QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-2 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 913 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 15 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-2 1 / 50 1. रोगियों के दांतों के बड़े प्रतिबिम्बों को देखने के लिए डेंटिस्ट द्वारा किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है? (a) जिग जैग दर्पण (b) उत्तल दर्पण (c) समतल दर्पण (d) अवतल दर्पण 2 / 50 2. निम्नलिखित में से किस का अपवर्तक सूचकांक क्राउन ग्लास के निकटतम है? (a) कनाडा बालसम (b) हीरा (c) नीलम (d) माणिक 3 / 50 3. निम्नलिखित में किस इकाई का प्रयोग प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए किया जाता है? (a) कैन्डेला (b) मोल (c) एम्पियर (d) केल्विन 4 / 50 4. उस बल का नाम क्या है, जिससे पृथ्वी सब वस्तुओं को अपनी ओर खींचती है? (a) गुरुत्वाकर्षण (b) प्रतिरोध (c) धक्का (Thrust) (d) वायुदाब 5 / 50 5. तापमापी (थर्मामीटर) में निम्नलिखित में से किसका उपयोग पारा के विकल्प के रूप में किया जाता है? (a) ब्रोमीन (b) आर्सेनिक (c) गैलिंस्टन (d) सेलेनियम 6 / 50 6. भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे? (a) लिनस पॉलिंग (b) जीन हेनरी डुनेंट (c) वंगारी मथाई (d) विलहम कॉनरेड रॉटजन 7 / 50 7. 'नियत ताप पर, किसी द्रव में गैस की घुलनशीलता द्रव या विलयन की सतह के ऊपर एकत्रित गैस की आंशिक दाब के समानुपाती होती है। यह कौन-सा नियम है? (a) चार्ल्स का नियम (b) बॉयल का नियम (c) हेनरी का नियम (d) न्यूटन का नियम 8 / 50 8. हवा में ध्वनि का वेग कितना होता है? (a) 110 m/sec (b) 220 m/sec (c) 232 m/sec (d) 343 m/sec 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन-सी इकाई ऊष्मागतिक तापक्रम का मूल एस.आई (SI) मात्रक है? (a) कैंडेला (b) मोल (c) मीटर (d) केल्विन 10 / 50 10. किस/किन वैज्ञानिक/वैज्ञानिकों ने सापेक्षता का सिद्धांत (theory of relativity) प्रतिपादित किया? (a) अल्बर्ट आइंस्टाइन (b) चार्ल्स डार्विन (c) वॉट्सन और क्रिक (d) जॉन डाल्टन 11 / 50 11. जब किसी वस्तु की गति ध्वनि की गति से अधिक हो जाती है, तो उसे कहा जाता है कि वह _____________ से चल रही है। (a) मैक की गति (b) पराध्वनिक गति (c) अवध्वनिक गति (d) ध्वनिक गति 12 / 50 12. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक को सैद्धांतिक भौतिकी में अपने कामों के लिए और विशेष रूप से प्रकाश-विद्युत प्रभाव के नियम (the Law of the Photoelectric Effect) की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था? (a) निकोला टेस्ला (b) थॉमस एडीसन (c) अल्बर्ट आइंस्टीन (d) अर्नेस्ट रदरफोर्ड 13 / 50 13. जॉर्ज साइमन ओह्म, जिनके सम्मान में हमारे पास प्रसिद्ध ओह्म नियम है, किस देश से थे? (a) स्पेन (b) पोलैंड (c) जर्मनी (d) रूस 14 / 50 14. सोलेनॉइड के अंदर चुंबकीय क्षेत्र __________। (a) बीच में शून्य होता है (b) एकसमान होता है (c) बिंदु से बिंदु तक भिन्न होता है (d) एक छोर से दूसरे छोर तक बढ़ जाता है 15 / 50 15. विभिन्न विद्युतीय सुरक्षा उपकरणों में से, विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव पर आधारित विद्युतीय सुरक्षा उपकरण को क्या कहा जाता है? (a) संधारित्र (Capacitor) (b) फ्यूज (Fuse) (c) रक्षी रिले (Protective relay) (d) वृद्धि रक्षक (surge Protector) 16 / 50 16. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग पनडुब्बियों में समुद्र-स्तर के ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए किया जाता है? (a) सूर्य-विकिरण मापी (Pyrheliometer) (b) परिदर्शी (Periscope) (c) वायुदाबमापी (Hypsometer) (d) पथमापी (Odometer) 17 / 50 17. यदि किसी परमाणु के नाभिक के आकार की तुलना क्रिकेट की गेंद से की जाती है, तो परमाणु की त्रिज्या लगभग कितने किलोमीटर के बराबर होगी? (a) 5 (b) 0.5 (c) 0.05 (d) 0.005 18 / 50 18. 25°C (77°F) पर आसुत जल में ध्वनि की अनुमानित गति कितनी होती है? (a) 3980 m/s (b) 1598 m/s (c) 1284 m/s (d) 1498 m/s 19 / 50 19. ऊर्जा का S.I. इकाई क्या है? (a) पास्कल (b) हर्ट्ज (c) जूल (d) न्यूटन 20 / 50 20. भौतिकी और खगोल विज्ञान में उस परिघटना का नाम क्या है जिसमें एक चुंबकीय क्षेत्र में प्रकाश स्रोत को रखने पर कुछ भिन्न आवृत्ति के दो या अधिक घटकों में वर्णक्रमीय रेखा का विभाजन सम्मिलित है? (a) हिमविभा प्रभाव (b) ल्यूमेन प्रभाव (c) जीमैन प्रभाव (d) रमन प्रभाव 21 / 50 21. निम्नलिखित में से g का मान क्या है? (g का अर्थ पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण उत्पन्न त्वरण है।) (a) 7.8 m/s² (b) 9.8m/s² (c) 5.2 m/s² (d) 6.7 m/s² 22 / 50 22. भौतिकी का कौन-सा नियम बताता है कि जब दो विद्युत् आवेशों के बीच दूरी दोगुनी हो जाती है तो उनके बीच बल, उनके पूर्व मान से एक चौथाई तक कम हो जाता है? (a) स्टीफ़न का नियम (b) कूलॉम का नियम (c) हुक का नियम (d) पास्कल का नियम 23 / 50 23. भौतिकी में, हबल नियतांक (Hubble constant) क्या है? (a) निर्वात में प्रकाश की गति (b) विद्युत चुम्बकीय विकिरणों की कुल ऊर्जा (c) रिक्त स्थान में विद्युतशीलता (permittivity) (d) माप की इकाई जो ब्रह्माण्ड के विस्तार की व्याख्या करती है। 24 / 50 24. वैज्ञानिकों के योगदान के संदर्भ में, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है, निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है? (a) क्वांटम (प्रमात्रा) यांत्रिकी - गैलीलियो गैलिली (b) जेमान प्रभाव - हेंड्रिक लारेंज़ (c) एक्स-रे विवर्तन - माक्स वान लो (d) प्रकाश प्रकीर्णन - सी.वी. रमन 25 / 50 25. _______________ विस्तार, गर्मियों के दौरान एफिल टॉवर को और लंबा कर देता है। (a) गुरुत्वीय (b) रासायनिक (c) प्रवणता (चढ़ाव या उतार) (d) तापीय 26 / 50 26. सेल्सीयस और फ़ारेनहाइट किस तापमान पर समान होते है? (a) -10 (b) -30 (c) -20 (d) -40 27 / 50 27. ध्वनि, निम्नलिखित में से किस माध्यम से तीव्रता से गुजरती है? (a) तरल (b) गैस (c) ठोस (d) निर्वात 28 / 50 28. सूर्यमुखी के सौर ट्रैकिंग (सूर्य की दिशा में विचलन) को ____________ कहा जाता है। (a) स्पर्शानुवर्तन (Thigmotropism) (b) सूर्यानुवर्तन (Heliotropism) (c) जलानुवर्तन (Hydrotropism) (d) प्रकाशानुवर्तन (Phototropism) 29 / 50 29. मनुष्य के कान का कौन-सा भाग अपने आस-पास से ध्वनि एकत्रित करता है? (a) पिन्ना (b) कोकलिया (c) हैमर (d) मैकर 30 / 50 30. चमगादड़ अपने शिकार को खोजने और रात के अंधेरे में उडने के लिए किस प्रकार की ध्वनि तरंगों का उत्सर्जन और उनके परावर्तन का पता लगाते हैं? (a) अतिध्वनिक तरंगें (b) अवध्वनिक तरंगें (c) अवध्वनिक तरंगें (d) ध्वनिक तरंगें 31 / 50 31. एक लेंस की प्रकाशीय शक्ति (पॉवर)2.0D है। यहाँ 'D' का क्या अर्थ है? (a) श्रेणी (degree) (b) डायोप्टर/प्रकाशीय शक्ति का मात्रक (dioptre) (c) दूरी (distance) (d) फैलाव (dilation) 32 / 50 32. बैरोमीटर का उपयोग निम्नलिखित में से किसे मापने के लिए किया जाता है? (a) बिजली (b) आर्द्रता (c) वायुमंडलीय दबाव (d) ऊंचाई 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन सी एक अदिश राशि नहीं है? (a) तापमान (b) आयतन (c) समय (d) बलाघूर्ण 34 / 50 34. समतल दर्पण द्वारा बनाया गया प्रतिबिम्ब हमेशा______________ होता है। (a) वास्तविक तथा परिवर्तित (b) आभासी तथा सीधा (c) वास्तविक तथा सीधा (d) आभासी तथा परिवर्तित 35 / 50 35. 1 अश्वशक्ति = लगभग _____________ वॉट्स। (a) 746 (b) 647 (c) 764 (d) 674 36 / 50 36. 1918 में इनमें से किस वैज्ञानिक को 'एनर्जी क्वांटा' की खोज करने के लिए भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? (a) मैक्स कार्ल अनर्स्ट लुडविग प्लांक (b) वर्नर हाइजनबर्ग (c) जेम्स चैडविक (d) लुई द ब्रॉई 37 / 50 37. निम्नलिखित में से क्या रोधक नहीं है? (a) सूखा काराज़ (b) कांच (c) पारा (d) एबोनाइट 38 / 50 38. "किसी तरल माध्यम (गैस या द्रव) में आंशिक या पूर्णतः डूबी हुई वस्तु पर लगने वाला उत्प्लावन बल उस वस्तु द्वारा विस्थापित तरल के भार के बराबर होता है।" वह सिद्धांत कौन-सा है? (a) चार्ल्स का सिद्धांत (b) बॉयल का सिद्धांत (c) न्यूटन का दूसरा गति-नियम (d) आर्कमिडीज का सिद्धांत 39 / 50 39. निम्नलिखित में किसका गलनांक अल्पतम होता है? (a) टिन (b) शीशा (c) जिंक (d) चाँदी 40 / 50 40. निम्नलिखित में से कौन बिजली का अच्छा चालक नहीं है? (a) ब्रोमीन (b) ग्रेफाइट (c) चांदी (d) तांबा 41 / 50 41. किस बल के कारण गतिमान वस्तुएं (वायु और जल का प्रवाह) उत्तरी गोलार्ध में दाईं ओर और दक्षिणी गोलार्ध में बाईं ओर विक्षेपित होती हैं? (a) अंतर्जनित बल (b) चुंबकीय बल (c) कॉरिऑलिस बल (d) प्रयुक्त बल 42 / 50 42. निम्नलिखित में से ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनामिक) तापमान की SI इकाई क्या है? (a) फ़ारेनहाइट (b) रेडियन (c) सेल्सियस (d) केल्विन 43 / 50 43. घरेलू विद्युत् परिपथ में प्रयोग किए जाने वाले फ़्यूज़ के लिए मूल्याँकन (रेटिंग) _________ के आधार पर प्रदान की जाती है। (a) विद्युत्-धारा (b) प्रतिरोध (c) विद्युत-शक्ति (d) वोल्टेज 44 / 50 44. हर्ट्ज़ (Hz) में ध्वनि की किस विशेषता को मापा जाता है? (a) ध्वनि की तीव्रता (b) ध्वनि का तरंग दैर्ध्य (c) ध्वनि की प्रबलता (d) ध्वनि की आवृत्ति 45 / 50 45. उस भौतिक विज्ञानी का नाम बताएँ जिसे न्यूट्रॉन की खोज का श्रेय दिया जाता है। 1932 की इस खोज के कारण उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला। (a) मैक्स प्लैंक (b) जे.एस. फ्लेमिंग (c) जेम्स चाडविक (d) एनरिको फ़र्मी 46 / 50 46. भौतिकी में वह कौन-सा नियम है, जो यह कहता है कि समान ताप और दाब की स्थिति में सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है? (a) आवोगाद्रो का नियम (b) ओह्म का नियम (c) बॉयल का नियम (d) चार्ल्स का नियम 47 / 50 47. उस परिघटना (प्रकाश के प्रकीर्णन से प्रेरित) का नाम क्या है जिसमें पर्वत के शीर्ष भाग सूर्योदय और सूर्यास्त के आसपास एक गुलाबी या नारंगी वर्ण प्राप्त करते हैं? (a) हिम विभा (b) धुंधलेपन की स्थिति (c) ब्रिलोइन प्रकीर्णन (d) ढोलीय विरूपण 48 / 50 48. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है? (a) वाष्पीकरण के कारण शीतलन होता है। (b) पदार्थ छोटे-छोटे कणों से बना होता है। (c) पीतल 30% जस्ते और 70% तांबे का मिश्रण है। (d) दाब की मापनीय इकाई को मीटर में निरूपित किया जाता है। 49 / 50 49. केप्लर के प्रथम नियम को कौन-से नियम के रूप में जाना जाता है? (a) गति (मोशन) (b) दीर्घवृत्त (इलिप्स) (c) हार्मोनिज (d) समान क्षेत्र (इक्वल एरियाज) 50 / 50 50. एक दूसरे पर 120° पर झुके दो दर्पणों द्वारा कुल कितनी छवियाँ बनेंगी? (a) 3 (b) 2 (c) 4 (d) 1 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test