QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-6 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 411 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-6 1 / 50 1. किसी ध्वनि तरंग की तरंगदैर्ध्य 5 मीटर तथा वेग 500 मीटर/सेकंड है| इसका आवर्तकाल (सेकंड में) ज्ञात करें| (a) 0.01 (b) 2500 (c) 0.02 (d) 1250 2 / 50 2. यदि किसी वस्तु का वेग आधा कर दिया जाए तो उसकी गतिज ऊर्जा __________ हो जाती है| (a) 4 गुना हो जाती है (b) 1/4 हो जाती है (c) दुगुनी हो जाती है (d) आधी हो जाती है 3 / 50 3. दो पिंडों के बीच गुरुत्वाकर्षण का बल उन दो पिंडों के बीच की दूरी के ________ होता है| (a) व्युत्क्रमानुपाती (b) वर्ग के समानुपाती (c) के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती (d) समानुपाती 4 / 50 4. किसी ध्वनि तरंग की तरंगदैर्ध्य 2 मी. तथा वेग 250 मी./से. है| इसका आवर्तकाल (से. में) ज्ञात करें | (a) 500 (b) 0.008 (c) 0.016 (d) 250 5 / 50 5. किसी वस्तु का प्रारंभिक वेग 5 मीटर/सेकंड है| यह 4 सेकंड में 2 मीटर/सेकंड² से त्वरित होती है| 4 सेकंड में वस्तु में कितना विस्थापन (मीटर में) होगा? (a) 4 (b) 72 (c) 36 (d) 8 6 / 50 6. किसी भौतिक राशि का अंकीय मान उसका ___________ है| (a) सदिश (b) परिमाण (c) दिशा (d) गुण 7 / 50 7. भूकंपी तरंगों को __________ उपकरण द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है| (a) भूकंप लेखी (b) ओडोग्राफ (c) आइसोग्राफ (d) लिथोग्राफ 8 / 50 8. किसी पदार्थ का ____________ उसके एकांक आयतन के द्रव्यमान को कहते हैं| (a) घनत्व (b) श्यानता (c) सरंघ्रता (d) दीप्ति (प्रकाश) 9 / 50 9. 1 मी./से. = _____________कि.मी./घंटा (a) 5/16 (b) 16/5 (c) 18/5 (d) 5/18 10 / 50 10. यदि किसी वस्तु में कार्य करने की क्षमता है तो कहा जाता है कि इसमें _________ है| (a) बल (b) गुरुत्व (c) संवेग (d) ऊर्जा 11 / 50 11. किसी वस्तु पर 200N का बल लगाने पर उसमें 4 मीटर का विस्थापन होता है| किये गए कार्य की गणना (जूल में) करें| (a) 40 (b) 500 (c) 80 (d) 800 12 / 50 12. यदि 800 N का प्रणोद 16 वर्ग मी. क्षेत्र पर लगाया जाता है तो दाब की गणना (Pa में) करें| (a) 128 (b) 100 (c) 64 (d) 50 13 / 50 13. रिक्टर पैमाने पर, ___________ परिमाण के किसी भूकंप की विनाशी उर्जा 4 परिमाण के भूकंप की तुलना में 1000 गुनी अधिक होती है| (a) 5 (b) 7 (c) 6 (d) 8 14 / 50 14. किसी वस्तु की ___________ गति के दौरान समय के साथ इसका वेग नियत रहता है| (a) सरल रेखीय (b) सापेक्ष (c) एकसमान (d) साम्य 15 / 50 15. समांतर श्रेणी में जुड़े हुए तो प्रतिरोधकों का प्रतिरोध 12 Ω और 24 Ω है तो प्रभावी प्रतिरोध (Ω में) क्या होगा? (a) 36 (b) 8 (c) 16 (d) 72 16 / 50 16. किसी पिंड के मुक्त रूप से गिरते समय, इसके पथ में किसी बिंदु पर स्थितिज उर्जा में जितनी कमी होती है, ____________ में उतनी ही वृद्धि हो जाती है| (a) गतिज ऊर्जा (b) किया गया कार्य (c) ऊष्मा ऊर्जा (d) गुरुत्वाकर्षण बल 17 / 50 17. आर्द्रता __________ का मात्रक है| (a) वायु में दाब (b) वायु की श्यानता (c) वायु प्रतिरोध (d) वायु में नमी 18 / 50 18. किसी वस्तु द्वारा तय की गयी कुल दूरी तथा इस दूरी को तय करने में लगने वाले कुल समय