QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-17 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 485 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-17 1 / 50 1. वायुमंडल के ऊपरी भाग में ओजोन परत हमारी रक्षा किससे करती है? (a) दृश्य विकिरण से (b) अवरक्त किरणों से (c) पराबैंगनी विकिरण से (d) अंतरिक्ष किरणों से 2 / 50 2. निम्नलिखित में से किस भौतिक मात्रा के युग्म की समान विमाएं होती हैं? (a) कार्य एवं ऊर्जा (b) बल एवं शक्ति (c) कार्य एवं शक्ति (d) गति एवं शक्ति 3 / 50 3. X किरणों (एक्स-रे) का प्रयोग किसलिए किया जा सकता है? (a) जमीन के नीचे सोने का पता लगाने। (b) बहुमूल्य पत्थरों और हीरों में खराबी का पता लगाने। (c) हृदय रोग का पता लगाने। (d) धातु को काटने और वेल्डिंग करने। 4 / 50 4. इस्पात के गोले में पदार्थ की मात्रा उसका क्या होती है? (a) द्रव्यमान (b) घनत्व (c) आयतन (d) वजन 5 / 50 5. विद्युत धारा का मापन निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग करके किया जाता है? (a) ऐमीटर (b) वोल्टमीटर (c) वॉटमीटर (d) एनीमोमीटर 6 / 50 6. दो धातुओं का सोल्डरन किसके गुण के कारण संभव है? (a) परासरण (b) श्यानता (c) पृष्ठीय तनाव (d) असंजन 7 / 50 7. वेग x से युक्त समतल सतह पर प्रकाश तरंग का घटना है। परावर्तन के बाद वेग कितना हो जाता है? (a) x (b) 2x (c) x/4 (d) x/2 8 / 50 8. तरंगों का तीव्रता अनुपात 25 : 9 है। उनके विस्तार का अनुपात क्या होगा? (a) 50 : 18 (b) 5 : 3 (c) 3 : 5 (d) 25 : 9 9 / 50 9. एक फ्यूज की तार को इन लक्षणों के कारण पहचाना जाता है। (a) उच्च प्रतिरोधकता तथा न्यूनतम गलनांक (b) उच्च प्रतिरोधकता तथा उच्च गलनांक (c) न्यूनतम प्रतिरोधकता तथा उच्च गलनांक (d) न्यूनतम प्रतिरोधकता तथा न्यूनतम गलनांक 10 / 50 10. वायु के तापमान में परिवर्तन से ध्वनि का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण प्रभावित होता है? वायु के तापमान में परिवर्तन से ध्वनि का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण प्रभावित होता है? (b) विस्तार (c) तरंगदैर्ध्य (d) तीव्रता 11 / 50 11. डायनेमो इसे परिवर्तित करता है- (a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत (इलेक्ट्रिकल) ऊर्जा में (b) यांत्रिक ऊर्जा को चुंबकीय ऊर्जा में (c) इनमें से कोई नहीं (d) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में 12 / 50 12. उबलते जल द्वारा जलने की तुलना में भाप से जलना अधिक कष्टदायक (गंभीर) होता है क्योंकि- (a) भाप का ताप बहुत अधिक होता है। (b) भाप एक प्रकार से गैस है तथा यह काय को शीघ्रतापूर्वक निमग्न करती है। (c) भाप में गुप्त ताप होता है। (d) शरीर के काय में उपस्थित छिद्रों द्वारा भाप आसानी से प्रवेश कर जाती है। 13 / 50 13. आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधिता कितनी होती है? (a) असीमित (b) शून्य (c) उच्च (d) निम्न 14 / 50 14. किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम टेलिस्कोप के माध्यम से रात्रि में आसमान देखा? (a) गैलीलियो (b) कॉपरनिकस (c) माइकल फैराडे (d) न्यूटन 15 / 50 15. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प ताप बजट की सही व्याख्या करता है? (a) यह पृथ्वी की लंबी तरंगों के रूप में ताप विकिरण है। (b) यह एक पदार्थ से दूसरे पदार्थ में ताप हस्तांतरण है। (c) यह आगत विकिरण तथा निर्गत विकिरण का संतुलन है| (d) यह ताप की वह मात्रा है जो पृथ्वी सूर्य से ग्रहण करती है| 16 / 50 16. कुछ पदार्थों का अति निम्न तापमान पर विद्युत प्रतिरोध पूर्णतया समाप्त हो जाता है। इन पदार्थों को क्या कहा जाता है? (a) अतिचालक (b) अर्द्धचालक (c) परावैद्युतिकी (d) पूर्ण चालक 17 / 50 17. आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है क्योंकि आर्द्र वायु में- (a) शुष्क वायु की तुलना में दाब अधिक होता है। (b) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है। (c) शुष्क वायु की तुलना में दाब कम होता है। (d) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व अधिक होता है। 18 / 50 18. किस विद्युत चुंबकीय क्षेत्र में हाइड्रोजन परमाणु की लाइमैन श्रेणी आती है? (a) एक्स-रे (b) पराबैंगनी (c) दृश्य (d) अवरक्त 19 / 50 19. इंद्रधनुष तब बनते हैं जब सूर्य का प्रकाश- (a) वायुमंडल में निलंबी वर्षा-बूंदों पर गिरने से परावर्तन होने पर विकीर्ण हो जाता है। (b) वायुमंडल में वर्षा-बूंदों पर गिरने से अपवर्तन होने पर विकीर्ण हो जाता है। (c) वायुमंडल में वर्षा-बूंदों पर गिरने से अपवर्तन और आंतरिक परावर्तन होने पर विकीर्ण हो जाता है। (d) उपर्युक्त में से कोई भी कथन सही नहीं है। 20 / 50 20. जब किसी कुंडली में कुंडलों की संख्या कुंडली की लंबाई में कोई परिवर्तन किए बिना तिगुनी कर दी जाती है तो उसका प्रेरकत्व कितना हो जाता है? (a) नौ गुना (b) तीन गुना (c) छह गुना (d) एक-तिहाई 21 / 50 21. दाब के मापन के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है? (a) हाइग्रोमीटर (b) एनरॉयड बैरोमीटर (c) एनिमोमीटर (d) थर्मोमीटर 22 / 50 22. सुपर कंडक्टर की चालकता कितनी होती है? (a) शून्य (b) असीमित (c) कम (d) अधिक 23 / 50 23. खुले पाइप से वायुधमन किसका उदाहरण है? (a) समआयतनी प्रक्रिया (b) समदाबी प्रक्रिया (c) रुद्धोष्म प्रक्रिया (d) समतापी प्रक्रिया 24 / 50 24. मानक स्थितियों में सतत वोल्टता पर दिष्ट विद्युत धारा के स्रोत के रूप में किस विद्युत रासायनिक सेल का प्रयोग किया जाता है? (a) विद्युत ट्रांसमीटर (b) बैटरी (c) जनरेटर (d) अबाधित विद्युत आपूर्ति 25 / 50 25. बर्फ को बुरादे में पैक क्यों किया जाता है? (a) बुरादा बर्फ से चिपकता नहीं है। (b) बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है। (c) बुरादा ऊष्मा का सुचालक होता है। (d) बुरादा आसानी से पिघलने नहीं देता। 26 / 50 26. उस दृष्टि दोष को क्या कहते हैं जिसमें किसी पदार्थ के एक तल में बिंदु केंद्र में दिखाई देते हैं, जबकि दूसरे तल में बिंदु केंद्र के बाहर दिखाई देते हैं? (a) विकृति (b) निकटदृष्टि (c) अबिंदुकता (d) दीर्घदृष्टि 27 / 50 27. फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम का प्रयोग किसकी दिशा का पता लगाने के लिए किया जाता है? (a) प्रत्यावर्ती धारा (b) दिष्टधारा (c) प्रेरित धारा (d) वास्तविक धारा 28 / 50 28. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था? (a) लुई ब्रेल (b) लॉरेंस (c) आर.ए. मिल्लीकन (d) जे.एल. बेयर्ड 29 / 50 29. पृथ्वी के पलायन वेग की अपेक्षा कम वेग पर एक मिसाइल को लांच करने के लिए कुल ऊर्जा यह चाहिए - (a) ऋणात्मक (b) धनात्मक (c) धनात्मक अथवा ऋणात्मक (d) शून्य 30 / 50 30. हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करने वाली भूमि के चारों और मौजूद ओजोन परत के क्षय का कारण कौन-सी गैस है? (a) नाइट्रोजन (b) नाइट्रोजन ऑक्साइड (c) ऑक्सीजन (d) क्लोरोफ्लुओरो कार्बन 31 / 50 31. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमंडल में लालिमा किस कारण छा जाती है? (a) प्रकाश के परिक्षेपण (b) प्रकाश के प्रकीर्णन (c) प्रकाश के अपवर्तन (d) प्रकाश के परावर्तन 32 / 50 32. गैस भरे गुब्बारे का नाखून की तुलना में सुई से फटना आसान क्यों होता है? (a) गैस सुई के साथ अधिक प्रतिक्रियाशील होती है। (b) सुई गुब्बारे पर नाखून की तुलना में अधिक दाब डालती है| (c) नाखून गुब्बारे पर सुई की तुलना में अधिक दाब डालता है। (d) नाखून सुई की तुलना में अधिक लंबा होता है। 33 / 50 33. किस स्थिति में दूर की चीजे फोकस से हटकर दिखाई देती हैं? (a) दीर्घदृष्टि दोष (b) दूरदृष्टि दोष (c) दृष्टिदोषम्य (d) निकटदृष्टि दोष 34 / 50 34. विद्युत शक्ति की इकाई क्या है? (a) वोल्ट (b) वॉट (c) किलोवॉट घंटा (d) एम्पियर 35 / 50 35. जब रंगीन अक्षरों पर समतल कांच की पट्टी रखी जाती है, तो कौन-सा अक्षर कम उठा हुआ दिखाई देता है? (a) लाल (b) हरा (c) बैंगनी (d) नीला 36 / 50 36. विद्युत और चुंबकत्व के बीच लिंक की खोज किसने की थी? (a) मैक्सवेल (b) डीजल (c) माइकल फैराडे (d) वोल्टा 37 / 50 37. बैटरी का आविष्कार किसने किया? (a) फैराडे (b) वोल्टा (c) मैक्सवेल (d) रोएंटजन 38 / 50 38. निम्नतम तापमान किसके द्वारा मापा जाता है? (a) एल्कोहॉल थर्मामीटर (b) पारद-थर्मामीटर (c) अधिकतम पठन थर्मामीटर (d) निम्नतम पठन थर्मामीटर 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है कि प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है? (a) विवर्तन (b) ध्रुवीकरण (c) अपवर्तन (d) व्यतिकरण 40 / 50 40. जब गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव के अधीन परावलयी पथ में जाने वाला विस्फोटक आवरण फटता है, तो उसके अंशों का द्रव्यमान केंद्र किस ओर संचालित होता है? (a) पहले क्षैतिज और फिर परावलयिक पथ के साथ-साथ (b) ऊर्ध्वाधर नीचे की ओर (c) मूल परावलयिक पथ के साथ-साथ (d) पहले ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर और फिर ऊर्ध्वाधर नीचे की ओर 41 / 50 41. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन-सी है? (a) b-किरण (b) g-किरण (c) x-किरण (d) α-किरण 42 / 50 42. व्यक्ति पृथ्वी की सतह की तुलना में चंद्रमा की सतह पर अधिक ऊंचा क्यों उछल सकता है? (a) चंद्रमा में गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण पृथ्वी की तुलना में कम होता है। (b) चंद्रमा पृथ्वी से अधिक ठंडा होता है। (c) चंद्रमा की सतह खुरदुरी होती है। (d) चंद्रमा का कोई वायुमंडल नहीं होता। 43 / 50 43. फ्लूरोसेंट लैंप में चोक का प्रयोजन क्या है? (a) प्रतिरोधिता को कम करना (b) करंट के प्रवाह को कम करना (c) करंट के प्रवाह को बढ़ाना (d) वोल्टेज को क्षणिक कम करना 44 / 50 44. ट्रांजिस्टर का वह कौन सा पुर्जा है जिसे बड़ी संख्या में अधिकांश वाहक उत्पन्न करने के लिए भारी मात्रा में लेपित किया जाता है? (a) उत्सर्जक (b) द्वार (c) संचायक (d) आधार तल 45 / 50 45. साइकिल का टायर अचानक फट जाता है। यह क्या दर्शाता है- (a) समदाबी प्रक्रिया (b) समआयतनिक प्रक्रिया (c) समतापी प्रक्रिया (d) रुद्धोष्म प्रक्रिया 46 / 50 46. मृग मरीचिका बनाने वाली प्रघटना को क्या कहते हैं? (a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (b) विवर्तन (c) ध्रुवीकरण (d) व्यतिकरण 47 / 50 47. प्लैंक के अचर में किसकी विमाएं होती हैं? (a) रैखिक गति (b) कोणीय गति (c) बल (d) ऊर्जा 48 / 50 48. लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वजन वास्तविक वजन से कम कब रहता है? (a) जब लिफ्ट समान गति से नीचे आ रही हो। (b) जब लिफ्ट तेजी से ऊपर जा रही हो। (c) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो। (d) जब लिफ्ट समान गति से ऊपर जा रही हो। 49 / 50 49. विषम-मिश्रण से लोहे की परत को किस तकनीक से पृथक किया जा सकता है? (a) चुंबकीकरण (b) अवसादन (c) वाष्पीकरण (d) उर्ध्वपातन 50 / 50 50. निम्नलिखित में से क्या न्यूनतम वेग से कांच में संचलन करता है? (a) हरित प्रकाश (b) लाल प्रकाश (c) बैंगनी प्रकाश (d) पीत प्रकाश Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test