QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-7 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 498 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-7 1 / 50 1. किसी वस्तु की __________ सरल रेखीय गति के दौरान किसी भी समयांतराल में वस्तु के वेग में परिवर्तन शून्य होता है| (a) सरल रेखीय (b) सापेक्ष (c) साम्य (d) एकसमान 2 / 50 2. किसी वस्तु की एकसमान सरल रेखीय गति के दौरान, समय के साथ ____________ नियत रहता है| (a) समय (b) वेग (c) त्वरण (d) दूरी 3 / 50 3. 900 Ω प्रतिरोधक वाले किसी तापक से कितनी ऊष्मा (जूल में) उत्पन्न होगी यदि इसमें से 0.3 A की धारा 10 सेकंड के लिए प्रवाहित की जाए? (a) 2700 (b) 810 (c) 405 (d) 1350 4 / 50 4. जब हम किसी मशीन का उपयोग करते हैं, तो घर्षण से उत्पन्न ऊष्मा नष्ट हो जाती है| यह उष्मा ________________ के कारण उत्पन्न होती है| (a) जलना (b) घर्षण (c) दहन (d) उप्स्नेहन 5 / 50 5. अगर कोई वस्तु वृत्तीय पथ पर एकसमान ____________ से चलती है तो उसकी गति को एकसमान वृत्तीय गति कहा जाता है| (a) चाल (b) समय (c) वेग (d) त्वरण 6 / 50 6. गति के समीकरण v = u + at में u _____________को प्रदर्शित करता है| (a) प्रारंभिक वेग (b) अंतिम वेग (c) गतिज ऊर्जा (d) स्थितिज ऊर्जा 7 / 50 7. यदि वस्तु समान समय में असमान दूरी तय करती है तो कहा जाता है कि उसकी गति __________ है| (a) एकसमान (b) सरल रेखीय (c) असमान (d) साम्य 8 / 50 8. 50 किलोग्राम द्रव्यमान वाली किसी वस्तु को 10 मीटर तक उठाया जाता है| इसकी स्थितिज ऊर्जा कितनी होगी? (a) 50 (b) 5000 (c) 2500 (d) 25 9 / 50 9. समतल दर्पण द्वारा बनने वाले जिस प्रतिबिंब को पर्दे पर प्राप्त नहीं किया जा सकता, उसे क्या कहते हैं ? (a) आभासी प्रतिबिंब (b) वास्तविक प्रतिबिंब (c) उल्टा प्रतिबिंब (d) सीधा प्रतिबिंब 10 / 50 10. भूकंप की शक्ति के परिमाण को __________ पैमाने पर व्यक्त किया जाता है| (a) श्मिट (b) हट्टन (c) वेर्नर (d) रिक्टर 11 / 50 11. समतल दर्पण द्वारा बनने वाला प्रतिबिंब ____________ होता है| (a) लंबवत-परिवर्तन (b) वास्तविक प्रतिबिंब (c) पार्श्व-परिवर्तन (d) बड़ा प्रतिबिंब 12 / 50 12. गति के समीकरण 2as = v² - u², में s ___________को प्रदर्शित करता है| (a) चाल (b) विस्थापन (c) वेग (d) त्वरण 13 / 50 13. स्वतंत्र रूप से गिर रही एक वस्तु की गति _____________ गति का उदाहरण है| (a) एकसमान त्वरित (b) असमान त्वरित (c) स्थिर वेग (d) स्थिर चाल 14 / 50 14. दूरी-समय आलेख का ढाल __________ प्रदर्शित करता है| (a) त्वरण (b) संवेग (c) द्रव्यमान (d) चाल 15 / 50 15. किसी विद्युतीय पदार्थ का प्रतिरोधक (Ω में) कितना होगा यदि इसमें से 0.1 A धारा प्रवाहित होती है तथा विभवांतर 5V है? (a) 0.5 (b) 100 (c) 50 (d) 1 16 / 50 16. उत्तल और अवतल दर्पण किसके उदाहरण है? (a) समतल दर्पण (b) गोलीय दर्पण (c) उल्टा दर्पण (d) सीधा दर्पण 17 / 50 17. किसी वस्तु का आपेक्षिक घनत्व _____________ (a) वस्तु के पदार्थ का घनत्व तथा पानी के घनत्व का अनुपात (b) पानी के घनत्व तथा