के अनुपात को इसकी _________ कहते हैं| (a) तात्कालिक वेग (b) रेखीय वेग (c) औसत चाल (d) त्वरण 19 / 50 19. दो पिंडों के बीच गुरुत्वाकर्षण का बल उनके द्रव्यमानों के गुणनफल के ____________ होता हैं| (a) वर्ग के समानुपाती (b) व्युत्क्रमानुपाती (c) के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती (d) समानुपाती 20 / 50 20. किसी ध्वनि तरंग की तरंगदैर्ध्य 5 मीटर तथा वेग 360 मीटर/सेकंड है| इसकी आवृत्ति (Hz में) ज्ञात करें| (a) 1800 (b) 36 (c) 900 (d) 72 21 / 50 21. 1 मीटर/सेकंड² के त्वरण के कारण किसी वस्तु का वेग 15 मीटर/सेकंड से 20 मीटर/सेकंड हो जाता है| इस समय में वस्तु में होने वाला विस्थापन (मीटर में) क्या होगा? (a) 175 (b) 625 (c) 87.5 (d) 312.5 22 / 50 22. ध्वनि तरंगों में संपीडन वह क्षेत्र होता है जहां घनत्व ___________| (a) तथा दाब उच्च होता है (b) तथा दाब निम्न होता है (c) उच्च तथा दाब निम्न होता है (d) निम्न तथा दाब उच्च होता है 23 / 50 23. यदि दूरी-समय आलेख एक सीधी झुकी हुई रेखा है तो यह __________ प्रदर्शित करती है| (a) एकसमान चाल (b) असमान चाल (c) स्थिर विस्थापन (d) असमान वेग 24 / 50 24. वस्तु की प्रारंभिक व अंतिम स्थिति के बीच की न्यूनतम दूरी को वस्तु का _________ कहते हैं| (a) गति (b) दिशा (c) वेग (d) विस्थापन 25 / 50 25. किसी तार का प्रतिरोधक ज्ञात करें (मेगा Ω में) जिसकी लंबाई 10 मीटर, अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 1 वर्ग सेंटीमीटर है तथा यह तार जिस पदार्थ का बना है उसकी प्रतिरोधकता 100 Ωm है| (a) 1000 (b) 20 (c) 500 (d) 10 26 / 50 26. उस वस्तु का त्वरण (मी./से². में) ज्ञात करें जिसका वेग 10 से. में 25 मी./से. से 30 मी./से. हो जाता है| (a) 5.5 (b) 1 (c) 11 (d) 0.5 27 / 50 27. 60 किलोग्राम द्रव्यमान वाली किसी वस्तु को 12 मीटर तक उठाया जाता है| इसकी स्थितिज ऊर्जा कितनी होगी? (g = 10 मीटर/सेकंड² का उपयोग करें) (a) 7200 (b) 50 (c) 3600 (d) 25 28 / 50 28. यदि 2 किलोग्राम द्रव्यमान वाली किसी वस्तु पर 8N बल लगाया जाता है तो उत्पन्न त्वरण (मीटर/सेकंड² में) ज्ञात करें| (a) 4 (b) 16 (c) 8 (d) 32 29 / 50 29. 10 किलोग्राम द्रव्यमान वाली वस्तु की गतिज ऊर्जा (जूल में) ज्ञात करें जिसका वेग 5 मीटर/सेकंड है| (a) 25 (b) 125 (c) 62.5 (d) 50 30 / 50 30. __________ धुएं और कोहरे से बनता है| (a) बादल (b) धूम कोहरा (c) पाला (d) धुंध 31 / 50 31. त्वरण का एसआई मात्रक __________ है| (a) ms⁻¹ (b) ms⁻² (c) ms² (d) m/s 32 / 50 32. किसी ध्वनि तरंग की तरंगदैर्ध्य 4 मी. तथा इसका वेग 200 मीटर/सेकंड है| इसकी आवृत्ति (Hz में) ज्ञात करें | (a) 50 (b) 800 (c) 100 (d) 400 33 / 50 33. ध्वनि वस्तुओं के _____________ से उत्पन्न होती है| (a) सतत (b) एकसमान (c) स्थिर (d) कंपमान 34 / 50 34. यदि 750 N प्रणोद 5 वर्ग मीटर क्षेत्र पर लगाया जाता है तो दाब की गणना (Pa में) करें| (a) 37.5 (b) 150 (c) 75 (d) 100 35 / 50 35. 3 कि.