद्र (d) फोकस 6 / 50 6. ऊपर से देखने पर पानी का टैंक उथला क्यों दिखाई देता है? (a) प्रतिबिंब के कारण (b) अपवर्तन के कारण (c) विवर्तन के कारण (d) कुल आंतरिक प्रतिबिंब के कारण 7 / 50 7. द्रवचलित लिफ्ट किस सिद्धांत पर कार्य करती है? (a) न्यूटन के सिद्धांत (b) पास्कल के सिद्धांत (c) आर्कमिडीज के सिद्धांत (d) जूल के सिद्धांत 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत चुंबकीय तरंगों का गुण नहीं है? (a) विद्युत चुंबकीय तरंगें व्यतिकरण तथा विवर्तन नहीं दिखाती है| (b) विद्युत तथा चुंबकीय क्षेत्र एक दूसरे के लंबरूप होते हैं| (c) विद्युत चुंबकीय तरंगें अनुप्रस्थ तरंगे होती है| (d) विद्युत चुंबकीय तरंगों को आगे बढ़ने के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है| 9 / 50 9. निम्नलिखित में से सूर्य तथा पृथ्वी से विकिरित ऊष्मा के अवशोषण के लिए सबसे आवश्यक क्या है? (a) कार्बन डाईऑक्साइड (b) ऑक्सीजन (c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) नाइट्रोजन 10 / 50 10. संपर्क बल को ______________बल भी कहा जाता है| (a) घर्षण (b) चुंबकीय बल (c) स्थिर वैद्युत बल (d) पेशीय बल 11 / 50 11. मरुस्थल में मरीचिका या मृगतृष्णा बनने का मुख्य कारण क्या है? (a) प्रकाश का अपवर्तन (b) प्रकाश का प्रतिबिंब (c) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक प्रतिबिंब (d) प्रकाश का अपवर्तन तथा पूर्ण आंतरिक प्रतिबिंब दोनों 12 / 50 12. आवृत्ति का SI मात्रक क्या है? (a) न्यूटन (b) वाट(Watt) (c) फैरड(Farad) (d) हर्ट्ज 13 / 50 13. ऊर्जा का SI मात्रक क्या है? (a) बॉयल (b) वाट (c) न्यूटन (d) पास्कल 14 / 50 14. वाहनों के पार्श्व दर्पणों (साइड मिरर) में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है? (a) उत्तल (b) अवतल (c) समतल (d) उल्टा 15 / 50 15. कौन सी घटना प्रकाश की कण प्रकृति को दिखाती है? (a) विवर्तन (b) व्यतिकरण (c) प्रकाश विद्युत प्रभाव (d) ध्रुवीकरण 16 / 50 16. एक गेंद को लंबपूर्वक से ऊपर फेंके जाने पर उसकी चाल के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक मात्रा अचर रहती है? (a) ऊर्जा (b) विस्थापन (c) गति (d) त्वरण 17 / 50 17. _________में प्रकाश की गति सर्वाधिक है| (a) निर्वात (b) ठोस पदार्थ (c) तरल पदार्थ (d) गैस 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है? I. पारसेक - दूरी II. बैरल - तरल III. प्रकाश वर्ष - समय (a) केवल III (b) केवल I तथा III (c) केवल II (d) सभी सही है 19 / 50 19. प्रकाश के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गुजरने पर उसकी दिशा में होने वाले परिवर्तन की घटना ___________ कहलाती है| (a) अपवर्तन (b) विवर्तन (c) संचरण (d) कोई विकल्प सही नहीं है 20 / 50 20. सर्पी घर्षण, स्थैतिक घर्षण से__________________ होता है (a) दुगुना (b) एकाकार (c) अधिक (d) कम 21 / 50 21. विद्युत मोटर ________________ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है| (a) ध्वनि (b) यांत्रिक (c) रासायनिक (d) विद्युत 22 / 50 22. लाल तथा हरे रंग के मिश्रण से कौन सा रंग प्राप्त होता है? (a) हल्का नीला (b) पीला (c) श्वेत (d) सलेटी 23 / 50 23. स्वतंत्र रुप से लटके हुए लकड़ी के एक ढांचे में कील ठोकना कठिन होता है| कौन सा नियम इस कथन का समर्थन करता है? (a) जड़ता का नियम (b) न्यूटन का दूसरा नियम (c) न्यूटन का तीसरा नियम (d) पास्कल का नियम 24 / 50 24. यदि किसी वस्तु पर लगाए गए बल की दिशा वस्तु की गति की विपरीत दिशा में होती है तो वस्तु की गति ________________| (a) बढ़ती है (b) रुक जाती है (c) कम होती है (d) कोई प्रभाव नहीं 25 / 50 25. सरल लोलक एक दोलन पूरा करने में जितना समय लगाता है उसे सरल लोलक का क्या कहते हैं? (a) अधिकतम चाल (b) औसत चाल (c) आवर्तकाल (d) समय अंतराल 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश मात्रा नहीं है? (a) त्वरण (b) विधुत धारा (c) बल (d) संवेग 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोयले का प्रकार नहीं है? (a) एंथ्रेसाइट (b) लिग्नाइट (c) पीट (d) लोह-उल्का 28 / 50 28. निम्नलिखित में से ध्वनि स्वरमान(पिच) को कौन निर्धारित करता है? (a) आयाम (b) आवृत्ति (c) प्रबलता (d) तरंगदैर्घ्य 29 / 50 29. प्रकाशीय तंतु निम्नलिखित में से प्रकाश के किस सिद्धांत पर कार्य करता है? (a) परावर्तन (b) अपवर्तन (c) विवर्तन (d) पूर्ण आंतरिक परावर्तन 30 / 50 30. ऐसे पदार्थ जो घर्षण कम करते हैं ________________कहलाते हैं| (a) अनियमितताएं (b) स्नेहक (c) आसंजक (d) चिपचिपा 31 / 50 31. औसत वेग के सूत्र=(u+v)/2, में u___________है| (a) अंतिम वेग (b) प्रारंभिक विस्थापन (c) प्रारंभिक वेग (d) अंतिम विस्थापन 32 / 50 32. सामान्यत: उत्तल दर्पण का प्रयोग ______________ में होता है| (a) सौर चूल्हा (b) नेत्र अंतदर्शी (c) अग्रदीप का प्रतिक्षेपक (d) पश्चदर्शी दर्पण 33 / 50 33. निम्नलिखित में से किस खेल में खिलाड़ियों के पास पास्कल के नियम का ज्ञान होना आवश्यक है? (a) चढ़ाई (b) पैराग्लाइडिंग (c) राफ्टिंग (d) स्कूबा डाइविंग 34 / 50 34. गुणात्मक रूप में किसी वस्तु के विरामावस्था में रहने या समान वेग से गतिशील रहने की प्रवृत्ति को ______________ कहते हैं| (a) बल (b) त्वरण (c) घर्षण (d) जड़त्व 35 / 50 35. ऊष्मा का SI मात्रक क्या है? (a) जूल (b) न्यूटन (c) कैलोरी (d) केल्विन 36 / 50 36. विज्ञान में किसी वस्तु पर अभिकर्षण या अपकर्षण को ______________ कहते हैं| (a) चुनना (b) उठाना (c) बल (d) बंद 37 / 50 37. निम्नलिखित में से किस स्थान पर एक वस्तु का भार सर्वाधिक होता है? (a) ध्रुव रेखा (b) भूमध्य रेखा (c) मकर रेखा (d) कर्क रेखा 38 / 50 38. यदि किसी सरल रेखा के अनुदिश गति करने वाली वस्तु की चाल स्थिर रहती है तो उस वस्तु की चाल को ____________ कहा जाता है| (a) एकसमान (b) आवर्ती (c) वृत्ताकार (d) असमान 39 / 50 39. दो सतहों के बीच लगने वाला घर्षण बल बढ़ता है यदि: (a) दो पृष्ठों के बीच स्नेहक की परत लगाई जाए (b) दोनों पृष्ठों को बलपूर्वक दबाया जाए (c) दो पृष्ठों के बीच हवा का अंतराल रखा जाए (d) दोनों सतहों की अनियमितता को हटा दिया जाए 40 / 50 40. यदि किसी वस्तु का द्रव्यमान 60 किलोग्राम है तो चंद्रमा पर उसका वजन क्या होगा?(N=न्यूटन) (a) 60N (b) 600N (c) 100N (d) 10N 41 / 50 41. विद्युत धारा का एस. आई. मात्रक क्या है? (a) न्यूटन (b) जूल (c) एम्पेयर (d) वाट 42 / 50 42. वाहनों को सुरक्षित मोड़-लेने के लिए आवश्यक केंद्रीय बल प्रदान करने हेतु किसी घुमावदार सड़क के बाहरी किनारे को आंतरिक किनारे से ऊपर करने की प्रक्रिया को________________ कहते हैं| (a) ढालू सड़क(सड़क की बैंकिंग) (b) सड़क की कॉर्नेरिंग (c) सड़क को ऊंचा करना (d) सड़क की टेंपरिंग 43 / 50 43. यदि पश्चदृश्य देखने वाले दर्पण में वस्तुएं बड़ी तथा उल्टी दिखाई देती है, तो किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया गया है? (a) अवतल (b) उत्तल (c) बेलनाकार (d) परिदर्शी 44 / 50 44. साबुन का बुलबुला___________________ के कारण गोलाकार प्राप्त कर लेता है| (a) जड़त्व (b) दाब (c) पृष्ठ तनाव (d) श्यानता 45 / 50 45. ध्वनि की तीव्रता का SI मात्रक क्या है? (a) डेसीबल (b) न्यूटन (c) हर्टज (d) टेस्ला 46 / 50 46. बल की प्रबलता प्रायः इसके _________________ से मापी जाती है| (a) गति (b) दिशा (c) अन्योन्य क्रिया (d) परिमाण 47 / 50 47. अतिशीतलन (सुपर कुलिंग) किसी द्रव्य को ________________ शीतल करना होता है| (a) गलनांक से नीचे (b) हिमांक से नीचे (c) गलनांक पर (d) गलनांक से ऊपर 48 / 50 48. तापमान का SI मात्रक क्या है? (a) कैल्विन (b) जूल (c) सेल्सियस (d) फारेनहाइट 49 / 50 49. जब प्रकाश किसी किनारे या किसी दरार से गुजरती है, तो _____________ की वजह से मुड़ जाती है| (a) प्रतिबिंब (b) अपवर्तन (c) विवर्तन (d) पूर्ण आंतरिक प्रतिबिंब 50 / 50 50. एक सामान्य मनुष्य के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी(सेंटीमीटर में) कितनी होती है? (a) 2.5 (b) 25 (c) 58 (d) 60 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test