QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-25 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 3658 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 7 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-25 1 / 30 1. परिदर्शी (पेरिस्कोप) किस सिद्धांत पर काम करता है? (a) अपवर्तन (b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (c) विवर्तन (d) परावर्तन 2 / 30 2. तार केबिलों के स्थान पर प्रकाशिक तन्तुओं (ऑप्टिक फाइबर) का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि- (a) वे प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करते हैं (b) वे चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न नहीं करते हैं (c) उन्हें वर्धन की आवश्यकता नहीं होती है (d) वे अधिक सस्ते (किफायती) होते हैं 3 / 30 3. रात में कुहासे और कुहरे में फोटोग्राफी करना निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करते हुए सम्भव है? (a) पराबैंगनी विकिरण (b) अवरक्त विकिरण (c) सूक्ष्मतरंगी विकिरण (d) गामा विकिरण 4 / 30 4. निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी (इन्सुलेटर) कौन-सा है? (a) लकड़ी (b) कपड़ा (c) कांच (d) कागज 5 / 30 5. प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है? (a) 5.5 मिनट (b) 6.8 मिनट (c) 8.3 मिनट (d) 9.5 मिनट 6 / 30 6. दूरदर्शन (टी. वी.) के ध्वनि संकेत होते हैं- (a) आयाम माडुलित (b) आवृत्ति माडुलित (c) अमाडुलित (d) वेग माडुलित 7 / 30 7. रेडियो-तरंगों के संचरण के लिए प्रयुक्त वायुमंडल का स्तर है- (a) वर्णमंडल (b) आयनमंडल (c) क्षोभमंडल (d) समतापमंडल 8 / 30 8. एक साधारण सूक्ष्मदर्शी में अंतिम प्रतिबिम्ब होता है- (a) वास्तविक, ह्रासित तथा प्रतिलोमित (b) वास्तविक, आवर्धित तथा प्रतिलोमित (c) आभासी, आवर्धित तथा उर्ध्वशीर्षी (d) आभासी, ह्रासित तथा उर्ध्वशीर्षी 9 / 30 9. लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें हैं- (a) अवरक्त किरणें (b) पराबैंगनी किरणें (c) रेडियो-तरंगे (d) सूक्ष्म तरंगे 10 / 30 10. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऊष्मा का सुचालक है, परन्तु विद्युत का कुचालक है? (a) सेलुलॉइड (b) रबड़ (c) एस्बेस्टॉस (d) अभ्रक 11 / 30 11. प्रकाशिक तंतु का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है? (a) बुनाई (b) वाद्य यंत्र (c) आंख की शल्य-क्रिया (d) संचार सेवा 12 / 30 12. निलम्बी जल अणुओं के कारण, वर्षा के बाद 'इन्द्रधनुष' दिखाई देता है, क्योंकि ये- (a) लेन्सों का काम करते हैं (b) दर्पणों का काम करते हैं (c) प्रिज्मों का काम करते हैं (d) स्लैबों का काम करते है 13 / 30 13. पराश्रव्य तरंग की आवृत्ति होती है विशिष्ट रूप से (a) 20 kHz से ऊपर (b) 20,000 kHz सेऊपर (c) 20 kHz से नीचे (d) 02 kHz से ऊपर 14 / 30 14. वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को कहते हैं- (a) अभिवहन (b) चालन (c) संवहन (d) विकिरण 15 / 30 15. जलवाष्प में भंडारित ऊष्मा है- (a) विशिष्ट ऊष्मा (b) गुप्त ऊष्मा (c) निरपेक्ष ऊष्मा (d) आपेक्षिक ऊष्मा 16 / 30 16. निम्नलिखित में से किस कारण 100°C पर पानी की अपेक्षा 100°C पर भाप अधिक गम्भीर दाह करती है? (a) भाप में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है। (b) भाप में वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है (c) पानी में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है (d) पानी में संलयन की गुप्त ऊष्मा होती है 17 / 30 17. किसी चुंबकीय क्षेत्र में जब कुंडली को घुमाते हैं तो कुंडली में प्रेरित धारा पैदा होती है। इस सिद्धांत का उपयोग किया जाता है- (a) विद्युत चुंबक बनाने के लिए (b) वैद्युत मोटर बनाने के लिए (c) वैद्युत जनरेटर बनाने के लिए (d) वैद्युत वाटमापी बनाने के लिए 18 / 30 18. प्रकाश तरंगें हैं- (a) वैद्युत तरंगें (b) चुंबकीय तरंगें (c) विद्युत-चुंबकीय तरंगें (d) स्थिर वैद्युत तरंगें 19 / 30 19. रात में तारे चमकते हैं- (a) अनेक अपवर्तनों के कारण (b) अनेक परावर्तनों के कारण (c) पृष्ठ तनाव की प्रक्रिया के कारण (d) बहु-ह्रासमान द्युति के कारण 20 / 30 20. विद्युत धारा से लगी आग को बुझाने के लिए जल का प्रयोग नहीं किया जा सकता, क्योंकि- (a) उससे इलेक्ट्रोक्यूशन हो सकता है (b) उससे जल-अपघटन हो सकता है (c) उससे विद्युत अपघटन हो सकता है (d) उससे तारों में खराबी आ सकती है 21 / 30 21. वाहन चालन हेतु पश्च-दृश्य दर्पण होता है- (a) साधारण (b) अवतल (c) उत्तल (d) प्रतिलोमित 22 / 30 22. परवलयिक दर्पणों का प्रयोग किया जाता है- (a) कार की हैडलाइटों में (b) ड्राइविंग दर्पणों में (c) दन्त चिकित्सक के दर्पणों में (d) शेविंग दर्पण में 23 / 30 23. गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है- (a) प्रतिरोध (b) ऊर्जा (c) धारा (d) ताप 24 / 30 24. निम्नलिखित में से केवल अदिश राशि चुनिए- (a) ऊर्जा (b) संवेग (c) बल (d) आघूर्ण 25 / 30 25. बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित (रेटेड) होता है? (a) शक्ति (बिजली) और धारा (करेंट) (b) शक्ति (बिजली) और वोल्टता (c) धारा और वोल्टता (d) ऊर्जा और बिजली 26 / 30 26. लाल रंग को आपात या खतरा सिग्नल के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्योंकि- (a) यह आकर्षी रंग होता है (b) इसका तरंगदैर्ध्य सबसे लम्बा होता है (c) यह प्रकीर्णित होता है (d) इसमें अत्यधिक ऊर्जा होती है 27 / 30 27. किसी अर्द्धचालक को गरम करने से उसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है? (a) बढ़ता है (b) घटता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) घटता-बढ़ता रहता है 28 / 30 28. समुद्र में पानी के नीले होने का कारण है- (a) जल-अणुओं द्वारा नीले रंग को छोड़कर अन्य रंगों का अवशोषण (b) जल-अणुओं द्वारा नीले प्रकाश का प्रकीर्णन (c) समुद्र-जल की अशुद्धता द्वारा नीले प्रकाश का परावर्तन (d) समुद्र-जल द्वारा नीले आकाश का परावर्तन 29 / 30 29. अधिक द्रव्यमान वाली एक क्रिकेट बॉल और एक टेनिस बॉल को समान वेग से फेंका जाता है। यदि उन्हें रोका जाए तो क्रिकेट बॉल के लिए निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता होगी? (a) अधिक बल (b) कम बल (c) समान बल (d) अपरिमित बल 30 / 30 30. किसी 'मिडी' फाइल में अनुदेशों से ध्वनि उत्पन्न करने वाली इलेक्ट्रॉनिक युक्ति होती है- (a) संश्लेषक (सिंथेसाइजर) (b) क्रमवीक्षक (स्कैनर) (c) स्पीकर (d) प्रतिदर्शित्र (सैम्पलर) Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test