वस्तु के पदार्थ के घनत्व का अनुपात (c) पानी के घनत्व और वस्तु के पदार्थ के घनत्व का गुणनफल (d) पानी का आयतन तथा वस्तु के आयतन का अनुपात 18 / 50 18. किसी वस्तु की विराम अवस्था को ___________ चाल की अवस्था माना जाता है| (a) बढ़ती हुई (b) कम होती हुई (c) विपरीत (d) शून्य 19 / 50 19. पवन का वेग बढ़ने पर वायु का __________ कम हो जाता है| (a) आर्द्रता (b) दाब (c) घनत्व (d) शुष्कता 20 / 50 20. किसी वस्तु के रेखीय संवेग में परिवर्तन की दर उस पर लगने वाले ________ के समानुपाती होती है| (a) आवेग (b) आघूर्ण (c) बल (d) गतिज ऊर्जा 21 / 50 21. किस बल्ब का शक्ति सीमांक (W में) क्या होगा यदि इसमें से 0.3 A की धारा प्रवाहित की जाती है तथा विभवांतर 240 V है? (a) 800 (b) 36 (c) 400 (d) 72 22 / 50 22. आपतित किरण, आपतन बिंदु पर ______________ और परावर्तित किरण सभी एक तल में होते हैं| (a) पृष्ठ (b) स्पर्श-रेखा (c) अभिलंब (d) परावर्तन कोण 23 / 50 23. यदि पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण g है तो ऐसा ग्रह जिसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान के बराबर तथा त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या से दोगुनी हो, पर गुरुत्वीय त्वरण _________ होगा| (a) g/4 (b) g/2 (c) 4g (d) 2g 24 / 50 24. 25 किलोग्राम द्रव्यमान वाली किसी वस्तु को 5 मीटर तक उठाया जाता है| इसकी स्थितिज ऊर्जा कितनी होगी?(g=10 मीटर/सेकंड² का उपयोग करें) (a) 1250 (b) 50 (c) 625 (d) 25 25 / 50 25. समांतर श्रेणी में जुड़े हुए 20 Ω तथा 30 Ω वाले दो प्रतिरोधकों का प्रभावी प्रतिरोधक (Ω में) कितना होगा? (a) 50 (b) 12 (c) 24 (d) 25 26 / 50 26. घर्षण संपर्क में आने वाले दो पृष्ठों की __________ के कारण होता है| (a) अनियमितताओं (b) चिकनाई (c) घनत्व (d) अंतराल 27 / 50 27. यदि किसी वस्तु पर लगाया गया बल वस्तु की गति की दिशा में हो तो वस्तु की गति __________| (a) बढ़ती है (b) रुक जाती है (c) कम होती है (d) कोई प्रभाव नहीं 28 / 50 28. किसी विद्युतीय पदार्थ का प्रतिरोधक (Ω में) कितना होगा यदि इसमें से 0.5 A धारा प्रवाहित होती है तथा विभवान्तर 20V है? (a) 10 (b) 80 (c) 20 (d) 40 29 / 50 29. गति के दूसरे नियम के अनुसार, किसी दिए हुए बल के लिए त्वरण वस्तु के _____________ के व्युत्क्रमानुपाती होता है| (a) घनत्व (b) आयतन (c) बल (d) द्रव्यमान 30 / 50 30. G, सार्वत्रिक गुरुत्वीय स्थिरांक का SI मात्रक _______ होता है| (a) N m²kg² (b) N m²kg⁻² (c) N m⁻²kg⁻² (d) N m⁻²kg² 31 / 50 31. __________ के कारण फर्श पर लुढ़कने वाली गेंद धीरे-धीरे धीमी हो जाती है और अंत में रुक जाती है| (a) घर्षण (b) चुम्बकीय बल (c) स्थिर वैद्युत बल (d) पेशीय बल 32 / 50 32. 18 किलोग्राम द्रव्यमान की कोई वस्तु 6 मीटर/सेकंड के वेग से गति कर रही है| इसका संवेग ज्ञात करें| (a) 108 (b) 4.5 (c) 54 (d) 9 33 / 50 33. तरलों द्वारा लगाए गए घर्षण बल को ____________ कहते हैं| (a) कर्षण (b) उत्प्लावकता (b) उत्क्षेप (d) संवहन 34 / 50 34. यदि वस्तु का त्वरण समान रूप से परिवर्तित हो रहा है तो इसका अंतिम वेग ________ के बराबर होता है| (a) औसत वेग - प्रारंभिक वेग (b) 2X औसत वेग - प्रारंभिक वेग (c) 2X औसत वेग + प्रारंभिक वेग (d) औसत वेग + प्रारंभिक वेग 35 / 50 35. 