QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-3 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 792 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-3 1 / 50 1. तारों का टिमटिमाना मुख्य रूप से किस परिघटना के कारण होता है? (a) विवर्तन (b) अपवर्तन (c) संवहन (d) प्रतिबिंब 2 / 50 2. रडार सिस्टम में उपयोग की जाने वाली तरंगे ___________ तरंगे होती हैं। (a) पराबैंगनी (b) रेडियो (c) इनफ्रारेड (d) सूक्ष्म 3 / 50 3. उपग्रह को जब एक बार कक्षा में स्थापित कर दिया जाता है, तो इसकी गति को नियंत्रित करने वाला एकमात्र बल ____________ बल होता है। (a) घर्षण (b) गुरुत्वाकर्षण (c) लोच (d) ईंधन चालित 4 / 50 4. __________ गैस से जब बिजली गुजरती है, तब ये नारंगी रंग की रोशनी देती है। यह आमतौर पर प्रतिदीप्त प्रकाश (fluorescent lighting) में इस्तेमाल की जाती है। (a) निऑन (b) ऑक्सीजन (c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन 5 / 50 5. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी? (a) जे. जे. थॉमसन (b) जेम्स चैडविक (c) ई.रदरफोर्ड (d) ई. गोल्डस्टीन 6 / 50 6. निम्नलिखित में से भारत के किस वैज्ञानिक का संबंध क्रेस्कोग्राफ के आविष्कार से है? (a) होमी जे भाभा (b) मेघनाद साहा (c) जगदीशचंद्र बोस (d) सत्येन्द्रनाथ बोस 7 / 50 7. डायनामाइट का आविष्कारक कौन है? (a) ओट्टो हैन (b) अल्फ्रेड नोबल (c) मैरी क्युरी (d) रॉबर्ट ओपेनहाइमर 8 / 50 8. एक हॉर्सपावर में कितने वॉट होते हैं? (a) 756 वॉट (b) 746 वॉट (c) 766 वॉट (d) 736 वॉट 9 / 50 9. अल्ट्रासोनिक ध्वनियाँ वे ध्वनियाँ होती हैं जो ____________ आवृत्तियाँ होती है। (a) 30 KHz से अधिक (b) 40 KHz से अधिक (c) 20 KHz से अधिक (d) 50 KHz से अधिक 10 / 50 10. संवेग (Momentum) की SI मात्रक क्या है? (a) एम्पेयर (b) Kgm/sec (c) जूल (d) Kgm 11 / 50 11. 'अस्कैरियन प्रभाव' शब्द विज्ञान के किस कार्यात्मक क्षेत्र से संबंधित है? (a) भौतिक विज्ञान (b) भू-गर्भशास्त्र (c) जीवविज्ञान (d) रसायन विज्ञान 12 / 50 12. तैराक को पानी में तैरने के लिए कौन-सा बल मदद करता है? (a) उत्प्लावन बल (b) घर्षण बल (c) चुंबकीय बल (d) मांसपेशीय बल 13 / 50 13. लिक्विड-इन-ग्लास थर्मामीटर में आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले तरल पदार्थों में से एक ______________ है| (a) एल्कोहल (b) पानी (c) लिक्विड हाइड्रोजन (d) लिक्विड नाइट्रोजन 14 / 50 14. जब छोर और केंद्र-बिंदु के बीच कोई वस्तु रखी जाती है तो अवतल दर्पण द्वारा निर्मित छवि का आकार क्या होगा? (a) समान आकार (b) कम आकार (c) बढ़ा हुआ आकार (d) बिन्दु आकार 15 / 50 15. हाइनरिख रुडॉल्फ़ हर्ट्ज़ ने रेडियो, टेलीफ़ोन और टेलीग्राफ़ के भविष्य के विकास की नींव रखी थी। उनके सम्मान में _____________ की SI इकाई को 'हर्ट्ज़' नाम दिया गया था। (a) ध्वनि (b) प्रकाश (c) आवृत्ति (d) ऊष्मा 16 / 50 16. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम (लेफ्ट हैण्ड रूल) में कौन-सी अंगुली विद्युत धारा को प्रदर्शित करती है? (a) अनामिका अंगुली (b) तर्जनी अंगुली (c) अंगूठा (d) मध्यम अंगुली 17 / 50 17. निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण कान के पर्दे की जाँच के लिए उपयोग किया जाता है? (a) ऑप्टो मीटर (b) पॉलीग्राफ (c) फोनोग्राफ (d) ओटोस्काप 18 / 50 18. ___________ वह प्रक्रिया है जिससे हवा में मौजूद जल-वाष्प, तरल पानी में बदल जाता है। (a) संघनन (b) वर्षण (c) वाष्पीकरण (d) निस्तारण 19 / 50 19. युगल विरोधाभास______________के साथ जुड़ा हुआ है। (a) कण भौतिकी (b) जल-गत्यात्मकता (c) सापेक्षता का सिद्धांत (d) क्वांटम यांत्रिकी 20 / 50 20. बेहद कम घनत्व वाली गैस को बहुत ही कम तापमान पर ठंडा करने पर बने पदार्थ की अवस्था को क्या कहते हैं? (a) ठोस (b) ठोस-आइंस्टाइन संघनन (c) तरल (d) प्लाज़्मा 21 / 50 21. भौतिकी में दाब का सूत्र क्या है? (a) द्रव्यमान × त्वरण (b) द्रव्यमान / त्वरण (c) बल / क्षेत्रफल (d) बल × क्षेत्रफल 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन-सी ऊर्जा समुद्र से उत्पन्न नहीं होती है? (a) तरंग ऊर्जा (b) ज्वारीय ऊर्जा (c) सागरीय तापीय ऊर्जा (d) भू-तापीय ऊर्जा 23 / 50 23. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण परिपथ (सर्किट) में विद्युत्-धारा की उपस्थिति का पता लगा सकता है? (a) धारा मापी (गैल्वेनोमीटर) (b) रक्तदाबमापी (स्फिग्मोमैनोमीटर) (c) वायुदाबमापी (बैरोमीटर) (d) चुंबकत्वमापी (मैग्नेटोमीटर) 24 / 50 24. मिनमाता अभिसमय पर ____________ के मुद्दे से निपटने के लिए हस्ताक्षर किए गए। (a) परमाणु विकिरण (b) सीएफसी और एचएफसी (c) पारा (d) ओजोन गैस 25 / 50 25. जब एक धातु दूसरी धातु से टकराती है तो ध्वनि उत्पन्न होती है क्योंकि वे ____________ होती हैं| (a) लचीला (b) मुलायम (c) चमकीला (d) ध्वन्यात्मक 26 / 50 26. अल्बर्ट आइंस्टीन को वर्ष _____________ में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया था। (a) 1920 (b) 1924 (c) 1934 (d) 1921 27 / 50 27. निम्नलिखित में से तापमान की SI इकाई कौन-सी है? (a) कैंडला (b) एम्पीयर (c) केल्विन (d) रेअम्यूर स्केल 28 / 50 28. गड़गड़ाहट और आकाशीय तड़ित की घटना के दौरान क्या होता है? (a) आकाशीय तड़ित का पहले दिखाई देना या गड़गड़ाहट का पहले सुनाई देना बादलों की पृथ्वी के संदर्भ में दूरी और कोण पर निर्भर करेगा। (b) आकाशीय तड़ित दिखने से पहले गड़गड़ाहट सुनाई देती है। (c) गड़गड़ाहट सुनाई देने से पहले आकाशीय तड़ित दिखाई देती है। (d) गड़गड़ाहट सुनाई देते समय ही आकाशीय तड़ित भी दिखाई देती है। 29 / 50 29. 1903 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला कौन थी? (a) जेन एडम्स (b) मेरी क्युरी (c) जोडी विलियम्स (d) अल्वा म्यर्दल 30 / 50 30. निम्नलिखित में से किसे ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनामिक्स) का पहला नियम भी कहा जाता है? (a) चार्ल्स का नियम (b) ऊर्जा संरक्षण का नियम (c) बॉयल का नियम (d) द्रव्यमान संरक्षण का नियम 31 / 50 31. विद्युत प्रतिरोध की एस आई (SI) इकाई क्या है? (a) एम्पीयर (b) मोल (c) ओम (d) वाल्ट 32 / 50 32. लेंस की क्षमता की SI यूनिट क्या है? (a) जूल (b) के डब्ल्यू एच (c) डायोप्टर (d) वॉट 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राथमिक बल नहीं है जो समुद्र की धाराओं को प्रभावित करता है? (a) सूर्य द्वारा ताप (b) कोरिओलिस बल (c) गुरुत्वाकर्षण (d) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र 34 / 50 34. रेडियोधर्मिता की SI इकाई ______________ है| (a) एम्पेयर (b) कोबाल्ट (c) बैकेरल (d) डेसिबल 35 / 50 35. निम्नलिखित में से ध्वनितरंग की विशेषता कौन-सी नहीं है? (a) वेलोसिटी (b) एमप्लिट्यूड (c) वेव लैन्थ (d) नेचर 36 / 50 36. दबाव की इकाई क्या है? (a) वाल्ट (b) पास्कल (c) ओम (d) एम्पीयर 37 / 50 37. प्रकाश की किरणें आँखों के सामने जिस बाहरी और पारदर्शी संरचना से होकर आँख में प्रवेश करती हैं, उसे क्या कहते हैं? (a) आँख की पुतली (आइरिस) (b) श्वेत पटल (कॉर्निया) (c) आँखों की नस (ऑप्टिक नर्व) (d) लेंस 38 / 50 38. रेटिना का कार्य क्या है? (a) प्रकाशग्राही (फ़ोटोरिसेप्टर) कोशिकाओं द्वारा एकत्र की गई जानकारी को संसाधित करना और यह तय करने के लिए मस्तिष्क को भेजना कि छवि क्या है। (b) स्पष्ट छवि के निर्माण के लिए लेंस के केंद्र-बिंदु (फ़ोकस) को व्यवस्थित करना। (c) एक नियंत्रित रीति से आँसुओं का स्राव करके आँख को स्निग्धता प्रदान करना। (d) अत्यधिक प्रकाश से लेंस को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए पलकों द्वारा आँखें बंद करना। 39 / 50 39. निम्नलिखित में से किसकी मात्रा एसआई (SI) इकाई ब्लेज़ पास्कल के नाम पर है? (a) ऊर्जा (b) दाब (c) शक्ति (d) कार्य 40 / 50 40. लंबाई की SI (इकाइयों की अंतरराष्ट्रीय प्रणाली) इकाई _______________ है। (a) मीटर(m) (b) सेंटीमीटर(cm) (c) मिलीमीटर(mm) (d) किलोमीटर(km) 41 / 50 41. लेक्टोमीटर (दूध के नमूने की शुद्धता निर्धारित करने के लिए उपयोग किया जाता है) और हाइड्रोमीटर (तरल पदार्थों के घनत्व को निर्धारित करने के लिए उपयोग किया जाता है) _____________ के सिद्धांत पर आधारित होते हैं। (a) आर्किमिडीज (b) विशेष सापेक्षता (c) सापेक्षता (d) अनिश्चितता 42 / 50 42. किस सिद्धांत के लिये आइंस्टीन को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? (a) प्रकाश विद्युत् प्रभाव का सिद्धांत (b) विशिष्ट ऊष्मा का सिद्धांत (c) सापेक्षता का सिद्धांत (d) ब्राउनी गति का सिद्धांत 43 / 50 43. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक इसके शुद्ध रूप में सबसे अधिक होता है? (a) तांबा (b) सोना (c) प्लैटिनम (d) टंगस्टन 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश राशि नहीं है? (a) वेग (b) कार्य (c) त्वरण (d) बल 45 / 50 45. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता समान वृत्तीय गति के लिए सही नहीं है? (a) वेग सदैव वृत्त की त्रिज्या के लंबवत होता है। (b) पिंड की चाल स्थिर रहती है। (c) पिंड का वेग अनवरत परिवर्तित होता रहता है। (d) दूरी सदैव विस्थापन के बराबर होती है। 46 / 50 46. किसी औसत वयस्क व्यक्ति के लिए ध्वनि की श्रव्य सीमा कितनी है? (a) 2 Hz - 2000 Hz (b) 2 Hz - 20000 Hz (c) 20 Hz - 20000 Hz (d) 20 Hz - 2000 Hz 47 / 50 47. आप उस क्षेत्र को क्या कहेंगे जो वेग-समय लेखा-चित्र के वक्र के अंतर्गत स्वयं के और दो समय-सूचकों के बीच सम्मिलित है? (a) विस्थापन (b) त्वरण (c) वेग (d) चाल 48 / 50 48. पदार्थ के दबाव या तापमान में परिवर्तन के कारण पदार्थ की गैसीय अवस्था से द्रव अवस्था में परिवर्तन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? (a) परिपूर्णता (b) संघनन (c) वाष्पीकरण (d) परिवर्तन 49 / 50 49. यदि कांच की एक बोतल को पानी से पूरा भर दिया जाए, और ढक्कन के साथ सील करके फ़्रीज़र में रख दिया जाए तो क्या होगा? (a) अंततः, बर्फ़ कांच की बोतल को फोड़ देगी। (b) पानी के बर्फ में जमने के बाद कांच की बोतल का भार बढ़ जाएगा। (c) कुछ नहीं होगा। (d) पानी जमने के बाद बोतल पर वायुमंडलीय दबाव के कारण कांच की बोतल विकृत हो जाएगी। 50 / 50 50. जरा दूरदर्शिता (प्रेस्बायोपिया) को सही करने के लिए आमतौर पर किस प्रकार के लेंस का इस्तेमाल किया जाता है? (a) द्वि फोकसी लेंस (बाइफोकल लेंस) (b) बेलनाकार लेंस (सिलेंडरिकल लेंस) (c) उत्तल लेंस (कॉन्वेक्स लेंस) (d) अवतल लेंस (कांकावे लेंस) Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin