QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-24 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 1702 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-24 1 / 50 1. विकृति विज्ञानी प्रयोगशालाओं में प्रयुक्त सूक्ष्मदर्शी कैसा प्रतिबिम्ब बनाता है? (a) आवर्धित, आभासी, सीधा (ऊर्ध्वशीर्षी) प्रतिबिम्ब (b) ह्रासमान, वास्तविक एवं सीधा प्रतिबिम्ब (c) आवर्धित, आभासी और प्रतिलोमित प्रतिबिम्ब (d) ह्रासमान, आभासी और सीधा प्रतिबिम्ब 2 / 50 2. आती हुई कार की चाल को मापने के लिए एक पुलिस अधिकारी उस पर निम्नलिखित में से क्या चमकाता है। (a) प्रकाश तरंगें (b) सूक्ष्म तरंगें (c) रेडियो तरंगें (d) परा उच्च आवृत्ति तरंगें 3 / 50 3. किसी बत्ती में तेल बढ़ने/चढ़ने का कारण है- (a) तेल का घनत्व (b) तेल की श्यानता (c) तेल का पृष्ठ-तनाव (d) तेल का दाब 4 / 50 4. पॉजीट्रॉन एमीशन टोमोग्राफी (PET) फंक्शनल इमेजिंग के लिए सर्वोत्तम विधि है, क्योंकि- (a) शरीर के मूल तत्वों के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं। (b) लम्बी अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते है। (c) कम अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं । (d) पॉजीट्रॉन 'इमेज फोर्मेशन' में स्वयं भागीदारी करते हैं। 5 / 50 5. एक व्यक्ति अवतल लेन्स वाला चश्मा पहनता है। इस कारण सामान्यतः (बिना चश्में के) दूर स्थित वस्तुओं का प्रतिबिम्ब उसकी आँखों में कहाँ पर फोकस होगा? (a) दृष्टिपटल (रेटिना) के पीछे (b) दृष्टिपटल के सामने (c) दृष्टिपटल के ऊपर (d) अन्ध-बिन्दु (ब्लाइन्ड स्पॉट) के ऊपर 6 / 50 6. सुदूर फोटो चित्रण में प्रकाश की कौन-सी किरणें प्रयोग में आती है? (a) इन्फ्रा-रेड किरणें (b) एक्स-किरणें (c) पराबैंगनी किरणे (d) फ्लैश बल्ब का श्वेत प्रकाश 7 / 50 7. थर्मोस्टेट का उपयोग रेफ्रिजरेटर के तापमान के नियंत्रण में किया जाता है। इसमें होता है/होती है- (a) एक द्विधातुक पट्टी (b) पारद तापमापी (c) चालू-बंद स्विच (d) फ्यूज 8 / 50 8. गरम मौसम के दौरान पंखे से सुख मिलता है, इसका कारण है- (a) पंखा ठंडी हवा देता है (b) पंखे से हवा ठंडी हो जाती है (c) हमारा पसीना जल्दी सूख जाता है (d) हवा की चालकता बढ़ जाती है 9 / 50 9. बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत मारन नहीं होता, क्योंकि- (a) उसमें उच्च प्रतिरोध शक्ति होती है (b) उसका शरीर भूमि से सम्पर्क कर जाता है (c) वह विद्युत धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनाता है (d) उसके पैर सु-विद्युतरोधी होते हैं 10 / 50 10. टेप रिकार्डर को निम्नलिखित में से किस चीज के समीप नहीं रखा जाना चाहिए? (a) घड़ी (b) चुम्बक (c) बिजली का स्विचबोर्ड (d) रेडियो 11 / 50 11. जब बन्द थैली में रखे बद्धवत् खाद्य पदार्थ को सूक्ष्म तरंग में तापित किया जाता है, तब सबसे पहले थैली में छेद क्यों करते हैं? (a) थैली को भाप के दाब से फटने से बचाने के लिए (b) ताप को छेद के द्वारा खाद्य पदार्थ में प्रवेश करने के लिए (c) सूक्ष्म तरंग को छेद के द्वारा खाद्य पदार्थ में प्रवेश करने के लिए (d) खाद्य पदार्थ के सुगंध को छेद के द्वारा बाहर आने के लिए 12 / 50 12. निम्नलिखित में से कौन पृष्ठीय तनाव का परिणाम होता है? (a) गुरुत्वाकर्षण (b) श्यानता (c) केशिका क्रिया (d) विकिरण 13 / 50 13. 'मायोपिया' का दूसरा नाम है- (a) समीप दृष्टि (b) अबिन्दुकता (c) जरादूरदर्शिता (d) दीर्घ दृष्टि 14 / 50 14. निम्नलिखित में से किसमें रासायनिक ऊर्जा वैद्युत ऊर्जा में बदल जाती है? (a) परमाणु बम (b) डायनेमो (c) बैटरी (d) बिजली का हीटर 15 / 50 15. जाली दस्तावेजों का पता निम्नलिखित में से किन किरणों द्वारा लगाया जाता है? (a) पराबैंगनी किरणों द्वारा (b) अवरक्त किरणों द्वारा (c) बीटा किरणों द्वारा (d) गामा किरणों द्वारा 16 / 50 16. स्पिन ड्रायर्स में गीले कपड़े निम्नलिखित में से किस क्रिया द्वारा सुखाए जाते हैं? (a) अभिकेन्द्र बल (b) अपकेन्द्री बल (c) केन्द्रीय बल (d) अकेन्द्रीय बल 17 / 50 17. मानव शरीर का साधारण तापमान होता है- (a) 40.5° सेल्सियस (b) 36.9° सेल्सियस (c) 98.4° सेल्सियस (d) 82.4° फॉरेनहाइट 18 / 50 18. निम्नोक्त में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है? (a) काँच (b) ताँबा (c) सीसा (d) जल 19 / 50 19. पनडुब्बियाँ पानी में चलती हैं। उनके इंजनों में निम्नलिखित में से किस ईंधन का प्रयोग किया जाता है? (a) पेट्रोल तथा ऑक्सीजन (b) डीजल (c) बैटरी (d) भाप 20 / 50 20. निम्नलिखित में से वह युक्ति कौन-सी है जो सिग्नल (संकेत) को निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अन्तरित कर देती है? (a) डायोड (b) ट्रांजिस्टर (c) संधारित्र (कैपिसिटर) (d) प्रेरक (इण्डक्टर) 21 / 50 21. ऊनी कपड़े सर्दी से शरीर की रक्षा करते हैं, क्योंकि- (a) वे ऊष्मा के सुचालक होते हैं (b) वे ऊष्मा के कुचालक होते हैं (c) ऊनी कपड़े के माध्यम से ऊष्मा किरणें शरीर में प्रवेश कर जाती हैं (d) वे ऊष्मा को परावर्तित करते हैं 22 / 50 22. फुहारा (स्प्रेयर) निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर काम करता है? (a) बर्नोली सिद्धान्त (b) आर्कमिडीज सिद्धान्त (c) पास्कल नियम (d) प्लवन सिद्धान्त 23 / 50 23. जब झूले पर बैठा हुआ कोई व्यक्ति उस पर खड़ा होता है, तो झूले के दोलन की आवृत्ति- (a) कम हो जाती है (b) बढ़ जाती है (c) अनंत हो जाती है (d) उसमें कोई परिवर्तन नहीं होता 24 / 50 24. वायुयान खड़े लूप में हवाई करतब दिखा सकता है- (a) गुरुत्व के कारण (b) अभिकेन्द्र बल के कारण (c) भार के कारण (d) अपकेन्द्री बल के कारण 25 / 50 25. ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गर्म होने का कारण है- (a) कच्ची मिट्टी अच्छी चालक है (b) कच्ची मिट्टी बुरी चालक है (c) कच्ची मिट्टी कम ऊष्मा रोधी है (d) जल-वाष्पन से गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गर्म हो जाती है 26 / 50 26. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षण सिद्धान्त लागू होता है? (a) द्रव्यमान का संरक्षण (b) आवेश का संरक्षण (c) संवेग का संरक्षण (d) ऊर्जा का संरक्षण 27 / 50 27. एक निर्वात् मार्जक भाप के अंतर-नियम के अनुसार कार्य करता है। चंद्र में वह कैसे कार्य करेगा? (a) पृथ्वी के समान ही कुशल रूप से कार्य करेगा (b) कार्य नहीं करेगा (c) कम कुशलता से कार्य करेगा (d) अधिक कुशलता से कार्य करेगा 28 / 50 28. यदि किसी साधारण काँच की नली और एक काँच केशिका नली-दोनों को पानी के बीकर में डाला जाए तो पानी निम्नलिखित में से किसमें उठेगा? (a) दोनों में (b) केवल काँच की नली में (c) केवल काँच केशिका नली में (d) किसी में भी नहीं 29 / 50 29. निम्नलिखित में से किन तरंगों को निर्वात् के माध्यम से संचरित नहीं किया जा सकता है? (a) प्रकाश तरंगें (b) ध्वनि तरंगें (c) ऊष्मा तरंगे (d) विद्युत चुम्बकीय तरंगें 30 / 50 30. चमगादड़ बाधांओं का पता लगा सकते हैं, क्योंकि वे उत्पन्न करते हैं- (a) पराध्वनिक ध्वनि तरंगें (b) पराश्रव्य ध्वनि तरंगें (c) अवश्रव्य ध्वनि तरंगें (d) सूक्ष्म ध्वनि तरंगें 31 / 50 31. तड़ित निम्नलिखित में से किसके द्वारा उत्पन्न होती है? (a) विद्युत-शक्ति (b) विद्युत-विसर्जन (c) विद्युत-क्षरण (लीक) (d) विद्युत-दाब 32 / 50 32. पानी का पृष्ठ तनाव अपमार्जक मिलाने पर- (a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है (c) कोई परिवर्तन नहीं होता (d) शून्य हो जाता है 33 / 50 33. पानी की एक बाल्टी को केवल एक हाथ में ले जाने के बजाय दो बाल्टियों को अलग-अलग दोनों हाथों में ले जाना आसान होता है, क्योंकि- (a) बाल्टियों का भार सन्तुलित होता है (b) गुरुत्व केन्द्र शरीर में होता है (c) गुरुत्व केन्द्र तथा सन्तुलन केन्द्रों पैरों में होता है (d) बाल्टियों का परिणामी भार शून्य होता है 34 / 50 34. अतिचालक वह चालक है जिसका __________ शून्य होता है। (a) विभव (b) करेन्ट (c) प्रतिरोध (d) प्रेरकत्व 35 / 50 35. निम्नोक्त में से ध्वनि का वेग सर्वाधिक किसमें होता है? (a) जल (b) वायु (c) इस्पात (d) लकड़ी 36 / 50 36. प्रतिदीप्ति नलिका (ट्यूब) में प्रारम्भ में उत्पन्न विकिरण होता है- (a) अवरक्त (b) पराबैंगनी (c) सूक्ष्म तरंगें (d) एक्स-किरणें 37 / 50 37. किसी तरल पदार्थ की बूँद के गोलाकार रूप ग्रहण करने का कारण क्या है? (a) श्यान बल (b) गुरुत्वीय बल (c) प्रत्यास्थ बल (d) पृष्ठ तनाव 38 / 50 38. एक समतल दर्पण से परावर्तन के बाद AMBULANCE शब्द कैसे दिखेगा? (a) AMBULANCE (b) ECNALUBMA (c) AMBULACE (d) AWBULANCE 39 / 50 39. 'द्रवचालित ब्रेक' निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर काम करते हैं? (a) पॉस्कल नियम (b) थॉमसन नियम (c) न्यूटन नियम (d) बर्नोली प्रमेय 40 / 50 40. सी डी-रोम डिस्क को पढ़ने में निम्नलिखित में से किसकी जरूरत होती है? (a) लेसर किरण (c) ध्वनि कार्ड (b) चुम्बकीय सुई (d) आलेख कार्ड 41 / 50 41. नमी की माप ____________ के द्वारा किया जाता है। (a) लैक्टोमीटर (b) पोलारीमीटर (c) थर्मामीटर (d) हाइग्रोमीटर 42 / 50 42. यदि ताँबे के तार को दोगुना बढ़ा दिया जाए तो उसका प्रतिरोध हो जाएगा- (a) चार गुना (b) एक-चौथाई (c) दोगुना (d) आधार 43 / 50 43. पानी के छोटे-छोटे बुलबुलों के गोल होने का कारण है- (a) गुरुत्व (b) दाब (c) श्यानता (d) पृष्ठ-तनाव 44 / 50 44. किसी विशाल झरने की तली में पानी का तापक्रम, उसके सबसे ऊपरी भाग की तुलना में अधिक होता है, क्योंकि - (a) गिरता हुआ पानी सूर्य की गर्मी सोख लेता है (b) तली के पानी में अधिक स्थितिज ऊर्जा होती है (c) गिरते हुए पानी की गतिज ऊर्जा, ऊष्मा में परिवर्तित हो जाती है (d) नदी तल के शैलों में से ऊष्मा निकलती है 45 / 50 45. किसी खगोलीय दूरबीन की आवर्धन क्षमता कैसे कम की जा सकती है? (a) नेत्रिका की फोकस दूरी घटाकर (b) नेत्रिका की फोकस दूरी बढ़ाकर (c) अभिदृश्यक की फोकस दूरी बढ़ाकर (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 46 / 50 46. किसी बाँध की दीवार नींव (आधार) पर अधिक चौड़ी होती है, क्योंकि- (a) धारारेखन आवश्यक होता है (b) वह गहराई के साथ बदने वाले दार को सहन कर सकती है (c) वह क्षैतिज समतल में बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है (d) वह वायुमण्डलीय दाब के साथ बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है 47 / 50 47. एक तांबे की छड़ है और दूसरी इस्पात की। दोनों को पानी में डालने पर एक जैसा उत्क्षेप होता है। इस प्रकार दोनों का- (a) आयतन समान है (b) भार समान है (c) घनत्व समान है (d) द्रव्यमान समान है 48 / 50 48. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव सर्वाधिक घनी (विस्कासी) होता है? (a) तेल (b) दूध (c) पानी (d) पेट्रोल 49 / 50 49. निम्न में से किसके द्वारा, सूर्यातपन का एक भाग सोख लिया जाता है और पृथ्वी की विकरित ऊष्मा का संरक्षण भी किया जाता है? (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) जल-वाष्प (d) कार्बन डाईऑक्साइड 50 / 50 50. वायुमंडल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है? (a) रेडियो तरंगे (b) अवरक्त (c) दृश्य (d) पराबैंगनी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test