QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-19 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 420 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-19 1 / 50 1. लेंस किससे बनता है? (a) पाइरेक्स कांच (b) फ्लिट कांच (c) साधारण कांच (d) कोबाल्ट कांच 2 / 50 2. एक फोटो सेल में प्रकाश ऊर्जा को परिवर्तित किया जाता है। (a) स्थितिज ऊर्जा में (b) रासायनिक ऊर्जा में (c) ऊष्मा ऊर्जा में (d) विद्युत ऊर्जा में 3 / 50 3. तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है क्योंकि- (a) यह सरलता से मिल जाता है। (b) यह सस्ता है और हानिकारक नहीं है। (c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है। (d) जल को गरम करना आसान है। 4 / 50 4. ध्वनि की गति सबसे तेज़ होती है- (a) जल में (b) वायु में (c) काँच में (d) ग्लिसरीन में 5 / 50 5. क्वार्ट्ज किससे बनता है? (a) कैल्शियम सल्फेट से (b) कैल्शियम सिलिकेट से (c) सोडियम सल्फेट से (d) सोडियम सिलिकेट से 6 / 50 6. निम्न द्रव्यों में से ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है - (a) स्टील में (b) वायु में (c) निर्वात में (d) जल में 7 / 50 7. निम्नोक्त में से किसका प्रयोग बन्द-चूल्हे (ओवन) में किया जाता है? (a) एक्स किरणों (एक्स-रे) (b) पराबैंगनी किरणें (c) सूक्ष्म तरंगे (माइक्रो-वेव) (d) रेडियो तरंगें 8 / 50 8. ऑटोमोबाइलों (मोटरकारों) में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकारण (वर्किंग) पर निम्नलिखित में से कौन सा-सिद्धान्त/नियम लागू होता है? (a) बर्नोली नियम (b) पोसियल्स सिद्धान्त (c) पॉस्कल नियम (d) आर्किमिडीज का नियम 9 / 50 9. किसी व्यक्ति को मुक्त रूप से घूर्णन कर रहे घूर्णी मंच पर अपनी (कोणीय) चाल कम करने के लिए क्या करना चाहिए? (a) अपने हाथ एक साथ मिला लें (b) अपने हाथ ऊपर उठा लें (c) अपने हाथ बाहर की ओर फैला दें (d) हाथ ऊपर उठाकर बैठ जाएं 10 / 50 10. मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है, इसका कारण है- (a) चालन (b) द्रवण (c) विकिरण (d) सूर्यताप 11 / 50 11. एक गोलाकार तश्तरी, एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एकसमान है, उन्हें 300°C तक गरम करके एक कमरे में छोड़ दिया गया। इनमें से सबसे धीमी गति से कौन-सा ठण्डा होगा? (a) गोलाकार तश्तरी (b) धन (c) गोला (d) सब एक बराबर गति से ठण्डे होंगे 12 / 50 12. 'टेलीकास्ट' किसे कहते हैं? (a) टेलीफोन की बातचीत को टी.वी. के पर्दे पर फ्लैश करना (b) संदेश की विषयवस्तु को टेलेक्स मशीन पर मुद्रित करना (c) एस.टी.डी. कोड के बिना स्थानीय टेलीफोन को बाहर के टेलीफोनों के साथ संयोजित करना (d) समाचारों और सूचना की विषयवस्तु को टी.वी. के पर्दे पर फ्लैश करना 13 / 50 13. क्रायोजेनिक किससे सम्बन्धित विज्ञान है? (a) उच्च तापमान (b) निम्न तापमान (c) घर्षण और टूट-फूट (d) क्रिस्टलों की वृद्धि 14 / 50 14. शिकार, परभक्षियों या बाधओं का पता लगने के लिए चमगदड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं? (a) ध्वनि का अपवर्तन (b) विस्पंदों का बनना (c) ध्वनि का प्रकीर्णन (d) प्रतिध्वनि निर्धारण 15 / 50 15. वर्णाधता का दोष किस लेंस के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है? (a) अवतल लेंस (b) उत्तल लेंस (c) सिलिंडरी लेंस (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं 16 / 50 16. परमाणु घड़ी निम्नलिखित में से किसके संक्रमण (ट्रांजिशन) पर आधारित होती है? (a) सोडियम (b) सीजियम (c) मैग्नीशियम (d) एल्युमीनियम 17 / 50 17. दृढतांक निम्नलिखित में से किसका अनुपात है? (a) अनुदैर्ध्य प्रतिबल के साथ अनुदैर्ध्य विकृति (b) आयतन प्रतिबल के साथ आयतन विकृति (c) अपरूपण प्रतिबल के साथ अपरूपण विकृति (d) तनन प्रतिबल के साथ तनन विकृति 18 / 50 18. बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए हम प्रयोग करते हैं- (a) मर्करी तापमापी (b) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी (c) ताप-वैद्युत उत्तापमापी (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं 19 / 50 19. हम लघु तरंग के प्रसारणों को दीर्घ तरंग के प्रसारणों की अपेक्षा अधिक अच्छी तरह क्यों सुन सकते हैं? (a) दीर्घ तरंगों की अपेक्षा लघु तरंगों में अधिक ऊर्जा होती है। (b) लघु तरंगों पर वायुमंडलीय विक्षोभ का प्रभाव नहीं पड़ता है। (c) लघु, तरंग के प्रसारण निकटस्थ रेडियो केन्द्रों द्वारा किए जाते हैं। (d) परंपरा से, लघु तरंगें लम्बी दूरियों के लिए हैं और दीर्घ तरंगें छोटी दूरियों के लिए आरक्षित हैं। 20 / 50 20. शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती हैं? (a) दो पतली कमीजें अधिक मोटी हो जाती हैं, अतः ऊष्मा के संचरण को रोकती हैं (b) दो कमीजों के बीच वायु की परत सुचालक के रूप में काम करती है। (c) दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी माध्यम के रूप में काम करती है (d) ऊष्मा का विकिरण नहीं होता 21 / 50 21. पानी के किसी द्रव्यमान को 0° से 10° से. तक गरम करने से उसके आयतन में- (a) आनुक्रमिक वृद्धि होगी (b) आनुक्रमिक कमी आएगी (c) बढ़ने के बाद कमी होने लगेगी (d) घटने के बाद वृद्धि होने लगेगी 22 / 50 22. प्रकाश की किरण को पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए किससे गुजरना होता है? (a) कांच से जल (b) जल से कांच (c) वायु से जल (d) वायु से कांच 23 / 50 23. फाइबर ऑप्टिक्स किस सिद्धांत पर काम करते हैं? (a) प्रकाश प्रकीर्णन (b) पूर्ण आंतरिक अवशोषण (c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (d) ध्रुवण घूर्णन 24 / 50 24. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति- (a) बढ़ती है (b) घटती है (c) वैसी ही रहती है (d) सहसा गिर जाती है 25 / 50 25. फ्रिक्शन कोण और रिपोज कोण निम्नलिखित में से किस रूप में होता है? (a) एक-दूसरे के समान (b) एक-दूसरे के समान नहीं (c) एक-दूसरे के समानुपातिक (d) इनमें से कोई भी नहीं 26 / 50 26. द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है क्योंकि गैस- (a) द्रव से हल्की होती है (b) द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है (c) सरलता से प्राप्त की जा सकती है (d) अपनी अवस्था को आसानी से नहीं बदलती 27 / 50 27. ग्रीष्मकाल में मरीचिका किस परिघटना के कारण दिखाई देती है? (a) प्रकाश का परावर्तन (b) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन (c) प्रकाश का व्यतिकरण (d) प्रकाश का विवर्तन 28 / 50 28. आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैंपों का प्रयोग किया जाता हैं उन लैंपों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है? (a) सोडियम (b) निऑन (c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन 29 / 50 29. 'शोर' को किसमें मापा जाता है? (a) वॉट (b) रेम (c) सेंटीग्रेड (d) डेसीबल 30 / 50 30. डेसिबल इकाई का प्रयोग किया जाता है- (a) प्रकाश की गति के लिए (b) ऊष्मा की तीव्रता के लिए (c) ध्वनि की तीव्रता के लिए (d) रेडियो-तरंग की आवृत्ति के लिए 31 / 50 31. जूम लेंस क्या होता है? (a) यह एक नियत फ़ोकस दूरी वाला लेंस होता है (b) यह एक परिवर्ती फ़ोकस दूरी वाला लेंस होता है (c) यह लेंस रेडियो टेलिस्कोपों में प्रयोग किया जाता है (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं 32 / 50 32. वैद्युत आवेश को भंडारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते हैं- (a) प्रेरक (b) संघारित्र (c) परिणामित्र (d) ट्रांजिस्टर 33 / 50 33. निम्नलिखित में से प्रकाश का रंग किससे सम्बन्धित है? (a) कोणांक (आयाम) (b) आवृत्ति (c) गुणवत्ता (d) वेग 34 / 50 34. शीतकाल में कपड़े हमें गरम रखते हैं क्योंकि वे- (a) ऊष्मा प्रदान करते हैं (b) ऊष्मा का विकिरण नहीं करते (c) वायु को शरीर के साथ संपर्क में आने से रोकते हैं (d) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं 35 / 50 35. निम्नलिखित में से सर्वोत्तम ऊष्मा सुचालक है- (a) एल्कोहल (b) पारद (c) ईथर (d) पानी 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न सृजन किया जा सकता है न विनाश? (a) ऊर्जा संरक्षण का नियम (b) ले शातेलिए का नियम (c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम (d) परासरण का नियम 37 / 50 37. हमारे घरेलू वैद्युत परिपथ में फ्यूज पिघल जाता है जब भारी वृद्धि होती है- (a) प्रेरण में (b) धारा में (c) प्रतिरोध में (d) धारिता में 38 / 50 38. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ संबंधित प्रकाश की परिघटना है- (a) व्यतिकरण (b) परावर्तन (c) अपवर्तन (d) प्रकीर्णन 39 / 50 39. अवतल लेंस से हमेशा निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिबिंब बनता है? (a) वास्तविक और सीधा (b) आभासी और सीधा (c) वास्तविक और अघोशीर्षी (d) आभासी और अधोशीर्षी 40 / 50 40. 'मरीचिका' एक उदाहरण है- (a) केवल प्रकाश के अपवर्तन का (b) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का (c) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन का (d) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का 41 / 50 41. स्टेथॉस्कोप किस सिद्धांत पर काम करता है? (a) धारा का ध्वनि में रूपांतरण (b) ध्वनि का धारा में रूपांतरण (c) ध्वनि का परावर्तन (d) प्रकाश का परावर्तन 42 / 50 42. प्रबर्धकों में ऋणात्मक पुनर्भरण- (a) बैंड की चौड़ाई को बढ़ाता है और शोर को घटाता है (b) बैंड की चौड़ाई को घटाता है और शोर को घटाता है (c) बैंड की चौड़ाई को बढ़ाता है और शोर को बढ़ाता है (d) बैंड की चौड़ाई को घटाता है और शोर को बढ़ाता है 43 / 50 43. यदि पूर्ण तरंग दिष्टकारी (फुल वेव रेक्टिफायर) की निवेश आवृत्ति (इनपुट फ्रीक्वेसी) n है, तो निर्गत आवृत्ति (आउटपुट फ्रीक्वेंसी) क्या होगी? (a) n/2 (b) n (c) 3n/2 (d) 2n 44 / 50 44. द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है? (a) क्वान्टम सिद्धान्त (b) सापेक्षता का सामान्य सिद्धान्त (c) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धान्त (d) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धान्त 45 / 50 45. ध्वनि नहीं गुजर सकती- (a) जल से (b) स्टील से (c) वायु से (d) निर्वात से 46 / 50 46. किसी कमरे के एक कोने में सेंट की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे में सभी भागों में फैल जाती हैं ऐसा किस कारण से होता है? (a) वाष्पीकरण (b) वाष्पन (c) विसरण (d) ऊर्ध्वपातन 47 / 50 47. 'लैम्बर्ट नियम' किससे संबंधित है? (a) परावर्तन (b) अपवर्तन (c) व्यतिकरण (d) प्रदीप्ति 48 / 50 48. चमगादड़ निम्नलिखित में किस कारण से अंधेरे में उड़ सकते हैं? (a) वे अंधेरे में वस्तुओं को देख सकते हैं (b) उनकी टांगें कमजोर होती हैं और भूमि पर परभक्षी उन पर आक्रमण कर सकते हैं। (c) वे रोशनी की कौंध उत्पन्न करते हैं (d) वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं 49 / 50 49. पृथ्वी के वायुमंडल की कौन सी परत रेडियो तरंगों को वापस पृथ्वी के पृष्ठ पर परावर्तित करती है? (a) आयनमंडल (b) समतापमंडल (c) मध्यमंडल (d) बहिर्मंडल 50 / 50 50. रेफ्रीजरेटर में शीतन किस प्रकार होता है? (a) फ्रीजर में जमा हुई बर्फ द्वारा (b) संपीडित गैस के सहसा प्रसार द्वारा (c) वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा (d) इनमें से किसी के द्वारा भी नहीं Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test