QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-23 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 1445 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-23 1 / 50 1. सेमी-कन्डक्टर का एक उदाहरण हैं- (a) जर्मन सिल्वर (b) जर्मोनियम (c) फॉस्फोरस (d) आर्सनिक 2 / 50 2. प्रकाश-ऑक्सीकरण प्रक्रिया शुरू की जाती है- (a) प्रकाश द्वारा (b) ऊष्मा द्वारा (c) ऑक्सीजन द्वारा (d) उत्प्रेरक द्वारा 3 / 50 3. एक सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या है? (a) 25 मिमी. (b) 25 सेमी. (c) 25 मी. (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 4 / 50 4. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है, इसका कारण है- (a) अपवर्तन (b) प्रकाश प्रकीर्णन (c) परावर्तन (d) व्यतिकरण 5 / 50 5. ट्रांसफार्मर क्या है? (a) यह डी.सी. को ए.सी. में परिवर्तित करती है (b) यह ए.सी. वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है। (c) यह ए.सी. वोल्टता को डी.सी. वोल्टता में परिवर्तित करती है। (d) यह वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है| 6 / 50 6. दूध को मथने पर क्रीम अलग हो जाती है। इसका कारण है- (a) गुरुत्वीय बल (b) अपकेंद्र बल (c) अभिकेंद्र बल (d) घर्षण बल 7 / 50 7. प्रकाश के परिक्षेपण का अध्ययन करने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? (a) सूक्ष्मदर्शी (b) दूरबीन (c) स्पेक्ट्रोमीटर (d) फोटोमीटर 8 / 50 8. बोलोमीटर का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है? (a) आवृत्ति (b) तापमान (c) वेग (d) तरंगदैर्ध्य 9 / 50 9. पृथ्वी पर दूरस्थ वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त उपकरण है- (a) पार्थिव दूरदर्शक (b) खगोलीय दूरदर्शक (c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी (d) आवर्धक लेंस 10 / 50 10. किसी उपग्रह में किसी अंतरिक्ष यात्री द्वारा गिराया गया चम्मच- (a) फ़र्श पर गिर जाएगा (b) अचल रहेगा (c) उपग्रह की गति का अनुसरण करता रहेगा (d) स्पर्श-रेखीय दिशा में चला जाएगा 11 / 50 11. भूकंप की तीव्रता मापने के लिए किस पैमाने का प्रयोग किया जाता है? (a) रिक्टर पैमाना (b) मैट्रिक पैमाना (c) सेंटीग्रेड पैमाना (d) न्यूटन पैमाना 12 / 50 12. निम्नलिखित में से किस प्रकाशिक घटना के कारण हीरे जगमगाते हैं और आकर्षक होते हैं? (a) उच्चतम अपवर्तन (b) बहुलित आंतरिक परावर्तन (c) बहुलित पृष्ठ परावर्तन (d) शत प्रतिशत संचरण 13 / 50 13. भिन्न कोणों वाले परन्तु समान ऊँचाई वाले दो आनत समतलों पर किसी गोले के लुढ़कने में- (a) समान समय लगता है (b) एक ही गति होती है (c) वहीं समय और वही गति लगते हैं (d) वही समय और वही गतिज ऊर्जा लगती है। 14 / 50 14. 'लाइफ-जैकेट' का सिद्धान्त क्या है? (a) वह डूबते व्यक्ति को ऑक्सीजन प्रदान करती है (b) वह व्यक्ति को उतराता रखने के लिए उसके आयतन में वृद्धि कर देती है (c) यह व्यक्ति को उतराता रखने के लिए उसके आयतन को घटा देती है (d) व्यक्ति बेड़े की भाँति इस पर बैठ सकता है 15 / 50 15. दृष्टि के पश्चदीप्ति सिद्धांत के आधार पर निर्मित होता है- (a) कैमरा (b) स्पेक्ट्रोस्कोप (c) सिनेमा (d) पेरिस्कोप 16 / 50 16. लंबी अवधि के उपयोग के बाद, बल्ब के अन्दर की ओर एक धुंधला धब्बा बन जाता है। इसका कारण है- (a) टंगस्टन तन्तु की वाष्प बनकर वहाँ एकत्रित हो जाती है (b) बल्ब की गरमी के कारण ऊपर वाला शीशा काला हो जाता है (c) बल्ब के अन्दर वाली धूल का ऊपर की ओर घनीकरण हो जाता है (d) गरमी के कारण शीशे में परिवर्तन आ जाता है। 17 / 50 17. 