QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-22 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 1173 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-22 1 / 50 1. घरेलू विद्युत केबल में प्रयोग की जाने वाली धातु क्या है? (a) निकिल (b) एल्युमीनियम (c) लोहा (d) तांबा 2 / 50 2. निम्नलिखित किस माध्यम में ध्वनि अपेक्षाकृत तेज चलती है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) लोहे की छड़ (c) भाप (d) जल 3 / 50 3. कैमरा में प्रतिबिंब की तीक्ष्णता निम्न में से कौन तय करता है? (a) द्वारक (ऐपर्चर) (b) उद्भासन का समय (c) लेंस की फोकस दूरी (d) कैमरा का आकार 4 / 50 4. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर है? (a) आवृत्ति (b) तीव्रता (c) वेग (d) आयाम 5 / 50 5. चाक्षुष प्रदर्श एकक में प्राथमिक रंग होते हैं (a) लाल, पीला, नीला (b) लाल, हरा, नीला (c) लाल, सफेद, पीला (d) लाल, हरा, पीला 6 / 50 6. पराबैंगनी किरणों में ऊर्जा किसकी अपेक्षा अधिक होती है? (a) अवरक्त किरणों (b) गामा किरणों (c) एक्स-किरणों (d) अंतरिक्षी-किरणों 7 / 50 7. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता होती है- (a) मीटर/वोल्ट (b) मीटर/ऐम्पियर (c) ऐम्पियर/मीटर (d) वोल्ट/धारा 8 / 50 8. अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है- (a) श्वेत (b) गहरा नीला (c) हल्का नीला (d) काला 9 / 50 9. हृदय स्पंद के दौरान वैद्युत परिवर्तनों को रिकॉर्ड करने वाले उपकरण का नाम क्या है? (a) स्फिग्मोमैनोमीटर (b) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ (c) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (d) स्टेथोस्कोप 10 / 50 10. बस के ऊपरी डेक पर यात्रियों को इसलिए खड़ा नहीं होने दिया जाता है, क्योंकि- (a) बस का आयतन बढ़ जाता है (b) बस का भार बढ़ जाता है (c) बस का संतुलन अस्थिर हो जाएगा (d) यात्री गति के जड़त्व में होते हैं 11 / 50 11. ठंडे देशों में शीतकाल में झीलें जम जाती हैं, नीचे का पानी छोड़ कर- (a) 0°C पर (b) 0°F पर (c) 4°C पर (d) 4°F पर 12 / 50 12. दीर्घदृष्टि वाले व्यक्ति के लिए निकट बिंदु होता है- (a) 25 सेमी. से अधिक (b) 50 सेमी. से अधिक (c) 25 सेमी. से कम (d) अनंत 13 / 50 13. चालक का प्रतिरोध किससे बढ़ जाता है? (a) लंबाई में वृद्धि (b) तापमान में वृद्धि (c) अनुप्रस्थ काट क्षेत्र में कमी (d) इनमें से सभी 14 / 50 14. निम्नलिखित में से किसकी कोई विमा नहीं होती? (a) विकृति (b) कोणीय वेग (c) संवेग (d) कोणीय संवेग 15 / 50 15. कोई पिंड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो- (a) काला और खुरदरा (b) काला और मसृण (c) सफेद और खुरदरा (d) सफेद और मसृण 16 / 50 16. सर सी.