ग्रा. द्रव्यमान वाली वस्तु पर 5 सेकंड तक बल लगाने पर उसका वेग 10 मी./से. से बढ़कर 20 मी./से. हो जाता है| इस बल की गणना (N में) करें| (a) 6 (b) 18 (c) 12 (d) 36 36 / 50 36. पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण (g) का मान __________ (a) विषुवत वृत्त की अपेक्षा ध्रुवों पर अधिक होता है (b) विषुवत वृत्त की अपेक्षा ध्रुवों पर कम होता है (c) दक्षिणी ध्रुव की तुलना में उत्तरी ध्रुव पर अधिक होता है (d) उत्तरी ध्रुव की तुलना में दक्षिणी ध्रुव पर अधिक होता है 37 / 50 37. किसी विद्युतीय पदार्थ का प्रतिरोधक (Ω में) कितना होगा यदि इसमें से 0.4 A धारा प्रवाहित होती है तथा विभवान्तर 12V है? (a) 4.8 (b) 60 (c) 9.6 (d) 30 38 / 50 38. किसी ध्वनि तरंग की तरंगदैर्ध्य 3 मीटर तथा वेग 300 मीटर/सेकंड है| इसका आवर्तकाल (सेकंड में) ज्ञात करें| (a) 900 (b) 0.02 (c) 450 (d) 0.01 39 / 50 39. किसी वस्तु पर लगाए बल तथा बल लगाने के समय का गुणनफल वस्तु के ______________में परिवर्तन के बराबर होता है| (a) त्वरण (b) आघूर्ण (c) संवेग (d) वेग 40 / 50 40. 6 किलोग्राम द्रव्यमान की किसी वस्तु पर बल लगाने से यह 3 सेकंड में 6 मीटर/सेकंड से 18 मीटर/सेकंड तक त्वरित होती है| बल का परिमाण ज्ञात करें (N में)| (a) 48 (b) 60 (c) 24 (d) 96 41 / 50 41. 2 किलोग्राम द्रव्यमान वाली किसी बंदूक से 10 ग्राम द्रव्यमान वाली एक गोली 20 मीटर/सेकंड के वेग से चलाई जाती है| बन्दूक के पीछे हटने का वेग (मीटर/सेकंड में) ज्ञात करें| (a) 1 (b) 0.2 (c) 0.1 (d) 2 42 / 50 42. यदि 500 कूलम्ब का आवेश 25 सेकंड के लिए प्रवाहित होता है तो धारा की गणना (A में) करें| (a) 12500 (b) 20 (c) 40 (d) 6250 43 / 50 43. जब किसी वस्तु को तरल में रखा जाता है तो उस पर ऊपर की ओर बल लगता है जिसे ____________ बल कहते हैं| (a) आघूर्ण (b) गुरुत्व (c) दाब (d) उत्प्लावन 44 / 50 44. किसी विद्युतीय पदार्थ का प्रतिरोधक (Ω में) कितना होगा यदि इसमें से 0.2 A धारा प्रवाहित होती है तथा विभवांतर 8V है? (a) 40 (b) 1.6 (c) 80 (d) 3.2 45 / 50 45. किसी जहाज का सोनार 1500 मीटर/सेकंड के वेग से ध्वनि तरंगे भेजता है| ये तरंगे समुद्र तल पर 5 सेकंड बाद लौट कर आती है| समुद्र तल की गहराई (मीटर में) ज्ञात करें| (a) 3750 (b) 7500 (c) 1875 (d) 5000 46 / 50 46. यदि कोई वस्तु 2 सेकंड में 15 मीटर/सेकंड तक त्वरित होती है तो इसका त्वरण (मीटर/सेकंड² में) ज्ञात करें| (a) 12.5 (b) 27.5 (c) 25 (d) 55 47 / 50 47. यदि पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण g है तो ऐसा ग्रह जिसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान से दुगुना तथा जिसकी त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या के बराबर हो, पर गुरुत्वीय त्वरण ______ होगा| (a) 2g (b) g (c) g/2 (d) 4g 48 / 50 48. औसत ______________ को हम कुल उपयोग की गई ऊर्जा को, कुल लिए गए समय से विभाजित कर प्राप्त कर सकते हैं| (a) बल (b) शक्ति (c) आघूर्ण (d) संवेग 49 / 50 49. प्रकाश एक __________ तरंग है| (a) अनुदैर्ध्य (b) प्रत्यास्थ (c) अनुप्रस्थ (d) यांत्रिक 50 / 50 50. यदि पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण g है तो ऐसा ग्रह जिसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान से आधा तथा त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या के बराबर हो, पर गुरुत्वीय त्वरण ___________ होगा| (a) g/2 (b) 4g (c) 2g (d) g/4 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test