'शुष्क सेल' का ऐनोड किससे बना होता है? (a) ग्रेफाइट (कार्बन) (b) कैडमियम (c) जस्ता (जिंक) (d) सीसा (लेड) 18 / 50 18. डायनेमो एक यंत्र है जो- (a) यांत्रिक ऊर्जा पैदा करता है (b) वैद्युत ऊर्जा पैदा करता है (c) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है (d) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है 19 / 50 19. ध्वनि ऊर्जा को वैधुत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले यंत्र का नाम क्या है? (a) ऐम्पलीफायर (b) आलापक (c) माइक्रोफोन (d) प्रेषित्र 20 / 50 20. रेफ्रिजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे- (a) कीटाणु मारे जाते हैं (b) कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है (c) कीटाणुओं की कार्यक्षमता रुक जाती है (d) कीटाणुओं का प्लाज्मा बन जाता है 21 / 50 21. वाहनों के टायर किस लिए अच्छी प्रकार से फुलाए जाते है? (a) सम अवस्था में चलना सुनिश्चित करने के लिए (b) वाहन की भार-वहन क्षमता बढ़ाने के लिए (c) फिसलन से बचने तथा न्यूनतम घर्षण हेतु (d) तेज चलने एवं ईंधन की बचत हेतु 22 / 50 22. पत्थर को ठोकर मारने से व्यक्ति को चोट लगने का कारण है- (a) जड़त्व (b) वेग (c) प्रतिक्रिया (d) संवेग 23 / 50 23. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है? (a) एक्स किरणें (b) गामा किरणें (c) अल्ट्रा साउन्ड (d) अल्ट्रा वायलेट किरणें 24 / 50 24. जीवाणु (Bacteria) के निराकरण के लिए जिस प्रकाश-किरण का परखनली के अन्दर वैकृत प्रयोगशाला में प्रयुक्त किया जाता है, उसका नाम क्या है? (a) एक्स-किरण (b) अवरक्त किरण (c) सूक्ष्म तरंग विकिरण (d) पराबैंगनी विकिरण 25 / 50 25. आपेक्षिकता सिद्धांत के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा सदा एकसमान रहता है? (a) किसी वस्तु की लंबाई (b) समय (c) आकाश (d) प्रकाश का वेग 26 / 50 26. जब गरम पानी को अपेक्षतया अधिक तप्त गिलास के ऊपर छिड़का जाता है, तो वह टूट जाता हैं इसका क्या कारण है? (a) अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है (b) अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है (c) जल वाष्पित हो जाता है (d) गिलास रासायनिक रूप से जल के साथ प्रतिकृत होता है 27 / 50 27. धातु तार में वैद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है? (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) आयन (d) छिद्र 28 / 50 28. एक फ्यूज-तार में मुख्य रूप से क्या होना चाहिए? (a) उच्च गलनांक, अल्प प्रतिरोध (b) अल्प गलनांक, अल्प प्रतिरोध (c) अल्प गलनांक, उच्च प्रतिरोध (d) उच्च गलनांक, उच्च प्रतिरोध 29 / 50 29. श्वेत प्रकाश को भिन्न भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? (a) कांच की सिल्ली (b) उत्तल लेंस (c) अवतल लेंस (d) प्रिज्म 30 / 50 30. साबुन के बुलबुले पर श्वेत प्रकाश डालने से रंग दिखाई देते हैं। इसका कारण है- (a) विवर्तन (b) ध्रुवण (c) व्यतिकरण (d) परावर्तन 31 / 50 31. एक्स-रे की खोज किसने की थी? (a) बैकेरल (b) रोएंटजन (c) मैरी क्यूरी (d) वान लू 32 / 50 32. फाइबर ऑप्टिक्स किस सिद्धांत पर काम करते हैं? (a) प्रकाश प्रकीर्णन (b) पूर्ण आंतरिक अवशोषण (c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (d) ध्रुवण घूर्णन 33 / 50 33. ट्रांजिस्टर के संविचरन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ? (a) एल्यूमीनियम (b) ताम्र (c) सिलिकॉन (d) रजत 34 / 50 34. चावल पकाना कठिन होता है- (a) पर्वत के शिखर पर (b) समुद्र तल पर (c) खदान के नीचे (d) कहीं भी एक जैसा 35 / 50 35. रेलवे मार्ग में, दो पटरियों के एक सिरे से दूसरे सिरे तक उनके बीच में अन्तराल छोड़ना इसलिए आवश्यक होता है, कि- (a) इस्पात में बचत की जा सकती है (b) सर्दियों में संकुचन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है (c) चलती हुई ट्रेन के भार-वहन हेतु वायु का अन्तराल आवश्यक होता है (d) ग्रीष्मकाल में विस्तरण से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है 36 / 50 36. 'मरीचिका' एक उदाहरण है- (a) केवल प्रकाश के अपवर्तन का (b) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का (c) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन का (d) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का 37 / 50 37. विद्युत दीर्घ दूरी तक उच्च वोल्टता ए.सी. में पारंगत होता है। इसका क्या कारण है? (a) वह द्रुतगामी है (b) ऊर्जा की कम हानि होती है (c) वह सुरक्षित है (d) वह सस्ता है 38 / 50 38. वायु में ध्वनि का वेग क्या करती है? (a) तापमान के बढ़ने से घटता है (b) तापमान के घटने से बढ़ता है (c) तापमान पर आश्रित नहीं रहता है (d) तापमान के घटने से घटता है 39 / 50 39. घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है- (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) ऊष्मीय ऊर्जा (d) रासायनिक ऊर्जा 40 / 50 40. जब एक ऊर्ध्वाधर वृत्त में एक बाल्टी पानी को झुलाया जाता है, तब पानी ऊपरी भाग से नीचे नहीं गिरता। उस समय वेग कितना होगा? (a) बाल्टी में वर्तमान पानी की मात्रा को ध्यान में न रखते हुए न्यूनतम कपाट के नीचे (b) बाल्टी में वर्तमान पानी की मात्रा को ध्यान में न रखते हए कुछ न्यूनतम कपाट के ऊपर (c) बाल्टी में वर्तमान पानी की मात्रा को ध्यान में रखते हुए कुछ न्यूनतम कपाट से ऊपर (d) बाल्टी में वर्तमान पानी की मात्रा को ध्यान में रखते हुए कुछ न्यूनतम कपाट से नीचे 41 / 50 41. 'उस विकिरण ऊर्जा का नाम बताइए जिसकी न्यूनतम ऊर्जा है- (a) गामा किरण (b) यू. वी. किरण (c) दृश्य प्रकाश (d) सूक्ष्म तरंग विकिरण 42 / 50 42. 'थर्म' किसका यूनिट है? (a) शक्ति का (b) ऊष्मा का (c) प्रकाश का (d) दूरी का 43 / 50 43. भीषण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं- (a) क्योंकि जमने पर पानी फैलता है (b) पानी की पाइपों के संकुचन के कारण (c) उच्च वायुमंडलीय दाब के कारण (d) उपर्युक्त सभी के संयुक्त प्रभाव से 44 / 50 44. पैराशूट धीरे-धीरे नीचे आता है जबकि उसी ऊंचाई से फेंका गया पत्थर तेजी से गिरता है, क्योंकि- (a) पत्थर पैराशूट से भारी है (b) पैराशूट में विशेष तंत्रों की व्यवस्था है (c) पैराशूट के पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्यादा है, अतः वायु का प्रतिरोध अधिक है (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 45 / 50 45. एक रबड़ की गेंद को 2 मीटर की ऊँचाई से गिराया जाता है। यदि प्रतिक्षिप्त होने के बाद कोई भी ऊर्जा और वेग का नुकसान नहीं है, तब कितनी ऊँचाई तक वह ऊपर उठेगी? (a) 4 मीटर (b) 3 मीटर (c) 2 मीटर (d) 1 मीटर 46 / 50 46. सबसे पहले ग्रह-गति नियम का निरूपण किसने किया था? (a) निकॉलेस कॉपरनिकस (b) जॉनीस कैपलर (c) इसाक न्यूटन (d) गैलिलियो 47 / 50 47. तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर- (a) कम हो जाता है (b) बढ़ जाता है (c) बदलता नहीं है (d) दबाव के अनुसार घट या बढ़ सकता है 48 / 50 48. प्रकृति में सबसे सशक्त बल है- (a) वैद्युत बल (b) गुरुत्वीय बल (c) नाभिकीय बल (d) चुंबकीय बल 49 / 50 49. न्यूटन का पहला गति-नियम संकल्पना देता है- (a) ऊर्जा की (b) कार्य की (c) संवेग की (d) जड़त्व की 50 / 50 50. यदि नोड तथा संलग्न एन्टीनोड के मध्य दूरी 30 सेमी. है, तो तरंग कितनी दीर्घ होगी? (a) 30 सेमी. (b) 90 सेमी. (c) 120 सेमी. (d) 60 सेमी. Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test