वी. रमन को उनके किस प्रयोग के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था? (a) प्रकाश परावर्तन (b) प्रकाश विक्षेपण (c) प्रकाश प्रकीर्णन (d) प्रकाश परिक्षेपण 17 / 50 17. रॉकेट किसके संरक्षण के नियम के सिद्धांत पर कार्य करता है? (a) कोणीय संवेग (b) रैखिक संवेग (c) द्रव्यमान (d) ऊर्जा 18 / 50 18. किसी वस्तु का आवर्धित और आभासी प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है- (a) समतल दर्पण (b) उत्तल दर्पण (c) अवतल दर्पण (d) अवतल लेंस 19 / 50 19. जब कंपन स्वरित्र द्विभुज-मेज पर रखा जाता है तो एक तेज ध्वनि सुनाई देती है। यह किस कारण से होती है? (a) परावर्तन (b) अपवर्तन (c) प्रणोदित कंपन (d) अवमंदित कंपन 20 / 50 20. विद्युत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है? (a) तांबा (b) निक्रोम (c) सीसा (d) टंगस्टन 21 / 50 21. आवर्धक लेंस वास्तव में क्या होता है? (a) समतल-अवतल लेंस (b) अवतल लेंस (c) उत्तल लेंस (d) बेलनाकार लेंस 22 / 50 22. एक लकड़ी के टुकड़े को पानी के नीचे पकड़ कर रखने पर उस पर कितना उत्प्लावन बल होगा? (a) लकड़ी के भार के बराबर (b) लकड़ी के भार से कम (c) लकड़ी के भार से अधिक (d) शून्य 23 / 50 23. श्वेत प्रकाश कितने रंगों का मिश्रण होता है? (a) 4 (b) 5 (c) 6 (d) 7 24 / 50 24. तरल से भरे हुए बीकर का तल किस कारण से कुछ ऊपर उठा हुआ दिखाई देता है? (a) परावर्तन (b) अपवर्तन (c) व्यतिकरण (d) विवर्तन 25 / 50 25. आवर्धक लेन्स क्या होता है? (a) बृहत् फोकस दूरी सहित अवतल लेन्स (b) अल्प फोकस दूरी सहित अवतल लेन्स (c) बृहत् फोकस दूरी सहित उत्तल लेन्स (d) अल्प फोकस दूरी सहित उत्तल लेन्स 26 / 50 26. नीले काँच की प्लेट धूप में नीली दिखाई देती है ,क्योंकि- (a) यह नीले रंग को अवचूषित कर लेती है (b) यह नीला रंग संक्रमित करती है (c) यह नीले रंग सहित सभी रंगों को अवषित कर लेती है। (d) यह नीले रंग सहित सभी रंगों को संक्रमित करती है 27 / 50 27. ए.सी.(AC) को डी.सी.(DC) में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को कहते हैं? (a) परिणामित्र (b) दिष्टकारी (c) प्रेरण तेल (d) डायनेमो 28 / 50 28. तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है- (a) लोहा (b) एल्युमीनियम (c) कॉपर (d) जिंक 29 / 50 29. रेल की पटरियां अपने वक्रों पर किस कारण से बैंक की गई होती हैं? (a) रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अपकेंद्री बल प्राप्त किया जा सकता है (b) रेलगाड़ी के पहियों और पटरियों के बीच किसी भी प्रकार का घर्षण-बल उत्पन्न नहीं हो सकता (c) रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेंद्री बल प्राप्त किया जा सकता है (d) रेलगाड़ी अंदर की ओर नहीं गिर सकती 30 / 50 30. निम्न में से कौन-सा सदा उस वस्तु की छोटी छवि बनाएगा जो उसके सामने रखी जाए? (a) समतल दर्पण (b) उत्तल दर्पण (c) उत्तल लेंस (d) अवतल दर्पण 31 / 50 31. एनीमोमीटर क्या मापने के काम आता है? (a) पवन की दिशा (b) पवन का वेग (c) दाब की प्रवणता (d) पवन की गति और समय 32 / 50 32. एक कण समय की बराबर अवधि में एक वृत्ताकार पथ के गिर्द बराबर दूरी तय करता है। उसका है एकसमान- (a) वेग (b) चाल (c) त्वरण (d) संवेग 33 / 50 33. चलती गाड़ी से एक पत्थर गिराया जाता है। जमीन पर खड़े एक प्रेक्षक के लिए जमीन पर पहुँचता हुआ पत्थर किस प्रकार का पथ लेता हुआ दिखाई देगा? (a) ऊपर से नीचे की ओर ऋजुरेखीय पथ (b) वर्तुल पथ (c) परवलयिक (पेराबोलिक) पथ (d) अतिपरवलयिक पथ 34 / 50 34. डेसीबल क्या है? (a) एक संगीत वाद्य (b) शोर का तरंगदैर्ध्य (c) संगीत का एक स्वर (d) ध्वनि स्तर का एक माप 35 / 50 35. वह तापमान जिसका पाठ्यांक फॉरेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर वही होता है- (a) 40° (b) -40° (c) -34° (d) - 140° 36 / 50 36. बिजली के बल्ब में क्या भरा होता है? (a) नाइट्रोजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) ऑर्गन (d) ऑक्सीजन 37 / 50 37. MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है? (a) ध्वनि तरंग (b)'X'- किरण (c) पराश्रव्य तरंग (d) चुंबकीय तरंग 38 / 50 38. पहाड़ों पर जल कम तापमान पर उबलता है क्योंकि- (a) पहाड़ों पर ठंड होती है (b) पहाड़ों पर कार्बन डाइऑक्साइड कम होती है (c) पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है (d) ऑक्सीजन कम होती है 39 / 50 39. साइकिल चालक को वर्तुल गति में झुकना चाहिए- (a) केंद्र की तरफ तिरछे (b) केंद्र से परे तिरछे (c) आगे की ओर (d) पीछे की ओर 40 / 50 40. निम्नलिखित द्रवों में से कौन-से द्रव का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है? (a) मिट्टी का तेल (b) जल (c) ऐल्कोहॉल (d) पेट्रोल 41 / 50 41. 'वीडियो टेप' का आविष्कार किया था? (a) रिचर्ड जेम्स ने (b) चार्ल्स गिन्सबर्ग ने (c) पी.टी. फर्न्सवर्थ ने (d) जार्जेस द मेस्ट्राल ने 42 / 50 42. पृष्ठ तनाव किसके कारण पैदा होता है? (a) अणुओं के बीच आसंजक बल (b) अणुओं के बीच ससंजक बल (c) अणुओं के बीच गुरुत्व बल (d) अणुओं के बीच वैद्युत बल 43 / 50 43. निकट दृष्टि-दोष या मायोपिया को निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करते हुए ठीक किया जा सकता है? (a) बेलनाकार लेन्स (b) उत्तल लेन्स (c) अवतल लेन्स (d) समतल लेन्स 44 / 50 44. इनमें से कौन ऊर्जा की एक इकाई नहीं है? (a) Kg - m/s (b) N - m (c) joule (d) W - s 45 / 50 45. गुरुत्वाकर्षण नियम की परिभाषा किसने दी थी? (a) न्यूटन (b) आर्किमिडीज (c) गैलिलियो (d) फैराडे 46 / 50 46. फाउंटेन पेन किस सिद्धांत पर काम करता है? (a) द्रवों का उच्च से निम्न विभव की ओर प्रवाह (b) केशिका क्रिया (c) बर्नोली का सिद्धांत (d) द्रवों की श्यानता 47 / 50 47. पवन की गति को मापने वाला उपकरण है- (a) आल्टीमीटर (b) एनीमोमीटर (c) क्रोनोमीटर (d) डोजीमीटर 48 / 50 48. गुरुत्व की क्रिया के अंतर्गत मुक्त रूप से गिर रही वस्तु का भार- (a) अधिकतम होता है (b) न्यूनतम होता है (c) परिवर्ती होता है (d) शून्य होता है 49 / 50 49. निम्न में से किसमें संवहन होता है? (a) वेवल ठोसों और द्रवों में (b) केवल द्रवों और गैसों में (c) केवल गैसों और ठोस में (d) ठोसों, द्रवों तथा गैसों में 50 / 50 50. रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योकि- (a) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते है (b) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं (c) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं (d) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test