4 कि.ग्रा. द्रव्यमान वाली किसी वस्तु पर बल लगने से उसका वेग 5 सेकंड में 15 मी./से. से 25 मी./से. हो जाता है| लगाए गए बल की गणना (N में) करें| (a) 32 (b) 8 (c) 16 (d) 64 36 / 50 36. किसी तार का प्रतिरोधक ज्ञात करें (मेगा Ω में) जिसकी लंबाई 8 मी., अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 2 वर्ग से.मी. है तथा यह तार जिस पदार्थ का बना है उसकी प्रतिरोधकता 120 Ωm है| (a) 1920 (b) 4.8 (c) 2.4 (d) 960 37 / 50 37. ___________ और आपतित किरण के बीच के कोण को आपतन कोण कहते हैं| (a) पृष्ठ (b) अभिलंब (c) स्पर्श-रेखा (d) परावर्तित किरण 38 / 50 38. रेटिना पर बने प्रतिबिंब का प्रभाव लगभग____________सेकंड तक बना रहता है| (a) 1/10 वां (b) 1/8 वां (c) 1/16 वां (d) 1/5 वां 39 / 50 39. कमरों को गर्म रखने या खाना पकाने में उपयोग होने वाले विद्युत तापक में तारों की जो कुंडली होती है उसे _______________ कहते हैं| (a) परिपथ (b) अवयव (c) तंतु (d) सेल 40 / 50 40. 5 किलोग्राम द्रव्यमान वाली किसी वस्तु पर 4 सेकंड तक बल लगाने से वस्तु का वेग 12 मी./से. से 20 मी./से. हो जाता है| इस बल की गणना (N) में करें| (a) 40 (b) 10 (c) 20 (d) 80 41 / 50 41. स्वतंत्र रूप से गिर रही एक वस्तु की गति ________ त्वरित गति का उदाहरण है| (a) असमान (b) एकसमान (c) विलक्षण (d) विशेष 42 / 50 42. अवतल दर्पण द्वारा पर्दे पर बनने वाले प्रतिबिंब को क्या कहा जाता है? (a) आभासी प्रतिबिंब (b) वास्तविक प्रतिबिंब (c) उल्टा प्रतिबिंब (d) सीधा प्रतिबिंब 43 / 50 43. चुंबक द्वारा लगाया गया बल _______________का एक उदाहरण है| (a) असंपर्क बल (b) पेशीय बल (c) संपर्क बल (d) स्थिर वैद्युत बल 44 / 50 44. गिरते हुए जल की बूंदें और तीव्र वेग से ऊपर उठती हुई वायु की परस्पर क्रिया से बिजली और ध्वनि उत्पन्न होती है| इस घटना को हम ___________ कहते हैं| (a) तड़ित झंझावात (b) ओले (c) ट्विस्टर (d) अतिवृष्टि 45 / 50 45. ग्रहों की गति को बताने वाले नियमों को _____________ कहा जाता है| (a) न्यूटन के नियम (b) कैप्लर के नियम (c) अवोगाद्रो के नियम (d) दे मॉर्गन के नियम 46 / 50 46. _________ की माप करने वाले उपकरण को वायुमापी कहते हैं| (a) पवन के वेग (b) दाब (c) आर्द्रता (d) वर्षा 47 / 50 47. पृथ्वी के अचानक कांपने या थरथराने को _________ कहते हैं| (a) तड़ित झंझावात (b) चक्रवात (c) भूकंप (d) हरीकैन 48 / 50 48. 1 कि.मी./घंटा = __________ मी./से. (a) 5/18 (b) 18/5 (c) 5/16 (d) 16/5 49 / 50 49. नियत चाल से गति करने वाली वस्तु का दूरी समय ग्राफ एक________________होता है| (a) बिंदु (b) वृत (c) सरल रेखा (d) वक्र 50 / 50 50. ध्वनि तरंग का आवर्तकाल 0.01 सेकंड है| इसकी आवृत्ति (Hz में) ज्ञात करें| (a) 100 (b) 10 (c) 50 (d) 20 Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin