QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-4 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 432 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-4 1 / 50 1. कार्बन डेटिंग में, एक कमजोर अणु सी-14 विकृत होकर ______________में परिवर्तित हो जाता है| (a) सी-16 (b) सी-11 (c) एन-14 (d) एन-12 2 / 50 2. ____________ को उनकी एक्स-रे खोज के लिए 1901 में भौतिकी में पहला नोबेल पुरस्कार मिला था। (a) विलियम थॉमसन (b) विल्हेम रेन्टजेन (c) लुईस पाश्चर (d) विलियम क्रुक्स 3 / 50 3. ओम का नियम कहता है कि: (a) पावर = वॉल्टेज + करंट (b) विद्युत करंट = अवरोध/वॉल्टेज (c) विद्युत करंट = वॉल्टेज/अवरोध (d) पावर = वॉल्टेज x करंट 4 / 50 4. टी वी रिमोट कंट्रोल ____________ के सिद्धांत पर कार्य करता है। (a) इंफ्रारेड तरंगे (b) ब्लूटूथ तकनीक (c) लेजर तकनीक (d) अल्ट्रासोनिक तरंगे 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण इंफ्रारेड किरणों को मापता है? (a) फेनोग्राफ (b) फ्हीरिलियोमीटर (c) कैथेटोमीटर (d) बोलोमीटर 6 / 50 6. किस कारण से टिंडल प्रभाव होता है? (a) प्रकाश के प्रकीर्णन (b) प्रकाश के परावर्तन (c) प्रकाश के फैलाव (d) प्रकाश के अपवर्तन 7 / 50 7. चुंबकीय क्षेत्र की माप की इकाई क्या है? (a) टेसला (b) एम्पेयर (c) ओम (d) कोबाल्ट 8 / 50 8. प्रकाश के वर्णक्रम (लाइट ऑफ स्पेक्ट्रम) की व्याख्या सबसे पहले __________ ने की थी| (a) अल्बर्ट आइंस्टीन (b) आइजैक न्यूटन (c) नील्स बोर (d) गैलीलियो गैलिली 9 / 50 9. पवन-चक्की (टर्वाइन) ___________ ऊर्जा को यांत्रिक शक्ति में परिवर्तित करती है। (a) गतिज (b) नाभिकीय (c) रासायनिक (d) गुरुत्वीय 10 / 50 10. यदि 3 किलोग्राम द्रव्यमान वाली वस्तु पर 6N का बल लगाया जाता है तो उसमें उत्पन्न होने वाले त्वरण की गणना (मीटर/सेकंड² में) करें| (a) 18 (b) 4 (c) 2 (d) 36 11 / 50 11. ध्वनि के संचरण को किसी माध्यम में ___________ परिवर्तन के संचरण की तरह देखा जा सकता है| (a) ऊर्जा (b) शक्ति (c) बल (d) दाब 12 / 50 12. तरल पदार्थ से गैस में परिवर्तन होने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? (a) वाष्पीकरण (b) निस्तारण (c) अवक्षेपण (d) घनीकरण 13 / 50 13. इनर्शिया (Inertia) ___________ के आनुपातिक हैं| (a) ऊंचाई (b) द्रव्यमान (c) वजन (d) लंबाई 14 / 50 14. विद्युत-चुंबकत्व की खोज किसने की थी? (a) हैन्स क्रिशियन ओएरसटेड (b) अन्द्रे एम्फेयर (c) जेम्स क्लार्क (d) माइकल फराडे 15 / 50 15. ध्वनि ________________ से नहीं गुजर सकती है| (a) मिट्टी (b) पानी (c) आग (d) खाली स्थान 16 / 50 16. यदि कोई वस्तु 4 सेकंड में 10 मीटर/सेकंड से 20 मीटर/सेकंड तक त्वरित होती है तो इसका त्वरण (मीटर/सेकंड² में) ज्ञात करें | (a) 7.5 (b) 5 (c) 15 (d) 2.5 17 / 50 17. ____________ ने ऊष्मागतिकी के प्रथम दो नियमों को संहिताबद्ध किया और यह निष्कर्ष निकाला कि ताप का निरपेक्ष शून्य -273.15°C है। इसके लिए उन्हें केल्विन तापमान स्केल के नामकरण के साथ सम्मानित किया गया। | (a) रॉबर्ट हूक (b) विलियम क्रुक्स (c) विलियम थॉमसन (d) लुइस अल्वारेज़ 18 / 50 18. 24 W अनुमतांक वाले तंतु (Heating filament) द्वारा मुक्त ऊष्मा कितनी होगी यदि उसे 6 सेकंड के लिए चालू रखा जाता है? (a) 4 (b) 144 (c) 72 (d) 8 19 / 50 19. किसी बल्ब का शक्ति सीमांक (W में) क्या होगा यदि इसमें से 0.1A की धारा प्रवाहित की जाती है तथा विभवान्तर 250V है? (a) 2500 (b) 50 (c) 25 (d) 1250 20 / 50 20. कौन-सा यंत्र ए एफ के सिग्नल के स्तर और शोर का मापन करता है? (a) वेक्टरस्कोप (b) वियू मीटर (c) क्यू मीटर (d) सोफोंमीटर 21 / 50 21. मानक स्रोत के संदर्भ में अज्ञात स्रोत द्वारा उत्पादित प्रकाश की तीव्रता को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? (a) डायनोमोमीटर (b) कैलीपर्स (c) फोटोमीटर (d) एम्मिटर 22 / 50 22. बेंजामिन फ्रैंकलिन की निम्नलिखित में से किस गतिविधि ने उन्हें बिजली की बेहतर समझ प्राप्त करने में मदद की और अंततः बिजली की छड़ के आविष्कार के लिए प्रेरित किया? (a) पतंग उड़ाने (b) घुड़सवारी करने (c) नदी में तैरने (d) पियानो पर अभ्यास करने 23 / 50 23. जी. एम. काउंटर उपकरण का उपयोग निम्नलिखित में से किसको मापने में किया जाता है? (a) वायु की गति (b) द्रव्यमान संख्या (c) रेडियो सक्रियता (d) संयोजकता 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगे/किरणें उच्चतम आवृत्ति वाली विद्युत चुंबकीय तरंगे/किरणें है? (a) सूक्ष्म तरंगें (b) गामा किरणें (c) रेडियो तरंगें (d) पराबैंगनी किरणें 25 / 50 25. मनुष्य के लिए ध्वनि की श्रव्य सीमा है: (a) 10 Hz से 100 kHz (b) 20 Hz से 20 kHz (c) 10 Hz से 10 kHz (d) 20 Hz से 200 kHz 26 / 50 26. आकाश किसके कारण नीला दिखता है: (a) प्रकाश के प्रकीर्णन (b) प्रकाश के परिक्षेपण (c) प्रकाश के परावर्तन (d) प्रकाश के अपवर्तन 27 / 50 27. निम्नलिखित में से चुंबकीय क्षेत्र की ताकत की इकाई क्या है? (a) टेस्ला (b) ओम (c) बेबर (d) गॉस 28 / 50 28. ध्वनि तरंगें जिस माध्यम में गमन करती है उस माध्यम के कणों का अधिक घनत्व अधिक _____________ उत्पन्न करता है तथा इसका विपरीत क्रम भी देखने मिलता है| (a) दाब (b) ऊर्जा (c) शक्ति (d) बल 29 / 50 29. पृथ्वी की ऊष्मा से प्राप्त ऊर्जा को क्या कहा जाता है? (a) ज्वारीय ऊर्जा (b) भूतापीय ऊर्जा (c) बायोगैस (d) सौर ऊर्जा 30 / 50 30. जब कोई वस्तु मुक्त रूप से गिरती है तो इसकी _____________| (a) गतिज ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा में बदल जाती है (b) स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में बदल जाती है (c) संवेग गुरुत्वाकर्षण बल में बदल जाता है (d) गुरुत्वाकर्षण बल संवेग में बदल जाता है 31 / 50 31. समतल सतहों पर पानी की बूंदे हमेशा गोल आकार क्यों लेती है? (a) गुरुत्वाकर्षण के कारण (b) हवा में भंवर धारा की उपस्थिति के कारण (c) अणुओं द्वारा सतहों के खिंचाव के दबाव के कारण (d) पर्यावरणीय दबाव के कारण 32 / 50 32. विद्युत प्रतिरोध की एस. आई. इकाई की पहचान कीजिये| (a) कूलम्ब (b) वाट (c) ओम (d) एम्पियर 33 / 50 33. __________ के अनुसार, दवाव प्रति ईकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल जिस पर वह कार्य करता है, के बराबर होता है। (a) पास्कल का सिद्धांत (b) न्यूटन का सिद्धांत (c) हुक का सिद्धांत (d) स्टीफन-बोल्ट्जमैन का सिद्धांत 34 / 50 34. किस तापमान पर लोहा पिघलता है? (a) 1638 डिग्री सेल्सियस (b) 1683 डिग्री सेल्सियस (c) 1538 डिग्री सेल्सियस (d) 1583 डिग्री सेल्सियस 35 / 50 35. जब कंपमान वस्तु पीछे की ओर कंपन करती है तो एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्पन्न होता है जिसे ___________ कहते हैं| (a) दीर्घीकरण (b) स्थायीकरण (c) आवर्तन (d) विरलन 36 / 50 36. किसी जहाज का सोनार 1600 मीटर/सेकंड के वेग से ध्वनि तरंगें भेजता है| ये तरंगे समुद्र तल से 4 सेकंड बाद लौट कर आती है| समुद्र तल की गहराई (मी. में) ज्ञात करें| (a) 6400 (b) 3200 (c) 1600 (d) 4800 37 / 50 37. निम्नलिखित में से किसमें ऑडोमीटर होता है? (a) वाटर हीटर (b) गाड़ी (c) ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग डिवाइस (d) एयर पंप 38 / 50 38. विद्युत चुंबकत्व विज्ञान की खोज और उसका नामकरण किसने किया? (a) माइकल फैराडे (b) हैंस क्रिश्चियन ओर्सटड (c) आंद्रे मैरी एम्पियर (d) जेम्स क्लर्क 39 / 50 39. एक बैटरी ____________ ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है। (a) ताप (b) यांत्रिक (c) रसायनिक (d) प्रकाश 40 / 50 40. ____________ तरंग में माध्यम के कण अपनी माध्य स्थितियों पर तरंग संचरण की दिशा के समांतर गति करते हैं| (a) अनुप्रस्थ (b) अनुदैर्ध्य (c) सतह (d) क्षेत्र 41 / 50 41. 8 किलोग्राम द्रव्यमान की कोई वस्तु 4 मीटर/सेकंड के वेग से गति कर रही है| इसका संवेग ज्ञात करें| (a) 2 (b) 64 (c) 32 (d) 4 42 / 50 42. लोहा लगभग ______________ डिग्री सेल्सियस पर उबलता है| (a) 3182 (b) 3861 (c) 2861 (d) 2181 43 / 50 43. रजत को दूर दृष्टि (हाइपरमेट्रोपिया) है। नेत्र रोग विशेषज्ञ उसकी दृष्टि को सही करने के लिए किस प्रकार का लेंस सुझाएंगे? (a) कॉन्वैक्स (b) कॉनेकेव (c) बायफोकल (d) प्रोग्रेसिव 44 / 50 44. वाटर हीटरों में प्रयुक्त कॉइल बनाने के लिए किस तत्व का उपयोग किया जाता है? (a) तांबा (b) लोहे और इस्पात का मिश्रण (c) एल्युमिनियम और तांबे का मिश्रण (d) निक्रोम 45 / 50 45. हर्ट्ज़ किस का अन्तर्राष्ट्रीय मानक (SI) मात्रक है? (a) ऊर्जा (b) आवृत्ति (c) बल (d) दाब 46 / 50 46. ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई को पहचानें। (a) कैन्डेला (b) एम्पेयर (c) समुद्री मील (d) डेसीबल 47 / 50 47. यदि एक भौतिक मात्रा की इकाई है - एम्पीयर मीटर प्रति सेकंड वर्ग है, तो उसकी विमाएं क्या हैं? (a) [ILT⁻²] (b) [ALT⁻²] (c) [IMS⁻²] (d) [AMS⁻²] 48 / 50 48. यदि किसी वस्तु का वेग दोगुना कर दिया जाए तो उसका संवेग _____________ (a) समान रहता है (b) दुगुना हो जाता है (c) आधा हो जाता है (d) 4 गुना हो जाता है 49 / 50 49. जब किसी तरल पदार्थ पर दबाव लगाया जाता है तो दबाव परिवर्तन बिना किसी नुकसान के द्रव के प्रत्येक भाग में फैलता है। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस घटना की व्याख्या करता है? (a) हुक का नियम (b) बर्नोली का नियम (c) पास्कल का नियम (d) अवोगाद्रों का नियम 50 / 50 50. वाष्पीकरण और द्रवण की संयुक्त प्रक्रिया को कहा जाता है: (a) क्रिस्टलीकरण (b) उत्सादन (c) आसवनीकरण (d) वर्ण लेखन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test